प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट में राष्ट्रीय समर स्मारक यानी नेशनल वार मेमोरियल (National War Memorial) देश को समर्पित किया।
  • प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक राष्ट्र को समर्पित करने के लिए अखंड ज्योति प्रज्जवलित की।
  • यह युद्ध स्मारक स्वतंत्रता से लेकर अब देश को अपनी जान देने वाले लगभग 26 हजार सैनिकों को समर्पित है।
  • यह स्मारक उन सैनिकों को स्मरण दिलाता है जो विभिन्न शांति मिशनों एवं द्रोहियों के खिलाफ अपनो सर्वोच्च बलिदान दिया।
  • यह स्मारक मध्य अखंड ज्योति, भारतीय सेना, नौसेना व वायुसेना द्वारा लड़े गए प्रसिद्ध युद्ध को दर्शाता चित्रकारी से युक्त है। इसके अलावा परम योद्धा स्थल पर परमवीर चक्र से सम्मानित 21 योद्धाओं की मूर्तियां भी लगाई गई है।
  • इस क्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के 70 प्रमुख शांति मिशनों में से लगभग 50 मिशनों में भागीदारी की है। लगभग 2 लाख सैनिक इन कार्रवाइयों का हिस्‍सा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारतीय नौ सेना द्वारा 2016 में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय जहाजी बेड़ा समीक्षा में 50 देशों की नौ सेना ने भाग लिया। उन्‍होंने कहा कि हमारे सशस्‍त्र बल प्रत्‍येक वर्ष मित्र देशों की सेनाओं के साथ औसत रूप से 10 बड़े संयुक्‍त अभ्‍यास कर रहे हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *