अंबेडकर एवं बुद्ध से जुड़े स्थलों के लिए ‘समानता एक्सप्रेस’

  • आईआरसीटीसी ने डॉ. भीम राव अंबेडकर एवं महात्मा बुद्ध से जुड़ी स्थलों को जोड़ने वाले विशेष भारत दर्शन रेलगाड़ी ‘समानता एक्सप्रेस’ चलाने की घोषणा की है।
  • आईआरसीटीसी की घोषणा के अनुसार यह विशेष रेलगाड़ी नागपुर से 14 अप्रैल को प्रारंभ होगी। इसे आईआरसीटीसी द्वारा संचालित किया जाएगा।
  • यह रेलगाड़ी चैतन्यभूमि (मुंबई), महू (इंदौर), बोधगया, सारनाथ (वाराणसी), लुम्बिनी (नौतनवा), कुशीनगर (गोरखपुर), दीक्षाभूमि (नागपुर) से होकर गुजरेगी जो डॉ- अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध के जीवन से संबंधित हैं।
  • आईआरसीटीसी के अनुसार इस दर्शन में 10 दिन व 11 रात लगेंगे। इसके लिए स्टैंडर्ड श्रेणी हेतु 10,395 रुपए प्रति व्यक्ति तथा आरामदायक श्रेणी के लिए 12,705 रुपए प्रति व्यक्ति का पैकेज तैयार किया गया है। इस पैकेज में किराया सहित खाना व ठहरने का व्यय भी शामिल है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *