वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड को सर्वश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ आइकोनिक स्‍थान पुरस्‍कार

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 सितम्बर 2019 को नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में स्‍वच्‍छ भारत मिशन में असाधारण योगदान के लिए पुरस्‍कार प्रदान किये।

सर्वश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ आइकोनिक स्‍थान: जम्‍मू कश्‍मीर के वैष्‍णों देवी श्राइन बोर्ड को सर्वश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ आइकोनिक स्‍थान पुरस्‍कार दिया गया। श्राइन बोर्ड को स्‍वच्‍छता में समग्र सुधार के आधार पर चुना गया था।

स्‍वच्‍छता कार्ययोजना श्रेणी: रेल मंत्रालय को स्‍वच्‍छता कार्ययोजना श्रेणी में स्‍वच्‍छता पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा पुरस्‍कार: रक्षा विभाग को स्‍वच्‍छता पखवाड़ा पुरस्‍कार दिया गया ।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की श्रेणी में पुरस्‍कार: पावर ग्रिड कारपोरेशन को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की श्रेणी में पुरस्‍कार दिया गया। ओडीएफ तथा व्‍यवहार परिवर्तन की श्रेणी में पुरस्‍कार: गुजरात और सिक्किम को ओडीएफ तथा व्‍यवहार परिवर्तन की श्रेणी में पुरस्‍कार मिला।

भारतीय रेल को सर्वश्रेष्‍ठ मंत्रालय का पुरस्‍कार

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 2018-19 के लिए स्‍वच्‍छता कार्य योजना के कार्यान्‍वयन के लिए भारतीय रेल को सर्वश्रेष्‍ठ मंत्रालय का पुरस्‍कार प्रदान किया। भारतीय रेल की ओर से रेलवे बोर्ड की चैयरमेन श्री विनोद कुमार यादव ने पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। राष्‍ट्रपति ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी), मुंबई को सव्रश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ प्रतिष्ठित स्‍थल का पुरस्‍कार प्रदान किया। 2018 के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के तीन सबसे स्‍वच्‍छ स्‍टेशनों- जोधपुर, जयपुर और तिरुपति को भी पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *