प्रख्यात लेखक व अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन

  • प्रख्यात लेखक, नाकटकार, अभिनेता गिरीश कर्नाड का 81 वर्ष की आयु में 10 जून, 2019 को बंगलुरू में निधन हो गया।
  • उनकी प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैंः
    • उन्होंने अपना पहला नाटक 1960 में ‘मां निषाद’ लिखा जो 1961 में ऑक्सफोर्ड में रहते हुए लिखा गया ‘ययाति’ नाटक के बाद भी जारी रहा। ।
    • वर्ष 1972 में इब्राहिम अल्काजी के प्रोडक्शन ‘तुगलक’ से उन्हें पहचान मिली जिसे उन्होंने 1964 में लिखा था।
    • उनका अंतिम नाटक ‘रक्षसी तंगड़ी’ था।
    • उन्होंने अपनी फिल्मी अभिनय की शुरूआत 1970 की कन्नड फिल्म ‘संस्कार’ से किया।
    • 1971 की ‘वंश वृक्ष’, उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी।
    • 1999 में उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम की ‘विंग ऑफ फायर’ को अपनी आवाज प्रदान की।
    • वे 1974-75 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआाई) के निदेशक रहे।
    • 1986-87 में मालगुडी डेज नामक टीवी श्रृंखला में उन्होंने स्वामी के पिता की भूमिका निभायी।
    • इकबाल, टाइगर जिंदा है, शिवाय जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया।
    • उन्हें वर्ष 1992 में पद्म भूषण और वर्ष 1999 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *