पंडित जसराज के नाम पर क्षुद्रग्रह का नामकरण

  • अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ ( International Astronomical Union: IAU) ने वर्ष 2006 में खोजे गए एक क्षुद्रग्रह 2006वीपी32 (संख्या-300128) को पंडित जसराज का नाम दिया गया है।
  • इस क्षुद्रग्रह की खोज 11 नवंबर, 2006 को किया गया था और यह मंगल एवं बृहस्पति ग्रहों के बीच स्थित है।
  • इस ग्रह को ‘पंडितजसराज’ (Panditjasra) नाम दिया गया है। उनसे पहले जोहान बाक, लुडविग वान बीथोवेन व रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर लघु ग्रह के नाम रखे गये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि किसी ग्रह को नाम देने का अवसर उसके खोजने वाले को दिया जाता है और वह 10 वर्षों के भीतर नाम का सुझाव दिया गया है। विभिन्न नाम के प्रस्तावों पर अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ के 15 सदस्यीय ‘वर्किंग ग्रुप फॉर स्मॉल बॉडी नोमेनक्लेचर’ (Working Group for Small Body Nomenclature :CSBN) विचार करता है।
  • इस क्षुद्रग्रह को, जिसे माइनर ग्रह भी कहा जाता है, कैटेलाइन स्काई सर्वे से खोजा गया था जिसका टेलीस्कोप अमेरिका के एरिजोना में स्थित है।
  • भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज को पद्म विभूषण, पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *