नासा का इनसाइट मिशन मंगल ग्रह पर उतरा

Mars image acquired by Insight (Photo credit: NASA)
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा प्रक्षेपित इनसाइट (Interior Exploration using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport: InSight) मिशन 26 नवंबर, 2018 को मंगल ग्रह पर उतरा।
  • इनसाइट मिशन का लैंडर इलिसियम प्लैंटिया (Elysium Planitia) नामक लावा पर उतरा जो मंगल ग्रह की विषुवत रेखा के पश्चिम में स्थित है।
  • इस मिशन को 5 मई, 2018 को कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित किया गया था।
  • इस मिशन का उद्देश्य अगले दो वर्षों तक मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना का अध्ययन करना है ताकि पृथ्वी सदृश चट्टानी ग्रहों के निर्माण को समझा जा सके।
  • यह मिशन सात महीनों तक 300 मिलियन मील (458 मिलियन किलोमीटर) की दूरी तकय कर मंगल ग्रह पर पहुंचा है।
  • इस मिशन के लैंडिंग के पश्चात मार्स क्युब वन यानी मार्को (MarCO) क्युबसैट से संकेत कैलिफोर्निया के पासाडेना स्थित नासा जेट प्रोपल्शन लेब्रोटरी को भेजा गया। मार्को को इनसैट मिशन के साथ भेजा गया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *