जेजेरो क्रेटर पर उतरेगा मार्स 2020 रोवर

Image credit: NASA
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने मार्स 2020 रोवर के मंगल ग्रह पर उतरने की जगह की पहचान कर लिया है।
  • यह जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) पर उतरेगा। इस जगह पर उतरने का मतलब है कि यह रोवर अध्ययन करेगा कि कभी कोई जीवन यहां मौजूद था या नहीं। यह क्रेटर इसिदिस प्लैंटिया में स्थित है।
  • जेजेरो क्रेटर का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि मंगल पर मौजूद सबसे पुराने झील बेसिन में से एक यहीं मौजूद है।
  • वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नोआसियान युग (मंगल ग्रह का भूवैज्ञानिक युग जो 4.1 से 3.7 अरब वर्ष पहले था) में यह झील सक्रिय थी तथा यहां नदी भी बहती थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *