‘मेघालयन युग’-एक नया भूवैज्ञानिक युग

Photo credit: IUGS

भूवैज्ञानिक इतिहास के दृष्टिकोण से अभी होलोसीन युग चल रहा है जो आज से 11,700 वर्ष पहले आरंभ हुआ था। परंतु भूवैज्ञानिकों ने इसी होलोसीन युग में एक नए उप-युग ‘मेघालयन युग’ (Meghalayan Age) का भी समावेश किया है। इस युग को भारत के मेघालय राज्य का नाम दिया गया है जहां की गुफाओं में इस युग के प्रारंभ के साक्ष्य मौजूद हैं। इंटरनेशनल क्रोनोस्ट्रैटिग्राफिक चार्ट (International Chronostratigraphic Chart), जिसमें पृथ्वी के इतिहास के टाइमलाइन को डायग्राम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है, में ‘मेघालयन युग’ को आधिकारिक रूप से जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह आज से 4200 वर्ष पहले आरंभ हुआ था और अब तक जारी है।

भूवैज्ञानिक युगों के इतिहास को आधिकारिक तौर पर दर्ज करने वाले संस्थान ‘इंटरनेशनल यूनियन ऑफ जियोलॉजिकल साइंसेस’ (आईयूजीएस) इंटरनेशनल कमिशन ऑन स्ट्रैटिग्राफी’ के अनुसार इस युग की शुरूआत में भयंकर सूखा पड़ा जिससे विश्व की कई सभ्यताएं नष्ट हो गईं। नष्ट होने वाली सभ्यताओं में शामिल हैंः सिंधु घाटी सभ्यता, मेसोपोटामिया की सभ्यता, सीरिया की सभ्यता, मिस्र की सथ्यता, यूनान की सभ्यता।

भूवैज्ञानिक 4.6 अरब वर्ष से पृथ्वी के अस्तित्व से युगों का विभाजन किया है। प्रत्येक युग का विभाजन कुछ परिघटनाओं या नए जीवों के उद्भव के आधार पर किया गया है। आज से 66 मिलियन वर्ष क्षुद्रग्रह के टकराने से जो इरिडियम तत्व निकला वह पूरी पृथ्वी पर बिखर गया। इसमें डायनासोर का अंत हो गया। यह क्रिटैशियस से पैलियोजीन युग की शुरूआत थी।

आईसीएस ने मौजूदा होलोसीन युग को भी तीन उपवर्गों में बांटा है। होलोसीन के आरंभ को ‘ग्रीनलैंडियन’ (11,700 वर्ष पूर्व से 8326 वर्ष पहले) नाम दिया गया है जब हिम युग से पृथ्वी बाहर आया था। मध्य होलोसीन को ‘नॉर्थग्रिपियन’ (8326 वर्ष से 4200 वर्ष पहले तक) नाम दिया गया है जब अकस्मात शीतलन बढ़ गई थी। यह उपवर्ग 8300 वर्ष पहले से मेघालयन युग तक चला। मेघालय नवीनतम होलोसीन युग है।

मेघालय के मावम्लूह गुफा (Mawmluh Cave) में जमीन से उभरे स्टैलेगेमाइट की परतों में मौजूद ऑक्सीजन एटम में परिवर्तन नए उप-युग की शुरूआत का द्योतक है। यह समस्थानिक परिवर्तन मॉनसून वर्षा में 20 से 30 प्रतिशत कमी के रूप में परिलक्षित हुआ।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *