रूबिगुला- गोवा में होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर

गोवा में होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए “रूबिगुला” ( Rubigula’: Flame-Throated Bulbul) कोआधिकारिक शुभंकर के रूप में 1 फरवरी, 2020 को अनावरण किया गया ।

गरदन पर लौ निशान वाला बुलबुल रूबिगुला (फ्लेम-थ्रोटेड बुलबुल), गोवा का राज्य पक्षी है।

उल्लेखनीय है की गोवा 20 अक्टूबर से 4 नवंबर 2020 तक राष्ट्रीय खेलों के 36 वें संस्करण की मेजबानी करेगा।

इस खेल आयोजन में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 12,000 एथलीट, अधिकारी भाग लेंगे ।

यह गोवा के 24 स्थानों 37 खेल स्पर्धाओं की मेजबानी करेंगे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *