‘अल अमल’-होप प्रोबः अरब वर्ल्ड का पहला मंगल मिशन


अरब दुनिया का पहला अंतर-ग्रहीय मिशन ‘अल अमल’ (Al Amal), जिसे होप प्रोब (Hope probe) भी कहा जाता है, 20 जुलाई, 2020 को जापानी अंतरिक्ष केंद्र व रॉकेट से मंगल ग्रह के लिए प्रक्षेपित किया।

अल अमल नामक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का यह मंगल मिशन जापान के एच2ए रॉकेट से तानेगाशिमा प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

होप प्रोब के फरवरी 2021 में मंगल ग्रह पर पहुंचने की संभावना है जो यूएई के निर्माण के 50वीं वर्षगांठ के संगत है।

यह मिशन मंगल ग्रह पर नहीं उतरेगा वरन् यह एक मंगल वर्ष यानी 687 पृथ्वी दिवस तक उसका चक्कर लगाएगा और मंगल ग्रह का पूर्ण तस्वीर लेने का प्रयास करेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *