आईएएस प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (16-30 जून, 2019)

यूपीएससी/यूपीपीएसएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा के लिए अति उपयोगी


उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं


ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित


इस मॉक में कुल 50 प्रश्न हैं। यहां इस मॉक के केवल पांच प्रश्न दिए गए हैं। शेष 45 प्रश्न यहां नहीं दिए गए हैं। आपको इस मॉक की पीडीएफ, साथ में व्याख्या सहित उत्तर के लिए यहां दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदे। पूरे एक साल तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। पूरे एक साल तक सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों पर समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन मॉक आपके ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।


केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: +917428811251

प्रश्न 1ः ‘एलीफैंट बॉण्ड’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित नंदन निलेकणी समिति ने इसकी सिफारिश की है।
2. अघोषित आय वाले व्यक्ति आय की घोषणा करेंगे और उसका आधा अनिवार्य तौर पर इस बॉण्ड में निवेश करेंगे।
3. इस बॉण्ड से जमा धन का इस्तेमाल केवल सामाजिक क्षेत्रक (शिक्षा, स्वास्थ्य व खाद्य सुरक्षा) में व्यय पर किया जाएगा।
उपयुक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) केवल 1 व 2


प्रश्न 3ः ओरिएंटल गार्डेन लिजर्ड से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत में दिखे जाना वाला सबसे आम सरिसृपों में से एक है।
2. यह रीढ़ की हड्डी रहित छिपकली है और इसका वैज्ञानिक नाम कैलोटिस वर्सिकलर है।
3. परिस्थिति के अनुसार यह अपना रंग बदल लेती है और खतरा होने पर अपना पूंछ गिरा देती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 4ः ‘कार्बन क्वांटम डॉट्स’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कार्बन आधारित नैनोसामग्री है।
2. इसका आकार 10 नैनोमीटर से कम होता है।
3. इसका उपयोग बायो-इमेजिंग में होता है और कैंसर कोशिकाओं की जांच में भी इसका उपयोग होता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 40: भारतीय रिजर्व बैंक की ऑन टॉप लाइसेंसिंगनीति से क्या आशय है?

(a) गैर वित्तीय कपंनियों को विदेशों से धन उगाहने की अनुमति

(b) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बिन अनुमति के ग्रामीण क्षेत्र में शाखा खोलने की अनुमति

(c) निजी क्षेत्र के बैंकों को विदेशों में शाखा खोलने की त्वरित मंजूरी

(d) किसी भी समय यूनिवर्सल बैंक लाइेसेंस हेतु आवेदन देने की अनुमति


प्रश्न 48: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बीटी कॉटन एवं बीटी बैंगन केवल दो ऐसे जेनेटिकली मॉडिफायड फसल है जिसकी भारत में वाणिज्यिक खेती की अनुमति केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय के अधीन जेनेटिक इंजीनियरिंग एप्रेजल कमेटी द्वारा दी गई हैं।
2. वर्ष 2015 से ताड़ का तेल हेतु पेड़ रोपण में स्वचालित मार्ग से 50 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है।
3. भारत में जीएम फसल की खेती की अनुमति दिए जाने के लिए जल (प्रदूषण शमन एवं नियंत्रण) एक्ट 1974 तथा भारतीय वन एक्ट 1927 के तहत ‘खतरनाक सूक्ष्मजीव, आनुवंशिक संवर्द्धित जीव या कोशिकाओं के निर्माण/उपयोग/आयात/निर्यात एवं भंडारण नियम 1989’ में सुस्थापित विनियामक ढ़ांचा मौजूद है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 3
(d) कोई भी कथन सत्य नहीं हैं।

इस मॉक में कुल 50 प्रश्न हैं। यहां इस मॉक के केवल पांच प्रश्न दिए गए हैं। शेष 45 प्रश्न यहां नहीं दिए गए हैं। आपको इस मॉक की पीडीएफ, साथ में व्याख्या सहित उत्तर के लिए यहां दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदे। पूरे एक साल तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। पूरे एक साल तक सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों पर समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन मॉक आपके ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें

 

नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: +917428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *