बैंगलुरु में नए हलके लड़ाकू हेलिकॉप्टर उत्पादन हैंगर का उद्घाटन

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 27 फ़रवरी 2020 को बैंगलुरू के हिंदुस्तान एयरोनॉक्टिस लिमिटेड (एचएएल) में हैलिकॉफ्टर प्रभाग के नए हलके लड़ाकू हेलिकॉप्टर उत्पादन हैंगर ( Light Combat Helicopter Production Hangar ) का उद्घाटन किया ।

उन्होंने कहा कि एचएएल ने भारत को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में शानदार योगदान किया है। उसके प्रयासों से भारत 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होंने कहा कि रक्षा निर्यात में बढ़ोतरी हुई है और वह पिछले दो सालों में 17,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आने वाले वर्षों में 35,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को रेखांकित करते हुए रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिए एचएएल इस मील के पत्थर को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

हलके लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH)

  • एचएएल द्वारा विकसित और डिजाइन किया गया एलसीएच ( Light Combat Helicopter) 5.5 टन वजन वाला लड़ाकू हेलिकॉप्टर है।
  • इसमें दो शक्ति इंजर लगे हैं और उन्नत हलके हेलिकॉप्टर की कई तकनीकी विशेषताओं से यह लैस है।
  • एलसीएच सियाचीन के अग्रिम ठिकानों तक पहुंचने में सक्षम है तथा वह समुद्र तल से 4,700 मीटर की ऊंचाई तक अपने साथ 500 किलोग्राम भारी सामान ले जा सकता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *