UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (16-31 December, 2019)

यहां आगामी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी एवं राज्य सेवा) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन करेंट अफेयर्स आधारित 4 से 5 प्रश्न विभिन्न मानक स्रोतों से डाले जाते हैं। आप इसे एक साल के लिए सब्सक्राइब करें (Rs. 2500) तथा 15 दिनों पर सारे प्रश्न, उनके उत्तर एवं व्याख्या आपको ई-मेल कर दी जाएगी। साथ में आपको प्रतिमाह 600 रुपए की 300 समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न की पीडीएफ निःशुल्क भी प्राप्त होगी। इसलिए यहां क्लिक कर सब्सक्राइब करें और अपनी तैयारी को नई दिशा दें।

उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं. ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित (Contact us: 07428811251 ([email protected])

To Get Only This Mock of 50 Questions Click the Link given below

Last Updated on 31 December, 2019

  1. प्रश्नः पुलीकट झील से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    1. यह एक रामसर आद्रभूमि है।
    2. यह आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु, दोनों राज्यों में स्थित है।
    3. इसे श्रीहरिकोटा द्वीप बंगाल की खाड़ी से अलग करता है।
    4. कलंगी नदी एवं अरणी नदी, इसके जल के स्रोत हैं।
    उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
    (a) केवल 1, 2 व 3
    (b) केवल 1, 2 व 4
    (c) केवल 2, 3 व 4
    (d) केवल 3 व 4 To access full test series click here
  2. प्रश्नः निम्नलिखित आद्रभूमियों एवं उनकी अवस्थिति से संबंधित युग्मों पर विचार कीजिएः
    1. प्वाइंट कालीमेरेः ओडिशा
    2. होकेरा आद्रभूमिः जम्मू-कश्मीर
    3. दीपोर बीलः पश्चिम बंगाल
    उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
    (a) केवल 2
    (b) केवल 1 व 2
    (c) केवल 1 व 3
    (d) 1, 2 व 3 To access full test series click here
  3. प्रश्नः टी1-सी1 नामक भारतीय बाघ ने अपनी 1600 किलोमीटर की पैदल यात्रा के क्रम में किन अभ्यारण्यों से होकर गुजरा है?
    1. तिपेश्वर वन्यजीव अभ्यारण्य
    2. इसापुर अभ्यारण्य
    (a) केवल 1 व 4
    (b) केवल 2, 3 व 4
    (c) केवल 1, 2 व 3
    (d) 1, 2, 3 व 4 To access full test series click here
  4. प्रश्नः सतत विकास सूचकांक-भारत के द्वितीय संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    1. यह सूचकांक नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
    2. भारत का समन्वित स्कोर वर्ष 2018 के 57 से बढ़कर वर्ष 2019 में 60 हो गया।
    उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
    (a) केवल 1, 2 व 3
    (b) केवल 2, 3 व 4
    (c) केवल 1, 3 व 4
    (d) 1, 2, 3 व 4 To access full test series click here
  5. प्रश्नः धानु जतरा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    1. यह राम एवं रावण के युद्ध पर आधारित है।
    उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
    (a) केवल 2 व 3
    (b) केवल 1 व 3
    (c) केवल 1 व 2
    (d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित समितियों पर विचार कीजिएः
1. प्रकाश टंडन समिति
भारतीय रेलवे के पुनर्गठन हेतु उपर्युक्त समितियों के गठन का सही कालक्रम (पहले से बाद में) क्या है?
(a) 1-3-2-4
(b) 3-1-2-4
(c) 3-1-4-2
(d) 1-3-4-2 To access full test series click here

प्रश्नः नवंबर 2019 की स्थिति के अनुसार भारत के किन राज्यों में महिलाओं को रात्रि पाली (शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक) में भी कारखानों में कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है?
1. केरल, 2. हरियाणा,
(a) 2 व 3 को छोड़कर सभी
(b) 2, 3 व 6 को छोड़कर सभी
(c) 1 को छोड़कर सभी
(d) 5 व 6 को छोड़कर सभी To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. दक्षिण भारत का प्राचीनतम संस्कृत अभिलेख चेब्रोलु गांव में प्राप्त हुआ है
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित साम्राज्य पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से किन साम्राज्य के समय में सप्तमातृका पंथ की उपासना के अभिलेखीय/तामपत्र साक्ष्य प्राप्त होते हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः भारत सरकार द्वारा आरंभ गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीसीआई) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. देश के विभिन्न राज्यों में सुशासन की स्थिति
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः मरुस्थली टिड्डियों (डेजर्ट लोकस्ट) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ये लघु सींग वाले टिड्डों (ग्रासशॉपर्स) की दर्जनों में प्रजातियों में से एक है
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः डिजिटल रेडियो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जहां परंपरागत रेडियो ध्वनि को इलेक्ट्रिकल संकेतों के
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? To access full test series click here
(a) केवल 1
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

Last Updated on 24 December, 2019

प्रश्नः बार हेडिड हंस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक प्रवासी पक्षी है और इसे भारत में केवल सर्दियों में केवल
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन फॉरेंसिक साइंस सर्विस निदेशालय ने निम्नलिखित में से किन जगहों पर केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) की स्थापना किया है?
(a) केवल 1, 3 व 4
(b) केवल 2, 3 व 5
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) केवल 1, 3, 4 व 5 To access full test series click here

प्रश्नः केंद्र सरकार की अटल भू-जल योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह केंद्रीय क्षेत्र की योजना है
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के संविधान में अतिरक्त 10वें प्रोटोकॉल को शामिल की पुष्टि से भारत को क्या फायदा होगा?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2 To access full test series click here

प्रश्नः ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः ‘सैन्य मामलों के विभाग’ (डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री सर्विस) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका प्रमुख चीफ
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
Ans (d) To access full test series click here

प्रश्नः चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष के रूप में चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ (सीडीएस) निम्नलिखित में से किस रूप में कार्य करेगा?
1. वह तीनों सेना संगठनों का प्रशासक होगा।
(a) केवल 1 व 4
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) केवल 2, 3 व 4 To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों में असत्य कौन सा है?
(a) जनणगना 2021, जोकि अब तक की 16वीं जनगणना है, To access full test series click here

Last Updated on 23 December, 2019

प्रश्नः ‘इकोक्लब’ कार्यक्रम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह वर्ष 1983-84 में स्थापित पर्यावरण शिक्षा एवं प्रशिक्षण स्कीम का हिस्सा है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः कोर कैचर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में इसे कैगा परमाणु संयंत्र में लगाया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. शीतकालीन अयनांत (विंटर सोल्सटाइस) में उत्तरी गोलाद्ध में दिन सबसे छोटा होता है और यह 22 दिसंबर को पड़ता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नागरिकता अधिनियम 1955 के सेक्शन 14ए
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/है।?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः ‘अनुशंसित आहार अनुमति’ (recommended dietary allowance :RDA) के तहत एक व्यस्क के लिए एक दिन में अनुमत उपभोग मात्र क्या है?
1. 5 ग्राम नमक
(a) केवल 1 व 4
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 4
(d) केवल 3 व 5 To access full test series click here

प्रश्नः माइक्रोडॉट आइडेंटिफायर, के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वाहनों में लगाया जाएगा
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

Last Updated on 21 December, 2019

प्रश्नः सड़क निर्माण में ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हाइब्रिड एन्युटी मॉडल इंजीनियरिंग, निर्माण तथा बीओटी (बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) का मिश्रण है तथा इस मॉडल में परियोजना की डिजाइन, क्रियान्वयन, ऑपरेशन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी निजी सेक्टर को सौंपा जाता है। To access full test series click here
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः यूरोपीयन ग्रीन डील के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2050 तक यूरोपीय संघ को कार्बन तटस्थ बनाना,
उपर्युक्त में से कौन से उद्देश्य यूरोपीयन ग्रीन डील के हिस्सा हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से प्राकृतिक कार्बन सिंक कौन से हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के ‘ऑपरेशन ट्विस्ट’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः सरकारी प्रतिभूतियों (बॉण्ड) के मूल्य व यिल्ड के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a) सरकारी बॉण्ड के मूल्य एवं उस पर यिल्ड विपरीत दिशाओं में चलते हैं।
(b) सरकारी बॉण्ड के मूल्य एवं उस पर यिल्ड समान दिशा में चलते हैं। To access full test series click here

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में लोकसभा की संरचना में वर्ष 1971 की जनगणना तक परिवर्तन होता रहा है।
2. लोकसभा की संरचना में प्रथम परिवर्तन 1953 में तब हुआ जब मद्रास राज्य का पुनर्गठन हुआ परंतु तत्समय लोकसभा सदस्य संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। To access full test series click here

प्रश्नः मछली की निम्नलिखित प्रजातियों पर विचार कीजिएः
1. नाइल तिलापिया
2. थाई पांगुस
3. कॉमन कार्प To access full test series click here
उपर्युक्त में से कौन सी मछली प्रजातियां हमलावर विदेशी प्रजातियां हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) केवल 1, 2 व 4 To access full test series click here

प्रश्नः वलयाकार सूर्यग्रहण (एन्युलर एक्लिप्से) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह केवल नव चंद्र (न्यू मून) में ही घटित होता है।
2. यह तब घटित होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी से सर्वाधिक नजदीक हो।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

Last Updated on 17 December, 2019

प्रश्नः विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में किन चार मापदंडों के आधार विभिन्न देशों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है?
(a) 1, 2, 3 व 4
(b) 1, 2, 4 व 5
(c) 1, 2, 3 व 5
(d) 2, 3, 4 व 5 To access full test series click here

प्रश्नः वैश्विक शरणार्थी फोरम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः पॉल वाल्कर नियम क्या है?
(a) यह बैंकों में सरकार द्वारा पुनर्पूंजीकरण का विरोध करता है। To access full test series click here

Last Updated on 16 December, 2019

प्रश्नः हाइड्रोजन फ्युल सेल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर कीजिएः
1. फ्युल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) To access full test series click here

प्रश्नः सेक्स-सॉर्टेड सीमेन प्रौद्योगिकी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस प्रौद्योगिकी का उपयोग वांछनीय लिंग To access full test series click here
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

प्रश्नः जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के संबंध में कौन सा एक विकल्प असत्य है?
(a) जलवायु परिवर्तन पर कोप 25 सम्मेलन ग्लासगोव में आयोजित होना था To access full test series click here

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय भूविज्ञान कांग्रेस (आईजीसी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः To access full test series click here

(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 To access full test series click here

———————————शेष प्रश्नों (Full Test Series) के लिए यहां सब्सक्राइब करें

Or Get Only this (16-31 December 2019) Mock by Paying RS. 100 DIRECTLY THROUGH Paytm/Phone Pe/Google Pay on 9818187354 and E-mail us on [email protected]/[email protected]

TO GET MORE QUESTIONS OF THIS TEST SERIES WITH DAILY ANSWERS AND EXPLANATION SUBSCRIBE HERE 

Only Get this PT Mock of 50 Questions in Just Rs. 100

Written by