इटली ने यूरो 2020 (EURO 2020) का खिताब जीता

इटली ने 11 जुलाई की रात को खेले गये फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप– यूरो 2020 (EURO 2020) का खिताब जीता।

  • दोनों टीमें नियमित और अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी। यह दूसरा अवसर है जबकि इटली यूरो चैंपियन बना।
  • जियानलुगी डोनारुम्मा ने अपनी बायीं तरफ डाइव लगाकर बुकायो साका का शॉट रोका और इस तरह से इंग्लैंड को अपने पसंदीदा वेम्बले स्टेडियम में लगातार तीसरी बार पेनल्टी शूटआउट में नाकामी हाथ लगी।
  • पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2020 में भले ही चार मैच खेले हों, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता। रोनाल्डो ने यूरो कप में चार मैच में पांच गोल किए।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *