विंबलडन 2021 विजेताओं की सूची

पुरुष सिंगल्स: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2021 का खिताब एक बार फिर जीत लिया है। फाइनल में जोकोविच ने इटली के माटियो बेरेटिनी को 4-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। जोकोविच ने छठी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है। यह उनका ओवरऑल 20वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है। इसके साथ उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है।

महिला सिंगल्स का खिताब: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने आठवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की केरोलीना प्लिस्कोवा को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। कल रात फाइनल में उन्होंने प्लिस्‍कोवा को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।

महिला युगल खिताब: बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और ताईवान की ह्सीह सु वेई की जोड़ी ने रूस की वेरोनिका कुदरमेतोवा और एलीना वेस्नीना की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 3-6, 7-5, 9-7 से हराकर महिला डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

पुरुष युगल फाइनल: क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और मेट पेविच की जोड़ी ने स्‍पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेटीना के होराशियो ज़ेबालोस की जोड़ी को हराकर पुरूष डबल्‍स का खिताब जीता।

मिक्स्ड डबल्स: मिक्स्ड डबल्स में, ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और यूएस के देसिरा क्रावज़िक (Neal Skupski and Desirae Krawczyk) ने जो सैलिसबरी और हैरियट डार्ट की ब्रिटिश जोड़ी को हराकर खिताब जीता।

विम्बलडन प्रतियोगिता

विम्बलडन दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है और इसे सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है। पहली बार विम्बलडन का आयोजन 1877 में किया गया था। इसके बाद से यह प्रतियोगिता विम्बलडन के लन्दन उपनगर में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती रही है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *