‘प्रज्ञाता’ (PRAGYATA):ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल शिक्षा पर दिशा-निर्देश

File image

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ने 14 जुलाई को 2020 नई दिल्ली में ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल शिक्षा पर ‘प्रज्ञाता’ (PRAGYATA) दिशा-निर्देश जारी किए।

दिशानिर्देशों में उन छात्रों के लिए जिनके पास डिजिटल उपकरण हैं और उन छात्रों के भी लिए जिनके पास डिजिटल उपकरण तक सीमित या कोई पहुँच नहीं है, दोनों के लिए, एनसीईआरटी के वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर के उपयोग पर जोर दिया गया है।

प्रज्ञाता दिशा-निर्देशों में ऑनलाइन / डिजिटल शिक्षा के आठ चरण- योजना- समीक्षा- व्यवस्था- मार्गदर्शन- याक (बात) – असाइन- ट्रैक- सराहना शामिल हैं। ये आठ चरण उदाहरणों के साथ चरणबद्ध तरीके से डिजिटल शिक्षा की योजना और कार्यान्वयन का मार्गदर्शन करते हैं।

ये दिशानिर्देश स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा और गोपनीयता उपायों को सुनिश्चित करते हुए डिजिटल शिक्षा को लागू करने के लिए मूल्यांकन जरूरत,योजना और कदमों के बारे में बताते हैं। यह विशेष रूप से सक्षम छात्रों को प्रदान किए जाने वाले मदद को भी रेखांकित करता है। इसमें छात्रों के स्तर के अनुसार एक आवश्यक पैमाने के रूप में स्क्रीन समय को ध्यान में रखते हुए संतुलित ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों पर जोर है।

मंत्रालय ने सलाह दी है कि प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा प्रतिदिन तीस मिनट से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 45-45 मिनट के दो सत्र से ज्‍यादा नहीं होंगे। दिशानिर्देशों में छात्रों के समग्र मानसिक विकास पहलुओं को ध्‍यान में रखा गया है। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 45-45 मिनट के अधिकतम चार सत्र निर्धारित किए गए हैं।

दिशा-निर्देश स्कूल प्रशासकों,स्कूल प्रमुखों,शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को निम्नलिखित क्षेत्रों में सुझाव भी प्रदान करते हैं:

मूल्यांकन की जरूरत

ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा की योजना बनाते समय कक्षा के हिसाब से सत्र की अवधि,स्क्रीन समय,समावेशिता, संतुलित ऑनलाइन और ऑफ़लाइन गतिविधियों आदि से सरोकार

हस्तक्षेप के तौर-तरीके जिनमें संसाधन अवधि, कक्षा के हिसाब से उसका वितरण आदि शामिल हैं।

डिजिटल शिक्षा के दौरान शारीरिक,मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती

साइबर सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सावधानियों और उपायों सहित साइबर सुरक्षा और नैतिक प्रथा

विभिन्न पहलों के साथ सहयोग और सम्मिलन

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ  

Written by 

One thought on “‘प्रज्ञाता’ (PRAGYATA):ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल शिक्षा पर दिशा-निर्देश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *