‘साथी’ (SAATHI) एप्लीकेशन

पर्यटन मंत्रालय ने 27 सितंबर 2020 को वर्चुअल मंच के माध्यम से विश्व पर्यटन दिवस मनाया। इस साल संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2020 को पर्यटन और ग्रामीण विकास वर्ष के रूप में नामित किया है।

  • इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘साथी’ (SAATHI) एप्लीकेशन को लॉन्च किया।
  • ‘साथी’ भारतीय गुणवत्ता परिषद के साथ पर्यटन मंत्रालय की एक पहल है, जो आतिथ्य उद्योग को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए और होटल /यूनिट की सुरक्षा के बारे में कर्मचारियों और मेहमानों के बीच विश्वास पैदा करने में आतिथ्य उद्योग की सहायता करने के लिए है।
  • श्री प्रधान ने एक फिल्म ‘पथिक‘ को भी लॉन्च किया जो अतुल्य भारत पर्यटक सुविधा प्रदाता प्रमाणन कार्यक्रम (आईआईटीएफसी) और आईसीपीबी एमआईसीआई प्रोमोशनल फिल्म पर एक पहल है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *