करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) सितम्बर , 2020

ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

30 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (DAP) 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. अंतर-सरकारी समझौतों में ऑफसेट क्लॉज को समाप्त कर दिया गया है।
2. सैन्य उपकरणों को पट्टे पर देने की एक नयी श्रेणी को आरंभ किया गया है।
3. यदि एक रक्षा प्लेटफार्म का भारत में विनिर्माण किया जा रहा है तब उसमें 100 प्रतिशत सामग्री भारतीय होनी चाहिए।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3

सितंबर 2020 क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020 में प्रयुक्त शब्द ‘ऑफसेट क्लॉज’ के क्या मायने है?
(a) विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देना
(b) किसी तीसरे पक्ष के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
(c) खराब उपकरणों या हथियारों को अनिवार्य से वापसी किया जाना चाहिए।
(d) आयातीत उपकरणों के संचालन हेतु भारतीयों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

प्रश्नः हाल में भारत में ‘कैट क्यू’ वायरस की एंटीबॉडी पायी गयी है। इस वायरस का स्रोत क्या है?
(a) थाईलैंड में चमगादड़
(b) चीन में मच्छर
(c) भारत में पैंगोलिन
(d) सऊदी अरब में ऊंट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘सैंडलवूड स्पाइक डिजीज’ (SSD) के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह बीमारी फाइटोप्लाज्मा से फैलती है जो कि पौधों के उत्तक का बैक्टीरियाई परजीवी है।
(b) इस बीमारी कोई इलाज अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए पेड़ों को काटना ही एकमात्र विकल्प है।
(c) इस बीमारी का पहली बार पता 1899 में केरल के मारायूर में चला था।
(d) वर्ष 2020 में यह बीमारी केरल एवं कर्नाटक में चंदन के पेड़ों में देखी गई है।

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें अधिवेशन के दौरान पैंडेमिक को किसने ‘कयामत का पांचवां सवार’ (the fifth rider of the apocalypse) की संज्ञा दी?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) बोरिस जॉन्सन
(c) एंटोनियो गुटेरस
(d) एंजेला मर्केल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सैयदा अनवारा तैमूर, जिनका हाल में निधन हो गया, किस राज्य की प्रथम एवं एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थीं?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) गोवा
(d) मेघालय

प्रश्नः नागोर्नो-काराबाख मुद्दा को लेकर किन दो देशों के बीच हुये संघर्ष में सितंबर 2020 में 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
(a) यमन एवं बुरूंडी
(b) आर्मीनिया एवं अजरबेजान
(c) सूडान एवं दक्षिण सूडान
(d) इथियोपिया एवं इरिट्रिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सितंबर 2020 में जारी ‘भारत में स्वास्थ्य’ नामक सर्वेक्षण रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह सर्वेक्षण रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया।
2. भारत में जैन समुदाय बीमारियों के प्रति सर्वाधिक आंशकित पाये गये।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2 दोनों, सही हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सही है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सीएनजी इंजनों में किस अनुपात में एच-सीएनजी इस्तेमाल की अनुमति दी है?
(a) हाइड्रोजन का 5 प्रतिशत मिश्रण
(b) हाइड्रोजन का 10 प्रतिशत मिश्रण
(c) हाइड्रोजन का 18 प्रतिशत मिश्रण
(d) हाइड्रोजन का 25 प्रतिशत मिश्रण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने संस्कृत भाषा में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करना आरंभ किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः इरेडा ने अपना तीसरा शाखा कार्यालय कहां स्थापित किया है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बंगलुरू
(d) भुवनेश्वर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जसवंत सिंह जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस पद को सुशोभित नहीं किया?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्री
(b) रक्षा मंत्री
(c) विदेश मंत्री
(d) कृषि मंत्री
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) की बैठक के लिए कोरम कितनी है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘यूजर डिपोट मॉडल’ विकसित किया है?
(a) DMRC
(b) NHAI
(c) CRIS
(d) CSIR
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हिमालयन चंद्रा टेलीस्कोप किस जगह स्थापित की गई है?
(a) माऊंट आबू
(b) मणिरंग
(c) लद्दाख
(d) अंजानेरी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सितंबर 2020 में किस राज्य ने सिगरेट-बीड़ी की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘संवेदना’ नाम से टॉल फ्री काउंसेलिंग आरंभ की गई है?
(a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग
(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग
(d) राष्ट्रीय वृद्धजन परिषद्
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘ईएसजी’ (ESG) फंड की सही व्याख्या है?
(a) इजी, सिक्योर एंड गूड गवर्नेंस फंड
(b) इक्वल, सोशल सिक्योरिटी एंड ग्लोबल बेनिफिट फंड
(c) एनवायर्नमेंट, सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस फंड
(d) एनवार्यनमेंट, सिक्योर एंड गूड गवर्नेंस फंड

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘साथी (SAATHI) एप्लिकेशन आरंभ किया है?
(a) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(b) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय
(c) केद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य कहां स्थित है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) रायपुर
(d) जोधपुर

सितंबर 2020 क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

28 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: एलायंस फॉर मल्टीलेटरलिज़्म, जो हाल ही में समाचार में उल्लिखित हुआ, किसकी पहल है ?
(a) फ्रांसीसी और जर्मन विदेश मंत्री
(b) जी-4 देशों के विदेश मंत्री
(c) जी -20 के विदेश मंत्री
(d) क्वाड विदेश मंत्री
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: न्यूनतम समर्थन मूल्य के संचालन के तहत खरीफ धान खरीद के लिए धनराशि की अनुशंसा कौन संगठन करता है?
(a ) फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
(b) नाबार्ड
(c) नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
(d) एक्सटेंशन डायरेक्टरेट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) निम्नलिखित में से किसका एक संलग्न कार्यालय है:
(a ) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) आयुष मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्न: विश्व पर्यटन दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a ) पर्यटन और वैश्विक गांव
(b) पर्यटन कोई राजनीतिक सीमा नहीं जानता है
(c) पर्यटन और ग्रामीण विकास
(d) पर्यटन और सतत विकास
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: पारिवारिक पेंशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. एक बेटी को परिवार पेंशन प्राप्त करने का अधिकार है, भले ही बेटी का अंतिम रूप से तलाक न भी हुआ हो।
  2. किसी भी दिव्यांग बालक या उसके भाई-बहन को दिव्यांग प्रमाण-पत्र पेंशन धारक माता-पिता के निधन के बाद जारी होने पर भी पारिवारिक पेंशन दिये जाने का प्रावधान है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन से/सा सही है / हैं?
(a ) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: ‘योग ब्रेक प्रोटोकॉल’ एक है:
(a) पांच मिनट का कार्यक्रम
(b) दस मिनट का कार्यक्रम
(c) पंद्रह मिनट का कार्यक्रम
(d ) बीस मिनट का कार्यक्रम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किस देश को 15 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) कंबोडिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (High Impact Community Development Projects ) को लागू कर रहा है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) नीति आयोग

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने अपना ‘फाइनेंसियल इन्क्लूसन वित्तीय इन्क्लूसन एंड माइक्रो मार्केट (FI&MM) वर्टीकल’ कार्यालय मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित कर दिया है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) एस.बी.आई.
(c) नीति आयोग
(d) नाबार्ड

प्रश्न: ईशर जज अहलूवालिया, जिनका हाल ही में निधन हो गया, थीं :
(a) एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(b) एक प्रसिद्ध मृदा विशेषज्ञ
(c) एक प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षणवादी
(d) एक प्रसिद्ध उद्यमी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य ने रेडियो पाठशाला कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) बिहार

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट -2020 ’का उद्घाटन किया?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) गृह मंत्री श्री अमित शाह

प्रश्न: किस देश के साथ भारत ने सितंबर 2020 में बौद्धिक संपदा (आईपी) सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: एफएसएसएआई ने खाद्य व्यवसाय संचालकों के लिए किसी तिथि से यह अनिवार्य कर दिया है कि वे गैर-पैकेज्ड मिठाइयों की ‘तब तक के लिए उपयोगी ‘ प्रदर्शित करें?
(a) 1 अक्टूबर, 2020
(b) 1 नवंबर, 2020
(c) 1 दिसंबर, 2020
(d) 1 जनवरी, 2021

27 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः आरआरटीएस (RRTS) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह 82 किलोमीटर लंबी कॉरिडोर है।
2. आरआरटीएस रेलगाडि़यां 180 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से चलेंगी।
3. आरआटीएस कॉरिडोर पर चलने वाली रॉलिंग स्टॉक का निर्माण आंध्र प्रदेश के साल्वी स्थित बम्बार्डियर प्लांट में हो रहा है।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के प्रथम चरण में तीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है, जिनमें शामिल नहीं हैः
(a) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ
(b) दिल्ली-गुरूग्राम
(c) दिल्ली-मथुरा
(d) दिल्ली-पानीपत

प्रश्नः हेग स्थित पर्मानेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने वोडाफोन पर भारत सरकार द्वारा आरोपित कर को किन देशों/संगठनों के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय निवेश समझौता का उल्लंघन माना?
(a) भारत-यूनाइटेड किंगडम
(b) भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत-नीदरलैंड
(d) भारत-यूरोपीय संघ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने किन जिन बीमा कंपनियों को ‘वर्ष 2020-21 के लिए घरेलू व्यवस्थित महत्वपूर्ण बीमकर्त्ता’ (D-SIIs) का दर्जा दिया है, उनमें कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) भारतीय जीवन बीमा निगम
(b) नेशनल इंस्योरेेंस कंपनी
(c) द न्यू इंडिया इंस्योरेंस कंपनी
(d) जनरल इंस्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘डेटा सोनिफिकेशन’ टर्म का प्रयोग समाचारों में किया गया?
(a) बर्फ पिघलना
(b) साइबर सुरक्षा
(c) चक्रवात की उत्पति
(d) अंतरिक्ष अन्वेषण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में समाचारों में प्रयुक्त किया गया ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ (Pillars of Creation) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) सुपरनोवा
(b) नेबुला
(c) समुद्री पारितंत्र
(d) साइनोबैक्टीरिया

प्रश्नः श्री एस.पी. बालासुब्रमणियम, जिनका हाल में देहांत हो गया, ने पहली बार किस भाषा की फिल्म में गाना गाया था?
(a) तमिल फिल्म
(b) तेलुगु फिल्म
(c) कन्नड़ फिल्म
(d) हिंदी फिल्म

प्रश्नः भारत एवं जापानी नौसेना के बीच जिमैक्स नामक युद्धाभ्यास का चौथा संस्करण कहां आयोजित हुआ?
(a) दक्षिण चीन सागर
(b) जापान सागर
(c) अरब सागर
(d) बंगाल की खाड़ी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संगठन ने ‘फेसलेस अपील्स’ की शुरूआत की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) सेबी
(c) पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण
(d) आयकर विभाग

प्रश्नः सितंबर 2020 में किस जगह ‘दिव्यांगों के लिए खेल केंद्र’ की आधारशीला रखी गई?
(a) रांची
(b) इम्फाल
(c) ग्वालियर
(d) जयपुर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राफेल विमान उड़ाने वाली भारत की प्रथम महिला पायलट कौन होगी?
(a) अंजली सिंह
(b) शिवांगी सिंह
(c) कुमुदनी त्यागी
(d) रिति सिंह

सितंबर 2020 क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य को गैर-संक्रामक रोग पर सतत विकास लक्ष्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार दिया गया है?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) मेघालय

प्रश्नः सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना-सौभाग्य के आरंभ होने के कितने वर्ष पूरे हो गये?
(a) दो वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) चार वर्ष
(d) पांच वर्ष

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

25-26 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः बृहत्त बंदरगाह विधेयक 2020 के प्रावधानों संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह विधेयक बृहत्त बंदरगाह अधिनियम 1963 का स्थान लेगा।
(b) देश के सभी बृहत्त बंदरगाहों के लिए एक बोर्ड का प्रावधान किया गया है।
(c) पोर्ट अथॉरिटी को अब टैरिफ निर्धारण का अधिकार दिया गया है।
(d) बोर्ड द्वारा तैयार मास्टर प्लान स्थानीय या राज्य सरकार किसी भी प्राधिकरण के नियमों से स्वतंत्र होगा।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘सिका’ (CICA), जिसकी हाल में बैठक हुयी, के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) सिका का पूर्ण रूप हैः कॉन्फ्रेंस ऑन इंटरैक्शन एंड कंफिडेंस बिल्डिंग मेकेनिज्म इन एशिया।
(b) इसकी स्थापना का विचार नूर सुल्तान नजरबायेव ने दिया था।
(c) इसका सचिवालय कजाखस्तान में स्थित है।
(d) सितंबर 2020 तक इसके 27 देश सदस्य थे जिनमें भारत भी शामिल है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने फसल के पराली को खाद में बदलने के लिए कौन सी तकनीक विकसित की है?
(a) पूसा किसान
(b) पूसा डीकम्पोजर
(c) इंडिया डीकम्पोजर
(d) फार्मर डीकम्पोजर

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी, जिन्हें हाल में ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया, किस भाषा के कवि हैं?
(a) तेलुगु
(b) तमिल
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसके लिए ‘गार्ड’ (GUARD) रणनीति जारी किया है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए
(b) डिजिटल भुगतान प्रणालियों के लिए
(c) शहरी सहकारी बैंकों के लिए
(d) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः डीन जोन्स, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के क्रिकेटर थे?
(a) इंगलैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) वेस्ट इंडीज
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस देश ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वाडेडार पर एक फिल्म का वित्त पोषण कर रहा है?
(a) पाकिस्तान
(b) जर्मनी
(c) बांग्लादेश
(d) सिंगापुर

पिछले महीनों की करेंट अफेयर्स क्विज के उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2020 में पासेक्स नामक अभ्यास किनके बीच आयोजित हुआ?
(a) भारतीय नौसेना एवं अमेरिकी नौसेना
(b) भारतीय नौसेना एवं आस्ट्रेलियाई नौसेना
(c) भारतीय नौसेना एवं जापानी नौसेना
(d) भारतीय नौसेना एवं सिंगापुर नौसेना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘हाइड्रोजन ईंधन सेल चालित वाहनों का सुरक्षा मूल्यांकन मानक’ अधिसूचित किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सड़क परिवहन एवं राजमर्गा मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(b) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(c) युवा मामलों का विभाग
(d) कार्मिक एवं पेंशन मामलों का मंत्रालय

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे नवगठित राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. देवी शेट्टी
(b) डॉ. एम. सी मिश्रा
(c) डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा
(d) डॉ. रमेश सी डेका
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः डॉ शेखर बसु, जिनका हाल में निधन हो गया, थेः
(a) अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(b) कृषि वैज्ञानिक
(c) परमाणु वैज्ञानिक
(d) जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक

प्रश्नः चीन ने किस वर्ष तक खुद को कार्बन तटस्थ होने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2030 तक
(b) वर्ष 2040 तक
(c) वर्ष 2050 तक
(d) वर्ष 2060 तक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वर्ष 2020 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं को कितनी राशि पुरस्कारस्वरूप दी जाएगी?
(a) 9 मिलियन क्रोनर
(b) 10 मिलियन क्रोनर
(c) 11 मिलियन क्रोनर
(d) 12 मिलियन क्रोनर

प्रश्नः भारत में अपना उत्पादन और कारोबार बंद करने की घोषणा करने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल कंपनी कहां की है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) स्विटजरलैंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘ऑपरेशन दुराचारी’ चलाने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘वैभव’ सम्मेलन का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) खिलाड़ी
(b) स्वास्थ्यकर्मी
(c) वैज्ञानिक
(d) अप्रवासी व्यवसायी

प्रश्नः अक्सर ‘जैसोमोनेट’ शब्द का उपयोग समाचारों में किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) मानव कोशिका विकास
(b) चावल उत्पादन
(c) टीका विकास
(d) लीवर प्रत्यारोपण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किसकी जयंती पर 25 जनवरी को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है?
(a) अटल बिहारी बाजपेयी
(b) दीन दयाल उपाध्याय
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) विनोबा भावे
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

24 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः अनिवार्य वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 के अनुसार किन असाधारण परिस्थितियों में केंद्र सरकार कुछ पदार्थों को अनिवार्य वस्तु सूची में शामिल कर सकती है?
1. मूल्य में असाधारण वृद्धि
2. प्रमुख त्योहार
3. युद्ध
4. अकाल
5. गंभीर प्राकृतिक आपदाएं
(a) केवल 1, 2, 4 व 5
(b) केवल 1, 3, 4 व 5
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) 1, 2, 3, 4 व 5
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व की सबसे लंबी हाई हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग का निर्माण कहां प्रस्तावित है?
(a) जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख एवं हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश एवं भूटान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने बांस की कोपल की बनी ‘मूली बांस कूकीज’ उत्पाद की घोषणा की है?
(a) त्रिपुरा
(b) मणिपुर
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः हाल में समाचारों में किस संदर्भ में ‘ओसाका ट्रैक’ का उल्लेख किया गया?
(a) नौवहन की स्वतंत्रता
(b) अंतरिक्ष कचरा प्रबंधन
(c) डेटा का मुक्त प्रवाह
(d) आतंक वित्तीयन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः टाइम पत्रिका की ‘100 सबसे प्रभावशाली लोग’ की वर्ष 2020 की सूची में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(a) सुंदर पिचाई
(b) आयुष्मान खुराना
(c) नरेंद्र मोदी
(d) मुकेश अंबानी

प्रश्नः चरम आपदाओं पर वर्ल्ड रिस्क इंडेक्स 2020 में भारत की क्या रैंकिंग है?
(a) 31वीं
(b) 67वीं
(c) 89वीं
(d) 111वीं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) शांति के लिए साझेदारी-सभी के लिए गरिमा
(b) शांति के लिए जलवायु कार्रवाई
(c) शांति के लिए साथ-सम्मान, सुरक्षा एवं सभी के लिए गरिमा
(d) एक साथ शांति को आकार देना

प्रश्नः भारत सरकार के मुताबिक सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार विश्व के कितने देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा मुक्त प्रवेश प्रदान करते हैं?
(a) केवल 10 देश
(b) केवल 16 देश
(c) केवल 24 देश
(d) केवल 36 देश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में समुद्र तट पर फंस जाने की वजह से सितंबर 2020 में 350 से अधिक पायलट व्हेल की मौत हो गई?
(a) ब्राजील
(b) मेक्सिको
(c) आस्ट्रेलिया
(d) भारत

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा श्रम संहिता कानून सितंबर 2020 में संसद से पारित नहीं किया गया?
(a) वेतन संबंधी संहिता
(b) व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संहिता
(c) औद्योगिक संबंध संहिता
(d) सामाजिक सुरक्षा संहिता
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संहिता विधेयक, औद्योगिक संबंध संहिता विधेयक 2020 तथा सामाजिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2020 के द्वारा कितने पूर्ववर्ती श्रम कानूनों को समाहित किया गया है?
(a) 20 श्रम कानून
(b) 15 श्रम कानून
(c) 25 श्रम कानून
(d) 10 श्रम कानून

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

प्रश्नः कोमोडो ड्रैगन, जो विलुप्ति के कगार पर है, किस देश में पाया जाता है?
(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण कोरिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस पूर्वोत्तर राज्य ने एक बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सितंबर 2020 में एक विधेयक पारित किया है?
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः ‘सुरक्षित एवं इथिकल आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी साइबर सुरक्षा’ नीतियां घाोषित करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘मेडस्पार्क’ नाम से मेडिकल उपकरण पार्क की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) सांकेतिक भाषा सभी के लिए
(b) सांकेतिक भाषा एवं कोविड 19
(c) सांकेतिक भाषा एवं लैंगिक समानता
(d) सांकेतिक भाषा की कोई बाधा नहीं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा कृतज्ञ हैकथॉन का आयोजन किया गया?
(a) नीति आयोग
(b) सीएसआईआर
(c) आईसीएआर
(d) डीआरडीओ

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह 22 सितंबर, 2020 को लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
(a) जोधपुर
(b) पुणे
(c) बालासोर
(d) अहमदनगर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

23 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः विपणन मौसम 2020-21 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. न्यूनतम समर्थन मूल्य की मंजूरी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली निवेश व विकास पर कैबिनेट कमेटी द्वारा दी गई।
2. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 1975 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया।
3. न्यूनतम समर्थन मूल्यों में की गई वृद्धि स्वामीनाथ आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप हैं।
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 3 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘मेडिकेंस’ (Medicanes) नामक शब्द अक्सर समाचारों में किस संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) औषधी पौधें
(b) मध्यम उद्यम
(c) उष्णकटिबंधीय तूफान
(d) चुंबकीय क्षेत्र

प्रश्नः भारतीय नौसेना के युद्धपोत में क्रू के रूप में तैनात होने के लिए ऑब्जर्वर दर्जा प्राप्त करने वाली प्रथम दो महिलाएं कौन हैं?
(a) कुमुदिनी त्यागी और रिति सिंह
(b) रिति सिंह एवं अनिंदिता सिंह
(c) अनिंदिता सिंह और कुमुदिनी त्यागी
(d) आरती मेहरा और सुनीता कृष्णन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस विमान कंपनी ने विश्व का प्रथम शून्य उत्सर्जन वाणिज्यिक विमान के तीन अवधारणाओं का अनावरण किया?
(a) बोईंग
(b) एयरबस
(c) लॉकहीड मार्टिन
(d) यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज

प्रश्नः केद्र सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 के लिए कितना खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है?
(a) 289 मिलियन टन
(b) 301 मिलियन टन
(c) 271 मिलियन टन
(d) 309 मिलियन टन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी एक भाषा, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा नहीं है?
(a) डोगरी
(b) अंग्रेजी
(c) पंजाबी
(d) हिंदी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अभ्यास, जिसका हाल में परीक्षण किया गया, के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक वायु यान है जिसका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणाली के मूल्यांकन के लिए लक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा।
(b) इसका सफल परीक्षण व डिजाइन डीआरडीओ द्वारा किया गय है।
(c) इसका सफल परीक्षण जोधपुर में किया गया।
(d) इसका सफल परीक्षण 22 सितंबर, 2020 को किया गया।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व राइनो दिवस कब मनाया गया?
(a) 15 सितंबर, 2020
(b) 22 सितंबर, 2020
(c) 9 सितंबर, 2020
(d) 11 सितंबर, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार किन तीन राज्यों में एक सींग वाले गैंडा की 75 प्रतिशत आबादी पायी जाती है?
(a) असम, महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल
(b) असम, ओडिशा एवं केरल
(c) असम, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश
(d) असम, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश

प्रश्नः बैंकिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक 2020, जिसे सितंबर 2020 में संसद में पारित किया गया, का क्या उद्देश्य है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निदेशक बोर्ड की पुनर्संरचना
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एनपीए का निपटान
(d) सहकारिता बैंकों को आरबीआई के नियंत्रण में लाना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक 2020, किस राज्य में स्थित राष्ट्रीय शक्ति विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिया है?
(a) उत्तराखंड
(b) लद्दाख
(c) ओडिशा
(d) गुजरात

प्रश्नः राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2020 के तहत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रावधान करता है?
(a) चंडीगढ़
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रश्नः विदेशी अंशदान विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020 के तहत कोई भी एनजीओ विदेशी अंशदान का कितना प्रतिशत प्रशासनिक व्यय कर सकता है?
(a) अधिकतम 20 प्रतिशत
(b) अधिकतम 30 प्रतिशत
(c) अधिकतम 40 प्रतिशत
(d) अधिकतम 25 प्रतिशत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सितंबर 2020 में किन दो देशों के बीच प्रत्यक्ष कार्गो फेरी सेवा आरंभ हुआ?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) भारत एवं बांग्लादेश
(c) भारत एवं म्यांमार
(d) भारत एवं मालदीव

प्रश्नः किसने इटालियन ओपन जीतकर रिकॉर्ड 36वीं बार मास्टर्स खिताब जीता है?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविक
(d) डिएगो स्वार्जमैन

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

22 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ब्रुसेलोसिस बीमारी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह जीवाणु जन्य बीमारी है।
2. सितंबर 2020 में चीन में इसके बीमारी के प्रकोप का मामला सामने आया था।
3. मानव से मानव में संक्रमण का मामला बहुत आम है।
(a) केवल 2 सत्य हैं।
(b) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में प्रतिवर्ष थानामीर सेव महोत्सव का आयोजन किया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) सिक्किम

प्रश्नः कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश का प्रथम क्रिस्पर टेस्ट को क्या नाम दिया गया है?
(a) मेलूहा
(b) ब्योमकेश
(c) फेलुदा
(d) डीप विजन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः रूथ बाडेर गिन्सबर्ग, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थीं?
(a) अमेरिकी अंतरिक्षयात्री
(b) अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश
(c) फिल्म निर्देशक
(d) नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित

प्रश्नः कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह किसानों एवं व्यापारियों को कृषि उत्पादों को बेचने एवं खरीदने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
(b) विधेयक के प्रावधानों के अनुसार कृषि मंडियां काम करना बंद नहीं करेंगी।
(c) उत्पादों की बिक्री के बदले किसानों को उपकर या लेवी देना पड़ेगा।
(d) विधेयक के प्रावधानों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद जारी रहेगी।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रश्नः हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र, जो हाल में चर्चा में रहा, कितने देशों में विस्तृत है?
(a) चार देश
(b) छह देश
(c) आठ देश
(d) दस देश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में खरीद में ‘सार्वभौमिक अर्हता’ (universal eligibility) शब्द का उल्लेख मीडिया में किया गया?
(a) भारत-अमेरिका व्यापार समझौता
(b) भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौता
(c) पैंडेमिक से लड़ने के लिए भारत को विश्व बैंक कर्ज
(d) किसानों से अनाज की खरीद

प्रश्नः ‘वित्तीय अपराध प्रवर्त्तन नेटवर्क (FinCEN)’ जो हाल में चर्चा में रहा, निम्नलिखित में से किसकी एजेंसी है?
(a) अमेरिकी सरकार
(b) ओईसीडी
(c) जी-20
(d) यूरोपीय संघ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः बोत्सवाना में रहस्यमयी तरीके से 300 हाथियों की मौत के लिए हाल में आधिकारिक रूप से किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?
(a) सार्स-कोरोनावायरस-2
(b) शिकार
(c) साइनोबैक्टीरिया
(d) उल्कापात

प्रश्नः किस राज्य ने ‘ई-पीक पहानी’ नाम से मोबाइल ऐप आरंभ किया है?
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे डायटॉन आजीवन उपलब्धि पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
(a) एलिस मुनरो
(b) इस्माइल कदारे
(c) फिलिप रोथे
(d) माग्रेट अटवूड

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

20 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः कैरोटार 2020 (CAROTAR, 2020) नियम, जो सितंबर 2020 में प्रभावी हुआ, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों कोक क्षतिपूर्ति
(b) आयात एवं उत्पति स्थान
(c) खाद्य वस्तुओं में रसायन
(d) कृषि उत्पाद एवं जीआई टैग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ निम्नलिखित में से किनका संस्मरण है?
(a) बिल क्लिंटन
(b) दलाई लामा
(c) बराक ओबामा
(d) कैलाश सत्यार्थी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय ने भारत के कितने समुद्र तटों के लिए ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र की सिफारिश की है?
(a) चार
(b) छह
(c) आठ
(d) दस

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने स्वच्छ भारतीय समुद्र तटों के लिए कौन सा इको-लेबल आरंभ किया है?
(a) ग्रीन फ्लैग
(b) बीम्स
(c) इंडफ्लैग
(d) बाईकॉम्स
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस किस दिन आयोजित किया गया?
(a) 6 सितंबर, 2020
(b) 19 सितंबर, 2020
(c) 24 अगस्त, 2020
(d) 15 जुलाई, 2020

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः कोसी रेल महासेतु, जिसे सितंबर 2020 में देश को समर्पित किया गया, की लंबाई कितनी है?
(a) 1.9 किलोमीटर
(b) 2.3 किलोमीटर
(c) 3.4 किलोमीटर
(d) 4.6 किलोमीटर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘थ्री ऐरोज’ आर्थिक रणनीति, जिसका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया, के जनक कौन हैं?
(a) रघुराम राजन
(b) बोरिस जॉनसन
(c) शिंजो एबे
(d) एंजेल मर्केल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व बांस दिवस कब मनाया गया?
(a) 11 सितंबर, 2020
(b) 18 सितंबर, 2020
(c) 24 अगस्त, 2020
(d) 24 जुलाई, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दमामी कुनिता, जो हाल में समाचारों में दिखा, निम्नलिखित में से किस समुदाय का विशिष्ट नृत्य है?
(a) अंगामी जनजातीय समुदाय
(b) चेंचू समुदाय
(c) आदियान समुदाय
(d) सिद्दि समुदाय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वर्ष 2020 के स्मार्ट सिटी इंडेक्स में किस शहर को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) सिंगापुर
(b) लंदन
(c) सिडनी
(d) बैंकॉक

प्रश्नः फॉरेस्ट गम्प के लेखक, जिनका हाल में निधन हो गयाः
(a) जेम्स जॉयस
(b) सी.एस.लेविस
(c) विलियम फॉकनर
(d) विंस्टन ग्रूम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘डिग्नीटी’ नामक परियोजना आरंभ किया है?
(a) पूर्वोत्तर विकास मामलों केमंत्रालय
(b) खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग
(c) सीएसआईआर
(d) आयुष मंत्रालय

18 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः सितंबर 2020 में किन देशों ने अब्राहम समझौता पर हस्ताक्षर किये?
(a) यूएई, बहरीन एवं सऊदी अरब
(b) यूएई, इजरायल एवं सऊदी अरब
(c) इजरायल, यूएई एवं बहरीन
(d) यूएसए, सऊदी अरब एवं यूएई
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘झेनहुआ’ समाचारों में उल्लेखित किया गया था?
(a) डेटा निगरानी
(b) पैंडेमिक नियंत्रण
(c) सामुद्रिक गतिविधियां
(d) सांस्कृतिक आदान-प्रदान

प्रश्नः प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का क्रियान्वयन किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः मानव पूंजी सूचकांक 2020 में भारत की क्या रैंकिंग है?
(a) 96वीं
(b) 102वीं
(c) 116वीं
(d) 121वीं

प्रश्नः मानव पूंजी सूचकांक 2020 किस संगठन द्वारा जारी किया गया है?
(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय देने की घोषणा की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः नासा के अनुसार सूर्य पर अभी कौन सा सौर चक्र आरंभ हुआ है?
(a) सौर चक्र 12वें
(b) सौर चक्र 25वें
(c) सौर चक्र 35वें
(d) सौर चक्र 51वें
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में वाइकिंग युग के मानव का आनुवंशिक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। वाइकिंग युग के मानव का संबंध किस क्षेत्र से रहा है?
(a) स्कैंडिनेवियन क्षेत्र
(b) सहारा क्षेत्र
(c) आमेजन क्षेत्र
(d) मंगोलिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश ने घोषणा की है कि वर्ष 2021 से वह एलिजाबेथ द्वितीय को अपनी साम्राज्ञी नहीं मानेगा?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) जमैका
(c) बाराबडोस
(d) कनाडा

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘कोरल रीफ अनुसंधान एवं विकास वृद्धि मंच’ तथा ‘भूक्षरण कम करने के लिए वैश्विक पहल’ की शुरूआत की है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) विश्व बैंक
(c) जी-20
(d) यूनेस्को
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘जीरो आधारित टाइम टेबल’ अपनाने की घोषणा की है?
(a) पूर्वोत्तर राज्य
(b) भारतीय रेलवे
(c) इसरो
(d) दिल्ली मेट्रो

प्रश्नः पी.आर. कृष्णकुमार, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
(a) योगा
(b) कर्नाटक संगीत
(c) आयुर्वेद
(d) फिल्म निर्देशन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

17 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः सांप से निपटने को संस्थागत रूप देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जिबूती आचार संहिता/जेद्दा संशोधन समूह, जिसमें भारत पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ है, की स्थापना किस विषय पर हुयी है?
(a) नागरिक उड्डयन सुरक्षा
(b) कार्य स्थिति में सुधार
(c) सामुद्रिक सुरक्षा
(d) संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भागीदारी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः संसद् से पारित एयरक्राफ्ट (संशोधन) विधेयक, 2020 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को वैधानिक निकाय का दर्जा दिया गया है।
(b) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को वैधानिक निकाय का दर्जा दिया गया है।
(c) वायुयान दुर्घटनाएं अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) को वैधानिक निकाय का दर्जा दिया गया है।
(d) हवाई अड्डा के आसपास अवैध निर्माण की दशा में अधिकतम 50 लाख रुपये का दंड भुगतान करना पड़ सकता है।

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘आईएटीएस’ (i-ATS) नामक स्वदेशी प्रणाली आरंभ किया है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(b) दिल्ली मेट्रो रेल निगम
(c) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
(d) महिला एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय

प्रश्नः सितंबर 2020 में किस जगह पर इंट्रा-अफगान वार्ता (IAN) आयोजित हुयी?
(a) काबूल
(b) लंदन
(c) रियाद
(d) दोहा

प्रश्नः डॉ. कपिला वात्सयायन, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र से जुड़ी हुयी थीं?
(a) कला
(b) स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
(c) जनजातीय कल्याण व सामाजिक कार्य
(d) जल संरक्षण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने ‘पिगरी मिशन’ आरंभ किया है?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः संसद् से पारित सांसदों के वेतन, भत्तों और पेंशन विधेयक 2020 के माध्यम से सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत की कमी की गई है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की जो तीन मूर्तियां लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त को सितंबर 2020 में सौंपी गई वह किस काल की है?
(a) चोल काल
(b) विजयनगर काल
(c) गुप्त काल
(d) कुषाण काल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय डाक ने भारत की प्रथम एंटी-सैटेलाइट मिसाइल (ए-सैट) पर डाक टिकट जारी किया गया। ए-सैट को किस मिशन के तहत परीक्षण किया गया था?
(a) मिशन भारत
(b) मिशन शांति
(c) मिशन शक्ति
(d) मिशन आत्मनिर्भर

प्रश्नः आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 के माध्यम से किस जगह राष्ट्रीय महत्व का आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने का प्रावधान किया गया है?
(a) हरिद्वार
(b) कोट्टयम
(c) जामनगर
(d) नई दिल्ली
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस शहरी निकाय ने ‘माय फैमिली माई रिस्पॉन्सिबिलिटी’ नामक अभियान आरंभ किया है?
(a) बंगलुरू नगर निगम
(b) बृहत्त मुंबई नगर निगम
(c) ग्रेटर चेन्नई निगम
(d) नई दिल्ली नगर परिषद्

प्रश्नः आगरकर शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने तिसंबर 2020 में किस जगह मिथेन हाइड्रेट का विशाल भंडार की खोज की घोषणा की है?
(a) कच्छ का रण
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) कृष्णा-गोदावरी बेसिन
(d) गंगा-ब्रह्मपुत्र बेसिन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में किस दिवस के अवसर पर एआईसीटीई विश्वेसरैया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया?
(a) शिक्षक दिवस
(b) अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस
(c) अभियांत्रिकी दिवस
(d) राष्ट्रीय खेल दिवस

पिछले एक वर्ष की करेंट अफेयर्स MCQ उत्तर तथा व्याख्या की पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

16 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस प्रजाति में भारतीय वैज्ञानिकों ने ‘मॉर्फोलॉजिकल फेनोटाइपिक प्लास्टिसिटी’ (MPP) की पहली बार पहचान की है?
(a) इंडियन फ्लाइंग फॉक्स
(b) फिशिंग कैट
(c) कलिंगा क्रिकेट फ्रॉग
(d) जम्पिंग स्पाईडर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने शुक्र ग्रह के वायुमंडल में कौन सा गैस का प्रमाण प्राप्त किया है जिसके आधार पर वहां जीवन होने की संभावना प्रबल हो गई है?
(a) साइलेन
(b) आर्साइन
(c) फॉस्फाइन
(d) स्टैनेन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः उद्धरण, ‘पृथ्वी, वायु, भूमि और जल हमारे पूर्वजों के विरासत नहीं है वरन् हमारे बच्चों का हम पर कर्ज है। इसलिए हमें इसे उन्हें कम से कम उसी रूप में सौपना है जिस रूप में हमें प्राप्त हुआ है।’ किनका है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) एपीजे अब्दुल कलाम

प्रश्नः सितंबर 2020 में कुश्ती चैंपियन नाविद अफकारी को किस देश में फांसी पर चढ़ा दिया गया?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) ईरान
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः भारत किसको पराजित कर ‘कमिशन ऑन स्टैटस ऑफ वुमेन’ का सदस्य निर्वाचित हुआ है?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) ईरान
(d) तुर्की

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हरिवंश, जो राज्यसभा के उपसभापित पुननिर्वाचित हुये हैं, किस राजनीतिक दल के सांसद् हैं?
(a) बीजेपी
(b) बीजेडी
(c) जदयू
(d) एसएडी

प्रश्नः 12000 वर्ष पहले से लेकर आज तक भारतीय संस्कृति एवं विकास का व्यापक अध्ययन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है?
(a) डॉ. आर.एस. विष्ट
(b) डॉ. बी. आर. मणि
(c) श्री के.एन.दीक्षित
(d) प्रो. संतोष शुक्ला

प्रश्नः किस देश ने दुर्गापूजा के मद्देनजर भारत को हिलसा मछली निर्यात की अनुमति दी?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) म्यांमार

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

प्रश्नः जापान के नए प्रधानमंत्री कौन निर्वाचित हुये हैं?
(a) तारो आसो
(b) मसाको मोरी
(c) सनाई तकाइची
(d) योशीहिदे सुगा

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया गया?
(a) 6 सितंबर, 2020
(b) 15 सितंबर, 2020
(c) 24 अगस्त, 2020
(d) 11 अगस्त, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ‘बैकयार्ड हॉर्टिकल्चर’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है?
(a) केरल
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर

प्रश्नः किस राज्य ने अपने यहां के गरीब सनातन ब्राह्मण पुरोहितों को 1000 रुपये का मासिक भत्ता एवं आवास उपलब्ध कराने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एलेक्सा की आवाज बनने वाले प्रथम भारतीय अभिनेता कौन हैं?
(a) रजनीकांत
(b) अमिताभ बच्चन
(c) शाहरूख खान
(d) हेमा मालिनी

प्रश्नः चुनाव आयोग के अनुसार किसी उम्मीदवार को चुनाव से पहले अपने आपराधिक रिकॉर्ड को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कितनी बार प्रकाशित करने होंगे?
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार बार
(d) पांच बार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल एक्ट के किस सेक्शन में ‘बिना वारंट या मजिस्ट्रेट आदेश’ के किसी को हिरासत में लेने का प्रावधान किया गया है?
(a) सेक्शन 5(1)
(b) सेक्शन 8(1)
(c) सेक्क्शन 10(1)
(d) सेक्शन 15(1)

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

14 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः मध्यस्थता से विवाद निपटान समझौता पर अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन जिसे सिंगापुर कंवेंशन भी कहा जाता है, कब लागू हुआ?
(a) 1 अगस्त, 2020
(b) 28 अगस्त, 2020
(c) 1 सितंबर, 2020
(d) 12 सितंबर, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘जेके-आईजीआरएएमएस’ (JK-IGRAMS), जिसे हाल में आरंभ किया गया, का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक विकास
(b) उच्चतर शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन देना
(c) ग्रामीण क्लस्टर का समन्वित विकास
(d) शिकायत निवारण

प्रश्नः स्वामी अग्निवेश, जिनका हाल में निधन हो गया, किस मुद्दे पर कार्य करने के लिए जाने जाते थे?
(a) नदी संरक्षण
(b) बंधुआ मजदूरी
(c) बाल विवाह
(d) अश्पृश्यता
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज अस्सेमेंट फ्रेमवर्क (सीएससीएएफ) 2-0 किसके द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) नीति आयोग
(b) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज’ किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है?
(a) शहरों की उनकी विरासतीय पहचान दिलाना
(b) शहरों में सामुदायिक वन को प्रोत्साहन
(c) शहरों को स्वच्छ व सतत बनाना
(d) पैदल चलने वालों के लिए शहरों को अनुकूल बनाना

प्रश्नः विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत निम्नलिखित में से कौन विदेशी दान प्राप्त कर सकता है?
(a) सरकारी अधिकारी
(b) न्यायाधीश
(c) मीडिया
(d) राजनीतिक दल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ब्रासीलिया घोषणापत्र, जो हाल में चर्चा में रहा, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) खाद्य सुरक्षा
(b) जैव सुरक्षा
(c) सड़क सुरक्षा
(d) जल उपयोग कुशलता
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः रसायन एवं उर्वरक मंत्रलय ने किस वर्ष तक उर्वरक उत्पादन में आत्मनिर्भर होने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2023 तक
(c) वर्ष 2025 तक
(d) वर्ष 2028 तक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वेनिस फिल्म समारोह 2020 में किन्हें ‘फिपरेस्की’ (FIPRESCI) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) दिलीश पोथान
(b) बालाजी शक्तिवेल
(c) प्रिया कृष्णास्वामी
(d) चैतन्य तम्हाने
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः 77वें वेनिस फिल्म समारोह 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डेन लायन पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) न्यू ऑर्डर
(b) नोमैडलैंड
(c) वाइफ ऑफ अ स्पाई
(d) द डिसिप्ल

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

प्रश्नः भारत का प्रथम कोरोनावायरस एयरपोर्ट टेस्टिंग केंद्र कहां आरंभ किया गया है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कौन सा मंत्रालय ‘आईआरएडी’ (iRAD) क्रियान्वयन की प्रक्रिया में है?
(a) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(b) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) रेलवे मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने स्वयंसहायता समूह की महिलाओं के लिए ‘आसरा’ स्कीम आरंभ किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः किस राज्य ने सफाइकर्मिर्यों के लिए ‘गरिमा’ नामक योजना आरंभ किया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः यूएस ओपन 2020 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) नाओमी ओसाका
(b) विक्टोरिया अजारेंका
(c) सेरेना विलियम्स
(d) जेनिफर ब्रैडी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः यूएस ओपन 2020 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) राफेल नडाल
(b) अलेक्जेंडर जेवेरेव
(c) डॉमिनिक थीम
(d) नोवाक जोकोविच

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

12 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्राल ने विदेशी योगदान विनियमन एक्ट (एफसीआरए) के तहत निम्नलिखित में से किसे पंजीकरण की अनुमति दी है जिससे यह विदेशों से दान मिल सकेगा?
(a) वैष्णोदेवी मंदिर
(b) सबरीमाला मंदिर
(c) स्वर्ण मंदिर
(d) पुरी मंदिर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) प्रसून जोशी
(b) परेश रावल
(c) पंकज कपूर
(d) मधुर भंडारकर

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

प्रश्नः ‘विश्व की आर्थिक स्वतंत्रताः 2020 वार्षिक रिपोर्ट’ में आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में भारत की क्या रैंकिंग है?
(a) 72वीं
(b) 87वीं
(c) 105वीं
(d) 121वीं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जेन फ्रेजर को किस संगठन की प्रथम महिला सीईओ नामित किया गया है?
(a) एप्पल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) सिटीग्रुप
(d) जेपी मॉर्गन चेज
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः फुटबॉल में 100 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बन गये हैं?
(a) लियोनेल मेसी
(b) रॉबर्ट लेवांडोवस्की
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) करिम बेंजेमा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः चक्रशीला वन्यजीव अभ्यारण्य, जो हाल में समाचारों में उल्लेखित किया गया, किस वन्यजीव के सबसे बड़ा पर्यावास के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) गोल्डेन लंगूर
(b) पिग्मी हॉग
(c) बिसॉन
(d) ओरंगुटान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः संसद् के मानसून सत्र में सांसदों की उपस्थिति के लिए कौन सा मोबाइल ऐप आरंभ किया गया?
(a) ई-संसद
(b) एटैंडेंस रजिस्टर
(c) संसद रजिस्टर
(d) ई-रजिस्टर

प्रश्नः 200 अरब डॉलर मूल्य (वैल्यूएशन) को स्पर्श करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन सी है?
(a) टीसीएस
(b) ओएनजीसी
(c) एचडीएफसी बै।क
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज

प्रश्नः किस कार्गो एयरोस्पेश कंपनी ने कार्गो स्पेशक्राफ्ट को कल्पना चावला का नाम दिया है?
(a) स्पेश एक्स
(b) सियेरा नेवादा
(c) ऑर्बिटल
(d) नॉर्थरोप ग्रुमैन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः स्टार्ट अप रैंकिंग 2019 में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात

प्रश्नः सितंबर 2020 में भारत ने किस देश के साथ सशस्त्र बलों के मध्य आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान समझौता पर हस्ताक्षर किया?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) इंगलैंड
(d) जापान

11 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2020’ किसके द्वारा जारी किया गया?
(a) प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन)
(b) प्रकृति के लिए विश्व वन्यजीव कोष
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सोशल मीडिया में गलत सूचना एवं भ्रामक खबर पर नियंत्रण के लिए भारत के किस पड़ोसी ने ‘असोल चीनी’ अभियान आरंभ किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व आत्महत्या रोक दिवस कब आयोजित किया जाता है?
(a) 4 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 18 अगस्त
(d) 27 अगस्त
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश के प्रधानमंत्री ने गाय की हत्या पर रोक लगाने की घोषणा की है?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) लाओस
(d) जापान

प्रश्नः ‘वांडरिंग ग्लाइडर’, जिसका समाचारों में उल्लेख किया गया, क्या है?
(c) प्रवासी पक्षी
(b) एक प्रकार की मछली
(c) मकड़ी की प्रजाति
(d) ड्रैगनफ्लाई प्रजाति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः पशुओं के नस्ल में सुधार के लिए किस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है?
(a) ई-पशु
(b) ई-पशुधन
(c) ई-गोपाला
(d) ई-किसान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘सरोद-पोर्ट्स’ की शुरूआत की गई है?
(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देने हेतु
(b) आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने हेतु
(c) सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु
(d) विवाद समाधान हेतु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस संगठन/संस्थान ने ‘फाइव स्टार विलेज’ स्कीम आरंभ किया है?
(a) नाबार्ड
(b) भारतीय रेलवे
(c) डाक विभाग
(d) नीति आयोग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस जगह पर राफेल एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया गया?
(a) चेन्नई
(b) हिंडन
(c) अंबाला
(d) आगरा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः बैंक उधारकर्त्ताओं को राहत देने के आकलन हेतु किसकी अध्यक्षता मेंं तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था?
(a) अमिताभ कांत
(b) राजीव महर्षि
(c) अजय कुमार भल्ला
(d) कौशिक बासु

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

10 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किन्हें इंदिरा गांधी शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास 2019 पुरस्कार दिया गया?
(a) दलाई लामा
(b) मार्क टुली
(c) डैविड एटनबरो
(d) मिशेल ओबामा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘पारिवारिक सामाजिक उपभोक्ताः भारत में शिक्षा’ शीर्षक के तहत नेशनल सैंपल सर्वे के 75वें राउंड की रिपोर्ट के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) केरल देश का सबसे साक्षर राज्य है।
(b) आंध्र प्रदेश देश का सबसे कम साक्षर राज्य है।
(c) केरल में महिला साक्षरता दर, पुरुष साक्षरता दर से अधिक है।
(d) भारत की साक्षरता दर 77.7 प्रतिशत है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने किस समिति की सिफारिश पर सितंबर 2020 में कोविड-19 संकट से निपटने के लिए कर्ज पुनर्संरचना की घोषणा की है?
(a) बिमल जालाना कमेटी
(b) के.वी.कामथ कमेटी
(c) वाई. वी. रेड्डी कमेटी
(d) कौशिक बासु कमेटी

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन किया गया?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
(c) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
(d) ग्रीनपीस

प्रश्नः किस शहर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया गया?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) वाराणसी
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः किस मंत्रालय ने ‘भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के शहीदों का शब्दकोश’ प्रकाशित किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘रियल मैंगो’ सॉफ्टवेयर का उल्लेख समाचारों में किया गया था ?
(a) बैंकों के खातों को हैक करना
(b) निजी स्वास्थ्य डेटा के साथ छेड़छाड़
(c) रेलवे आरक्षण व्यवस्था के साथ छेड़छाड़
(d) पब्जी गेम

प्रश्नः शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘शिक्षक पर्व’ कब आयोजित किया गया?
(a) 8-25 सितंबर, 2020
(b) 1-8 सितंबर, 2020
(c) 5 से 20 सितंबर, 2020
(d) 1-15 सितंबर, 2020

प्रश्नः हिमालय दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 24 अगस्त, 2020
(b) 24 जून, 2020
(c) 04 सितंबर, 2020
(d) 09 सितंबर, 2020

प्रश्नः 75वें राउंड के नेशनल सैंपल सर्वे (जुलाई 2017-जून 2018) पर आधारित ‘भारत में स्वास्थ्य’ रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में पांच वर्ष से कम उम्र के कितने प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया?
(a) 59.2 प्रतिशत
(b) 65.4 प्रतिशत
(c) 77.3 प्रतिशत
(d) 87.6 प्रतिशत

प्रश्नः 75वें राउंड के नेशनल सैंपल सर्वे (जुलाई 2017-जून 2018) पर आधारित ‘भारत में स्वास्थ्य’ रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में पूर्ण टीकाकरण का सर्वोच्च दर दर्ज किया गया?
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मणिपुर

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में किस देश से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 305 प्रतिशत का उछाल देखा गया?
(a) ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड
(b) बहामास
(c) नेविस
(d) केमन आईलैंड

प्रश्नः ‘व्हाइट ग्रब’ नामक कीट की वजह से महाराष्ट्र में किस फसल को काफी नुकसान पहुंच है?
(a) प्याज
(b) कॉटन
(c) गन्ना
(d) आलू

प्रश्नः कितने राज्यों में 22 बांस क्लस्टर का उद्घाटन किया गया?
(a) पांच
(b) नौ
(c) पंद्रह
(d) बीस

प्रश्नः विश्व के सबसे तेज मानव कैलकुलेटर का क्या नाम है जिसने माइंड स्पॉर्ट ओलंपियाड में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
(a) अभिराम आनंदन
(b) नीलकांत भानुप्रकाश
(c) सुकुमारन चंद्रप्रकाश
(d) राहुल शिवप्रकाश

प्रश्नः यूनिसेफ के अनुसार वर्ष 2019 में भारत में शिशु मृत्यु दर कितना रह गया है?
(a) प्रति हजार जीवित जन्म पर 24
(b) प्रति हजार जीवित जन्म पर 34
(c) प्रति हजार जीवित जन्म पर 18
(d) प्रति हजार जीवित जन्म पर 28

प्रश्नः वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) की भारत में नोडल एजेंसी कौन सी है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) वित्त मंत्रलय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) नीति आयोग

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

8 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः डॉ. गोविंद स्वरूप, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) भारतीय रेडियो एस्ट्रोनॉमी के जनक
(b) भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जनक
(c) भारत में आर्गेनिक फार्मिंग के जनक
(d) भारत में परमाणु चिकित्सा के जनक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने संशोधित ‘लॉन्ग फॉर्मेट ऑडिट रिपोर्ट’ (LFAR) नॉर्म्स जारी किया है?
(a) भारत का चार्टर्ड अकाउंट संस्थान (आईसीएआई)
(b) विश्व बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारत का महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘डिफॉल्ट’ एक दुर्लभ दंड है जो दिया जाता हैः
(a) फुटबॉल खिलाडि़यों को
(b) हॉकी खिलाडि़यों को
(c) बेसबॉल खिलाडि़यों को
(d) टेनिस खिलाडि़यों
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एक लाईन अम्पायर को बॉल लगने की वजह से किस टेनिस खिलाड़ी को यूएस ओपन 2020 से बाहर कर दिया गया?
(a) राफेल नडाल
(b) रोजर फेडरर
(c) पाब्लो कैरिनो
(d) नोवाक जोकोविच

सभी महीनों के करेंट अफेयर्स MCQ उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने प्रारूप विधेयक में किन भाषाओं को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है?
(a) ऊर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिंदी एवं अंग्रेजी
(b) ऊर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिंदी एवं पंजाबी
(c) ऊर्दू, कश्मीरी, डोगरी, पंजाबी एवं अंग्रेजी
(d) ऊर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिंदी एवं संस्कृत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः डीआरडीओ ने सितंबर 2020 में जिस हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल (HSDTV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, वह उड़ान भर सकती हैः
(a) हवा की गति से चार गुणा अधिक गति से
(b) हवा की गति से छह गुणा अधिक गति से
(c) हवा की गति से आठ गुणा अधिक गति से
(d) हवा की गति से दस गुणा अधिक गति से
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस देश के संदर्भ में 13वां संशोधन काफी चर्चा में रहा?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु दिवस किस दिन आयोजित किया गया?
(a) 30 अगस्त, 2020
(b) 7 सितंबर, 2020
(c) 24 जुलाई, 2020
(d) 28 अगस्त, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) प्रतिवर्ष सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जाता है।
(b) इसका उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण सुनिश्चित करने के लिए जनभागीदारी को सुनिश्चित करना है।
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, जो कि पोषण अभियान का नोडल मंत्रलय है, अन्य मंत्रलयों के सहयोग से इसका आयोजन करता है।
(d) पहला राष्ट्रीय पोषण माह वर्ष 2019 में मनाया गया था।

प्रश्नः केशवानंद भारती, जिनका हाल में निधन हो गया, किस संविधान संशोधन को चुनौती दी थी?
(a) पहला संविधान संशोधन
(b) 16वें संविधान संशोधन
(c) 24वें संविधान संशोधन
(d) 31वें संविधान संशोधन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF


प्रश्नः अगस्त 2020 की स्थिति के अनुसार असम रायफल्स, जो हाल में चर्चा रहा, किसके नियंत्रण में है?
(a) केवल केंद्रीय गृह मंत्रालय
(b) केवल रक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के दोनों के अधीन
(d) केवल प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ‘गांव की ओर लौटो’ (बैक टू विलेज) कार्यक्रम के तीसरे चरण की घोषणा की है?
(a) असम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) हरियाणा

प्रश्नः टेनिस खिलाडि़यों के हितों की रक्षा के लिए किस नए संगठन का गठन किया गया है?
(a) ग्लोबल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (जीटीपीए)
(b) प्रोफेसनल्स टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (पीटीपीए)
(c) ऑल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (एटीपीए)
(d) वर्ल्ड टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूटीपीए)

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

6 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः अर्थव्यवस्था की शब्दावली में ‘यूनिकॉर्न’ किसे कहा जाता है?
(a) निजी स्वामित्व वाला स्टार्टअप जिसकी वैल्यूएशन 10 मिलियन डॉलर से अधिक हो।
(b) निजी स्वामित्व वाला स्टार्टअप जिसकी वैल्यूएशन 100 मिलियन डॉलर से अधिक हो।
(c) निजी स्वामित्व वाला स्टार्टअप जिसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो।
(d) निजी स्वामित्व वाला स्टार्टअप जिसकी वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से अधिक हो।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सादिकपुर सिनौली, जिसे हाल में राष्ट्रीय महत्व का स्थल घोषित किया गया है, से किस काल के अवशेष प्राप्त हुये हैं?
(a) उत्तर हड़प्पा काल
(b) उत्तर वैदिक काल
(c) महाजनपद काल
(d) गुप्त काल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘डेटा एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन आर्किटेक्चर’ (DEPA) का प्रारूप जारी किया है?
(a) आईटी एवं इलेक्ट्रोनिक्स मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(d) गृह मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत और रूस के बीच आयोजित इंद्र नौसैनिक अभ्यास 2020 में भारत की ओर से किन पोतों ने हिस्सा लिया?
(a) आईएनएस रणविजय एवं आईएनएस सह्याद्रि
(b) आईएनएस सिंधुशक्ति एवं आईएनएस खंडेरी
(c) आईएनएस शिवालिक एवं आईएनएस तरकश
(d) आईएनएस तलवार एवं आईएनएस खंडेरी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘फोर्स माजुरे क्लॉज’ (force majeure clause) टर्म का उल्लेख किया गया था?
(a) रक्षा रणनीति
(b) करार अनुपालन
(c) हाइड्रोकार्बन ड्रिलिंग
(d) वैज्ञानिक अनुसंधान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश ने ‘लोगों की समन्वित सीमापारीय आवाजाही पर जी 20 सिद्धांत’ का प्रस्ताव किया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) यूएसए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में समाचारों में उल्लेखित ‘ओफिकॉर्डिसेप्स साइनेंसिस’ (Ophiocordyceps Sinensis) क्या है?
(a) एक परजीवी फंगस
(b) समुद्री सिवार
(c) पश्चिमी घाट में पाया जाने वाला विशिष्ट पुष्प
(d) मवेशियों में रोग फैलाने वाला वायरस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः द्वितीय विश्वयुद्ध के विजय के अवसर पर किस जगह शंघाई सहयोग संगठन एवं सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित हुयी?
(a) ताशकंत
(b) अश्बागत
(c) बीजिंग
(d) मास्को
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सितंबर 2020 में किस राष्ट्रीय उद्यान में 3053 हैक्टेयर जोड़कर उसका विस्तार किया गया है?
(a) बांदीपुर नेशनल पार्क
(b) पेरियार नेशनल पार्क
(c) काजीरंगा नेशनल पार्क
(d) पेंच नेशनल पार्क
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः व्यवसाय सुगमता कार्य योजना 2019 (बीआरएपी) में किस राज्य को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2020 में प्राथमिकता क्षेत्रक कर्ज (PSL) में कुछ नयी श्रेणियों को जोड़ा है। कौन सी श्रेणी इनमें शामिल नहीं है?
(a) स्टार्ट अप को कर्ज
(b) सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए किसानों को कर्ज
(c) बायो गैस प्लांट स्थापना के लिए कर्ज
(d) खिलौना बनाने के लिए कर्ज
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘किरण’ नामक हेल्पलाईन आरंभ किया है?
(a) स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः इंडो-पैसिफिक क्लब में शामिल होने वाला दूसरा यूरोपीय देश कौन सा है?
(a) इंगलैंड
(b) स्पेन
(c) यूनान
(d) जर्मनी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार किस देश में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) आस्ट्रेलिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने ‘स्वायेम’ नामक योजना को फिर से आरंभ किया है?
(a) केरल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

4 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किस देश ने 1 सितंबर, 2020 को अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मनाया?
(a) ओमान
(b) कतर
(c) लेबनान
(d) इजरायल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः समाचारों के मुताबिक दक्षिण पांगोंग झील में काला टॉप पर किस बटालियन ने चीनी सेना को रोककर उस पर अधिग्रहण करने में सफलता प्राप्त की?
(a) जय हिंद बटालियन
(b) हुंकार बटालियन
(c) विकास बटालियन
(d) विजय बटालियन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सोनामुरा-दाउकांडी जलमार्ग किन दो जगहों को जोड़ता है?
(a) असम-बांग्लादेश
(b) त्रिपुरा-बांग्लादेश
(c) मेघालय-बांग्लादेश
(d) पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः उस विशाल ब्लैक होल का क्या नाम है जिसका निर्माण दो ब्लेक होल के विलय से हुआ है और जिसका द्रव्यमान सूर्य से 150 गुणा अधिक है?
(a) GW190521
(b) GW200819
(c) GW200303
(d) GW191221
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘नोविचोक’ जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) रूसी बैलिस्टिक मिसाइल
(b) रूसी नौवहन उपग्रह
(c) रसायन नर्व एजेंट
(d) रूस द्वारा विकसित टीका
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में सितंबर 2020 में मवेशियों में ‘लम्पी स्कीन डिजीज’ के मामले सामने आये थे?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः प्रश्नकाल, जिसे मानसून सत्र में शामिल नहीं करने की घोषणा की गई, में अधिकतम कितने शब्दों में प्रश्न पूछा जा सकता है?
(a) 100 शब्दों में
(b) 150 शब्दों में
(c) 200 शब्दों में
(d) 300 शब्दों में
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन की थीम क्या थी?
(a) 21वीं शताब्दी में भारत-अमेरिका
(b) भारत-अमेरिका वैश्विक विकास सहयोग
(c) अमेरिका-भारत के समक्ष मौजूद चुनौतियां
(d) भारत-अमेरिका-महान भविष्य
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः मरकॉम कैपिटल ग्रुप ने क्षमता के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा उत्पादन कंपनी का दर्जा किसे प्रदान किया है?
(a) टाटा सोलर
(b) अडानी ग्रीन
(c) वारी
(d) जिंको सोलर
उत्तरः b

प्रश्नः भारतीय रेलवे बोर्ड के इतिहास में इसका पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अश्विनी लोहानी
(b) के. वी. कामथ
(c) विनोद कुमार यादव
(d) अमिताभ कांत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने अमूर्त धरोहर के संरक्षण के लिए सितंबर 2020 में एक विधेयक पारित किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

3 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः रेनाटी चोला का हाल में किस भाषा में एक दुर्लभ शिलालेख प्राप्त हुआ है?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) तेलुगु
(d) कन्नड़
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 में भारत की क्या रैंकिंग है?
(a) 52वीं
(b) 48वीं
(c) 66वीं
(d) 91वीं
उत्तरः b

प्रश्नः वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 किसने जारी किया है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 में किस देश को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) सिंगापुर
(b) स्वीडेन
(c) यूएसए
(d) स्विटजरलैंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में आकस्मिक मौत एवं आत्महत्या रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2019 में किस राज्य में आत्महत्या के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में आकस्मिक मौत एवं आत्महत्या रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2019 में किस राज्य में किसान आत्महत्या के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व नारियल दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 2 सितंबर, 2020
(b) 28 अगस्त, 2020
(c) 21 जुलाई, 2020
(d) 18 जून, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः मिशन कर्मयोगी किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है?
(a) स्वास्थ्य आधारसंरचना को मजबूत करने हेतु
(b) स्वैच्छिक स्तर पर सामाजिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए
(c) सिविल सेवा का क्षमता निर्माण हेतु
(d) ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं का कौशल विकस हेतु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 2 सितंबर, 2020 को भारत के जियोलॉजिकल सर्वे एवं किस देश के जियोलॉजिकल सर्वे के बीच मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को मंजूरी दी?
(a) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ फिनलैंड
(b) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ नॉर्वे
(c) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ आस्ट्रेलिया
(d) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ यूएसए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की किस धारा के तहत पब्जी मोबाइल गेम पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया है?
(a) धारा 67ए
(b) धारा 71ए
(c) धारा 69ए
(d) धारा 47ए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने NIDHI-EIR कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?
(a) नीति आयोग
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(c) शिक्षा मंत्रलय
(d) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

2 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 की प्रथम तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर कितनी थी?
(a) -25.2 प्रतिशत
(b) -20.2 प्रतिशत
(c) -23.9 प्रतिशत
(d) -28.9 प्रतिशत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः श्री प्रणब मुखर्जी, जिनका हाल में देहांत हो गया, थेः
(a) भारत के 11वें राष्ट्रपति
(b) भारत के 12वें राष्ट्रपति
(c) भारत के 13वें राष्ट्रपति
(d) भारत के 14वें राष्ट्रपति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अगस्त 2020 के बीच किन दो देशों के बीच पहली वाणिज्यिक प्रत्यक्ष विमान सेवा आरंभ हुयी?
(a) सऊदी अरब-इजरायल
(b) यूएई-इजरायल
(c) इजरायल-ओमान
(d) यूएसए-उत्तर कोरिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत ने वर्ष 2030 तक कोयला के गैसीकरण का कितना लक्ष्य रखा है?
(a) 50 मिलियन टन
(b) 100 मिलियन टन
(c) 150 मिलियन टन
(d) 200 मिलियन टन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में भारतीय मूल के प्रीतम सिंह को उस देश में विपक्ष के प्रथम नेता की मान्यता दी गई है?
(a) पेरू
(b) बाराबडोस
(c) सिंगापुर
(d) आयरलैंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः समर्पित मालभाड़ा गलियारा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) पश्चिमी समर्पित मालभाड़ा गलियारा का निर्माण दादरी से जवाहलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के बीच किया जा रहा है।
(b) पूर्वी समर्पित मालभाड़ा गलियारा का निर्माण लुधियाना से दानकुनी के बीच किया जा रहा है।
(c) पूर्वी समर्पित मालभाड़ा गलियारा की तुलना में पश्चिमी समर्पित मालभाड़ा गलियारा की लंबाई अधिक है।
(d) भारतीय रेलवे खड़गपुर से विजयवाड़ा तक पूर्वी तटीय गलियारा का भी क्रियान्वयन कर रहा है।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः समाचारों में अक्सर किस संदर्भ में ‘समायोजित सकल राजस्व’ (एजीआर) का उल्लेख किया जाता है?
(a) विद्युत वितरण
(b) दूरसंचार लाइसेंस
(c) आधासंरचना पीपीपी मॉडल विकास
(d) वस्तु एवं सेवा कर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने दूरसंचार कपंनियों को कब तक समायोजित सकल राजस्व (AGR) की बकाया राशि जमा करने को कहा है?
(a) मार्च 2022 तक
(b) मार्च 2026 तक
(c) मार्च 2028 तक
(d) मार्च 2031 तक

प्रश्नः भारतीय खगोलविदों ने एस्ट्रोसैट की मदद से किस आकाशगंगा की खोज की है?
(a) AUINs01
(b) AUIGs01
(c) AUDFs01
(d) AUCSs01
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए ‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’ (GTAM) लॉन्च किया है?
(a) वन उत्पाद
(b) कृषि उत्पाद
(c) नवीकरणीय ऊर्जा
(d) खिलौने एवं गुडि़या

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

1 September, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः विश्व की सबसे बड़ी आद्रभूमि पंटानल, जो हाल में आग लगने की वजह से चर्चा में थी, किस देश में स्थित है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) ब्राजील
(d) चिली
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्र सरकार किस वजह से ‘कोयला धारण क्षेत्र (अधिग्रहण एवं विकास) एक्ट 1957 में संशोधन पर विचार कर रही है?
(a) फ्लाई एश निपटान के लिए विशेष प्रावधान करने हेतु
(b) जन सुनवाई अनिवार्य करने हेतु
(c) निजी क्षेत्रों के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु
(d) कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी अनिवार्य करने हेतु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में किस राज्य के प्रसिद्ध ‘एति-कोप्पका खिलौनों’ की चर्चा की गई?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने कोप्पल में देश का पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री का निर्माण कहां किया गया है?
(a) भरूच में
(b) कोट्टयम में
(c) दुर्गापुर में
(d) नागपुर में
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने किस बीमारी की वजह से त्यागपत्र देने की घोषणा की?
(a) गैलस्टोन पैनक्रियाटाइटिस
(b) इंटेस्टाइनल लिम्फोमा
(c) एमीलॉयडोसिस
(d) अल्सेरिटव कोलाइटिस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ऑनलाईन फीडे चेस ओलम्पियाड 2020 का संयुक्त विजेता किसे घोषित किया गया?
(a) भारत एवं चीन
(b) भारत एवं रूस
(c) भारत एवं यूक्रेन
(d) रूस एवं चीन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जल जीवन मिशन के तहत किस वर्ष तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चालू घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2024 तक
(c) वर्ष 2026 तक
(d) वर्ष 2028 तक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाम्पी, जिस पर हाल में देखो अपना देश के तहत वेबिनार आयोजित किया गया, का नाम किस नदी से उ्दृधत है?
(a) शरावती
(b) कृष्णा
(c) तुंगभद्रा
(d) मालप्रभा

सितंबर 2020 क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (September 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *