करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1 -15 सितम्बर , 2019

Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India

(Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)


(UPDATED EVERYDAY TILL 15 September, 2019) Contact US: 07428811251


September 14, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)

प्रश्नः सरकार ने प्याज के निर्यात पर कितनी न्यूनतम निर्यात मूल्य तय की गई है?
(a) 750 डॉलर प्रति टन
(b) 850 डॉलर प्रति टन
(c) 950 डॉलर प्रति टन
(d) 650 डॉलर प्रति टन


प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने किस सूची से उन 312 सिखों का नाम हटा दिया है जो देश छोड़कर भाग गए थे?
(a) काली सूची (ब्लैक लिस्ट)
(b) ब्लू स्टार सूची
(c) प्रतिकूल सूची (एडवर्स लिस्ट)
(d) भगोड़ा सूची (ऑफेंडर्स लिस्ट)


प्रश्नः ‘ऑन टेप’ लाइसेंस व्यवस्था के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंक की स्थापना के लिए न्यूनतम इक्विटी पूंजी कितना निर्धारित किया है?
(a) 100 करोड़ रुपए
(b) 200 करोड़ रुपए
(c) 300 करोड़ रुपए
(d) 500 करोड़ रुपए


प्रश्नः हाल में किस राज्य सरकार ने सरकारी सूचनाएं स्वयं उपलब्ध कराने के लिए ‘जन सूचना पोर्टल 2019’ लॉन्च किया है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश

CLICK HERE PDF OF 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

CLICK HERE PDF OF 16-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

CLICK HERE PDF OF 1-15 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI


प्रश्नः वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर 260 मिलियन वर्ष पहले एक नयी जैव विलुप्ति खोजा है जिसे छठा ‘मास एक्सटिंशन’ नाम दिया गया है। इसका क्या नाम है?
(a) एंड सेनाजोइक एक्सटिंशन
(b) एंड पैलियोजीन एक्सटिंशन
(c) एंड मिसिसिपियन एक्सटिंशन
(d) एंड गुआडालुपियन एक्सटिंशन


प्रश्नः द्वितीय विश्व युद्ध के समय नाजी जर्मनी एवं रूस के स्टालिन के भय से 5000 से अधिक पोलिश लोग (पोलैंड) के लोग वालिवाडे कैंप में शरण लिए थे। उन्हीं के स्मृति में यहां एक स्थायी संग्रहालय बनाया जा रहा है। वालिवाडे कैंप किस राज्य में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः हाल में भारत के राष्ट्रपति ने किस देश के विलेन्यूवे में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया?
(a) आइसलैंड
(b) नॉर्वे
(c) स्विटजरलैंड
(d) स्वीडेन


प्रश्नः भारत सरकार ने किस संगठन के छात्रों को आईआईटी में 1000 पीएचडी फेलोशिप देने की घोषणा की है?
(a) सार्क
(b) अफ्रीकी संघ
(c) मर्कोसूर
(d) आसियान


प्रश्नः भारत का पहला डायनासौर संग्रहालय किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश

1-15 September 2019 Quiz Answers and Explanations CLICK THE IMAGE

September 13, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने हाल में किस जगह पर ईलेक्ट्रिक ईल की दो नई प्रजातियां खोजी हैं जिनमें से एक ई-वोल्टाई नामक ईल 860 वोल्ट का विद्युत झटका दे सकती है?
(a) आमेजन बेसिन
(b) कांगो बेसिन
(c) नील नदी बेसिन
(d) चाड बेसिन


प्रश्नः हाल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मुमताज महल का जीर्णोद्धार किया। मुमताज महल निम्नलिखित में कहां स्थित है?
(a) आगरा किला
(b) फतेहपुर सीकरी किला
(c) लाल किला दिल्ली
(d) ग्वालियर किला

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः आज से 65 मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी पर से डायनासौर की समाप्ति के लिए जिम्मेदार चिक्सुलुब इम्पैक्ट क्रेटर किस देश में स्थित है?
(a) चिली
(b) नाइजीरिया
(c) मैक्सिको
(d) अल सल्वाडोर

CLICK HERE FOR COMPLETE SEPTEMBER 2019 HINDI QUIZ, ANSWER, EXPLANATION PDF


प्रश्नः ग्रीन एनिशिएटिव के लिए भारतीय रेलवे ने निम्नलिखित में से किसके साथ 13 सितंबर, 2019 को एमओयू पर हस्ताक्षर किया?
(a) फिक्की
(b) सीआईआई
(c) एसौचैम
(d) ग्रीनपीस


प्रश्नः नेशनल ई-एस्सेमेंट सेंटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) इसकी स्थापना हेतु अधिसूचना 12 सितंबर, 2019 को जारी की गई।
(b) यह केंद्र केवल आयकर संबंधी इलेक्ट्रॉनिक नोटिस जारी करेगा।
(c) जिस व्यक्ति को नोटिस जारी की जाएगी उसे आंकलन अधिकारी के समक्ष खुद उपस्थित नहीं होना होगा बल्कि उसका प्रतिनिधि उपस्थित होगा।
(d) इस केंद्र की स्थापना केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा की जाएगी।
केंद्र


प्रश्नः 4पी1000 पहल (4p1000) के तहत केंद्रीय जनजातीय मंत्री किसके माध्यम से जनजातीय उद्यम को बढ़ावा देने के लिए देश का सबसे बड़ा जनजातीय आंदोलन आरंभ किया है?
(a) फ्रुटोनॉमिक्स
(b) बैम्बूनॉमिक्स
(c) ट्राइबोनॉमिक्स
(d) फॉरेस्टोनॉमिक्स


प्रश्नः संयुक्त अरब अमीरात ने निम्नलिखित में से किसे ‘फर्स्ट क्लास ऑर्डर ऑफ जायेद-2’ पुरस्कार प्रदान किया?
(a) एस. जयशंकर
(b) सुषमा स्वराज
(c) नवदीप सिंह सूरी
(d) नरेंद्र मोदी


प्रश्नः शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के लिए सैन्य चिकित्सा पर पहला सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) अस्ताना
(d) संत पीटर्सबर्ग

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः 360 डिग्री सुरक्षा उपलब्ध कराने वाले बुलेटप्रुफ जैकेट पर राष्ट्रीय मानक बनाने वाला भारत विश्व का कौन साथ देश है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) आठवां


प्रश्नः हाल में किस देश ने ‘सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर’ का परीक्षण करने की घोषणा की?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) पाकिस्तान
(d) इजरायल


प्रश्नः भारतीय सेना के किस बटालियन की 75वें स्थापना दिवस पर ‘रूद्रशिला’ नामक राफिटंग अभियान आयोजित किया गया?
(a) द ग्रिनेडियर्स
(b) मराठा लाइट इन्फ्रेंट्री
(c) कालीधर
(d) मद्रास रेजिमेंट

एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में किस देश की सरकार ने घोषणा की कि उसने विद्रोहियों के कब्जे से ‘किरन वा मंजान’ छिन लिया है?
(a) इराक
(b) सीरिया
(c) सूडान
(d) अफगानिस्तान


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह अब तक का सबसे पहला एलसीए (नौसेना) का नियंत्रित लैंडिंग संपन्न हुआ?
(a) आईएनएस चिल्का
(b) आईएनएस कदम्बा
(c) आईएनएस हंसा
(d) आईएनएस कोहासा


प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में कितनी राशि का सेब उत्पादकों से प्रत्यक्ष खरीदने के लिए मार्केट इंटरवेंशन स्कीम की घोषणा की गई है?
(a) 5000 करोड़ रुपए
(b) 3000 करोड़ रुपए
(c) 8000 करोड़ रुपए
(d) 10,000 करोड़ रुपए


प्रश्नः सफेल बॉल से खेले जाने वाले क्रिकेट में दोहरा हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाने वानी प्रथम महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं?
(a) मेगान शूट
(b) जेस जोनसेन
(c) एलिसी पेरी
(d) मैरिजेनी काप


प्रश्नः भारत सरकार के रक्षा मंत्रलय ने जहाजों के पी-15 (दिल्ली श्रेणी) के लिए एयर डिफेंस कॉम्पलेक्स कश्मीर एंड रडार फ्रीगेट एमएई’ के आधुनिकीकरण के संबंध में किस देश की कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) इजरायल
(d) फ्रांस


September 12, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)

प्रश्नः हाल में अमेरिका के किस प्रांत में ‘एबी-5’ नाम से ‘गिग इकोनॉमी अधिकार विधेयक’ पारित किया गया है?
(a) कैलिफोर्निया
(b) फ्लोरिडा
(c) एरिजोना
(d) पेंसिलवेनिया


प्रश्नः हाल में नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने पहली बार किसी एक्सोप्लैनेट पर जलवाष्प का पता लगाया है। जलवाष्प के अस्तित्व वाले इस एक्सोप्लैनेट का क्या नाम है?
(a) ग्लिसी 581सी
(b) प्रोक्सिमा सेंतौरी
(c) रॉस 128 बी
(d) के2-18बी


प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में किस विश्वविद्यालय को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
(c) कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(d) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी


प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 के अनुसारं भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू के साथ कौन सा विश्वविद्यालय भारत में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त किया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी इंदौर
(d) आईआईटी रोपड़


प्रश्नः आमेजन वन का सबसे लंबा पेड़ का क्या नाम है, जो हाल में लगी आग में बच गया?
(a) मेथुसेलाह
(b) स्टारा मास्लिना
(c) फिकस सिट्रिफोलिया
(d) डिनिजिया एक्सेल्सा


प्रश्नः प्रधानमंत्री को उपहार में मिली वस्तुओं की नीलामी का संचालन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है?
(a) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(c) गांधी स्मृति दर्शन स्मृति
(d) नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस जगह 12 सितंबर, 2019 किसान मान-धन योजना का शुभारंभ किया?
(a) भोपाल
(b) करनाल
(c) रांची
(d) वाराणसी


प्रश्नः ग्लोबल एंटीमाइक्रोबायल रेसिस्टैंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब (Global AMR R&D ) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वर्ष 2015 में पेरिस में आरंभ किया गया था।
2. इसका सचिवालय बर्लिन में है।
3. सितंबर 2019 में भारत इसका सदस्य बना है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने किस क्लास से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की शिक्षा देने की घोषणा की है?
(a) पांचवीं कक्षा
(b) छठी कक्षा
(c) आठवीं कक्षा
(d) दसवीं कक्षा

BUY 1-31 AUGUST 2019 CURRENT AFFAIRS QUIZ WITH EXPLANATION IN HINDI PDF


September 11, 2019

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘बेसल प्रतिबंध संशोधन’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) आतंकवादियों के वित्तीय नेटवर्क पर प्रतिबंध
(b) जैविक हथियारों की समुद्रपारीय आवाजाही पर प्रतिबंध
(c) आर्थिक अपराधियों का प्रत्यर्पण
(d) खतरनाक अपशिष्टों का दूसरे देश में निपटान पर प्रतिबंध


प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘पलनाडू’ क्षेत्र किस राज्य में है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल


प्रश्नः हाल में किस राज्य में अदरख की दो नई प्रजातियां जिंजिबर पेरेनेंस व जिंजिबर दिमापुरेंस की खोज की गई है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) नगालैंड


प्रश्नः ‘माई ओडिसीः मेमोअर्स ऑफ द मैन बिहांइड द मंगलयान मिशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) ए.एस.किरण कुमार
(b) के. कस्तुरीरंगन
(c) के. राधाकृष्णन
(d) जी. माधवन नायर

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः डीआरडीओ ने 11 सितंबर, 2019 को किस जगह पर ‘मैन पोर्टेब्ल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPAGM) का सफल उड़ान परीक्षण किया?
(a) चांदीपुर, ओडिशा
(b) पोखरण, राजस्थान
(c) कुर्नूल, आंध्र प्रदेश
(d) जामनगर, गुजरात


प्रश्नः वैज्ञानिकों ने आज से 77 मिलियन वर्ष पहले किस जगह उड़ने वाले सबसे जानवरों में से एक ‘क्रायोड्रैकन बोरियास’ (Cryodrakon boreas) की पहचान की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) अर्जेंटीना


प्रश्नः भारतीय वायुसेना ने राफेल युद्धक जेट के प्रथम स्क्वाड्रन के संचालन के लिए किस पूर्व स्क्वाड्रन को पुनर्जीवन दिया है?
(a) 14 स्क्वाड्रन-गोल्डेन एरोज
(b) 15 स्क्वाड्रन-गोल्डेन एरोज
(c) 16 स्क्वाड्रन-गोल्डेन एरोज
(d) 17 स्क्वाड्रन-गोल्डेन एरोज


प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने इकोलॉजिकल सेंसिटिव जोन में स्थित कारवार में किस परमाणु विद्युत संयंत्र के विस्तार की अनुमति दी है?
(a) काकरापार परमाणु विद्युत संयंत्र
(b) कलपक्कम परमाणु विद्युत संयंत्र
(c) कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र
(d) तारापुर परमाणु विद्युत संयंत्र

CLICK HERE FOR COMPLETE SEPTEMBER 2019 HINDI QUIZ, ANSWER, EXPLANATION PDF


प्रश्नः प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पी.के.सिन्हा
(b) सुभाष गर्ग
(c) पी.के.मिश्रा
(d) ए.के.मिश्रा


प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर 11 सितंबर, 2019 को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
(a) वाराणसी
(b) पुणे
(c) मथुरा
(d) नई दिल्ली

CLICK HERE FOR CURRENT BASED IAS/BPSC/UPPCS 2020 PT GS TEST SERIES


September 10, 2019

प्रश्नः नमक एवं आयोडीन पर एम्स एवं आईसीसीआईडीडी की संयुक्त अध्ययन रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. तमिलनाडु देश में नमक का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है जबकि आयोडीन नमक का उपभोग करने वाले परिवारों की प्रतिशतता वहां देश में सबसे कम है।
2. गुजरात, देश में नामक का सबसे बड़ा उत्पादक है।
3.देश में आयोडीन नमक का उपभोग करने वाले परिवारों की सर्वाधिक प्रतिशतता नगालैंड में है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 व 3

प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या (1-15 सितंबर 2019) प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः यूसुफ हामिद, जिन्हें हाल में रॉयल सोसायटी का फेलो निर्वाचित किया गया, निम्नलिखित में से किस कंपनी के अध्यक्ष हैं?
(a) अरबिंदो फार्मा
(b) सिप्ला
(c) सन फार्मा
(d) ग्लेनमार्क फार्मा


प्रश्नः आठवां ‘एशियन मिनिस्टर्स इनर्जी राउंडटेबल’ (एआरएमई) 10 सितंबर, 2019 को किस जगह आरंभ हुआ?
(a) सिंगापुर
(b) अबू धाबी
(c) दोहा
(d) रियाद


प्रश्नः जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के पश्चात इसकी संपत्तियों एवं देयताओं की देख-रेख के लिए किसकी अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है?
(a) पी.के.सिन्हा
(b) के.के.पॉल
(c) संजय मित्र
(d) नृपेंद्र मिश्रा


प्रश्नः हाल में ‘सीएचसी मशीनरी’ नामक मोबाइल ऐप किसके लिए शुरु किया गया है?
(a) लघु उद्यमियों
(b) स्टार्ट अप
(c) किसानों
(d) आशा कर्मी

CLICK HERE PDF OF 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

CLICK HERE PDF OF 16-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

CLICK HERE PDF OF 1-15 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI


प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री ने भारतीय मूल के अनुराग सिंघल को अपने देश में न्यायाधीश नियुक्त किया है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) यूएसए
(d) आयरलैंड


प्रश्नः भारत एवं नेपाल का प्रथम संयुक्त सीमापारीय पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाईन कौन सी है जिसका भारत एवं नेपाल के प्रधानमंत्री ने 10 सितंबर, 2019 को संयुक्त रूप से उद्घाटन किया?
(a) जलपाईगुड़ी-काठमांडू
(b) मोतिहारी-अमलेखगंज
(c) सीतामढ़ी-दुधौली
(d) जयनगर-लहान


प्रश्नः टायफून फक्साई से निम्नलिखित में से कौन सा शहर प्रभावित हुआ?
(a) बीजिंग
(b) मनीला
(c) टोक्यो
(d) जकार्ता


प्रश्नः 24वीं विश्व ऊर्जा कांग्रेस कहां आयोजित हुयी?
(a) दोहा
(b) वाशिंगटन
(c) अबू धाबी
(d) रियाद


प्रश्नः ट्रांसमीटर लगे नम्जा एवं ओनोन नामक दो पक्षी मंगोलिया से हजारों किलोमीटर की उड़ान भरने के पश्चात हाल में भारत पहुंचा। ये दोनों पक्षी हैं:
(a) कॉमन कुक्कू
(b) साइबेरियन क्रेन
(c) आमुर फाल्कन
(d) ग्रेट व्हाई पेलिकन


प्रश्नः कलराज मिश्र ने सितंबर 2019 में किस राज्य के राज्यपाल की शपथ ली?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा


प्रश्नः लांसेट पत्रिका के अनुसार वर्ष 2017 में मलेरिया के दर्ज मामलों की संख्या के हिसाब से भारत किस स्थान पर था?
(a) तीसरे
(b) प्रथम
(c) दूसरा
(d) चौथा


प्रश्नः विश्व के सभी महासागरों में सर्वाधिक गहराई तक जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
(a) विक्टर वेस्कोवो
(b) एलेक्स होनोल्ड
(c) जेस रोस्केली
(d) जस्टिन फॉर्नाल


प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर्स अवार्ड किन्हें प्रदान किया जाता है?
(a) स्टार्ट अप कंपनियों को
(b) भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने वाले विदेशी निवेशकों को
(c) प्रवासी भारतीयों को
(d) शोधकर्त्ताओं को


September 9, 2019

प्रश्नः यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पुरुष एकल का खिताब राफेल नडाल ने रोजर फेडरर को पराजित कर जीता।
2. महिला एकल का खिताब कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू ने सेरेना विलियम्स को पराजित कर जीता।
3. पुरुष युगल का खिताब जुआन सेबेस्टियन काबेल व रॉबर्ट फराह की युगल जोड़ी ने जीता जो कोलंबिया के रहने वाले हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3

एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर तीन दिवसीय ‘आंगन’ (ANGAN) नामक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सितंबर 2019 में आयोजित हुआ?
(a) भवन निर्माण
(b) खनन क्षेत्रक
(c) सिंचाई
(d) उत्पादन प्रक्यिा


प्रश्नः किस राज्य ने हाल में ‘टाइम बैंक’ स्थापित करने की घोषणा की है जिसके तहत कौशल सीखने के लिए एक घंटा के लिए करेंसी उधार दिया जाएगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल


प्रश्नः राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत किस वर्ष तक पशु रोगों के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2025 तक
(b) वर्ष 2028 तक
(c) वर्ष 2030 तक
(d) वर्ष 2023 तक


प्रश्नः भारत ने किस देश में सितंबर 2019 में आयोजित 84वें थेस्सालोनिकी अंतरराष्ट्रीय मेला में विशेष आमंत्रित देश के रूप में हिस्सा लिया?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) यूनान
(d) कजाखस्तान

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः ‘प्रा-काशी’ (PRA-KASHI) नामक प्रदर्शनी 9 सितंबर, 2019 को कहां आरंभ हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) काठमांडू
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ


प्रश्नः 76वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल (2019) में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डेन लायन पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) गेस्ट ऑफ ऑनर
(b) एमा
(c) बेबीटीथ
(d) जोकर


प्रश्नः येरभूत, माल्ढ़ोक, घोरैड, हुंका किस प्रजाति के अलग-अलग राज्यों में भिन्न नाम हैं?
(a) इंडियन फ्रलाइंग फॉक्स
(b) द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(c) इंडियन ग्रे हॉर्नबिल
(d) इंडियन कोमोरैंट


प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस नेशनल पार्क से गुजरने वाले राष्ट्ररीय राजमार्ग संख्या 37 के ऊपर फ्रलाइओवर बनाने की घोषणा की है ताकि वन्यजीवों की रक्षा की जा सके?
(a) बांधवगढ़ नेशनल पार्क
(b) काजीरंगा नेशनल पार्क
(c) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
(d) पेरियार नेशनल पार्क


प्रश्नः मुकुर्थी नेशनल पार्क में वर्ष 2019 में नीलगिरि तहर की संख्या बढ़कर 612 हो गयी है। मुकुर्थी नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश


प्रश्नः हाल में विमोचित ‘फॉर्चून टर्नसः द क्वार्टरेट डैट स्पन इंडिया टू ग्लोरी’ नामक पुस्तक में किनके यश की बात की गई है?
(a) चार प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(b) चार प्रमुख अर्थशास्त्री
(c) भारत के चार स्पिन गेंदबाज
(d) भारत के चार बैडमिंटन खिलाड़ी

प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या (1-15 सितंबर 2019) प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


September 7-8, 2019

प्रश्नः राखीगढ़ी की हड्डियों के डीएनए विश्लेषण पर जर्नल ‘सेल’ में प्रकाशित हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में क्या निष्कर्ष निकाला गया है?
(a) सिंघु घाटी सभ्यता का नाश आर्यो ने किया।
(b) सिंघु घाटी सभ्यता के लोगों का संबंध ईरान के किसानों से था।
(c) सिंधु घाटी सभ्यता के लोगाें का संबंध स्टेपी चरवाहों से था।
(d) सिंघु घाटी सभ्यता के लोग विशिष्ट वंश से संबंध रखते थे।


प्रश्नः रॉबर्ट मुगाबे, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति रह चुके थे?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) जिम्बाब्वे
(d) दक्षिण अफ्रीका


प्रश्नः मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजया कमलेश ताहिलरमानी ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर त्यागपत्र देने की घोषणा की?
(a) मणिपुर उच्च न्यायालय
(b) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
(c) मेघालय उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय


प्रश्नः कर्नाटक सरकार ने ‘हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र’ को क्या नया नाम दिया है?
(a) दक्कन कर्नाटक
(b) लिंगायत कर्नाटक
(c) कल्याण कर्नाटक
(d) गोदावरी कर्नाटक


प्रश्नः सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की अनुपस्थिति पर काबू पाने के लिए किस राज्य में चेहरा पहचान आधारित बायोमेट्रिक ऑनलाईन उपस्थिति प्रणाली शुरू की गई है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र


प्रश्नः राम जेठमलानी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस प्रधानमंत्री के कैबिनेट में विधि मंत्री रह चुके थे?
(a) इंद्र कुमार गुजराल
(b) मनमोहन सिंह
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) नरेंद्र मोदी


प्रश्नः डॉ. राल्फ ई. गोंजाल्वेस, जो हाल में भारत आए थे, किस देश के प्रधानमंत्री हैं?
(a) डोमिनिकन रिपब्लिक
(b) संत किट्स एवं नेविस
(c) एंटीगुआ एवं बाराबडोस
(d) संत विंसेंट और ग्रेनाडिंस


प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने नेशनल कैंसर टिशू बायोबैंक की तर्ज पर नेशनल जीनोमिक ग्रिड की स्थापना की घोषणा की है। नेशनल कैंसर टिशू बायोबैंक कहां स्थित है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मुंबई


प्रश्नः अब्दुल कादिर, जिसका हाल में देहांत हो गया, किस तरह की बॉल करने के लिए प्रख्यात थे?
(a) लेग स्पिन
(b) ऑफ स्पिन
(c) स्विंग बॉल
(d) फास्ट बॉल


प्रश्नः टेनिस में यूएस ओपन 2019 महिला एकल के विजेता कौन है?
(a) एलिना स्वितोलिना
(b) सेरेना विलियम्स
(c) बेलिंदा बेनेकिक
(d) बियांका एंड्रेस्कु


प्रश्नः चंद्रमा के धरातल से कितने किलोमीटर की दूरी पर 7 सितंबर, 2019 को चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया ?
(a) 1.6 किलोमीटर
(b) 2.1 किलोमीटर
(c) 2.8 किलोमीटर
(d) 3.1 किलोमीटर


प्रश्नः हाल में भारत को एवियन इन्फलुएंजा मुक्त घोषित किया गया। एवियन इंफ्लुएंजा का विश्व में पहला मामला निम्नलिखित में से कहां दर्ज किया गया था?
(a) सिंगापुर
(b) हांगकांग
(c) मकाओ
(d) लाओस


September 6, 2019

प्रश्नः किरण नागरकर, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किन रचनाओं के लेखक रहे हैं?
1. रावण एवं एड्डी
2. बेडटाइम स्टोरीज
3. कुकोल्ड
4. द आर्टिस्ट ऑफ डिसैपियरेंस
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) केवल 1, 3 व 4

एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः ‘यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट 2019’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस रैंकिंग में थाईलैंड को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
2. भारत 34वें स्थान पर है और विगत वर्ष के मुकाबले उसकी रैंकिंग में दो स्थानों की गिरावट दर्ज की गई है।
3. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः हाल के डीएनए शोध में वैज्ञानिकों ने ‘लॉक नेस’ झील में किसी भी प्रकार के नेस मॉन्स्टर या विशाल जानवर होने से इंकार किया है। लॉक नेस कहां स्थित है?
(a) फॉकलैंड
(b) स्कॉटलैंड
(c) आयरलैंड
(d) ग्रीनलैंड


प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में 3 सितंबर, 2019 को कौन से देश हेपेटाइटिस बी पर सफलतापूर्वक नियंत्रित करने प्रथम चार देश बनें?
1. भूटान
2. नेपाल
3. श्रीलंका
4. बांग्लादेश
5. थाईलैंड
(a) 1, 2, 3 व 4
(b) 2, 3, 4 व 5
(c) 1, 3, 4 व 5
(d) 1, 2, 4 व 5


प्रश्नः केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किसके अधीन ‘सेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी वर्टिकल’ (Centralised Technology Vertical) स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) सीएसआईआर
(b) एनआईए
(c) सीबीआई
(d) डीआरडीओ


प्रश्नः स्वच्छ भारत मिशन के तहत निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ आइकोनिक स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) सबरीमाला त्रवणकोर देवास्वोम बोर्ड
(b) तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम
(c) वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
(d) श्री हरमंदिर साहिब


प्रश्नः 28वां कॉरपेट किन दो देशों की नौसेना के बीच आयोजित हुआ?
(a) भारत-इंडोनेशिया
(b) भारत-यूएसए
(c) भारत-कंबोडिया
(d) भारत-थाईलैंड


प्रश्नः किस देश की कंपनी ने गार्लिक नाम से बिल्ली का प्रथम क्लोन तैयार किया है?
(a) इजरायल
(b) जापान
(c) चीन
(d) यूके


प्रश्नः अब्दाला हैमडोक किस देश के प्रधानमंत्री हैं?
(a) केन्या
(b) सूडान
(c) नाइजीरिया
(d) तंजानिया


प्रश्नः हाल में किस संस्था द्वारा बांग्लादेशी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को ‘लैम्प ऑफ पीस ऑफ संत फ्रांसिस’ पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) यूनेस्को
(b) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(c) रेडक्रॉस सोसायटी
(d) वैटिकन


प्रश्नः आरिफ मोहम्मद खान ने किस राज्य के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तराखंड


प्रश्नः किस राज्य परिवहन निगम ने ‘शिवाई’ नाम से राज्य का पहला इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश


प्रश्नः हाल में किस राज्य का पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन लक्कामपल्ली गांव में किया गया?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


September 5, 2019

प्रश्नः हाल में भारत के किस चिडि़याघर में एकमात्र ‘केप भैंस’ (Cape Buffalo) का कथित तौर पर प्लास्टिक खा लेने से मौत हो गई?
(a) नेशनल जूलॉजिकल पार्क, दिल्ली
(b) इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, विशाखापट्टनम
(c) नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, भुवनेश्वर
(d) पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, दार्जीलिंग


प्रश्नः एसईएआरएचईएफ (SEARHEF) पर दिल्ली घोषणापत्र जारी किया। एसईएआरएचईएफ का संबंध निम्नलिखित में से किस निधि से है?
(a) सौर ऊर्जा निधि
(b) स्वास्थ्य आपदा निधि
(c) ऐतिहासिक विरासत संरक्षण निधि
(d) उच्चतर शिक्षा व कौशल निधि


प्रश्नः इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट की ‘रहने योग्य शहरों की सूची 2019’ में विश्व के किस शहर को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) जेनेवा
(b) टोक्यो
(c) वियना
(d) पेरिस


प्रश्नः भारत का 80 प्रतिशत शीत मरुस्थल क्षेत्र (कोल्ड डेजर्ट) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) लद्दाख
(d) राजस्थान


प्रश्नः गैर-विधिक गतिविधियां (रोक) एक्ट 1967, जिसे हाल में संशोधन किया गया, की किस धारा के तहत पहली बार चार व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया है?
(a) धारा 35 (1)(अ)
(b) धारा 33 (2)(ब)
(c) धारा 34 (3)(स)
(d) धारा 37 (4)(ब)


प्रश्नः हाल में किस संस्था/पत्रिका द्वारा ‘प्यूर’ (PURE) नाम से एक अध्ययन रिपोर्ट प्रकाशित की गई है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) विश्व बैंक
(c) लांसेंट
(d) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन


प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सितंबर 2019 में रूस यात्रा के दौरान किन दो बंदरगाहों के बीच समुद्र मार्ग शुरु करने पर समझौता हुआ?
(a) कांडला व संत पीटर्सबर्ग
(b) मुंबई व मुरमांस्क
(c) चेन्नई व व्लादीवोस्टोक
(d) कोचिन एवं संत पीटर्सबर्ग


प्रश्नः वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार कुल आरक्षित स्वर्ण (गोल्ड रिजर्व) के मामले में भारत किस स्थान पर है?
(a) पांचवें स्थान पर
(b) दूसरे स्थान पर
(c) सातवें स्थान पर
(d) दसवें स्थान पर


प्रश्नः हाल में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक न्यूनतम कितनी व्यवसाय राशि वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) का पद होगा?
(a) 5 लाख करोड़ रुपए
(b) 10 लाख करोड़ रुपए
(c) 15 लाख करोड़ रुपए
(d) 20 लाख करोड़ रुपए

यूपीएससी, बीपीएससी व यूपीपीसीएस के लिए करेंट आधारित सामान्य अध्ययन के हाई स्टैण्डर्ड प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा संपूर्ण लद्दाख क्षेत्र के लिए मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी ‘साइंस एक्सप्लोरर’ का शुभारंभ किया गया?
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) पूर्वोत्तर मामलों का मंत्रालय


प्रश्नः अभ्यास टीसीईएनटीआर (TCENTR) 2019 कहां आयोजित हो रहा है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) भाारत
(d) रूस


प्रश्नः ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक सितंबर 2019 में कहां आयोजित हुयी?
(a) बैंकॉक
(b) नई दिल्ली
(c) ब्लादीवोस्टक
(d) बीजिंग


प्रश्नः प्रधानमंत्री ने रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्रों के लिए कितना लाइन ऑफ क्रेडिट की घोषणा की है?
(a) 500 मिलियन डॉलर
(b) 200 मिलियन डॉलर
(c) एक अरब मिलियन डॉलर
(d) दो अरब मिलियन डॉलर


September 4, 2019

प्रश्नः नासा के डार्ट मिशन का उद्देश्य क्या है?
(a) मंगल ग्रह पर बस्ती बसाना
(b) चंद्रमा पर हीलियम-3 का खनन
(c) यूरोपा पर पानी की खोज
(d) डिडिमौस क्षुद्रग्रह को लक्षित करना


प्रश्नः 76वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2019 में निम्नलिखित में से किसे आजीवन उपलब्धि का गोल्डेन लायन पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) स्टैन ली
(b) जूली एंड्रिउज
(c) स्टैनली लिविंगस्टोन
(d) रोजर मूर


प्रश्नः दोरियान नामक हरिकेन से कौन सा देश प्रभावित रहा?
(a) केन्या
(b) फिजीे
(c) सेशेल्स
(d) बहामास


प्रश्नः कैरी लाम, जो हाल में चर्चा में रहीं, कौन हैं?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक
(b) हांगकांग की चीफ एक्सक्युटिव
(c) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भौतिकविज्ञानी
(d) चंद्रमा पर जाने के लिए चुनी गईं अंतरिक्षयात्री


प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान 4 सितंबर, 2019 को कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 8


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर साइबर अपराध जांच एवं साइबर फॉरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) चंडीगढ़
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली


प्रश्नः प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित ‘लोकतंत्र के स्वर’ तथा ‘द रिपब्लिकन एथिक्स’ निम्नलिखित में से किनका भाषणों का संग्रह है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) राम नाथ कोविंद
(d) नरेंद्र मोदी


प्रश्नः बकव्हीट पर चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सितंबर 2019 में कहां आयोजित हुआ?
(a) पटियाला
(b) शिलॉन्ग
(c) बंगलुरू
(d) इम्फाल

यूपीएससी, बीपीएससी व यूपीपीसीएस के लिए करेंट आधारित सामान्य अध्ययन के हाई स्टैण्डर्ड प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें


September 3, 2019

प्रश्नः जर्नल जियोलॉजी में प्रकाशित शोध के मुताबिक प्राक् ऐतिहासिक सिलुरियन युग के लाउ/कोज्लोवस्की मास एक्सटिंशन के लिए क्या जिम्मेदार था?
(a) उल्कापात
(b) ज्वालामुखी विस्फोट
(c) महासागरों में ऑक्सीजन की कमी
(d) जंगलों में आग लगना

एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः भारत किस कंपनी से 22 अपाचे (एएच 64ई) हेलिकॉप्टर खरीदा है?
(a) बोईंग
(b) लॉकहीड मार्टिन
(c) डसाल्ट
(d) एयरबस


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस वायुसेना स्टेशन पर 3 सितंबर, 2019 को अपाचे हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया?
(a) सिरसा वायुसेना स्टेशन
(b) पठानकोट वायुसेना स्टेशन
(c) भटिंडा वायुसेना स्टेशन
(d) अम्बाला वायुसेना स्टेशन


प्रश्नः कैटेगॉरी-5 हरिकेन की गति क्या होती है?
(a) 209 किलोमीटर प्रति घंटा से 251 किलोमीटर प्रति घंटा
(b) 177 किलोमीटर प्रति घंटा से 208 किलोमीटर प्रति घंटा
(c) 154 किलोमीटर प्रति घंटा से 176 किलोमीटर प्रति घंटा
(d) 251 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक


प्रश्नः ‘साफिर सिम्पसन’ क्या है?
(a) ज्वालामुखी से लावा के बाहर निकलने की गति मापक
(b) सुनामी के दौरान सागर की लहरों की गति मापक
(c) वायु प्रदूषण के दौरान दृश्यता मापक
(d) हरिकेन में वायु गति स्केल मापक

यूपीएससी, बीपीएससी, यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें (1-15 सितंबर, 2019)


प्रश्नः केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में आईडीबीआई बैंक में किस वित्तीय संस्था के माध्यम से वन टाइम फंड पुनर्पूंजीकरण करने की घोषणा की?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) नाबार्ड
(c) एलआईसी
(d) ईपीएफओ


प्रश्नः इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल कार्यक्रम किन दो राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़कर सारे भारत में लागू कर दिया गया है?
(a) केरल एवं पश्चिम बंगाल
(b) दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल
(c) अंडमान-निकोबार एवं लक्षद्वीप
(d) गोवा एवं पुदुचेरी


प्रश्नः एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडी (ए-वेब) की चौथी महासभा सितंबर 2019 में कहां आयोजित हुयी?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) बंगलुरू


प्रश्नः एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडी (ए-वेब) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) इंचियोन, दक्षिण कोरिया
(b) ओसाका, जापान
(c) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
(d) सिएटल, यूएसए


प्रश्नः भारत एवं अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) वाशिंगटन
(b) पिथौरागढ़
(c) कवरत्ती
(d) कोलेरैडो


प्रश्नः एड्स, टीबी एवं मलेरिया पर ग्लोबल फंड (जीएफएटीएम) में 2022-22 अवधि के लिए भारत ने कितनी राशि योगदान देने की घोषणा की है?
(a) 18 मिलियन डॉलर
(b) 16 मिलियन डॉलर
(c) 22 मिलियन डॉलर
(d) 28 मिलियन डॉलर


प्रश्नः प्रधानमंत्री ने सितंबर 2019 में किस जगह गर्वी गुजरात भवन का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) मास्को
(d) पेरिस


प्रश्नः निःशुल्क पब्लिक वाईफाई वाला देश का 4000वां रेलवे स्टेशन कौन सा है?
(a) दूधसागर रेलवे स्टेशन
(b) तिनसुकिया रेलवे स्टेशन
(c) कटक रेलवे स्टेशन
(d) जैसलमेर रेलव स्टेशन

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः किस राज्य में सितंबर 2019 में ‘नुआखाई’ जुहार त्योहार मनाया गया?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल


प्रश्नः 28 टेस्ट मैच जीतने विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कैप्टन हो चुके हैं। अपनी कप्तानी में सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड विश्व के किस खिलाड़ी के नाम है?
(a) रिकी पोंटिंग
(b) माइकल क्लार्क
(c) ग्रेम स्मिथ
(d) स्टीव वा


September 2, 2019

प्रश्नः हाल में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने किस शहर में पहला टेराकोटा ग्रिंडर लगाया है?
(a) खुर्जा
(b) वाराणसी
(c) अमेठी
(d) करनाल


प्रश्नः भारत का पहला इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप (आईबीजी) किस देश की सीमा के साथ तैनात करने की घोषणा की गई है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) चीन
(d) पाकिस्तान


प्रश्नः बांग्लादेश ने किस भारतीय कंपनी के साथ अगले 22 वर्षों तक 718 मेगावाट की बिजली खरीदने के लिए समझौता किया है?
(a) टाटा पावर
(b) रिलायंस पावर
(c) अदानी पावर
(d) जेएसडब्ल्यू इनर्जी


प्रश्नः प्लास्टिक मुक्त होने वाली प्रथम बॉलीवूड फिल्म कौन सी है?
(a) वार
(b) भारत
(c) कूली नं-1
(d) पहलवान


प्रश्नः इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट के ‘विश्व के सर्वाधिक सुरक्षित शहर सूचकांक 2019’ में किस शहर को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) टोक्यो
(b) जेनेवा
(c) वाशिंगटन डीसी
(d) पेरिस


प्रश्नः उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने किन दो स्टेशनों के बीच स्थित देश की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया?
(a) बोदियनायक्कानुर और मुदरई
(b) कोझिकोड और शोरानुर
(c) पोलाची व डिंडीगुल
(d) चेरलोपल्ली एवं रापुरू


प्रश्नः दक्षिण एशियाई स्पीकर्स समिट 2019 कहां आयोजित हुयी?
(a) ढ़ाका
(b) माले
(c) नई दिल्ली
(d) काठमांडू


प्रश्नः किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने सिकिलन के बजाय कार्बन नैनोट्यूब की मदद से विश्व का सबसे बड़ा कंप्यूटर चिप बनाया है?
(a) ऑक्सफोड यूनिवर्सिटी
(b) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(c) मेसाचुसेटस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(d) यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज


प्रश्नः ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में सर्वाधिक तेज गति से 50 विकेट लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कितने टेस्ट मैचों में हासिल की है?
(a) 11
(b) 13
(c) 15
(d) 09


प्रश्नः वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पूर्व किन भारतीयों ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लिया है?
(a) कपिलदेव व अनिल कुंबले
(b) अनिल कुंबले व हरभजन सिंह
(c) हरभजन सिंह व इरफान पठान
(d) कपिलदेव व इरफान पठान
उत्तरः c

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


September 1, 2019

प्रश्नः असम में नागरिकों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ऐसा पहला रजिस्टर वर्ष 1951 में जारी किया गया था और असम पहला राज्य है जिसके लिए ऐसा रजिस्टर जारी किया गया।
2. वर्ष 2019 में अद्यतन किए गए रजिस्टर में ऐसे लोगों को नागरिक मनाया गया है जिनके नाम 24 मार्च 1971 से पहले के दस्तावेजों में है।
3. असम में नागरिकों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर को नागरिकता अधिनियम 1955 के सेक्शन 9ए के तहत अद्यतन किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः इंटरसेक्स शिशुओं व बच्चों में लिंग पुनर्निधारण सर्जरी पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य कौन हो गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक


प्रश्नः राज्यों में नवनियुक्त राज्यपालों से संबंधित निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. भगत सिंह कोश्यारीः महाराष्ट्र
2. आरिफ मोहम्मद खानः केरल
3. कलराज मिश्राः राजस्थान
उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः वर्ल्डस्किल कजान 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कजाखस्तान में आयोजित हुआ।
2. इस आयोजन में भारत को कुल 19 पदक प्राप्त हुए जिनमें 15 उत्कृष्टता के मेडल भी शामिल हैं।
3. पदक तालिका में भारत पांचवें स्थान पर रहा।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः मोटर वाहन संशोधन एक्ट 2019 के प्रावधान किस तिथि को लागू हो गया?
(a) 30 अगस्त, 2019
(b) 31 अगस्त, 2019
(c) 1 सितंबर, 2019
(d) 29 अगस्त, 2019





प्रश्नः तुम्मालापल्ले-जहां यूरेनियम की खोज की गई, में भूजल प्रदूषण की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। यह गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक


प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को प्रतिवर्ष अरुण जेटली जयंती मनाने की घोषणा की है तथा राज्य की राजधानी में उनकी एक प्रतिमा भी स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या (1-15 सितंबर 2019) प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः 67वें नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़ प्रतिस्पर्धा किस टीम ने जीती?
(a) पेयिप्पादान चुंदन
(b) चंपाक्कुलम
(c) नादुभागम चुंदन
(d) जवाहर थायनकरी

CLICK HERE FOR CURRENT BASED IAS/BPSC/UPPCS 2020 PT GS TEST SERIES


प्रश्नः हाल में किस मंदिर के बारे में न्यूजपेपर्स में खबर छपी थी कि ‘जुलाई 2019 में रिकॉर्ड 130 किलोग्राम का हुंडी स्रंगह किया गया’?
(a) सबरीमाला मंदिर
(b) तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर
(c) पद्मानाभास्वामी मंदिर, केरल
(d) वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू


प्रश्नः किस कंपनी ने ‘बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के साथ ‘स्टैटमेंट ऑफ इंटेंट’ पर हस्तक्षार किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) टीसीएस
(d) सैमसंग


प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से घटक लिथियम आयन बैटरी के हिस्सा हैं?
1. कैथोड
2. एनोड
3. इलेक्ट्रोलाइट
4. सेपरेटर
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4

यूपीएससी, बीपीएससी, यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें (1-15 सितंबर, 2019)


प्रश्नः अब तक रिकॉर्ड किया गया प्राचीनतम परजीवी डीएनए हाल में किसके प्राचीन व शुष्क मल में प्राप्त हुआ है?
(a) प्यूमा
(b) हाथी
(c) गैंडा
(d) जिराफ


प्रश्नः किस टीम ने सैफ अंडर 15 फुटबॉल चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीता है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) भारत

CLICK HERE PDF OF 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

CLICK HERE PDF OF 16-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

CLICK HERE PDF OF 1-15 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI

 


Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *