करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज (16-31 जुलाई , 2019)

Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India


(Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)


(UPDATED EVERYDAY TILL 31 July, 2019)

Contact US: +917428811251


July 30 & 31

प्रश्नः वर्ष 2019 का अर्थ ओवरशूट दिवस किस तिथि को आयोजित किया गया?
(a) 26 जुलाई, 2019
(b) 28 जुलाई, 2019
(c) 29 जुलाई, 2019
(d) 30 जुलाई, 2019


प्रश्नः डीप सी माइनिंग के कारण आधिकारिक तौर पर आईयूसीएन द्वारा संकटापन्न घोषित किए जाने वाली प्रथम प्रजाति कौन सी है?
(a) हॉगफिश
(b) सी उटर
(c) पॉर्क्युपाइन रे
(d) स्कैली फूट स्नेल

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः चौथा अखिल भारतीय बाघ अनुमान 2018 में भारत में कितने भागों में बाघ पर्यावास क्षेत्र को विभाजित किया गया है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) सात


प्रश्नः भारत में मॉब लिचिंग पर गठित मंत्रियों के समूह का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) अमित शाह
(c) स्मृति ईरानी
(d) एस.जयशंकर


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘ट्राफिक’ नामक संगठन का संबंध किससे है?
(a) जीव एवं पादपों के व्यापार विश्लेषण से
(b) रासायनिक उर्वरकों के अंतरराष्ट्रीय मानक से
(c) फूड फोर्टिफिकेशन मानक से
(d) वनों में आग लगने की घटनाओं के नियंत्रण से


प्रश्नः किस राज्य के सचिवालय भवन का नाम बदलकर ‘लोक सेवा भवन’ कर दिया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा


प्रश्नः चौथा राष्ट्रीय बाघ अनुमान 2018 के अनुसार कौन से दो टाइगर रिजर्व भारत में सर्वाधिक बेहतर प्रबंधित हैं?
(a) बांदीपुर एवं सरिस्का
(b) पेंच एवं पेरियार
(c) कान्हा एवं इंद्रावती
(d) मानस एवं बुक्सा

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।


प्रश्नः ओडिशा को किस नाम से रसगुल्ला का जीआई टैग प्राप्त हुआ है?
(a) उत्कल रसगुल्ला
(b) पुरी रसगुल्ला
(c) ओडिशा रसगुल्ला
(d) जगन्नाथ रसगुल्ला


प्रश्नः ओडिशा को जिस रसगुल्ला के लिए जीआई टैग प्राप्त हुआ है उसे अलग-अलग रंग कैसे प्रदान किया जाता है?
(a) बाह्य प्राकृतिक रंग स्रोत मिलाकर
(b) बाह्य कृत्रिम रंग स्रोत मिलाकर
(c) सुगर के कैरेमेलाइजेशन विधान से
(d) सूर्य प्रकाश से


प्रश्नः टीओआई 270 क्या है?
(a) हाल में खोजी गई मछली की एक प्रजाति
(b) बौन ग्रह एवं ग्रह प्रणाली
(c) अंटार्कटिका में एक झील
(d) एक प्रकार का वायरस


प्रश्नः हाल में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने उर्वरक सेक्टर के लिए ग्रीन रेटिंग के लिए अद्यतन रिपोर्ट जारी किया। ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट किसके द्वारा आरंभ की गई है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) ग्रीनपीस
(c) यूएनएफसीसीसी
(d) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट


प्रश्नः हाल में असम में कौन सी चाय ब्रांड 50,000 रुपए किलोग्राम की दर से बिकी है जो कि भारत में बेची गई चाय के किसी किस्म के लिए सर्वाधिक है?
(a) लाल घोड़ा
(b) विटैक्स
(c) मनोहारी गोल्ड
(d) मान्जोलाई


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर कार्यक्रम आरंभ किया गया?
(a) नीति आयोग
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) सीएसआईआर
(d) इसरो


July 29, 2019

प्रश्नः चौथा अखिल भारतीय बाघ गणना 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2018 में भारत ेमें बाघों की संख्या में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी।
2. भारत में बाघों की संख्या 2967 है और सर्वाधिक बाघ कर्नाटक में है।
3. छत्तीसगढ़ एवं मिजोरम में वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2018 में बाघों की संख्या में कमी आयी है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 27 जुलाई, 2019
(b) 28 जुलाई, 2019
(c) 29 जुलाई, 2019
(d) 30 जुलाई, 2019


प्रश्नः जयपाल रेड्डी, जिनका हाल में देहांत हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वे लोकसभा के लिए पांच बार चुने गए थे।
2. वे आई.के.गुजराल के प्रधानमंत्रित्व काल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके थे।
3. उन्हें वर्ष 2000 का सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः ‘अ प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर-मेमोरीज ऑफ इ मिलिट्री चीफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जनरल वी.पी.मल्लिक
(b) जनरल एस. पद्मनाभन
(c) एडमिरल सुशील कुमार
(d) एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह


प्रश्नः केंद्र सरकार ने देश के दस ऐतिहासिक स्मारकों को पर्यटकों के लिए रात नौ बजे तक खोले रहने का निर्णय लिया है। इन दस स्मारकों में कौन सा स्मारक शामिल नहीं है?
(a) शेख चिल्ली मकबरा
(b) राजारानी मंदिर
(c) हुमांयू मकबरा
(d) लाल किला


प्रश्नः निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. शेख चिल्ली मकबराः राजस्थान
2. दुल्हादेव मंदिरः मध्य प्रदेश
3. राजारानी मंदिरः ओडिशा
उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः ऐरो-3 नामक बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर, जिसका हाल में परीक्षण किया गया, संयुक्त रूप से किन दो देशों द्वारा विकसित किया गया है?
(a) भारत एवं इजरायल
(b) यूएसए एवं यूके
(c) रूस एवं भारत
(d) इजरायल एवं यूएसए


प्रश्नः ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक 26 जुलाई, 2019 को कहां बैठक हुयी?
(a) बीजिंग
(b) मास्को
(c) नई दिल्ली
(d) रियो डी जेनेरियो


प्रश्नः डोंकुपर रॉय, जिनका हाल में निधन हो गया, किस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) मिजोरम


प्रश्नः गार्डेन रिसर्च शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर लिमिटेड का 100 वां युद्दधपोत 29 जुलाई, 2019 को एलसीयूएल-56 में शामिल हुआ। यह 100वां युद्धपोत कौन सा है?
(a) मार्क-3
(b) मार्क-4
(c) मार्क-5
(d) मार्क-6


प्रश्नः लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) एमके-4 के छठे पोत आईएन-एलसीयू को किस जगह पर 29 जुलाई, 2019 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?
(a) चेन्नई
(b) चिल्का
(c) विशाखापट्टनम
(d) पोर्ट ब्लेयर


प्रश्नः एमसी मैरीकॉम ने किस वर्ग में 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 51 किलोग्राम
(b) 55 किलोग्राम
(c) 53 किलोग्राम
(d) 56 किलोग्राम


July 27 & 28, 2019

प्रश्नः डीप ओशन मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मिशन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नेतृत्व वाला मिशन है।
2. इस मिशन का मुख्य कार्य हिंद महासागर में पॉलीमेटालिक नूडल्स की खोज करना है।
3. यूएन इंटरनेशनल सी बेड अथॉरिटी ने मध्य हिंद महासागर में खनिज दोहन के लिए भारत को 75000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः निम्नलिखित जंतु प्रजातियों पर विचार कीजिएः
1. पिंक हेडेड डक
2. हिमालयन क्वेल
3. चीता
4. सुमात्रन गैंडा
उपर्युक्त में से कौन सी प्रजातियां भारत में विलुप्त हो चुकी हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 3, 4
(d) 1, 2, 3 व 4


प्रश्नः पुराना किला, शेरहशाह गेट व खैर उल मनाजिल के लिए ‘हेरिटेज बाय लॉज’ संसद के पटल पर रखा गया। ‘हेरिटेज बाय लॉज’ में क्या प्रावधान होता है?
(a) सभी प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध
(b) निर्माण गतिविधियों का विनियमन
(c) संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन
(d) पर्यटकों की संख्या का विनियमन


प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सत्य है?
(a) बी.एस.येदुरप्पा कर्नाटक के 28वें मुख्यमंत्री हैं और वे दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
(b) बी.एस.येदुरप्पा कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री हैं और वे तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
(c)बी.एस.येदुरप्पा कर्नाटक के 31वें मुख्यमंत्री हैं और वे चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
(d) बी.एस.येदुरप्पा कर्नाटक के 33वें मुख्यमंत्री हैं और वे तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।


प्रश्नः हाल में ‘रेड मड’ पर नई दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। रेड मड क्या होता है?
(a) लौह अयस्क उत्पादन के दौरान सृजित ठोस अपशिष्ट
(b) बाक्साइट उत्पादन के दौरान सृजित ठोस अपशिष्ट
(c) यूरिया उत्पादन के दौरान सृजित ठोस अपशिष्ट
(d) कोयला उत्पादन के दौरान सृजित ठोस अपशिष्ट


प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने 26 जुलाई, 2019 को किस देश के साथ ‘सेफ थर्ड कंट्री’ नामक समझौता पर हस्ताक्षर किया है?
(a) मैक्सिको
(b) अल सल्वाडोर
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) ग्वाटेमाला


प्रश्नः सातवां मालाबार नदी महोत्सव 26 जुलाई, 2019 को कहां आरंभ हुआ?
(a) वायानाद
(b) कोल्लम
(c) पलक्कड
(d) कोझिकोड


प्रश्नः निजी क्षेत्र का भारत का पहला अंतरिक्ष संग्रहालय कहां आरंभ हुआ है?
(a) अहमदाबाद
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली


प्रश्नः ‘डॉल्युटेग्राविर’ (डीटीजी) निम्नलिखित में से किसकी दवा है जिसके सभी आबादियों के फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल की अनुमति विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी है?
(a) कैंसर
(b) एचआईवी/एड्स
(c) जीका वायरस
(d) निपा


प्रश्नः लोकसभा में दिए गए प्रश्नोत्तरी के अनुसार विगत कुछ शताब्दियों में भारत में कितनी प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है?
(a) 4 जंतु व 18 पौधें सहित कुल 22 प्रजातियां
(b) 8 जंतु व 20 पौधें सहित कुल 28 प्रजातियां
(c) 10 जंतु व 22 पौधें सहित कुल 32 प्रजातियां
(d) 12 जंतु व 24 पौधें सहित कुल 36 प्रजातियां


प्रश्नः किस नदी का बांध टूटने की वजह से महाराष्ट्र में महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को बचाने के लिए सेना, वायुसेना, नौसेना एवं एनडीआरएफ को 27 जुलाई, 2019 को संयुक्त ऑपरेशन चलाना पड़ा?
(a) उल्हास नदी
(b) कोयना नदी
(c) वर्धा नदी
(d) पेनगंगा नदी


प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक वर्ष 2015-16 में स्वास्थ्य पर जीडीपी का कितना प्रतिशत सार्वजनिक व्यय किया गया?
(a) जीडीपी का 1.15 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 1.18 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 2.13 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 2.42 प्रतिशत


प्रश्नः हाल में किस राज्य विधानसभा ने 26 जुलाई, 2019 को एक ही दिन में 12 घंटे व 9 मिनट तक की बैठक कर 1993 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात


प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक 2020 के पदक, जिसका अनावरण किया गया, पर किस यूनानी देवी का चित्र अंकित है?
(a) नाइकी
(b) हेस्तिया
(c) एथीना
(d) आर्टेमिस


प्रश्नः किस देश ने जुलाई 2019 में शहाब-3 नामक मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) इंडोनेशिया
(d) उत्तर कोरिया


प्रश्नः इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर जीएसटी दर घटाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत


प्रश्नः वर्ष 2020 तथा वर्ष 2024 ओलंपिक खेलों के लिए रणनीति तथा तैयारी में समन्वयन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है?
(a) गगन नारंग
(b) लिएंडर पेस
(c) राजीव मेहता
(d) किरन रिजुजू


प्रश्नः हाल में हिंदू इकोनॉमिक फोरम द्वारा नेपाल चेप्टर आरंभ किया गया। वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम के संस्थापक कौन हैं?
(a) सी.पी.ठाकुर
(b) राणा कपूर
(c) स्वामी विज्ञानानंद
(d) स्वामी अभयानंद


प्रश्नः सातवीं आर्थिक गणना की शुरुआत कहां से हो रही है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) केरल
(d) पंजाब


July 26, 2019

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय जलमार्ग पर ‘वाटर टैक्सी’ आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गोवा


प्रश्नः हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक किस जिला के 132 गांवों में विगत तीन महीनों (मई-जुलाई, 2019) में एक भी लड़की का जन्म नहीं हुआ?
(a) भिवानी, हरियाणा
(b) होशियारपुर, पंजाब
(c) कोरबा, छत्तीसगढ़
(d) उत्तरकाशी, उत्तराखंड

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः ‘क्विकसोट’ (Quichotte), जिसे बुकर पुरस्कार के लिए नामित किया गया, पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अमिताव घोष
(b) विक्रम सेठ
(c) सलमान रूश्दी
(d) किरण देसाई


प्रश्नः राष्ट्रीय पर्यावरणीय इंजीनियरिंग शोध संस्थान (एनईईआरआई) के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी के किनारे उगायी जाने वाली सब्जियों में किस धातु का खतरनाक स्तर पाया गया है?
(a) लोहा
(b) निकेल
(c) लेड
(d) तांबा


प्रश्नः संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शशि थरूर
(b) मनीष तिवारी
(c) राधामोहन सिंह
(d) अधीर रंजन चौधरी


प्रश्नः चुनाव नियम के मुताबिक, वीवीपीएटी तथा ईवीएम मशीन गणना में किसी प्रकार का अंतर पाए जाने पर क्या होता है?
(a) ईवीएम की गणना को स्वीकार जाता है।
(b) वीवीपीएटी की गणना को स्वीकार किया जाता है।
(c) फिर से मतदान कराया जाता है।
(d) वीवीपीएटी गणना व ईवीएम गणना के बीच के अंतर वाले मत को रद्द कर दिया जाता है।


प्रश्नः बेजी कैद इसेब्सी, जिनका 92 वर्ष की आयु में हाल में देहांत हो गया, किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) सोमालिया
(b) बुरूंडी
(c) ट्युनीशिया
(d) बेलारूस


प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर अपना नाम -1 रख लिया था?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) मार्क जकरबर्ग
(c) एलन मस्क
(d) बिल गेट्स


July 25, 2019

प्रश्नः नेशनल डेटा क्वालिटी फोरम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल स्टैटिस्टिक्स ने सीडैक के साथ मिलकर आरंभ किया है।
2. यह वैज्ञानिक एवं साक्ष्य आधारित पहलों की लर्निंग को समन्वित करेगा।
3. इसकी स्थापना बंगलुरू में की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में भारत के किस राज्य में ड्रैगन वृक्ष प्रजाति-ड्राकेना कंबोडियाना की पहली बार खोज की गई है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) नगालैंड
(d) केरल


प्रश्नः एशिया का वह चौथा देश कौन सा है जिसे जुलाई 2019 में खसरा मुक्त घोषित किया गया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) श्रीलंका
(d) भारत


प्रश्नः किस राज्य ने एक विधेयक पारित कर उद्योगों एवं कारखानों की 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु


प्रश्नः ‘मी टू’ (कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न) पर मंत्रियों के समूह का पुनर्गठन किया गया है। अब इस समूह का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(b) गृह मंत्री अमित शाह
(c) कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी
(d) रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह


प्रश्नः बिस्वा भूषण हरिचंदन ने 24 जुलाई, 2019 को किस राज्य के राज्यपाल पद का शपथ ग्रहण किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) असम


प्रश्नः प्रीति पटेल को किस देश में आंतरिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया गया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) सिंगापुर
(c) यूके
(d) आयरलैंड


प्रश्नः भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) द्वारा हाल में शुरू की गई ‘मिशन शक्ति’ का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों को जागरूक करना
(b) स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता व ज्ञान परीक्षण
(c) परिषद् के नए शोधों के अनुप्रयोग को प्रसारित करना
(d) भारतीय चिकित्सकों को अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए विदेशों में प्रशिक्षण



July 24, 2019

प्रश्नः ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत की रैंकिंग 52वीं है और भारत की रैंकिंग में पांच अंकों का सुधार हुआ है।
2.स्विटजरलैंड को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
3. यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘मॉरीशस लीक’ का संबंध किससे है?
(a) लोगों का जीनोम सार्वजनिक रूप से उद्घाटित हो जाना
(b) लोगों की व्यक्तिगत सूचनाएं सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो जाना
(c) विभिन्न देशों की राजदूतों की आपसी विनिमय मीडिया में आ जाना
(d) अवैध वित्तीय कारोबार व कर चोरी


प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ के तहत ओलंपिक पदक जीतने के लिए एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक


प्रश्नः ट्रॉपिकल ब्यूटी एवं पार्ले ब्यूटी निम्नलिखित में से किसकी प्रजातियां हैं?
(a) संतरा
(b) अंगूर
(c) सेब
(d) नारियल


प्रश्नः केरल की एकमात्र कौन सी वह जगह है जहां सेब की खेती की जाती है?
(a) कांथाल्लुर
(b) थेक्काडी
(c) कुट्टानाड
(d) पोनमुडी


प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनर्स हेल्थ का विलय आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल हेल्थ में कर दिया है। आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल हेल्थ कहां स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) कोलकाता


प्रश्नः ‘चंद्र शेखर-द लास्ट आइकॉन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’, जिसका विमोचन प्रधानमंत्री ने 24 जुलाई, 2019 को किया, के लेखक कौन हैं?
(a) नीरज शेखर एवं नीतिश कुमार
(b) श्री हरिवंश एवं पवन वर्मा
(c) पवन वर्मा एवं रवि दत्ता बाजपेयी
(d) रवि दत्ता बाजपेयी एवं श्री हरिवंश


प्रश्नः लोकसभा में दिए गए प्रश्नोत्तरी के मुताबिक किस राज्य में स्वास्थ्य पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद का सर्वाधिक व्यय किया जाता है?
(a) असम
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) जम्मू-कश्मीर


प्रश्नः तियांगोंग-2 जिसे हाल में चीन ने नष्ट कर दिया, क्या था?
(a) चीन का मंगल अंतरिक्षयान
(b) चीन का मानव युक्त अंतरिक्ष स्टेशन
(c) चीन का चंद्र अंतरिक्षयान
(d) चीन का क्षुद्रग्रह मिशन यान


July 23, 2019

प्रश्नः सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केंद्रीय एवं राज्य सूचना आयुक्तों का कार्यकाल का निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
2. केंद्रीय एवं राज्य सूचना आयुक्तों के वेतन एवं भत्ते तथा सेवा की अन्य शर्तें केंद्र सरकार द्वारा तय की जाएगी।
3. संशोधन के तहत केंद्रीय सूचना आयुक्त के वेतन व सेवा शर्तों को मुख्य चुनाव आयुक्त के समान किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से प्रावधान सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 में शामिल किए गए हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः दिल्ली चिडि़याघर में किस चिडि़याघर से एक सफेद नर बाघ विनिमय कार्यक्रम के तहत लाया गया है?
(a) व्हाइट टाइगर सफारी, मध्य प्रदेश
(b) टाइगर एंड लायर सफारी, शिमोगा
(c) प्लैनेट अर्थ एक्वेरियम, मैसूरू
(d) लखनऊ चिडि़याघर

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः सतकोसिया गार्ज जो कि भारत में घडि़याल के पाये जाने का दक्षिणतम क्षेत्र है, किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) ओडिशा


प्रश्नः एक ही विश्वविद्यालय या एक से अधिक विश्वविद्यालयों से एक ही साथ कई डिग्री/कोर्स की संभावना पर विचार करने के लिए यूजीसी ने किसकी अध्यक्षता में एक कार्यदल का गठन किया है?
(a) के.कस्तूरीरंगन
(b) अमिताभ कांत
(c) भूषण पटवर्धन
(d) राकेश भटनागर


प्रश्नः हाल में पी. बलराम कार्यदल ने किस विषय पर अपनी सिफारिशें सौपी है?
(a) बीटी बैंगन की खेती को अनुमति देना
(b) शोध एवं विकास पर जीडीपी का व्यय बढ़ाना
(c) बच्चों में वैज्ञानिक समझ का विकास
(d) जर्नल में शोध पत्र में चोरी


प्रश्नः किस देश ने जलवायु परिवर्तन के कारण पिघल गए अपने प्रथम हिमनद ‘ओक्जोकुल’ का स्मारक बनाने की घोषणा किया है?
(a) स्वीडेन
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) आईसलैंड


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर भारत में प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है?
(a) वी.के. सारस्वत
(b) रघुराम राजन
(c) सुभाष चंद्र गर्ग
(d) स्वामीनाथन अय्यर


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘भाभा कवच’ क्या है?
(a) पाकिस्तान एवं बांग्लादेश सीमा पर धात्विक फेंसिंग
(b) भारतीय सीमा की निगरानी करने वाला ड्रोन
(c) भारत का सबसे हल्का बुलेट प्रुफ जैकेट
(d) परमाणु संयंत्र रेडिएशन बचाव उपकरण


July 22, 2019

प्रश्नः मोनोक्रिस्टेलाइन एवं पॉलीक्रिस्टेलाइन निम्नलिखित में से किसके उदाहरण हैं?
(a) विंड टरबाइन
(b) सोलर पैनल
(c) परमाणु ईंधन संयंत्र
(d) तापीय विद्युत संयंत्र


प्रश्नः चंद्रयान-2 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 22 जुलाई, 2019 को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया।
2. इसे इसे जीएसएलवी एमकेIII-एम1 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
3. यह उड़ान जीएसएलवी एमकेIII की प्रथम परिचालन उड़ान है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः चंद्रयान-2 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसके लैंडर का नाम प्रज्ञान है।
2. इसके रोवर का नाम विक्रम है।
3. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला व अध्ययन करने वाला यह पहला मिशन है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः आईएनएएस 313 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे भारतीय नौसेना एयर इनक्लेव मीनाम्बकम में जलावतरण किया गया।
2. तमिलनाडु में भारतीय नौसेना का यह तीसरा नौसेनिक वायु अड्डा है।
3. इसे सी इगल नाम दिया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः वर्ष 2019 का संगीत कलानिधि पुरस्कार किसे देने की घोषणा हुयी है?
(a) श्रीराम पार्थासारथी
(b) सुधा रगुनाथन
(c) बॉम्बे जयश्री
(d) एस. सोम्या


प्रश्नः श्री व्यासराज तीर्थ स्मारक, जिसे हाल में क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, कहां स्थित है?
(a) एनेगोंडी, कर्नाटक
(b) नृत्यग्राम, कर्नाटक
(c) थालासेरी, केरल
(d) नालगोंडा, आंध्र प्रदेश


प्रश्नः यूरोस्टैट डेटा के अनुसार यूरोप का सबसे महंगा देश कौन सा है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) नॉर्वे
(c) फ्रांस
(d) आइसलैंड


प्रश्नः तमिलनाडु में भारतीय नौसेना की तीन नौसैनिक हवाई अड्डे हैं। ये तीन नौसैनिक हवाई अड्डे कौन से हैं?
1. आईएनएस वज्रकोश
2. आईएनएस रजाली
3. आईएनएस परूंडु
4. आईएनएस सी इगल
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4
(d) 1, 3 व 4


प्रश्नः युकिया अमानो, जिनका 72 वर्ष की उम्र में हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस वैश्विक संस्था के प्रमुख थे?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी


प्रश्नः रतापानी वन्यजीव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा। यह अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश


प्रश्नः हाल में विश्व के किस दूसरा सबसे पुराना केंद्रीय बैंक ने अपना 325वां स्थापना दिवस मनाया?
(a) बैंक ऑफ स्वीडेन
(b) बैंक ऑफ जापान
(c) यूएस फेडरल रिजर्व
(d) बैंक ऑफ इंगलैंड


21 July 2019

प्रश्नः भूवैज्ञानिक एवं इनटैच ने मैंगामारिपेटा समुद्र तट के प्राकृतिक मेहराब निर्माण को ‘जियो हेरिटेज’ के रूप में अधिसूचित करने की सिफारिश की है। यह कहां स्थित है?
(a) जैतपुर, महाराष्ट्र
(b) कोल्लम, केरल
(c) विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
(d) माल्पे, कर्नाटक

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः शीला दीक्षित, जिनका हाल में देहांत हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह वर्ष 1996 से 2011 तक 15 वर्षों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।
2. वह केरल की राज्यपाल भी रह चुकी थीं।
3. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी थीं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः किस देश के राजदूत ने हाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को ‘जन आंदोलन’ की संज्ञा दिया?
(a) फ्रांसीसी राजदूत
(b) जर्मन राजदूत
(c) इजरायली राजदूत
(d) नेपाल के राजदूत


प्रश्नः किस राज्य सरकार ने हाथियों को दर्द से मुक्ति हेतु युथेनेशिया देने के लिए कानून बनाने की घोषणा की है?
(a) असम
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश


प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय ने खाद्य उत्पादक जानवरों, मुर्गीपालन, जल कृषि एवं पशुओं के चारे में निम्नलिखित में से किस एंटीबायोटिक के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) वैंकोमाइसिन
(b) कोलिस्टाइन
(c) सेफ्टारोलिन
(d) ओक्सासिलिन


प्रश्नः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में किस जनजातीय समुदाय के 10 लोगाें की भूमि विवाद में हत्या कर दी गई?
(a) बुक्सा
(b) गोंड
(c) भुइया
(d) बैगा


प्रश्नः फार्स न्यूज एजेंसी किस देश की समाचार एजेंसी है?
(a) इजरायल
(b) स्पेन
(c) ईरान
(d) इराक
उत्तरः c


प्रश्नः ईरान की रिवोल्युशनरी आर्मी ने किस देश के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ को होर्मुज स्ट्रेट में नियंत्रण में लिया जिससे दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस


प्रश्नः किस कंपनी ने ‘गीगाफाइबर’ नामक फाइबर टू होम सर्विस आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) रिलायंस जियो
(b) भारती एयरटेल
(c) टाटा संचार
(d) एमटीएनएल


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा टी-सेल रिसेप्टर क्या है?
(a) प्रतिरक्षी कोशिका
(b) क्लोनिंग उपकरण
(c) जीन एडिटिंग उपकरण
(d) जीनोम बैंक


प्रश्नः हिमा दास ने 20 जुलाई, 2019 को नोवे मेस्टो नाद मेतुजी ग्रांड पिक्स में किस वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 100 मीटर
(b) 200 मीटर
(c) 400 मीटर
(d) 1000 मीटर


प्रश्नः हाल में पॉकेट आकार का ‘मॉलिसक्वामा मिसिसिपीएन्सिस’ प्राप्त है जो निम्नलिखित में से किसकी नई प्रजाति है?
(a) व्हेल
(b) शार्क
(c) डॉल्फिन
(d) कछुआ


प्रश्नः सरवणा भवन रेस्त्रां श्रृंखला के मालिक का क्या नाम है, जिनका हाल में देहांत हो गया?
(a) एस. राजनारायण
(b) पी. कुमारमंगलम
(c) पी. राजगोपाल
(d) एस. राजमंगलम


प्रश्नः किस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ‘लाइववायर’ लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) हार्ले डैविडसन
(b) हीरो मोटर कॉर्प
(c) मारूति सुजुकी
(d) बजाज


प्रश्नः किस देश की कंपनी ने ‘फेसऐप’ लॉन्च किया है जो लोगों को उम्रदराज होने पर उनका शक्ल बताता है?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) स्वीडेन


प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन यूरोपीय आयोग का प्रेसिडेंट निर्वाचित हुआ/हुयी हैं?
(a) लंदन ब्रीड
(b) ग्रेटसेन व्हीटमर
(c) मिशेल लुजान ग्रिशम
(d) उर्सुला वॉन डेर लेयेन


20 July 2019

प्रश्नः मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019, जो 19 जुलाई, 2019 को लोकसभा में पारित हुआ, में कौन से प्रावधान शामिल हैं?
1. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष हो सकता है।
2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष एवं सदस्य का कार्यकाल पांच साल से घटाकर तीन साल कर दिया गया है।
3. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष भी राष्ट्रीय मानवाधिकार का डीम्ड सदस्य होगा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा, आईडेक्स (iDEX) क्या है?
(a) देश के विभिन्न जिलों में इनोवेशन इकोसिस्टम विकसित करना
(b) रक्षा क्षेत्र में इनोवेशन इकोसिस्टम विकसित करना
(c) मरुस्थल क्षेत्र में जल संरक्षण व कृषि इकोसिस्टम विकसित करना
(d) एस्पिरेशनल जिला के समन्वित विकास कार्यक्रम


प्रश्नः अपोलो-11 मिशन की 50 वीं वर्षगांठ मनायी गई। अपोलो-11 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अपोलो-11 चंद्रमा में जिस जगह पर उतरा, उसका नाम सी ऑफ ट्रांक्विलिटी है।
2. अपोलो-11 के यात्रियों ने चंद्रमा से नमूना के तौर पर एंडेसाइट नामक चट्टान पृथ्वी पर लाया था।
3. अपोलो-11 के दो अंतरिक्षयात्री चंद्रमा पर 21 घंटे व 36 मिनट तक रहे।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


 

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा देवालिया सफारी पार्क कहां स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) गुजरात


प्रश्नः हाल में किन दो खिलाडि़यों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है?
(a) केन विलियमसन व बेन बेन स्टोक्स
(b) सचिन तेंदुलकर व एवी डिविलियर्स
(c) एलन डोनाल्ड व केन विलियमसन
(d) सचिन तेंदुलकर व एलन डोनाल्ड


प्रश्नः कैथरीन फित्जपैट्रिक जिन्हें हाल में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है, किस देश की खिलाड़ी हैं?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) इंगलैंड
(d) वेस्ट इंडीज

केवल 500 रुपए में एक साल तक समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः राज्यों के नए राज्यपालों से संबंधित निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. श्रीमती आनंदी बेन पटेलः उत्तर प्रदेश
2. श्री लाल जी टंडनः हरियाणा
3. श्री फागु चौहानः बिहार
उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः हाल में किस जगह ‘नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग फैस्लिटी (एनएसजी) का उद्घाटन किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) मुंबई
(d) नोएडा


JULY 19, 2019

प्रश्नः निम्नलिखित में से व्यक्ति ने न्यूरालिंक स्टार्टअप की घोषणा की है जिसमें दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है?
(a) बिल गेट्स
(b) मार्क जकरबर्ग
(c) एलन मस्क
(d) सुंदर पिचाई


प्रश्नः एएमएलडी5 (AMLD5), जो हाल में खबरों में रहा, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह समुद्री जीवन के संरक्षण संबंधी दिशा-निर्देश है।
2. यह यूएनएफसीसीसी के निर्देशन में तैयार हुआ है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न हीं 2

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः कॉन्सुलर संबंधों पर वियना कंवेंशन 1963 की किस धारा के तहत हिरासत में लिए सभी विदेशी नागरिकों को उसकी सरकार या स्थानीय दूतावास तक पहुंच सुनिश्चित कराने का प्रावधान है?
(a) धारा 34 1(बी)
(b) धारा 36 1(बी)
(c) धारा 38 1(बी)
(d) धारा 41 1(बी)


प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘प्रोजेक्ट गौशाला’ के तहत 7 लाख अवारा गाय व सांडों को गांव के पास के आश्रय में डालने की घोषणा की है?
(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश


प्रश्नः जीईएम ऑर्गेनाइजेशनल ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट (GOTT) की स्थापना के लिए जीईएम ने किसके साथ 18 जुलाई, 2019 को एमओयू पर हस्ताक्षर किया?
(a) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल)
(b) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(d) ओएनजीसी


प्रश्नः जोआक्विन ‘अल चैपो’ गुजमैन, जो हाल में खबरों में रहा, कौन है?
(a) एक कुख्यात अपराधी
(b) गोल्फ खिलाड़ी
(c) एक वैज्ञानिक
(d) एक प्रसिद्ध साहित्यकार


प्रश्नः उत्तर भारत से आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश मंडी परिषद् से किस देश को 10 टन आम की पहली खेप भेजी गई?
(a) जर्मनी
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) इटली


प्रश्नः कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकारण (एपीडा) द्वारा 26-27 जून, 2019 को किस जगह पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय रिवर्स क्रेता-विक्रेता बैठक (आरबीएसएम) आयोजित हुयी?
(a) अहमदाबाद
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) लखनऊ


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा 18 जुलाई, 2019 को ‘दीक्षारंभ’ का शुभारंभ किया गया?
(a) सीबीएसई
(b) यूजीसी
(c) एनईईटी
(d) इसरो


प्रश्नः सागर मैत्री मिशन-2 के तहत कौन सा जहाज 18 जुलाई, 2019 को अनुसंधान रवाना किया गया?
(a) आईएनएस शिवालिक
(b) आईएनएस अरिहंत
(c) आईएनएस सागरध्वनि
(d) आईएनएस विक्रमादित्य


प्रश्नः किस राज्य की दिबांग बहुद्देश्यीय परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 1600 करोड़ करोड़ रुपए आवंटित किए हैं?
(a) मिजोरम
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम


प्रश्नः हाल की एक खबर के अनुसार विश्व की सबसे उत्तरी निर्जन बस्ती ‘एलर्ट’ में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। एलर्ट किस देश में स्थित है?
(a) कनाडा
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडेन
(d) आईसलैंड


प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश में इबोला संकट को अंतरराष्ट्रीय चिंता वाला सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा घोषित किया है?
(a) सियरा लियोन
(b) डीपीआर कांगो
(c) यमन
(d) बुरूंडी


प्रश्नः देश का प्रथम ‘कूड़ा कैफे’ (गारबेज कैफे) कहां आरंभ हुआ है?
(a) उदयपुर, राजस्थान
(b) पुणे, महाराष्ट्र
(c) मैसूरू, कर्नाटक
(d) अंबिकापुर, छत्तीसगढ़


18 जुलाई, 2019

प्रश्नः हाल में लान्गतलाई जिला में ‘कान सिकुल, कान हुआन’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके बारे में दिए गए कथनों में में कौन से कथन सत्य हैं?
1. लॉन्गतलाई जिला मिजोरम में स्थित है।
2. यह जिला बांग्लादेश एवं म्यांमार की सीमा पर स्थित है।
3. कान सिकुल, कान हुआन का मतलब है ‘मेरा गांव, आत्मनिर्भर गांव’।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः ‘मैन्युल फॉर ड्रॉट मैनेजमेंट 2016’ के तहत सूखा वर्ष घोषित करने के लिए राज्यों को किन संकेतकों का इस्तेमाल कर स्थिति का आकलन करना होता है?
1. वर्षा
2. कृषि
3. मृदा नमी
4. हाइड्रोलॉजी
5. फसल स्वास्थ्य
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 1, 3 व 4
(c) केवल 1, 2, 3 व 4
(d) 1, 2, 3, 4 व 5


प्रश्नः राजा धाले, जिनका 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस संस्था के सह-संस्थापक थे?
(a) दलित हितवर्धक
(b) दलित पैंथर
(c) दलित नारायण
(d) दलित उदय


प्रश्नः निम्नलिखित व्यक्तियों पर विचार कीजिएः
1. जाकिर हुसैन
2. जतिन गोस्वामी
3. सोनल मानसिंह
4. के. कल्याणसुंदरम
उपर्युक्त में से किन व्यक्तियों को वर्ष 2018 के अकादमी रत्न से सम्मानित किया गया?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4


प्रश्नः किस राज्य ने घोषणा की है कि वह राज्य में रहने वाले ट्रांसजेंडर सदस्यों द्वारा लिंग परिवर्तन ऑपरेशन का विकल्प चुनने पर 1.5 लाख रुपए को सहायता दी जाएगी?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) मिजोरम
(d) ओडिशा


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस अभियान/कार्यक्रम को पाटा (पैसिफिक-एशिया ट्रेवल एसोसिएशन) स्वर्ण पुरस्कार 2019 दिया गया है?
(a) स्वदेश दर्शन स्कीम
(b) मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना
(c) एडोप्ट हेरिटेज अभियान
(d) अतुल्य भारत अभियान


प्रश्नः केंद्र सरकार ने 17 जुलाई, 2019 को किस देश के साथ ‘रिजेनरेटिव मेडिसिन एंड 3डी बायोप्रिंटिंग’ अंतर-संस्थागत समझौता को मंजूरी दी है?
(a) फ्रांस
(b) दक्षिण कोरिया
(c) यूएसए
(d) जापान


प्रश्नः ‘स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन इन द वर्ल्ड रिपोर्ट’ 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में अल्पपोषण (अंडरन्यूट्रिशन) वर्ष 2004-06 के 22.2 प्रतिशत से गिरकर 2016-2018 के बीच 14.5 प्रतिशत पर आ गई।
2. वर्ष 2006-18 में भारत में 194.4 मिलियन अल्पपोषित आबादी है।
3. उपर्युक्त रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी की गई।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः हाल में शोधकर्त्ताओं ने ओल्ड वर्ल्ड के किस देश में सर्वाधिक छोटा बंदर नैनोपिथेकस के जीवाष्म की खोज की है?
(a) केन्या
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया


प्रश्नः ‘कॉमन लाइनब्लू’ नामक प्रजाति वर्ष 1962 के पश्चात पहली बार दिल्ली में देखी गई है। यह कौन सी प्रजाति है?
(a) उल्लू
(b) तितली
(c) फाल्कन
(d) लार्क


प्रश्नः विश्व भूषण हरिचंद्रन को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तरः c


प्रश्नः अनुसुइया यूइके को किस राज्य का गवर्नर नियुक्त किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तरः d


July 17, 2019

प्रश्नः मल्टीडायमेंशल पॉवर्टी इंडेक्स 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह इंडेक्स यूएनडीपी व विश्व आर्थिक मंच द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है।
2. इस इंडेक्स के अनुसार 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत में 271 मिलियन लोगों को मल्टीडायमेंशनल गरीबी से बाहर निकाला जा सका है।
3. सूचकांक के अनुसार वर्ष 2015-16 में भारत की 27.9 प्रतिशत आबादी मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी में जी रही है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः किस राज्य सरकार ने मैथिली को कक्षा आठ से कक्षा 12वीें तक मैथिली भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) दिल्ली


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर सउदी अरब की अरामको कंपनी द्वारा प्रस्तावित रिफायनरी का विरोध किया जा रहा है?
(a) जामनगर, गुजरात
(b) रत्नागिरी, महाराष्ट्र
(c) पानीपत, हरियाणा
(d) विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश


प्रश्नः ‘ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन’ निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया जाता है?
(a) सुपरबग रहित देशों को
(b) प्लास्टिक प्रयोग मुक्त शहरों को
(c) स्वच्छ समुद्री तटों को
(d) कीटनाशक मुक्त उत्पादों को


प्रश्नः निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. घोघला तटः गोवा
2. मिरामार तटः दीव
3. राधानगरः अंडमान-निकोबार
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः आईसीसी के किस नियम के तहत क्रिकेट विश्व कप 2019 में ओवरथ्रो या इरादतन फेके गए थ्रो के लिए रन या दंड के रूप में रन देने का प्रावधान किया गया है?
(a) नियम 9.8
(b) नियम 19.8
(c) नियम 29.8
(d) नियम 39.8


प्रश्नः क्रिकेट विश्व कप 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. टूर्नामेंट में सर्वाधिक 648 रन रोहित शर्मा ने बनाए।
2. टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 विकेट न्यूजीलैंड के फर्ग्युसन ने लिए।
3. टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 आउट (कैच व स्टम्प) करने वाला वीकेटकीपर भारत के महेंद्र सिंह धोनी हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 1 व 3


प्रश्नः हाल में मिस्र सरकार ने ‘बेंट पिरामिड’ को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। यह पिरामिड मिस्र के किस फिरॉन या शासक की है?
(a) फिरॉन स्नेफेरू
(b) फिरॉन खुफु
(c) फिरॉन मेनकॉरे
(d) फिरॉन साहयुर


प्रश्नः ‘हार्मोनाइज्ड सिस्टम फॉर कोडिंग’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जेनेरिक दवाओं के उत्पादन की प्रक्यिा
(b) चिकित्सकों के लिए वैश्विक नैतिक संहिता
(c) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्माण का अंतरराष्ट्रीय मानक
(d) प्रशुल्क उद्देश्य से उत्पादों का वर्गीकरण


प्रश्नः परनेल व्हीटकर, जिनकी हाल में दुर्घटना में मृत्यु हो गयी, किस स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे?
(a) बॉक्सिंग
(b) डिस्कस थ्रो
(c) फैंसिंग
(d) निशानेबाजी


प्रश्नः हाल में किस देश ने भारत में किसानों को दी जा रही गन्ना सब्सिडी के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन से विवाद निपटान कार्यदल के गठन की मांग की है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इंडोनेशिया
(c) ब्राजील
(d) चीन


प्रश्नः ब्रिटेन सरकार ने एलन ट्युरिंग की तस्वीर वाली 50 पॉण्ड की नई करेंसी जारी करने की घोषणा की है। एलेन ट्युरिंग कौन थे?
(a) वन्यजीव संरक्षक
(b) विक्टोरिया युग के साहित्यकार
(c) ब्रिटिश अभिनेता
(d) गणितज्ञ एवं कंप्यूटर विशेषज्ञ

ये प्रश्न माह के 15 दिनों का क्वालिटी करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न हैं। व्याख्या सहित उत्तर इसे माह का पूर्ण करेंट अफेयर्स पैकेज बनाता है। पूरे माह के व्याख्या सहित प्रश्न एक साल के लिए केवल 500 रुपए में उपलब्ध है। सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करेंः


 

16 July 2019

प्रश्नः चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को अंतिम समय में क्यों टाल दिया गया?
(a) चंद्रयान के रोवर में तकनीकी खराबी आ गई थी।
(b) चंद्रयान के लैंडर में तकनीकी खराबी आ गई थी।
(c) जीएसएलवी-एमके-3 के क्रायोजेनिक इंजन में रिसाव
(d) चंद्रयान-2 अंतरिक्षयान की परमाणु घड़ी का काम करना बंद कर देना


प्रश्नः विशेषज्ञों के एक दल ने ‘स्वयम’ नामक प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने की सिफारिश की है। स्वयम क्या है?
(a) स्टार्ट अप रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म
(b) नए व्यवसाय के लिए क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म
(c) महिला स्वयंसहायता समूहों का अखिल भारतीय ऑनलाइन मंच
(d) निःशुल्क ई-लर्निंग प्लेटफार्म

प्रश्नों का दैनिक उत्तर प्राप्त करने तथा माह के अंत में सभी प्रश्नों एवं उनके व्याख्या सहित उत्तर की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः विम्बलडन 2019 के विजेताओं की सूची से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पुरुष एकल का खिताब नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को पराजित कर जीता।
2. महिला एकल का खिताब सिमोना हालेप ने विनस विलियम्स को पराजित कर जीता।
3. पुरुष युगल का खिताब जुआन सेबेस्टियन रॉबर्ट फराह की कोलंबिया जोड़ी ने जीता।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः नोवाक जोकोविच से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उन्होंने पांचवीं बार विम्बलडन पुरुष एकल का खिताब जीता।
2. उन्होंने विम्लबडन पुरुष एकल का खिताब सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड स्थापित किया।
3. विम्बलडन 2019 का खिताब उनकी 16वीं ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल का खिताब है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘एरिया 51’ क्या है?
(a) अंटार्कटिका का एकमात्र बर्फहीन क्षेत्र
(b) आमेजन का सर्वाधिक सघन वर्षा वन क्षेत्र
(c) आस्ट्रेलिया का वह स्थल जहां फास्ट रेडियो बर्स्ट को रिकॉर्ड किया गया।
(d) अमेरिकी वायुसेना केंद्र


प्रश्नः हुसैन मुहम्मद इरशाद, जिनका 89 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति व तानाशाह थे?
(a) पाकिस्तान
(b) इंडोनेशिया
(c) सोमालिया
(d) बांग्लादेश


प्रश्नः विश्व कप क्रिकेट 2019 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसे दिया गया?
(a) बेन स्टोक्स
(b) डेविड वार्नर
(c) केन विलियमसन
(d) रोहित शर्मा


प्रश्नः बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया की हाल में प्रकाशित ‘आर्किड्स ऑफ इंडियाः अ पिक्टोरियल गाइड’ के अनुसार भारत में आर्किड्स की कितनी प्रजातियां हैं?
(a) 658
(b) 1043
(c) 1256
(d) 123


प्रश्नः डेंड्रोबोयिम, फालेनोप्सिस, ओंसिडियम व साइम्बिडियम निम्नलिखित में से किसकी प्रजातियां हैं?
(a) आस्टियोर्स्पमम
(b) इयुस्टोमा
(c) हीथर
(d) आर्किड


प्रश्नः श्री कलराज मिश्र को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) छत्तीसगढ़
(d) हिमाचल प्रदेश

Contact US: +917428811251 (E-Mail: [email protected])


 


Written by 

2 thoughts on “करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज (16-31 जुलाई , 2019)”

  1. Answers are available for 24 hours only. After that you have to subscribe for answer and explanation pdf with questions of whole month.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *