करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 16-31 अक्टूबर, 2019

Sources: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India  (Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)

(UPDATED  EVERYDAY TILL November 1, 2019)         Contact US: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

प्रश्न: अक्टूबर 2019 में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के सांसदों को जम्मू-कश्मीर में जाने की इजाजत दी गई थी?
(a) अफ्रीकी संघ
(b) आसियान
(c) यूरोपीय संघ
(d) जी-20 ——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति एन. वेंकटाचल जिनका हाल में देहांत हो गया, किस राज्य के लोकायुक्त रह चुके थे?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Get PDF of complete October 2019 quiz, answer and explanations by directly paying Rs. 50 through paytm or google pay or phone pe to 9818187354. And mail us to [email protected].

प्रश्नः डीट्रैक, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) सुदूर क्षेत्रों में दवा पहुंचाने वाला ड्रोन
(b) चिकित्सक रोबोट
(c) मालवेयर
(d) योजनाओं की फ़ंडिंग पर निगरानी रखने वाला ऐप
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः किस समुद्री तट पर नाफ्था से लदा एमवी एनयू-शी नलिनी नामक पोत दुर्घटनाग्रस्त हो गया था?
(a) विशाखापट्टनम
(b) पारादीप
(c) गोवा
(d) चेन्नई
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंदौर विकास प्राधिकरण बनाम मनोहर लाल वाद पर अक्टूबर 2019 में सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने किस विषय पर विचार किया था?
(a) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के खिलाफ़ अपील
(b) प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह करने की जिम्मेदारी
(c) न्यायाधाीश द्वारा किसी मामले की सुनवाई से खुद को अलग करना
(d) स्मार्ट सिटी विकसित करने की जिम्मेदारी

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

प्रश्नः पॉल क्रुगमैन ने किस आधाार पर किसी देश द्वारा मुक्त व्यापार प्रणाली अपनाने को लाभकारी बताया, भले ही अन्य देश यह प्रणाली नहीं अपनाये?
(a) इससे लोगों का कौशल विकास होता है
(b) विदेशी वस्तुओं का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलता है
(c) इससे निर्यात में बढ़ोतरी होती है।
(d) उपभोक्ताओं के जीवन स्तर में सुधार होता है।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः लगभग एक शताब्दी पहले ऑटोमन साम्राज्य द्वारा किस समुदाय के 15 लाख लोगाें की हत्या को संयुक्त राज्य अमेरिका ने अक्टूबर 2019 आधिाकारिक तौर पर ‘नरसंहार’ करार दिया?
(a) सर्ब आबादी
(b) स्लोवाक आबादी
(c) आर्मेनीयन आबादी
(d) कुर्द आबादी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत एवं जापान की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन 2019 किस राज्य के वैरेंगटे में आयोजित हुआ?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) असम

सारे प्रश्न, उत्तर व व्याख्या सहित पीडीएफ दो रूपों में उपलब्ध हैंः

केवल 1-31 OCTOBER 2019 के प्रश्नों के उत्तर व पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

एक साल के लिए मेल पर पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां सब्सक्रराइब करें

प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 31 अक्टूबर, 2019 को किस संस्थान के ‘एनडाउमेंट फ़ंड’ का शुभारंभ किया?
(a) आईआईएम अहमदाबाद
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी गुवाहाटी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर, 2019 को किस जगह प्रौद्योगिकी प्रदर्शन स्थल का उद्घाटन किया?
(a) पुणे, महाराष्ट्र
(b) लेह, लद्दाख
(c) केवडिया, गुजरात
(d) पोखरण, राजस्थान
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसका जन्म दिवस भारत में 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) बाल गंगाधार तिलक
(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(d) इंदिरा गाँधी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान का क्षेत्रीय कार्यालय लद्दाख में खोलने की घोषणा की गई है। इस संस्थान का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) औली
(b) देहरादून
(c) कोसी-कतरमाल
(d) लैंसडाउन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 35वां आसियान सम्मेलन की आयोजन स्थली थीः
(a) जकार्ता
(b) बैंकॉक
(c) क्वालालम्पुर
(d) नोम पेन्ह
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस तिथि को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख अस्तित्व में आया?
(a) 28 अक्टूबर, 2019
(b) 29 अक्टूबर, 2019
(c) 30 अक्टूबर, 2019
(d) 31 अक्टूबर, 2019
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

प्रश्न: दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किये जाने वाली ‘फरिश्ते’ स्कीम किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में चलायी जा रही है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘फ्राइडे फॉर फ्युचर मुवमेंट’ का संबंध किससे है?
(a) सप्ताह में एक दिन योगा के द्वारा स्वस्थ रहना
(b) सप्ताह में एक दिन प्लास्टिक उपभोग नहीं करना
(c) एक दिन अल्पभोजन के द्वारा कुपोषित को पोषण प्रदान करना
(d) जलवायु परिवर्तन को रोकना
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी कम्युनिटी सर्वे डेटा 2018 के अनुसार अमेरिका में सर्वाधिक बोली जाने वाली भारतीय भाषा कौन सी है?
(a) हिंदी
(b) गुजराती
(c) तेलुगु
(d) तमिल
Get PDF of complete October 2019 quiz, answer and explanations by directly paying Rs. 50 through paytm or google pay or phone pe to 9818187354. And mail us to [email protected].

प्रश्नः अक्टूबर 2019 में भारत के किस परमाणु संयंत्र का कंप्यूटर मालवेयर से संक्रमित होने की खबर मीडिया में आई थी?
(a) राजस्थान परमाणु संयंत्र
(b) कैगा परमाणु संयंत्र
(c) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
(d) तारापुर परमाणु संयंत्र
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION 16-31 OCTOBER 2019 ONLY PDF HINDI

Last updated on October 30, 2019

प्रश्नः टेलीकॉम में वित्तीय संकट को देखते हुए किसकी अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी का गठन किया है?
(a) राजीव गौबा
(b) अजय कुमार भल्ला
(c) राजीव कुमार
(d) अंशु प्रकाश
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं ने केरल में ‘ग्लोसानोडोन मैक्रोसेफालुस’ नामक एक नई प्रजाति की खोज की घोषणा की है। यह किसकी प्रजाति है?
(a) सांप
(b) मछली
(c) मेढ़क
(d) छिपकली
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे

प्रश्नः किस राज्य में दिवाली उत्सव के उपलक्ष्य में ‘होरी हब्बा’ आयोजित किया जाता है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) मेघालय
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शन के पश्चात अक्टूबर 2019 में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) सोमोलिया
(b) ओमान
(c) लेबनान
(d) कोलंबिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसने विश्व की 14 सर्वाधिक ऊंची चोटियों को महज सात माहों में फतह कर रिकॉर्ड स्थापित किया?
(a) मेलिसा आर्नोट
(b) लिडिया ब्रैडी
(c) आंग रिता
(d) निर्मल पुर्जा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः जापान की सदाको ओगाता, जिनका हाल में निधन हो गया, संयुक्त राष्ट्र के किस संगठन की प्रथम महिला अध्यक्षता थीं?
(a) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) विश्व श्रम संगठन
(d) यूएनएचसीआर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण वर्ष 2050 तक कितने भारतीय प्रतिवर्ष तटीय बाढ़ का सामना कर रहे होंगे?
(a) 22 मिलियन
(b) 36 मिलियन
(c) 44 मिलियन
(d) 55 मिलियन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में विकसित ‘कोस्टलडेम’ से क्या अनुमान लगाया जाता है?
(a) समुद्री चक्रवात का सही समय
(b) समुद्री चक्रवात का सटीक गति
(c) तटीय बाढ़ से प्रभावित आबादी
(d) समुद्री तटों पर मछली का सकेंद्रण
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में नेचर में प्रकाशित लेख के अनुसार आधाुनिक मानव होमोसैपिएंस अफ्रीका के किस देश में मूल रूप से रहते थे?
(a) नाइजीरिया
(b) बोत्सवाना
(c) केन्या
(d) इथियोपिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईसीसी को भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की रिपोर्ट नहीं सौपने की वजह से बांग्लादेश के किस क्रिकेट खिलाड़ी को दो वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया?
(a) तमीम इकबाल
(b) मोहम्मद रफीक
(c) शाकिब अल हसन
(d) मशरफी मुर्तजा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION 16-31 OCTOBER 2019 ONLY PDF HINDI

प्रश्नः हाल में किस जगह आयोजित ‘फ्युचर इनवेस्टमेंट एनिशिएटिव’ को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर, 2019 को संबोधित किया?
(a) दुबई
(b) रियाद
(c) अब धाबी
(d) शारजाह
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जापानी वैज्ञानिकों ने हाल में एक जीव को शार्क व्हेल के मुख में निवास करते पाया है। यह जीव सभी तरह के माहौल में रह सकता है। इस जीव का क्या नाम है?
(a) आट्रतोचोआना
(b) पोडोसेरस जिन्बे
(c) कैलिफोर्निया कोनडोर
(d) हार्न स्क्रीमर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोब्डे होंगे, सर्वोच्च न्यायालय केः
(a) 45वें मुख्य न्यायाधीश
(b) 46वें मुख्य न्यायाधीश
(c) 47वें मुख्य न्यायाधीश
(d) 48वें मुख्य न्यायाधीश
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रॉबर्ट इवांस, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) फिल्म निर्माता
(b) साहित्यकार
(c) चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार विजेता
(d) अंतरिक्षयात्री
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एयर इंडिया ने ‘एक ओंकार’ प्रतीक वाली उड़ान किस वायुमार्ग पर आरंभ किया है?
(a) दिल्ली-चंडीगढ़-ओटावा
(b) दिल्ली-अमृतसर-मॉण्ट्रियल
(c) मुंबई- पटियाला-न्यूयार्क
(d) मुंबई-अमृतसर – स्‍टांस्‍टेड
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2019 के प्रथम नौ महीनों में चीन को भारत का मरीन निर्यात कितना हो गया?
(a) 600 मिलियन डॉलर
(b) 800 मिलियन डॉलर
(c) 400 मिलियन डॉलर
(d) 10000 मिलियन डॉलर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 50वां यूनियन वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन लंग हेल्थ कहां आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली
(c) बंगलुरू
(d) चेन्नई
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 28वें व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) चित्रा मुदगल
(b) रमेश कुंतल मेघ
(c) रामदरश मिश्रा
(d) लीलाधार जगूड़ी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on October 28, 2019

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार द्वारा किस उद्देश्य से ‘नर्चर द फ्युचर’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है?
(a) सिविल सेवा प्रशिक्षुओं द्वारा स्थानीय युवा को प्रशिक्षण
(b) आईआईएम द्वारा अपने क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं का कौशल प्रशिक्षण
(c) इसरो द्वारा प्रतिवर्ष देश के 500 बच्चों का वैज्ञानिक प्रशिक्षण
(d) ग्रामीण स्कूलों में छठी क्लास से बच्चों को किसी एक कौशल का प्रशिक्षण

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः क्लॉडिया लोपेज किस देश की राजधानी की प्रथम महिला मेयर बनीं हैं?
(a) क्यूबा
(b) अर्जेंटीना
(c) कोलंबिया
(d) पुर्तगाल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस श्रेणी के लिए लोगों को ‘अनुपस्थित मतदाता’ के रूप में पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान की अनुमति प्रदान की है?
(a) एनआरआई, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक व विदेशों में भारतीय पर्यटक
(b) विदेश यात्रा पर गए भारतीय पर्यटक, विदेशों में अध्ययनरत्त छात्र व अनिवार्य सेवाओं में नियोजित लोग
(c) दिव्यांग जन, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक व अनिवार्य सेवाओं में नियोजित लोग
(d) विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय छात्र, एनआरआई एवं दिव्यांग जन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 100 करोड़ रुपये से अधिाक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) व्यय उप-श्रेणी के तहत किसे सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार’ प्रदान किए गए?
(a) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(b) ओएनजीसी
(c) पावरग्रिड कॉर्पोरेशन
(d) एसआरएफ़ लिमिटेड
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION 16-31 OCTOBER 2019 ONLY PDF HINDI

प्रश्नः मानव दुग्ध बैंक के नेटवर्क की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने किस देश के मॉडल को अपनाने की घोषणा की है?
(a) ब्राजील
(b) नीदरलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यूएसए
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उपराष्ट्रपति ने निम्नलिखित में से किसके लिए 29 अक्टूबर, 2019 को 15 सूत्री सुधार चार्टर का अनावरण किया?
(a) भ्रष्टाचार दूर करने लिए
(b) केंद्रीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु
(c) संसद् के प्रभावी संचालन हेतु
(d) गरीबी दूर करने तथा कौशल विकास हेतु

प्रश्नः कौन सा देश जनवरी 2020 में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम जमावड़ा ‘विश्व इज्तेमा’ का आयोजन करेगा?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) मलेशिया
(d) भारत
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION 16-31 OCTOBER 2019 ONLY PDF HINDI

Last updated on October 29, 2019

प्रश्नः पर्यटन क्षेत्रक में प्रयुक्त ‘माइस’ (MICE) क्या है?
(a) मूविंग, इन्स्पायर, कोऑपरेशन एंड इंगेजमेंट
(b) मीटिंग्स, इन्सेंटिव्स, कॉन्फ्रेंसेस एंड एक्जविशन
(c) मोटिवेट, इन्स्पायर, केयर एंड एंथुजियाज्म
(d) मार्केर्टिंग, इन्सेंटिव्स, कोऑपरेशन एंड इंगेजमेंट
कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 तथा सरकार गठन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) हरियाणा के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर, 2019 को मतदान हुआ।
(b) चुनाव में भाजपा को 40, कांग्रेस को 31 व जेजेपी को 10 सीटें प्राप्त हुयी।
(c) हरियाणा के राज्यपाल जगदीप धनकर ने मनोहर लाल खट्टर को 27 अक्टूबर, 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी।
(c) विगत 53 वर्षों में मनोहर लाल खट्टर प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री हैं जो लगातार दूसरी बार सरकार बनाए हैं।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने ग्रेटा थुनबर्ग के सम्मान में एक जीव का नाम ‘नेलोप्टोडेस ग्रेटाई’ रखा गया है। यह किस तरह का जीव है?
(a) मकड़ी
(b) झींगुर
(c) तितली
(d) बिच्छू
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 की विजेता कौन है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इस्लामिक स्टेट के अबू बकर अल बगदादी को किस देश के बारिशा गांव में अमेरिकी सेना ने मार दिया?
(a) इराक
(b) तुर्की
(c) सीरिया
(d) ईरान
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पेरोनिस्ट आंदोलन के अलबर्टो फर्नांडिस किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) स्पेन
(b) बेल्जियम
(c) चिली
(d) अर्जेंटीना
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान के अध्यक्ष डेविड मालपास अक्टूबर 2019 में भारत की यात्रा पर आये थे?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व बैंक
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर, 2019 को भारतीय सेना के साथ किस जगह दिवाली मनाया?
(a) निआउसा, अरुणाचल प्रदेश
(b) बागडोगरा, पश्चिम बंगाला
(c) रजौरी, जम्मू-कश्मीर
(d) पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2019
(b) 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2019
(c) 27 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2019
(d) 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘शक्ति 2019’ किन दो देशों के बीच के संयुक्त अभ्यास का नाम है?
(a) भारत एवं रूस
(b) भारत एवं फ्रांस
(c) भारत एवं जर्मनी
(d) भारत एवं यूएसए
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः महाजन फील्ड फायरिंग रेंज किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर, 2019 को मन की बात कार्यक्रम में दिवाली के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के किस कार्यक्रम की घोषणा की?
(a) घर की लक्ष्मी
(b) भारत की लक्ष्मी
(c) परिवार की लक्ष्मी
(d) हमारी लक्ष्मी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस समुदाय ने कार्तिक महीने की पहली तिथि को नव वर्ष दिवस बेस्तु-वरस मनाया गया?
(a) मराठी समुदाय
(b) तमिल समुदाय
(c) गुजराती समुदाय
(d) संथाल समुदाय
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION 16-31 OCTOBER 2019 ONLY PDF HINDI

प्रश्नः दुबई में आयोजित ‘फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज 2019’ किस क्षेत्र की प्रतियोगिता थी?
(a) रक्षा उपकरण
(b) अंतरिक्ष में इनोवेशन
(c) रोबोटिक्स
(d) ड्रोन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः यूपीआई ने अक्टूबर 2019 में एक अरब कारोबार का रिकॉर्ड बनाया। यूपीआई प्लेटफॉर्म का संचालन कौन करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः टीबी एलायंस ने टीबी के इलाज के लिए महत्वपूर्ण दवा प्रिटोमैनिड के भारत में विकास एवं बिक्री के लिए किसी भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है?
(a) अरबिंदो फार्मा
(b) डॉ. रेडेजी लैब्रोट्रीज
(c) ग्लैनमार्क फार्मास्युटिकल्स
(d) मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स

प्रश्नः भारत में साझा ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एएटीएम) का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
(a) नेशनल ऑटोमेटड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच)
(b) इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस)
(c) यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई)
(d) नेशनल फिनांसियल स्विच (एनएफएस)
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नौसेना अध्यक्ष ने हाल में ‘आईएनएस बाज’ का दौरा किया था जो भारत के लिए सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। आईएनएस बाज कहां स्थित है?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) मुंबई
(d) विशाखापट्टनम

Last updated on October 27, 2019

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में भारत में 27 अक्टूबर को ‘इन्फैंट्री दिवस’ मनाया जाता है?
(a) स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय सेना द्वारा देश की सेना का कमान संभालने के उपलक्ष्य में
(b) संयुक्त राष्ट्र के प्रथम शांति मिशन में भारतीय सेना के शामिल होने के उपलक्ष्य में
(c) 1971 में बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा अभियान आरंभ करने के उपलक्ष्य में
(d) पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थित घूसपैठियों को पीछे धकेलने के लिए जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का 1947 में प्रथम कदम

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पोलियोमाइलिटिस उन्मूलन के प्रमाणन पर वैश्विक आयोग ने पोलियो के किस/किन वायरस/वायरसों के उन्मूलन की घोषणा कर चुका है?
1. वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1
2. वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 2
3. वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 3
(a) केवल 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) केवल 1 व 2
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ऑर्गेनॉयड’ क्या होता है?
(a) प्रयोगशाला में सृजित त्रिविमीय अंग
(b) वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कृत्रिम जीव जो मलेरिया के मच्छर को मार देता है।
(c) प्लास्टिक खाने वाला जीव जिसे प्रयोगशाला में विकसित किया गया है।
(d) कैंसरजनक रसायन जिसका इस्तेमाल उर्वरक निर्माण में किया जाता है।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किन तीन भारतीय क्रिकेटरों को विजडन इंडिया ऑल्मनैक क्रिकेटर ऑफ इंडिया पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया है?
(a) जसप्रीत बुमरा, स्मृति मंधाना एवं मयंक अग्रवाल
(b) रोहित शर्मा, मिताली राज एवं विराट कोहली
(c) मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा एवं रोहित शर्मा
(d) स्मृति मंधाना विराट कोहली एवं मयंक अग्रवाल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR GK/GS QUIZ FOR ONE DAY EXAM

प्रश्नः किस देश में स्थानीय अनांगु आदिवासियों की मांग को देखते हुए उलुरू पर्वत पर चढ़ाई स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) आस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) थाइलैंड

CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE

प्रश्नः जलवायु परिवर्तन पर 29वीं बेसिक मंत्रिस्तरीय बैठक कहां आयोजित हुयी?
(a) बीजिंग
(b) नई दिल्ली
(c) प्रिटोरिया
(d) रियो डी जेनेरियो
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘समान, साझा किंतु भिन्न जवाबदेही एवं सापेक्षिक क्षमताएं’ (CBDR-RC) का संबंध किससे है?
(a) कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु सिद्धांत
(b) विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में कृषि सब्सिडी में कटौती
(c) रियल इस्टेट कंपनियों के दिवालियापन हेतु नियम
(d) जलवायु परिवर्तन रोकने हेतु ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस नदी के किनारे 26 अक्टूबर, 2019 को छह लाख दिया जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड कायम किया गया?
(a) गंगा नदी
(b) गोदावरी नदी
(c) सरयू नदी
(d) यमुना नदी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अक्टूबर 2019 के चौथे सप्ताह में चक्रवात क्यार का नाम किस देश ने दिया है?
(a) थाईलैंड
(b) पाकिस्तान
(c) म्यांमार
(d) श्रीलंका
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on October 24, 2019

प्रश्नः ‘डिस्टेंस टू फ्रंटियर स्कोर’ का इस्तेमाल निम्नलिखित में से किसे तैयार करने में किया जाता है?
(a) ग्लोबल हंगर इंडेक्स
(b) वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक
(c) मानव विकास रिपोर्ट
(d) इज ऑफ डुईंग बिजनेस रिपोर्ट
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 24 अक्टूबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने श्रीलंका में आयोजित सम्मेलन में ‘कोलंबो घोषणापत्र’ स्वीकार किया। इस घोषणापत्र का संबंध किससे है?
(a) सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
(b) आर्गेनिक पदार्थों को बढ़ावा देना
(c) नाइट्रोजन अपशिष्ट में कमी
(d) महासागरों में अपशिष्ट प्रवाह पर रोक
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः हाल में किन तीन देशों ने ‘सीमापारीय वन्यजीव संरक्षण पीस पार्क’ सृजित करने के लिए मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग का प्रारूप तैयार किया है?
(a) भारत, म्यांमार और बांग्लादेश
(b) भारत, नेपाल एवं भूटान
(c) भारत, नेपाल एवं चीन
(d) भारत, भूटान एवं म्यांमार
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने टेलीकॉम कंपनियों को ‘समायोजित सकल राजस्व’ (एजीआर) के रूप में कितनी राशि सरकार को देने का निर्णय लिया है?
(a) 56,234 करोड़ रुपए
(b) 78,443 करोड़ रुपए
(c) 92,642 करोड़ रुपए
(d) 45,737 करोड़ रुपए
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) को लेकर दूरसंचार विभाग एवं टेलीकॉम कंपनियों के बीच किस मुद्दे पर विवाद था?
(a) टेलीकॉम कंपनियां घाटा को देखते हुए सरकार को कोई भी राजस्व देने को राजी नहीं थीं।
(b) टेलीकॉम कंपनियां विदेशों में अर्जित राजस्व को एजीआर में शामिल नहीं करना चाहती थीं।
(c) सरकार, टेलीकॉम कपंनियों के गैर-टेलीकॉम राजस्व को भी एजीआर का हिस्सा मानती रही है।
(d) सरकार स्पेक्ट्रम उपयोग को भी राजस्व का हिस्सा मान रही थी जबकि टेलीकॉम कंपनियां केवल लाइेंसस शुल्क देने को तैयार थी।
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः सरकार ने किन वस्तुओं/उपकरणों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2019 में ‘ओपन जनरल एक्सपोर्ट लाइसेंस जारी किया है?
(a) कृषि उत्पाद
(b) जेनेरिक दवाइयां
(c) रक्षा उपकरण
(d) सॉफ्टवेयर
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में लंदन में एक ट्रक में किन देशों के 39 नागरिक मृत पाए मिले थे?
(a) आयरलैंड एवं बेल्जियम
(b) अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान
(c) चीन एवं वियतनाम
(d) केन्या एवं नाइजीरिया
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE

प्रश्नः 21वें मुंबई फिल्म पुरस्कार में किस फिल्म को इंडिया गोल्ड श्रेणी में गोल्डेन गेटवे पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) ईब एले वू
(b) हॉनीलैंड
(c) बॉम्बे रोज
(d) बोयनकी
उत्तरः a

प्रश्नः विश्व पोलियो दिवस किस दिन आयोजित किया गया?
(a) 22 अक्टूबर, 2019
(b) 23 अक्टूबर, 2019
(c) 24 अक्टूबर, 2019
(d) 25 अक्टूबर, 2019
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने किस जगह स्थित विश्व शांति स्तूप के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया?
(a) बोधगया
(b) वाराणसी
(c) राजगृह
(d) वैशाली
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने भारत में 1000 से अधिक लोगों की पूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग करने की घोषणा की है?
(a) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू
(b) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद्
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे जम्मू-कश्मीर का प्रथम उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेंद्र मिश्रा
(b) आर.के. माथुर
(c) गिरिश चंद्र मूर्मू
(d) पी.एस. श्रीधरन पिल्लै
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे लद्दाख का प्रथम उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
(a) पी.एस. श्रीधरन पिल्लै
(b) गिरिश चंद्र मूर्मू
(c) आर.के.माथुर
(d) नृपेंद्र मिश्रा
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिलीप भाई पारिख का निधन हो गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः धनतेरस के अवसर पर किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चौथा आयुर्वेद दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 22 अक्टूबर, 2019
(b) 23 अक्टूबर, 2019
(c) 24 अक्टूबर, 2019
(d) 25 अक्टूबर, 2019
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on October 24, 2019

प्रश्नः भारत एवं पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर, 2019 को करतारपुर कॉरिडॉर के औपचारिक समझौता पर हस्ताक्षर किया। इस समझौता में क्या शामिल नहीं है?
(a) इस कॉरिडॉर का इस्तेमाल भारतीय मूल के सभी धर्मों के लोग कर सकते हैं।
(b) इस कॉरिडोर से जाने वाले श्रद्धालुओं को न तो पासपोर्ट की, न ही वीजा की जरूरत होगी।
(c) इस कॉरिडोर में सुबह जाने वाले श्रद्धालुओं को उसी दिन शाम में वापस आना पड़ेगा।
(d) श्रद्धालुओं की सूची भारत को 10 दिन पहले देनी पड़ेगी।

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः हाल में किसके द्वारा ‘वन टच एवीटीएम’ लॉन्च किया गया?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) मदर डेयरी
(c) भारतीय रेलवे
(d) भारतीय डाक
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने कितनी विशुद्ध परिसंपत्ति वाली गैर-तेल कंपनियों को पेट्रोल पंप की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) 125 करोड़ रुपए
(b) 200 करोड़ रुपए
(c) 250 करोड़ रुपए
(d) 300 करोड़ रुपए
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन बना है?
(a) प्रवीण कुमार
(b) संतोष कुमार
(c) सूर्य भानू प्रताप सिंह
(d) नरेंद्र ग्रेवाल
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इज ऑफ डुईंग बिजनेस 2020 के संदर्भ में कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) भारत 63वें स्थान पर है।
(b) यह सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया है।
(c) सूचकांक में सिंगापुर को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
(d) विगत वर्ष के मुकाबले भारत ने 14 रैंकों का सुधार किया है।
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अक्टूबर 2019 में सार्वजनिक क्षेत्र की किन दो कंपनियों को महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एवं एनएमडीसी लिमिटेड
(b) भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड एवं पावरग्रिड
(c) पावरग्रिड एवं एचपीसीएल
(d) एचपीसीएल एवं एनएमडीसी लिमिटेड

प्रश्नः विपणन मौसम 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना तय किया है?
(a) 1775 रुपए प्रति क्विंटल
(b) 1865 रुपए प्रति क्विंटल
(c) 1925 रुपए प्रति क्विंटल
(d) 2015 रुपए प्रति क्विंटल
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में अक्टूबर 2019 में स्थानीय लोगों द्वारा एक-दूसरे को हल्दी पाउडर लगाकर विटट्ल बिरदेव यात्रा उत्सव मनाया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः सौरभ गांगूली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कौन से प्रेसिडेंट हैं?
(a) 36वें
(b) 39वें
(c) 44वें
(d) 47वें
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के पैरालंपिक चैंपियन मैरिएक वरवूर्त ने यूथेनेशिया के द्वारा अपने जीवन को समाप्त कर लिया?
(a) नीदरलैंड
(b) बेल्जियम
(c) कोलंबिया
(d) जर्मनी
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः काइस सईद किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) सोमालिया
(b) ट्यूनिशिया
(c) बुल्गारिया
(d) अल्जीरिया
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last UPDATED  on October 23, 2019

प्रश्नः पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडेलिजा राइस, पूर्व आस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड, पूर्व अमेरिकी रक्ष मंत्री रॉबर्ट गेट्स किस संस्था के सदस्य के रूप में अक्टूबर 2019 में भारत आए थे?
(a) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(b) जे.पी.मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय परिषद्
(c) फोर्ड फाउंडेशन
(d) वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने किस देश के साईं नो सातो में श्री सत्य साईं सनातन संस्कृति परियोजना की आधारशीला रखी?
(a) मंगोलिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) वितयनाम
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 18वां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 25-26 अक्टूबर, 2019 को कहां आयोजित हो रहा है?
(a) हवाना, क्यूबा
(b) बाकू, अजरबेजान
(c) पोर्लामर, वेनेजुएला
(d) कार्टाजेना, कोलंबिया
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 18वें गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधित्व दल का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे ‘व्हीस्पर’ व ‘ग्रैविटीआरएटी’ क्या हैं?
(a) प्रशांत महासागर में दो लघु द्वीप
(b) क्लोनित भेड़
(c) कप्यूटर वायरस
(d) रोबोट

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘सेजल मामला’ का संबंध किससे है?
(a) अमेरिका में अश्वेत महिला के खिलाफ नस्लभेद
(b) तुर्की व सीरिया के बीच विवाद
(c) पाकिस्तानी जासूस द्वारा भारत में रक्षा बलों का कंप्यूटर हैक करना
(d) आयरलैंड में गर्भपात का अधिकार
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय का नीति सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एन.के.सिंह
(b) कंवल सिब्बल
(c) अशोक मल्लिक
(d) नृपेंद्र मिश्र

CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE

प्रश्नः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की गांधी-मंडेला टेस्ट श्रृंखला 2019 में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब किसे दिया गया?
(a) विराट कोहली
(b) उमेश यादव
(c) रोहित शर्मा
(d) मोहम्मद शमी
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः करेंट बायोजलॉजी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक तेज आवाज निकालने वाला पक्षी कौन सा है?
(a) हमिंगबर्ड
(b) टूकेन
(c) गोरैया
(d) बेलबर्ड
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अक्टूबर 2019 में किस राज्य कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है कि दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) असम
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज किस अस्पताल की प्रथम महिला चिकित्साध्यक्ष बनी हैं?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
(b) अपोलो अस्पताल, दिल्ली
(c) राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली
(d) वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) का सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) संजीव गुप्ता
(b) आलोक टंडन
(c) संजीव नंदन सहाय
(d) पंकज कुमार
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया गया?
(a) 21 अक्टूबर, 2019
(b) 22 अक्टूबर, 2019
(c) 23 अक्टूबर, 2019
(d) 24 अक्टूबर, 2019
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में किस वन्यजीव की गणना के लिए 23 अक्टूबर, 2019 को पहले राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया गया?
(a) नीलगिरी तहर
(b) हिम तेंदुआ
(c) एशियाई चीता
(d) कश्मीर स्टैग
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में विश्व का प्राचीनतम प्राकृतिक मोती खोजा गया है?
(a) इंगलैंड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) चिली
(d) संयुक्त अरब अमीरात
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘सिक्योर 20 बाय 2020’ क्या है?
(a) शेर रेंज वाले देशों द्वारा वर्ष 2020 तक 20 शेर लैंडस्केप की पहचान एवं सुरक्षा
(b) बाघ रेंज वाले देशों द्वारा वर्ष 2020 तक 20 बाघ लैंडस्केप की पहचान एवं सुरक्षा
(c) हिम तेंदुआ रेंज वाले देशों द्वारा वर्ष 2020 तक 20 हिम तेंदअुा लैंडस्केप की पहचान एवं सुरक्षा
(d) एशियाई हाथी रेंज वाले देशों द्वारा वर्ष 2020 तक 20 एशियाई हाथी लैंडस्केप की पहचान एवं सुरक्षा
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किनका संबंध हिम तेंदुआ संरक्षण से है?
1. बिश्केक घोषणापत्र
2. जीएसएलईपी
3. सिक्योर हिमालय
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
——-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION

Last UPDATED  on October 22, 2019

प्रश्नः नासा के अनुसार वर्ष 2019 में ओजोन होल इसकी खोज के पश्चात सबसे छोटा रिकॉर्ड किया गया है। इसकी वजह क्या है?
(a) अंटार्कटिका में अत्यधिक सर्दी
(b) क्लोरोलोरोकार्बन का उपयोग बिल्कुल बंद हो जाना
(c) समतापमंडल का अपेक्षाकृत गर्म होना
(d) अंटार्कटिका तक क्लोरीन का नहीं पहुंचना

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः किस देश में मेट्रो ट्रेन के किराया में बढ़ोतरी के कारण अक्टूबर 2019 में हिंसक विरोध प्रदर्शन देख गया जिसमें तीन से अधिक लोगों की मौत भी हो गई?
(a) ब्राजील
(b) स्पेन
(c) तुर्की
(d) चिली ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सोनिया, टोनार, सोफर, लिबोर क्या हैं?
(a) मछली की नई प्रजातियों के नाम
(b) समुद्र के भीतर खनिज खोजने के लिए नये उपकरण
(c) आर्कटिक एवं अंटार्कटिक शोध पोत
(d) वैश्विक ब्याज दर बेंचमार्क ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतराष्ट्रीय बैंकिंग भाषा में ‘सोनिया’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) स्टर्लिंग ओवरसीज इंटरबैंक एवरेज रेट
(b) स्टर्लिंग ओवरनाइट इंटरबैंक एवरेज रेट
(c) सिस्टमैटिक ओवरसीज इंटरबैंक एसोसिएशन
(d) सिस्टमैटिक ओवरनाइट इंटरबैंक एवरेज रेट ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में आस्टेलिया में विलुप्त के 80 वर्ष पश्चात ‘थाईलेसिन’ को देखे जाने की चर्चा समाचारों में छपी थी। थाईलेसिन क्या था?
(a) मार्सुपियल नम्बट
(b) मार्सुपियल बाघ
(c) मासुर्पियल शेर
(d) सुगर ग्लाइडर

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने ‘ग्रैंड कोर्ड रूट’ पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया है। यह रूट किस रेलवे लाईन का हिस्सा है?
(a) दिल्ली-आगरा-भोपाल
(b) दिल्ली-चंडीगढ़-कालका
(c) दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई
(d) हावड़ा-गया-दिल्ली ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 21 अक्टूबर, 2019 को संपन्न हुए हरियाणा एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में क्रमशः कितने प्रतिशत मतदान हुए?
(a) 60.5 प्रतिशत एवं 65.0 प्रतिशत
(b) 61.8 प्रतिशत एवं 66.2 प्रतिशत
(c) 62.4 प्रतिशत एवं 66.9 प्रतिशत
(d) 64.3 प्रतिशत एवं 67.4 प्रतिशत ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय वायुसेना ने 21-22 अक्टूबर, 2019 दो ब्रह्मोस मिसाइल को ट्रैक आईलैंड दागा। ट्रैक आईलैंड कहां स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) ओडिशा
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(d) आंध्र प्रदेश ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः जापान के किस नए सम्राट ने 22 अक्टूबर, 2019 को आधिकारिक रूप से सम्राट का ‘ताकामकुरा’ ताज ग्रहण किया?
(a) हिडेकी
(b) हारूतो
(c) नारूहितो
(d) कोहाकु ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा हाल में जारी ‘भारत में अपराध पर वार्षिक रिपोर्ट 2017 के अनुसार किस राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले रिपोर्ट की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जस्टिन ट्रुडेऊ जो कनाडा के प्रधानमंत्री पुनर्निर्वाचित हुए हैं, किस पार्टी के हैं?
(a) लेबर पार्टी
(b) लिबरल पार्टी
(c) न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी
(d) ब्लैक एंड व्हाइट पार्टी ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः क्रेडिट सूस के मुताबिक वर्ष 2019 में भारत में कुल संपत्ति कितनी हो गई?
(a) 10.7 ट्रिलियन डॉलर
(b) 8.3 ट्रिलियन डॉलर
(c) 12.6 ट्रिलियन डॉलर
(d) 15.4 ट्रिलियन डॉलर ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस धार्मिक समुदाय की आबादी बढ़ाने के भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) यहूदी
(d) पारसी

Last UPDATED  on October 21, 2019

प्रश्नः हाल में 480 मिलियन वर्ष पुराने ट्रिलोबाइट्स के जीवाष्म में ‘कोंगा लाइन’ वाला सामाजिक व्यवहार पाया गया है। ट्रिलिोबाइट्स क्या है?
(a) स्तनधारी प्रजाति
(b) सरिसृृप
(c) टार्डिग्रेड
(d) आरथ्रोपॉड

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आर्टेमिस मिशन के द्वारा चंद्रमा पर कदम रखने वाली प्रथम महिला के लिए स्पेशसूट जारी किया। इस स्पेशसूट का क्या नाम है?
(a) xEMU
(b) nVLUS
(c) uLUNAR
(d) nARTMIS

प्रश्नः ‘गुड इकोनॉमिक्स फॉर हार्ड टाइम्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जगदीश भगवती
(b) रघुराम राजन
(c) जयंती घोष
(d) अभिजीत बनर्जी
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने ‘ब्लू वेफर’ एवं ‘ब्लैक वेफर’ उत्पाद के संबंध में कुछ दिशा-निर्देश जारी किया। इनका संबंध निम्नलिखित में किससे है?
(a) पेटेंट युक्त दवा
(b) पाम ऑयल
(c) सोलर पीवी सेल
(d) सिंगल यूज प्लास्टिक
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पोबितोरा वन्यजीव अभ्यारण्य एंथ्रैक्स की वजह से दो एशियाटिक वाटर बफैलो की मृत्यु हो गई। यह अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय के तानाशाह फ्रांसिस्को फ्रैंको की वस्तुओं/अवशेषों को राज्य समाधि से हटाने का निर्णय लिया है?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) नीदरलैंड
(d) फ्रांस

प्रश्नः रास-अल-आईन, जो हाल में संघर्ष के कारण चर्चा में रहा, किन दो देशों की सीमा पर स्थित है?
(a) सऊदी अरब-यमन
(b) इथियोपिया-इरिट्रिया
(c) पाकिस्तान-अफगानिस्तान
(d) तुर्की-सीरिया
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मिस्र अंतरराष्ट्रीय मिश्रित युगल 2019 प्रतिस्पर्धा के विजेता कौन हैं?
(a) अलप मिश्रा एवं आकार्शी कश्यप
(b) कनिका कंवल एवं उत्कर्ष अरोड़ा
(c) उत्कर्ष अरोड़ा एवं करिष्मा वाडकर
(d) कुहू गर्ग एवं ध्रुव रावत
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘मेक-II’ प्रक्रिया के तहत क्या खरीदने की अनुमति प्रदान की है?
(a) सोलर पीवी सेल
(b) रक्षा सामग्रियां
(c) चिकित्सा उपकरण
(d) आर्गेनिक उत्पाद
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रक्षा खरीद परिषद् (डीएसी) की अध्यक्षता कौन करते हैं?
(a) प्रधानमंत्री
(b) रक्षा मंत्री
(c) रक्षा सचिव
(d) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘रक्षक’ नामक ऐसा ऐप विकसित किया है जो विपदा में किए गए कॉल को स्वतः भांपकर घर या पुलिस को सावधान कर देता है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मद्रास
(d) भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग

प्रश्नः रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किस नदी पर निर्मित कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन अक्टूबर 2019 में किया?
(a) कामेंग नदी
(b) सियोम नदी
(c) श्योक नदी
(d) बास्पा नदी

प्रश्नः भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कहता है कि ‘किसी भी व्यक्ति, भले ही वह किसी भी अपराध का आरोपी हो, को खुद के खिलाफ साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता’?
(a) अनुच्छेद 161 (2)
(b) अनुच्छेद 32 (4)
(c) अनुच्छेद 20 (3)
(d) अनुच्छेद 21 (4)

Last UPDATED  on October 19-20, 2019

प्रश्नः भारत का खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के हाल के सर्वे परीक्षण में किस खाद्य/पेय पदार्थ के नमूनों में कैंसरकारक ‘एफ्लाटॉक्सिन एम1’ (एएफएम1) में पाया गया?
(a) पैकेट वाले जूस
(b) दूध
(c) टमाटर
(d) बासमती चावल

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) का 141वां अधिवेशन कहां आयोजित हुआ?
(a) बेलग्रेड (सर्बिया)
(b) केनबरा (आस्ट्रेलिया)
(c) वियना (आस्ट्रिया)
(d) जेनेवा (स्विटजरलैंड)

प्रश्नः 18 अक्टूबर, 2019 को केवल महिला अंतरिक्षयात्रियों की टीम द्वारा पहला स्पेशवाक किया गया। इस स्पेशवाक में शामिल दो महिला अंतरिक्षयात्रियों के नाम क्या हैं?
(a) एन्नी मैकलैन व क्रिस्टिना कोच
(b) कैथलीन रूबिंस व एन्नी मैकलैन
(c) क्रिस्टिना कोच व जेसिक मीर
(d) जेसिका मीर एवं कैथलीन रूबिंस ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पेरोवस्काइट’ निम्नलिखित में से किसका प्रकार है?
(a) सौर सेल
(b) जेनेरिक दवा
(c) एक प्रकार का खनिज
(d) कैंसरजनक रसायन

प्रश्नः टेस्ट क्रिकेट एवं एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट, दोनों रूपों में दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा चौथे खिलाड़ी हैं। तीन अन्य खिलाड़ी कौन हैं?
(a) एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग एवं ब्रायन लारा
(b) सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग एवं क्रिस गेल
(c) मैथ्यु हेडेन, क्रिस गेल एवं सचिन तेंदुलकर
(d) सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग एवं मैथ्यु हेडेन

——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) कमल नयन चौबे
(b) नीरज सिन्हा
(c) अनूप कुमार सिंह
(d) एम. विष्णु वर्धन राव ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत किस वर्ष इंटरपोल के 91वें महासभा की मेजबानी करेगा?
(a) वर्ष 2021 में
(c) वर्ष 2022 में
(c) वर्ष 2023 में
(d) वर्ष 2024 में ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विगत पांच वर्षों में पहली बार दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी व उत्तर-पूर्व मानसून की शुरुआत एक ही दिन हुयी है। वह तिथि कौन सी है?
(a) 15 अक्टूबर, 2019
(b) 16 अक्टूबर, 2019
(c) 18 अक्टूबर, 2019
(d) 19 अक्टूबर, 2019

प्रश्नः जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन 19-20 अक्टूबर, 2019 को कहां आयोजित हुआ?
(a) वुहान, चीन
(b) ओकायामा, जापान
(c) ओटावा, कनाडा
(d) डेनेवर, यूएसए

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 20 अक्टूबर, 2019 को किस देश के मरियम कॉलेज में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) केन्या
(b) जिबूती
(c) फिलीपींस
(d) वियतनाम
उत्तरः c

CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसे ‘सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार’ प्रदान किया गया?
(a) लाल कृष्ण आडवाणी
(b) मनमोहन सिंह
(c) श्री के. पारासरन
(d) एम.एस.स्वामीनाथन
उत्तरः c

प्रश्नः ‘ब्रिजिटल नेशन’ पुस्तक, जिसका हाल में विमोचन किया गया, के लेखक कौन हैं?
(a) नारायण मूर्ति एवं सुधा मूर्ति
(b) नंदन निलेकणी एवं नारायण मूर्ति
(c) एन. चंद्रशेखरन एवं रूपा पुरुषोत्तम
(d) रतन टाटा एवं एन. चंद्रशेखरन
उत्तरः c

October 18, 2019 (Answers were available only for 12 hours)

प्रश्नः आधिकारिक रूप से सबसे तेज चींटी किसे घोषित किया गया है?
(a) ब्लैक गार्डेन चींटी
(b) तापीनोमा नाइजेरिमम
(c) अर्जेंटाइन चींटी
(d) सहारा सिल्वर चींटी

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः उस दिव्यांग व्यक्ति का नाम बताएं जो वर्ष 2008 के एशियाई पैरा कप में बैडमिंटन के युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है और हाल में उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलीमंजारो को फतह किया है?
(a) सुयष यादव
(b) मरियप्पन थंगावेलु
(c) नरेश कुमार शर्मा
(d) नीरज जॉर्ज बेबी

प्रश्नः विगत 40 वर्षों में पहली बार चेन्नई एवं जाफना के बीच हवाई मार्ग बहाल होने के पश्चात किस भारतीय विमान सेवा ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सेवा के रूप में जाफना प्रायद्वीप पर लैंड किया?
(a) स्पाइस जेट
(b) गो एयर
(c) विस्तारा एयरलाइंस
(d) एलायंस एयर

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF PREVIOUS MONTHS WITH ANSWERS & Explanation in Hindi

प्रश्नः निक्षय क्या है?
(a) कुपोषण की ऑनलाईन सूचना प्रणाली
(b) दिव्यांगों के लिए ऑनलाईन सूचना प्रणाली
(c) लघु कर्ज प्राप्ति के लिए ऑनलाईन सूचना प्रणाली
(d) टीबी ऑनलाईन सूचना प्रणाली
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF LAST ONE YEAR WITH ANSWERS

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी ‘टीबी रिपोर्ट 2019’ के मुताबिक वर्ष 2018 में भारत में प्रति लाख आबादी पर टीबी मरीजों की संख्या कितनी थी?
(a) 109
(b) 168
(c) 199
(d) 231
CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में विधान परिषद् को समाप्त कर दिया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा माउंट पैइक्टू किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) उत्तर कोरिया
(d) थाईलैंड
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कालिदास कर्माकर, जिनका हाल में ढ़ाका में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) रंगकर्मी
(b) चित्रकार
(c) बाउल गायक
(d) साहित्यकार
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस देश ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले 311 भारतीयों को वापस भारत भेज दिया गया?
(a) पनामा
(b) कनाडा
(c) मैक्सिको
(d) कोस्टारिका

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI

प्रश्नः फिनांशियल एक्शन टास्कफोर्स की अक्टूबर 2019 में कहां आयोजित हुयी बैठक में पाकिस्तान को चेतावनी देकर ग्रे सूची में ही रखने का निर्णय लिया गया?
(a) सिडनी
(b) डब्लिन
(c) जेनेवा
(d) पेरिस
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार कौन सा देश ‘कफाला प्रणाली’ को समाप्त करने की योजना पर काम कर रहा है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कुवैत
(d) कतर
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘बालीयात्रा’ किस राज्य का सबसे बड़ा व्यापार मेला है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर याक किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) लद्दाख
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डैंक्स-19 (DANX-19) क्या है?
(a) मुंबई में डीआरडीओ द्वारा आयोजित रक्षा प्रदर्शनी
(b) भारत सरकार के विभिन्न विभागों का समन्वय केंद्र
(c) भारतीय सेना के तीनों अंगों का संयुक्त अभ्यास
(d) मरुस्थलीकरण में कृषि तकनीक पर आयोजित प्रदर्शनी

October 17, 2019 (Answers were available only for 12 hours)

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘केमिस्ट्री ट्रांसपोर्ट फॉरकास्ट मॉडल’ का उल्लेख किया गया?
(a) मृदा में नमी व पोषण स्तर
(b) दिल्ली में वायु प्रदूषण
(c) नदियों के जल स्तर में वृद्धि
(d) बाढ़ के उपरांत रोग फैलने की संभावना

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः 20वें पशुधन गणना के मुताबिक, पिछली गणना (19वीं) के मुकाबले भारत के कुल मवेशियों में देशी नस्ल के मवेशियों की आबादी में कितनी गिरावट दर्ज की गई है?
(a) 6 प्रतिशत
(b) 13 प्रतिशत
(c) 23 प्रतिशत
(d) 31 प्रतिशत

CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE

प्रश्नः 20वें पशुधन गणना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) पशुओं एवं मवेशी, दोनों की सर्वाधिक आबादी उत्तर प्रदेश में है।
(b) पशुओं की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है जबकि मवेशियों की सर्वाधिक संख्या पश्चिम बंगाल में है।
(c) पशुओं की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है जबकि मवेशियों की सर्वाधिक संख्या मध्य प्रदेश में है।
(d) पशुओं की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है जबकि मवेशियों की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है।
उत्तरः b

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF LAST ONE YEAR WITH ANSWERS

प्रश्नः किस देश की संसद् ने 15 अक्टूबर, 2019 को ‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र एक्ट’ पारित कर हांगकांग में नागरिक अधिकारों की सुरक्षा की वकालत की है?
(a) इंगलैंड
(b) जापान
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चीन ने हाल में किस देश के तुलागी द्वीप को 75 वर्षों के लीज पर लिया है?
(a) सेशेल्स
(b) ग्रेनाडा
(c) सोलोमन आईलैंड
(d) डोमिनिकन गणराज्य
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

प्रश्नः हाल में रंगदुम बौद्ध मठ को राष्ट्रीय महत्व का धरोहर घोषित करने के लिए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सुझाव मांगे है। यह बौद्ध मठ किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख
(d) हिमाचल प्रदेश
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF LAST ONE YEAR WITH ANSWERS

प्रश्नः मंजू रानी, जिन्होंने हाल में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीती है, किस राज्य की रहने वाली हैं?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) असम
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नीति आयोग द्वारा जारी भारत का प्रथम इनोवेशन इंडेक्स में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल

प्रश्नः ‘‘इस्टर्न ब्रीज 2019’’ किन दो देशों के बीच के युद्धाभ्यास का नाम है?
(a) भारत-मोरक्को
(b) भारत-ओमान
(c) भारत-इंडोनेशिया
(d) भारत-बांग्लादेश
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के मिग-29 युद्धक विमान ने भारत के बाहर पहली बार किस अभ्यास में हिस्सा लिया?
(a) पिच ब्लैक
(b) ब्लू फ्लैग
(c) कोप इंडिया
(d) इस्टर्न ब्रीज-V
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION 16-31 OCTOBER 2019 ONLY PDF HINDI

प्रश्नः किस देश ने स्नातक स्तरीय अनुसंधान आधारित विश्व का प्रथम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) भारत
उत्त ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गुरु नानक देव जी की 550वीं वर्षगांठ पर कौन सा नया राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है और उसे श्री गुरु नानक देव जी मार्ग नाम दिया गया है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 666 एए
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 699 एए
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 703 एए
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 731 एए
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND Explanation

प्रश्नः हाल में किस राज्य में ‘शिरूई लिली महोत्सव’ आयोजित हुआ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) मेघालय
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी कौन है?
(a) मनीष पांडेय
(b) मयंक अग्रवाल
(c) दीपक हुडा
(d) यशस्वी जायसवाल

October 16, 2019 (Answers were available only for 12 hours)

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलूक 2019’ में वर्ष 2019 में विश्व एवं भारत के लिए कितना आर्थिक विकास दर हासिल करने का अनुमान किया है?
(a) क्रमशः 3 प्रतिशत व 5.8 प्रतिशत
(b) क्रमशः 2.1 प्रतिशत व 6.5 प्रतिशत
(c) क्रमशः 3 प्रतिशत व 6.1 प्रतिशत
(d) क्रमशः 2.1 प्रतिशत व 5.7 प्रतिशत

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः ‘प्रिसिजन एग्रीकल्चर फॉर डेवलपमेंट’ (PAD) की स्थापना से कौन जुड़े हुए हैं?
(a) माइकल क्रेमर
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) एस्थर डुफ्लो
(d) एम.एस.स्वामीनाथन
BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF LAST ONE YEAR WITH ANSWERS

प्रश्नः किन दो लेखिकाओं को वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) माग्रेट अटवूड व एलिस मुनरो
(b) मारिलिने रॉबिंसन व बर्नार्डिने एवारिस्टो
(c) जेडी स्मिथ व मारिलिने रॉबिंसन
(d) माग्रेट अटवूड व बर्नार्डिने एवारिस्टो
यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें

प्रश्नः बुकर पुरस्कार 2019 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. माग्रेट अटवूड दो बार बुकर पुरस्कार से सम्मानित होने वाली एकमात्र लेखक/लेखिका हैं।
2. बुकर पुरस्कार के इतिहास में पहली बार दो लेखकों को संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया है।
3. बर्नार्डिने एवारिस्टो बुकर पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम अश्वेत महिला हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में अमेरिकी खाद्य विनियामक ‘यूएसएफडीए’ ने मानव उपभोग के लिए किस जेनेटिकली मॉडिफायड (जीएम) फसल के बीज को मानव उपभोग की अनुमति प्रदान की है?
(a) सूरजमुखी
(b) कॉटन
(c) लौकी
(d) तिल
CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ IN HINDI

प्रश्नः किस देश द्वारा जम्मू-कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के खिलाफ पक्ष लिये जाने के पश्चात उस देश से पायम आयल के आयात को सीमित कर दिया गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) तुर्की
(c) चीन
(d) मलेशिया

प्रश्नः ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 98वीं
(b) 110वीं
(c) 102वीं
(d) 68वीं

प्रश्नः केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री ने 16 अक्टूबर, 2019 को किस संगठन के ‘वन धन इंटर्नशिप’ कार्यक्रम की शुरूआत की?
(a) नेफेड
(b) ट्राइफेड
(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्तीय संगठन
(d) ट्राइब्स इंडिया

प्रश्नः विश्व खाद्य दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) हमारा कार्य हमारा भविष्य है-वर्ष 2030 तक भूखमरी समाप्त करना संभव है
(b) जलवायु परिवर्तित हो रहा है, खाद्य एवं कृषि में भी परिवर्तन होना चाहिए
(c) खाद्य मूल्य-संकट से स्थिरता की ओर
(d) हमारा कार्य हमारा भविष्य है-जीरो हंगर विश्व के लिए स्वस्थ आहार

प्रश्नः विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आरंभ ‘खाद्य सुरक्षा मित्र’ स्कीम के तहत ‘खाद्य सुरक्षा मित्र को कौन प्रशिक्षित करेगा?
(a) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(b) एम.एस. स्वामीनाथन फाउंडेशन
(c) भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद (आईसीएफए)
(d) खाद्य सुरक्षा एवं मानक संगठन (एफएसएसएआई)

प्रश्नः ‘इट राइट झोला’ क्या है?
(a) एफएओ का संतुलित आहार
(b) पुनः प्रयुक्त व बायोडिग्रेडेबल थैला
(c) बच्चों के लिए सुरक्षित खाद्य मानक
(d) ग्रामीण क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को दिये जाने वाला खाद्य युक्त झोला

प्रश्नः लालोन शाह जिनकी 129वीं पुण्य तिथि वर्ष 2019 में मनायी गई किस क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की?
(a) नुक्कड़ नाटक
(b) बंगाली साहित्य
(c) चित्रकला
(d) गीत व संगीत

सारे प्रश्न, उत्तर व व्याख्या सहित पीडीएफ दो रूपों में उपलब्ध हैंः

केवल 1-31 OCTOBER 2019 के प्रश्नों के उत्तर व पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

एक साल के लिए मेल पर पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां सब्सक्रराइब करें

प्रश्नः किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चेनानी-नशरी सुरंग का नामकरण डॉ- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा की गई है?
(a) एनएच 22
(b) एनएच 44
(c) एनएच 55
(d) एनएच 66

प्रश्नः किस देश ने हाल में कैलिबर क्रुज मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) इजरायल
(d) भारत

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश की मुखाटैा लगाकर की जाने वाली ‘खोन रामलीला’ के लिए राज्य में पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया?
(a) थाईलैंड
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) कंबोडिया

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *