आईएएस प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (16-31 October, 2019)

CURRENT BASED PT TEST SERIES FOR GENERAL STUDIES-1

उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं ( THESE QUESTIONS WERE FORMED FROM THE TOPICS FEATURED BETWEEN 16-31 October, 2019 (SOURCE: THE HINDU, DOWN TO EARTH, GEOGRAPHY AND YOU, HT, TIO, PIB, NATURE, SCIENCE, BBC, THE MINT, MAIL TODAY) . Number of Questions: 50. Either you can subscribe it for one year-24 Test Series (Fee Rs. 2500) or purchase only one test Rs. 85. Contact us. Contact US: 07428811251 ([email protected]): With One Year Subscription, you will also get 300 Current Objective Questions based on above sources FREE )


ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 2500)

नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact us: 07428811251 ([email protected])

Last Updated on October 31, 2019

प्रश्नः शटल रडार टोपोग्राफी मिशन (एसआरटीएम) क्या है?
(a) यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का मिशन है जो पूरे विश्व में भूमि की ऊंचाई संबंध डेटा उपलब्ध कराता है।
(b) यह फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी का मिशन है जो पूरे विश्व में भूमि Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः आकांक्षी (एस्पिरेशनल) जिलों का रूपांतरण कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह नीति आयोग द्वारा आरंभ व संचालित कार्यक्रम है और देश के 117 जिलों में चलाया जा रहा है।
  2. इस कार्यक्रम के तीन मूल सिद्धांत हैंः Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. दोनों केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः सीईआरटी-आईएन (CERT-In) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. कंप्यूटर सुरक्षा घटनाओं के घटित होने पर प्रत्युत्तर देने वाली Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा नेकुरस, क्लिप्सा, लिलोक्ड क्या हैं?
(a) कंप्यूटर वायरस
(b) हाल में खोजे गए शनि ग्रह के नए प्राकृतिक Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः उच्च ज्वार रेखा (HDL) किसे कहते हैं?
(a) समुद्र में वह बिंदु जहां से ज्वार उत्पन्न होता है। Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. भारत, विश्व में समुद्री खाद्य उत्पादों का चौथा सबसे बड़ा Hidden, click to subscribe.

Last Updated on October 29, 2019

प्रश्नः अक्टूबर 2019 में चुनाव संचालन नियम 1961 में संशोधन कर ‘अनुपस्थित मतदाता’ की अवधारणा शुरू की गई हैं जिन्हें पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की अनुमति दी गई है। इनमें किन वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है?

  1. विदेशों में अध्ययनरत्त भारतीय छात्र
  2. विदेशों में भारतीय पर्यटक Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1. यूपीआई
2. रूपे कार्ड Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) एक ऑनलाइन वेब आधारित प्रणाली है।
2. नेशनल फिनांसियल स्विच (एनएफएस) साझा ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) का देश में सबसे बड़ा नेटवर्क है। Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः आईएनएस बाज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय सशस्त्र बल का दक्षिणतम वायु स्टेशन है।
2. यह कैंपबेल बे में स्थित है जो कि ग्रेट निकोबार द्वीप पर स्थित है। Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय रिजर्व बैंक एवं इंडियन बैंक एसोसिएशन की पहल है।
2. इसका निगमीकरण कंपनी एक्ट 1956 की धारा 25 (अब कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8) के तहत ‘लाभ के लिए नहीं’ के रूप में हुआ है। Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः फास्टैग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसका इस्तेमाल टॉल भुगतान में किया जाता है।
(b) यह वाहन विशेष प्रणाली नहीं होने के कारण किसी अन्य वाहन को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। Hidden, click to subscribe.

Last Updated on October 27, 2019

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जंगली पोलियोवायरस के तीन प्रकार हैं जिनमें से दो का उन्मूलन हो चुका है।
2. वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 तथा वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 3 का उन्मूलन Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः ‘लिबोर’ (LIBOR) एवं ‘सोनिया’ (SONIA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उपर्युक्त दोनों अंतर-बैंक वैश्विक ब्याज दर बेंचमार्क हैं और जहां लिबोर का प्रयोग काफी पहले से किया जा रहा है, वहीं ‘सोनिया’ का विकास वर्ष 2019 में किया गया है।
2. सोनिया वास्तविक ट्रांजेक्शन पर आधारित नहीं होकर अनुमान पर आधारित है Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उत्तरी हिंद महासागर (अरब सागर व बंगाल की खाड़ी) में आरएसएमसी उष्णकटिबंधीय चक्रवात नई दिल्ली द्वारा पूर्व में सौंपे गए नामों में से किसी चक्रवात को नाम दिया जाता है।
2. उत्तरी हिंद महासागर में चक्रवात का नामकरण पूर्व निर्धारित होता है और Hidden, click to subscribe.

Last Updated on October 25, 2019

प्रश्नः प्रतिक्रियावादी नाइट्रोजन (रिएक्टिव नाइट्रोजन) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. समतापमंडलीय ओजोन की पर्याप्तता नियंत्रण में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
2. इस तथ्य की पुष्टि के लिए अभी कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है कि Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः अंतरराष्ट्रोजन नाइट्रोजन पहल (आईएनआई) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह ग्रीनपीस एवं अंतरराष्ट्रीय जियोस्फेयर एवं बायोस्फेयर प्रोग्राम द्वारा प्रायोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसकी स्थापना 2003 में की गई थी। Hidden, click to subscribe.

——————————————————————–शेष प्रश्नों के लिए यहां सब्सक्राइब करें

CLICK HERE TO BUY 1-15 OCTOBER 2019 CURRENT PT MOCK ONLY

CLICK HERE TO BUY 1-15 September 2019 CURRENT PT MOCK ONLY 

CLICK HERE FOR 16-30 SEPTEMBER 2019 CURRENT PT MOCK ONLY 

यहां आगामी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी एवं राज्य सेवा) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन करेंट अफेयर्स आधारित 4 से 5 प्रश्न विभिन्न मानक स्रोतों से डाले जाते हैं। आप इसे एक साल के लिए सब्सक्राइब करें और 15 दिनों पर सारे प्रश्न, उनके उत्तर एवं व्याख्या आपको ई-मेल कर दी जाएगी। साथ में आपको प्रतिमाह 600 रुपए की 300 समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न की पीडीएफ निःशुल्क भी प्राप्त होगी। इसलिए यहां क्लिक कर सब्सक्राइब करें और अपनी तैयारी को नई दिशा दें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *