युवा वैज्ञानिकों के लिए चार योजनाओं की घोषणा

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री हर्षवर्धन ने 24 जनवरी, 2018 को देश में युवा वैज्ञानिकों व शोधकर्त्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चार योजनाओं की घोषणा की। ये चार योजनाएं निम्नलिखित हैं:
1. शोध विशिष्टता के लिए शिक्षक एसोसिएटशिप (Teacher Associateship for Research Excellence: TARE): यह विज्ञान एवं इंजीनियरिंग शोध बोर्ड (एसईआरब) एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की स्कीम है। राज्य विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व निजी शिक्षण संस्थानों के शोधकर्त्ताओं को आईआईटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एनआईटी, सीएसआईआर जैसी विशिष्ट संस्थाओं में शोध के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत 500 शोधकर्त्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तथा पॉकेट व्यय के लिए प्रतिमाह 5000 रुपये दिये जाएंगे।
2. ओवीडीएफ (ओवरसीज विजिटिंग डॉक्टरल फेलोशिप (Overseas Visiting Doctoral Fellowship-OVDF): इसके तहत देश के 100 पीएचडी छात्रें को विदेशों में शोध करने के लिए चुना जाएगा। प्रत्येक शोधकर्त्ता को प्रतिमाह 2000 डॉलर की फेलोशिप राशि प्रदान की जाएगी।
3. विशिष्ट अन्वेषण पुरस्कार (Distinguished Investigator Award-DIA): इसके तहत देश के मूल युवा खोजकर्त्ताओं को पहचानने व पुरस्कृत करने का प्रयास किया जाएगा। यह वनटाइम कॅरियर अवार्ड है। इसके तहत प्रतिमाह 15000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
4. अवसर (AWSAR:Augmenting Writing Skills for Articulating Research): यह एनसीएसटीसी व विज्ञान विभाग की योजना है जिसके तहत समाचारपत्रें, पत्रिकाओं, ब्लॉग, सोशल मीडिया में विज्ञान लेखन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत पीएचडी स्कॉलर्स को प्रतिमाह 10,000 रुपये की मौद्रिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *