करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) अगस्त 2021

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

31 AUGUST 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सिक्कों को वितरित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बैंकों को  कितनी राशि  देने का निर्णय लिया है?
(a) 45 रुपये प्रति बैग  
(b) 55 रुपये प्रति बैग  
(c)  65 रुपये प्रति बैग  
(d)  75 रुपये  प्रति बैग  

प्रश्नः दिमासा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (डीएनएलए) किस राज्य में सक्रिय है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) असम

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “प्रिज्म” (PRISM) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे आरबीआई द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसका उद्देश्य पर्यवेक्षित संस्थाओं द्वारा अनुपालन को सुदृढ़ करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास’ क्या है?
(a) यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है
(b) यह पृथ्वी पर शून्य गुरुत्वाकर्षण स्थान है
(c) यह स्पेसएक्स का ओशन प्लेटफार्म है
(d) यह  बुकर पुरस्कार नामांकित एक पुस्तक है

प्रश्नः ‘गांडिव’ नामक सप्ताह भर चलने वाले वार्षिक अभ्यास का तीसरा संस्करण किसके द्वारा आयोजित किया गया?
(a) भारतीय वायु सेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय सेना
(d) एनएसजी

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अवनि लेखारा इतिहास में पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने तीरंदाजी में पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीता है।
2. सुमित एंटिल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की भाला फेंक F64 में स्वर्ण पदक जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया गया?
(a) 26 अगस्त, 2021
(b) 28 अगस्त 2021
(c) 21 अगस्त 21
(d) 30 अगस्त, 2021

प्रश्नः आईएईए के अनुसार किस देश ने अपने योंगब्योन परमाणु रिएक्टर को फिर से शुरू किया है?
(a) ईरान
(b) वियतनाम
(c) उत्तर कोरिया
(d) दक्षिण कोरिया  

प्रश्नः पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड ने किस देश के संवाददाता , ड्राइवरों, फोटोग्राफरों और दुभाषियों सहित पत्रकारों को उनके साहसिक कार्य के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है?
(a) सीरिया
(b) चीन
(c) अफगानिस्तान
(d) यमन

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “वाई ब्रेक एप” लॉन्च किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) महिला और बाल मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय

GS TIMES अगस्त 2021 (AUGUST 2021) कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

29-30 AUGUST 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निम्नलिखित  किस/किनके लिए नए वाहनों के लिए एक नया पंजीकरण चिह्न “भारत सीरीज (BH-सीरीज)” शुरू किया है?
1. रक्षा कर्मी
2. केंद्र सरकार के कर्मचारी
3. ——-
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने विश्व के सबसे उत्तरी भूभाग की खोज कहां की है?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) ग्रीनलैंड
(d) कनाडा

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: कछुआ की वह प्रजाति जिसे पहले सख्त शाकाहारी माना जाता था, हाल में उसे एक चिड़िया खाते हुए फिल्माया गया है। यह कौन सी प्रजाति है?
(a) गैलापागोस कछुआ
(b) तेंदुआ कछुआ
(c) भारतीय सितारा कछुआ
(d) सेशेल्स विशाल कछुआ

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सोनू सूद को “देश के मेंटर” कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

प्रश्नः भारतीय शोधकर्ताओं ने तीन आकाशगंगाओं के आपस में मिलने से तीन सुपरमैसिव ब्लैक होल की खोज की है। खोजे गए तीन सुपरमैसिव ब्लैक होल में से निम्नलिखित में कौन सा शामिल नहीं है?
(a) NGC7733
(b) NGC7734
(c) NGC7733N
(d) ——-

प्रश्नः वर्ष 2020 में कितनी नई जैव प्रजातियां भारतीय सूची में जोड़ी गईं हैं?
(a) 451
(b) 295
(c) 343
(d) 557

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित DAILY QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः विष्णुगढ़ पीपलकोटी, सिंगोली भटवारी, फाटा भुयांग, मध्यमहेश्वर और कालीगंगा 2 परियोजनाएं किस राज्य में स्थित हैं?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः ‘वननेस वर्सेज द 1%’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वंदना शिवा
(b) सुनीता नारायण
(c) ——-
(d) नोर्मा अल्वारेस

प्रश्नः बार्सिलोना ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 किसने जीता है?
(a) परिमार्जन नेगी
(b) एसपी सेथुरमन
(c) सूर्य शेखर गांगुली
(d) पेंटाला हरिकृष्ण

प्रश्नः किस राज्य ने चकमा और हाजोंग को राज्य से बाहर स्थानांतरित करने की घोषणा की थी?
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

प्रश्नः ओरोमो लिबरेशन आर्मी (OLA) नामक  विद्रोही समूह ने अगस्त 2021 में किस देश में 210 से अधिक लोगों की हत्या कर दी ?
(a) इथियोपिया
(b) ——-
(c) युगांडा
(d) डीआर कांगो

प्रश्नः जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर में निम्नलिखित में से कौन सी संरचनाएं शामिल हैं ?
1. चार संग्रहालय दीर्घाएं
2. एक ध्वनि और प्रकाश शो
3. शहीदी कुएं
4. लिली तालाब
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

प्रश्नः “विग्रह” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत है।
2. इसे 28 अगस्त, 2021 को कोच्चि में राष्ट्र को समर्पित किया गया।
3. ——-  होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भावना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में किस खेल में रजत पदक जीता?
(a) बैडमिंटन
(b) टेबल टेनिस
(c) ऊंची कूद
(d) तीरंदाजी

प्रश्नः किस स्टेडियम का नाम “नीरज चोपड़ा स्टेडियम” रखा गया है?
(a) सेना खेल संस्थान स्टेडियम, पुणे
(b) भारतीय सेना स्टेडियम, हुसैनपुर
(c) यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली
(d) तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, दिल्ली

प्रश्नः हाल में किनके लिए “कर्मयोगी” डिजिटल लर्निंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया है?
(a) पंचायत प्रतिनिधि
(b) स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
(c) सिविल सेवक
(d) डॉक्टर और नर्स  

प्रश्नः “इंडियासाइज” (INDIAsize) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह भारतीय शरीर के आकार पर एक सर्वेक्षण है।
2. इसे केंद्रीय ——-
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ‘क्यूसिम (QSim)-क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर टूलकिट’ किसने लॉन्च किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय

प्रश्नः कौन सा देश बहुराष्ट्रीय शांति अभियान “शेयर्ड डेस्टिनी 2021” (Shared Destiny-2021) का हिस्सा नहीं है?
(a) ईरान
(b) मंगोलिया
(c) पाकिस्तान
(d) थाईलैंड

GS TIMES अगस्त 2021 (AUGUST 2021) कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

28 AUGUST 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः दिल्ली उच्च न्यायालय के हाल के फैसले के अनुसार, किस अधिकार में “भूला दिया जाने का अधिकार” (Right to be Forgotten) शामिल है?
(a) अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार (Right to Good Health)
(b) अलगाव का अधिकार (Right to Aloofness)
(c) निजता का अधिकार (Right to Privacy)
(d) आश्रय का अधिकार (Right to Shelter)

प्रश्नः “डब्ल्यूईपी नेक्स्ट” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग और सिस्को ने लॉन्च किया है।
2. इसका उद्देश्य विविध पृष्ठभूमि की महिलाओं को एक साथ लाना और उन्हें विविध संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) जिला एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट 2021 में किस जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) उत्तरी त्रिपुरा
(b) पूर्वी सिक्किम
(c) गोमती
(d) सेरछिप

प्रश्नः भारतीय अंतर्देशीय जल प्राधिकरण और हुगली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने कहाँ पर  एक नई ‘जहाज मरम्मत सुविधा’ स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) पांडु
(b) धामरा
(c) कुलपी
(d) हल्दिया

प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील कहां स्थापित किया गया है?
(a) शंघाई
(b) दोहा
(c) सिंगापुर
(d) दुबई

प्रश्नः टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात विकेट लेने वाले पहला गेंदबाज कौन बना है?
(a) सोफी एक्लेस्टोन
(b) फ्रेडरिक ओवरडिज्क
(c) जॉर्जिया वेयरहम
(d) कैथरीन ब्रायस

प्रश्नः मंथन 2021 का उद्देश्य क्या है?
(a) सुरक्षा चुनौतियों का समाधान  
(b) जल प्रदूषण चुनौतियों का समाधान
(c) स्वचालन प्रौद्योगिकी से रोजगार हानि चुनौतियों का समाधान
(d) स्टार्ट-अप चुनौतियों का समाधान  

प्रश्नः किस देश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने ‘ऑल व्हाइट्स’ उपनाम को छोड़ने का फैसला किया है?
(a) नीदरलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) आयरलैंड

प्रश्नः भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले नेताओं के अगले आईबीएसए (IBSA) शिखर सम्मेलन की थीम  क्या है?
(a) विकेंद्रीकरण और विकास के लिए लोकतंत्र
(b) सतत विकास के लिए लोकतंत्र
(c) जनसांख्यिकी और विकेंद्रीकरण के लिए लोकतंत्र
(d) जनसांख्यिकी और विकास के लिए लोकतंत्र

प्रश्नः महिला समानता दिवस 2021 के अवसर पर किस संगठन ने अपनी पहली महिला इंजीनियरिंग कार्यकारी प्रशिक्षुओं की भर्ती की है?
(a) एनटीपीसी
(b) बीपीसीएल
(c) ओएनजीसी
(d) एनएचएआई

प्रश्नः मेगा ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (जीएमसीपी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मालदीव में भारतीय अनुदान से वित्तपोषित यह सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना है।
2. इस परियोजना का विकास AFCONS द्वारा किया जा रहा है।
3. भारत ने 200 मिलियन डॉलर का अनुदान और 100 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता प्रदान की है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस राज्य ने कोविड-19 महामारी में अपने पति को खोने वाली महिलाओं की मदद के लिए मिशन वात्सल्य शुरू किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तेलंगाना

प्रश्नः ड्रोन नियम, 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. फॉर्म या अनुमतियों की संख्या 25 से घटाकर सिर्फ पांच कर दी गई है।
2. नैनो ड्रोन के संचालन के लिए किसी पायलट लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी
3. ये नियम ड्रोन टैक्सियों को कवर नहीं करते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

प्रश्नः ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया: 7 ईयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) हरदीप सिंह पुरी
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) के जे अल्फोंस

प्रश्नः यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) ने चागोस द्वीपसमूह पर किस देश के डाक टिकटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) यूएसए
(d) जर्मनी

प्रश्नः आरबीआई की पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (पीआईडीएफ) योजना के तहत किस योजना को शामिल किया गया है?
(a)  पीएम स्वानिधि
(b) प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना
(c) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
(d) पीएम किसान

प्रश्नः आरबीआई के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोमेश चुघ
(b) विकास सत्यार्थी
(c) सेंथिल मंगलम
(d) अजय कुमार

GS TIMES AUGUST 2021 कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

27 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): (CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ MONTHLY PDF)

प्रश्नः “काजिंद-21” के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. यह भारत-कजाकिस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का 7वां संस्करण था।
2. यह कजाकिस्तान के आयशा बीबी में आयोजित किया गया था।
3. भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व बिहार रेजिमेंट की एक बटालियन द्वारा किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: यदि कोई कर्मचारी eSHRAM पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह इसके लिए पात्र होगा:
(a) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 1.0 लाख रुपये
(b) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 1.5 लाख रुपये
(c) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 2.0 लाख रुपये
(d) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 5.0 लाख रुपये

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कुशमैन एंड वेकफील्ड के 2021 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स में भारत की  रैंक क्या है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) सातवीं

प्रश्नः किस राज्य में अगस्त 2021 में भारी बारिश के बाद नंदी हिल्स भूस्खलन की चपेट में आ गया था?
(a) तमिलनाडु
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल

प्रश्नः वर्ष 2030 तक 35 प्रतिशत के लक्ष्य के मुकाबले भारत ने पहले ही 2005 के स्तर पर ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी हासिल कर ली है?
(a) 24 प्रतिशत
(b) 28 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत

प्रश्नः ‘सुजलम’ अभियान के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था।
(b) यह 100 दिनों का अभियान था।
(c) इसका लक्ष्य 1 मिलियन सोक-पिट बनाना था।
(d) अभियान 25 अगस्त, 2021 को शुरू किया गया था।

प्रश्नः अगस्त 2021 में भारत की पहली हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण इकाई किस शहर में शुरू हुई?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) गांधीनगर
(d) चेन्नई

प्रश्नः गेल ओमवेट, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किससे था?
(a) आदिवासी और वन अधिकार
(b) वन्यजीव संरक्षण
(c) महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकार
(d) बहुजन आंदोलन

प्रश्नः चीनी सीजन 2021-22 के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) क्या है?
(a) 245 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 260 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 275 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 290 रुपये प्रति क्विंटल

प्रश्नः “हवाना सिंड्रोम” हाल में निम्नलिखित मामलों के संदर्भ में चर्चा में रहा:
(a) चीनी राजनयिकों के सन्दर्भ में
(b) रूसी राजनयिकों के सन्दर्भ में
(c) अमेरिकी राजनयिकों के सन्दर्भ में
(d) फ्रांसीसी राजनयिकों के सन्दर्भ में

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने टोकेनाइज़ेशन (tokenisation ) के दायरे को निम्नलिखित तक बढ़ाने का फैसला किया है:
(a) लैपटॉप
(b) चीजों का इंटरनेट
(c) पहनने योग्य उपकरण
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः विंध्याचल-वाराणसी ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उत्तरी क्षेत्र (एनआर) और पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) के बीच संपर्क प्रदान करेगा।
2. 190 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन चार नदियों गंगा, गोपद, मेयर और सोन को पार करती है।
3. यह पारेषण लाइन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS WEEKLY ONLINE TEST SERIES

प्रश्नः ‘ईज 4.0’ (‘EASE 4.0), जिसका हाल में अनावरण किया गया, किससे संबंधित है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में  सुधार
(b) निर्यात संवर्धन
(c) ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी
(d) आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस

प्रश्नः समृद्ध (SAMRIDH) कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसका उद्देश्य भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पाद स्टार-अप के लिए एक अनुकूल मंच तैयार करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल के आंकड़ों के अनुसार जीरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

प्रश्नः सेफ सिटीज इंडेक्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सूचकांक में लंदन ने पहला स्थान हासिल किया है।
2. इंडेक्स इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः 30 वर्षों में पहली बार तटीय न्यू इंग्लैंड में हरिकेन ने अगस्त 2021 में दस्तक दी। न्यू इंग्लैंड क्षेत्र किस देश में स्थित है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) फ्रांस

प्रश्नः शोधकर्ताओं ने हाल ही में भारत में पहली बार “इरुरा मैंडरीना” (Irura mandarina) के पहली बार देखे जाने का दस्तावेजीकरण किया है। इरुरा मैंडरीना है:
(a) साँप की एक प्रजाति
(b) मेंढक की एक प्रजाति
(c) छिपकली की एक प्रजाति
(d) स्पाइडर की एक प्रजाति

26 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): (CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ MONTHLY PDF)

प्रश्नः ई-श्रम पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 26 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया ।
2. इसका लक्ष्य 38 करोड़ असंगठित और संगठित श्रमिकों को पंजीकृत करना है।
3. पोर्टल पर —————
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल १ और ३
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को कितने अंकों का एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जा रहा है?
(a) 8 अंकों का यूनिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)
(b) 10 अंकों का यूनिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)
(c) —————
(d) 14 अंकों का यूनिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में अफगानिस्तान से भारत लाए गए “सरूप” क्या है?
(a) —————
(b) यह श्री जपजी साहिब की एक  प्रति है।
(c) यह सिद्ध गोस्ती की एक  प्रति है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः स्टॉकहोम विश्व जल सप्ताह 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 22 से 26 अगस्त 2021 के बीच आयोजित किया गया।
2. इसे ” ————— के साथ आयोजित किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः मीरकैट (MeerKAT) नामक संवेदनशील रेडियो दूरबीन  स्थित है:
(a) चिली में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) रूस में

प्रश्नः ‘फोरम फॉर डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
1. नीति आयोग
2. विश्व संसाधन संस्थान
3. —————
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस राज्य ने 100 करोड़ रुपये की लागत से मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना लागू करने की घोषणा की है?
(a) —————
(b) आंध्र प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस उनकी पुस्तक  “समुद्रकुल घर” के लिए  साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता के रूप में  नामित किया गया है?
(a) —————
(b) प्रतिभा राय
(c) प्रतिभा सत्पथी
(d) सरोजिनी साहू   

प्रश्नः किस देश ने निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम फतह-1 का परीक्षण किया है?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) तुर्की
(d) पाकिस्तान

प्रश्नः जीडीपी का पूर्वानुमान करने के लिए ‘नाउकास्टिंग मॉडल’ किसने विकसित किया है?
(a) आरबीआई
(b) —————
(c) नीति आयोग
(d) सीएसओ

प्रश्न भारत द्वारा हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया था?
(a) ऑपरेशन हिंद सेवा
(b) ऑपरेशन देवी शक्ति
(c) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(d) ऑपरेशन गरुड़  इंडिया

प्रश्नः किस देश ने अफगान प्रवासियों के आने रोकने के लिए तुर्की से लगी अपनी सीमा पर 40 किलोमीटर लंबी दीवार बनाकर हाई-टेक सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया है?
(a) बुल्गारिया
(b) जॉर्जिया
(c) —————
(d) ग्रीस

प्रश्नः किस देश ने विश्व का पहला जीवाश्म मुक्त इस्पात (fossil-free steel) विकसित किया है?
(a) नॉर्वे
(b) जापान
(c) स्वीडन
(d) इज़राइल

प्रश्नः हाल में खबरों में रही हाईब्रिट प्रौद्योगिकी (HYBRIT Technology) का उपयोग किसके  उत्पादन के लिए किया जाता है?
(a) जीएम फूड्स
(b) —————
(c) डीएनए टीका
(d) जेनेरिक दवाएं

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
(a) भारत-चीन सीमा के पास सिक्किम में
(b) भारत-नेपाल सीमा के पास उत्तराखंड में
(c)  भारत-चीन सीमा के पास लद्दाख में
(d) भारत-चीन सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में

प्रश्नः चार्ली वाट्स (Charlie Watts), जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) एक अंतरिक्ष यात्री
(b) —————
(c) ए —————
(d) आनुवंशिकी वैज्ञानिक

प्रश्नः भारत सरकार द्वारा हाल में लिए गए निर्णयों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मृत बैंक कर्मचारियों की पारिवारिक पेंशन अंतिम आहरित वेतन का एक समान 25 प्रतिशत होगी।
2. ————— कर दिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS WEEKLY ONLINE TEST SERIES

प्रश्नः अगली पीढ़ी की ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण कीर राज्य की डिफेंस कॉरिडोर में शुरू होने की संभावना है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्न: “निधि कंपनी” (Nidhi companies) के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) यह भारतीय गैर-बैंकिंग वित्त क्षेत्र में एक प्रकार की कंपनी है
(b) यह भारतीय बैंकिंग वित्त क्षेत्र में एक प्रकार की कंपनी है
(c) यह म्यूचुअल फंड/एसआईपी क्षेत्र में एक प्रकार की कंपनी है
(d) यह विनिर्माण क्षेत्र में एक प्रकार की कंपनी है।

प्रश्नः मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड (एमएमएचजी) का पहला बैच, जिसे हाल ही में भारतीय सेना को सौंपा गया है, का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) आर्डिनेंस फैक्ट्री  मुरादनगर
(b) एल एंड टी डिफेंन्स
(c) एसएसएस डिफेन्स
(d)  इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड

25 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): (CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ MONTHLY PDF)

प्रश्नः टोक्यो पैरालंपिक खेलों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 18वां पैरालंपिक खेल है।
2. टोक्यो दुनिया का दूसरा ऐसा शहर है जिसने दो बार पैरालंपिक की मेजबानी की है।
3. जेवलिन थ्रोअर  टेक चंद ने टोक्यो पैरालंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रतिष्ठित स्टॉकहोम जूनियर वाटर प्राइज  2021 किसे मिला है?
(a) नमिता शर्मा
(b) सिमरन सिंह
(c) ईशानी झा
(d) शोभना पाठक

प्रश्नः राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी ) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पाइपलाइन को नीति आयोग द्वारा विकसित किया गया है।
2. चार साल की अवधि में एनएमपी के तहत कुल परिसंपत्ति पाइपलाइन का मूल्य 10.0 लाख करोड़ रुपये है।
3. शीर्ष 5 मुद्रीकरण क्षेत्रों में रेलवे का हिस्सा सर्वाधिक है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस संस्थान ने देश का पहला स्वदेशी मोटराइज्ड व्हीलचेयर वाहन ‘नियोबोल्ट’ बनाया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी बॉम्बे

प्रश्नः क्रिवाक क्लास स्टील्थ फ्रिगेट्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत और रूस ने चार क्रिवाक श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते (IGA) पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. इसे तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट्स के रूप में भी जाना जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित ‘स्मॉग टावर’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थापित 24 मीटर ऊंची संरचना है।
2. यह टावर के नीचे से प्रदूषित हवा खींचेगा।
3.यह   प्रति सेकेंड 1,000 क्यूबिक मीटर वायु  स्वच्छ कर सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस आईटी कंपनी ने टैक्स पोर्टल www.incometax.gov.in विकसित किया है?
(a) इंफोसिस
(b) टीसीएस
(c) विप्रो
(d) एचसीएल

प्रश्नः आरबीआई द्वारा गठित किस समिति ने कमजोर शहरी सहकारी बैंकों के विलय की सिफारिश की है?
(a) एम डी पात्रा समिति
(b) एम राजेश्वर राव समिति
(c) एन एस विश्वनाथन समिति
(d) टी रबी शंकर समिति

प्रश्नः ई-संजीवनी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा पहल है।
2. इसे आयुष मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

GS TIMES AUGUST 2021 कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

24 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): (CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ MONTHLY PDF)

प्रश्नः युक्तधारा वेब पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे भुवन के तहत लॉन्च किया गया है।
2. इस पोर्टल का उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “कनाल इस्तांबुल” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) यह एक कृत्रिम शिपिंग नहर है जो मरमारा सागर को काला सागर से जोड़ेगी।
(b) यह एक कृत्रिम शिपिंग नहर है जो वेडेल्स सागर को काला सागर से जोड़ेगी।
(c) यह एक कृत्रिम नौवहन नहर है जो इर्मिंगर सागर को कैस्पियन सागर से जोड़ेगी।
(d) यह एक कृत्रिम नौवहन नहर है जो मरमारा सागर को कैस्पियन सागर से जोड़ेगी।

प्रश्नः विश्व के अंतिम दो पोलियो संक्रमित  देश कौन से हैं?
(a) बांग्लादेश और म्यांमार
(b) नेपाल और पाकिस्तान
(c) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(d) अफगानिस्तान और नेपाल

प्रश्नः जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) किसकी एक पहल है?
(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय

प्रश्नः भारत ने किस देश से 70,000 एके-203 असॉल्ट राइफलें खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) इज़राइल
(d) फ्रांस

प्रश्नः मालाबार नौसैनिक अभ्यास 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने इस अभ्यास को अंजाम दिया।
2. इसे गुआम के तट पर अंजाम दिया गया जो हिंद महासागर में यू.एस. का एक द्वीप क्षेत्र है।
3. इस नौसैनिक अभ्यास में आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कदमत ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर20 चैंपियनशिप 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित किया गया था।
2. भारत ने दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः एआई-सक्षम चैटबॉट “उर्जा” किसने लॉन्च किया है?
(a) एचपीसीएल
(b) आईओसी
(c) बीपीसीएल
(d) एनटीपीसी

प्रश्नः मणिपुर का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तमिलसाई सुंदरराजन
(b) इला गणेशन
(c) ई श्रीधरन
(d) तथागत रॉय

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR) IN HINDI

प्रश्नः किस नगर निगम ने ‘हर रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट के लिए’ अभियान शुरू किया है?
(a) ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम
(b) अहमदाबाद नगर निगम
(c) बृहन्मुंबई नगर निगम
(d) ग्रेटर चेन्नई निगम

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में निम्नलिखित में से किस मंदिर को स्थानीय रूप से तख्त-ए-सुलेमान के नाम से जाना जाता है?
(a) रणबीरेश्वर मंदिर
(b) खीर भवानी मंदिर
(c) बुमज़ुवा गुफा और मंदिर
(d) शंकराचार्य मंदिर

प्रश्नः सैयद शाहिद हकीम, जिनका हाल में निधन हो गया, किस खेल के लिए 1960 के रोम ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे?
(a) हॉकी
(b) तीरंदाजी
(c) कुश्ती
(d) फुटबॉल

प्रश्नः आइकोनिक सप्ताह कब  मनाया गया?
(a) 20  से 26 अगस्त, 2021
(b) 21 से 27 अगस्त,  2021
(c) 22 से 28अगस्त,  2021
(d) 23 से 29 अगस्त,  2021

22-23 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः ‘उभरते सितारे फंड’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे निर्यातोन्मुखी फर्मों और स्टार्टअप्स के लिए लॉन्च किया गया है।
2. फंड की स्थापना एक्ज़िम बैंक और सिडबी द्वारा की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः “ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स  2021” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. दुनिया भर में क्रिप्टो अपनाने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।
2. दुनिया भर में क्रिप्टो अपनाने के मामले में चीन पहले स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य की दो महिलाओं को “मदुर की चटाई” बनाने के कौशल के लिए राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक

प्रश्नः एनटीपीसी ने 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना कहां शुरू की है?
(a) रिहंद थर्मल स्टेशन
(b) फरक्का थर्मल स्टेशन
(c) रामागुंडम थर्मल स्टेशन
(d) सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन

प्रश्नः हथकरघा का उत्पादन तीन साल में दोगुना करने और निर्यात को चौगुना करने के लिए किस समिति का गठन किया गया है?
(a) श्री राजेश अरोड़ा समिति
(b) श्री सुनील सेठी समिति
(c) श्री अरविंद नागराज समिति
(d) श्रीमती अमोघा बनर्जी समिति  

प्रश्नः किस कंपनी को कोविड-19 के लिए दुनिया के पहले और भारत में स्थानीय तौर  विकसित डीएनए आधारित वैक्सीन के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन की मंजूरी मिली है?
(a) भारत बायोटेक
(b) जाइडस कैडिला
(c) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(d) रैनबैक्सी लैब

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में एसिटाबुलरिया जलकन्याकाइ (Acetabularia jalakanyakae) नामक समुद्री हरित शैवाल की एक नई प्रजाति की खोज की गई है? 
(a) लक्षद्वीप
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

प्रश्नः भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) माणा, उत्तराखंड
(b) कॉमिक, हिमाचल प्रदेश
(c) काहो, अरुणाचल प्रदेश
(d) पेरिंगमाला, केरल

प्रश्नः किस देश की विधायिका ने अगस्त 2021 में देश के परिवार नियोजन नियमों में औपचारिक रूप से संशोधन करते हुए दंपत्तियों को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दी?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) स्वीडन

प्रश्नः पंजशीर घाटी, जो हाल में खबरों में रही, कहां स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) रूस
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः अगस्त 2021 में पहली बार किस बर्फ की चादर के उच्चतम बिंदु पर बारिश रिकॉर्ड की गयी ?
(a) ग्रीनलैंड आइस शीट
(b) अंटार्कटिक आइस शीट
(c) हिमालय आइस शीट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः किस विश्वविद्यालय ने मानव पसीने से चलने वाली स्ट्रेचेबल बैटरी विकसित  की है?
(a) पेकिंग विश्वविद्यालय
(b) करोलिंस्का संस्थान
(c) उप्साला विश्वविद्यालय
(d) नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

प्रश्नः शोधकर्ताओं ने किस मशाला में ‘पाइपेरिन’ (piperine)  नामक एक नए अणु की पहचान की है?
(a) हल्दी
(b) काली इलायची
(c) अदरक
(d) लहसुन

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपनी तीन योजनाओं लाडली बेटी, एसएमएएस और आईएसएसएस का लाभ लेने के लिए “आधार” को अनिवार्य कर दिया है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत अगस्त 2021 में किस राज्य में की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

21 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एस सत्यमूर्ति
(b) यू राजा बाबू
(c) एस आर स्वामीनाथन
(d) आर सत्यप्रकाश

प्रश्नः संविधान (105वां संशोधन) अधिनियम 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (एसईबीसी) की पहचान करने और उन्हें निर्दिष्ट करने के लिए राज्य सरकारों की शक्ति को पुनर्स्थापित करता है।
2. इसे संसद में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2021 के रूप में पेश किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (IEG) सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) अमिताभ कांत
(b) रघुराम राजन
(c) एन के सिंह
(d) अभिजीत बनर्जी

प्रश्नः सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) आईआईटी-हैदराबाद
(b) आईआईटी-दिल्ली
(c) आईआईटी-बॉम्बे
(d) आईआईटी-चेन्नई

प्रश्नः डीआईएससी 5.0 (DISC 5.0) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे रक्षा मंत्रालय द्वारा iDEX-DIO के तहत लॉन्च किया गया ।
2. DISC 5.0 के तहत पैंतीस समस्या वक्तव्यों का अनावरण किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में ऑल वुमेन ट्राई-सर्विसेज पर्वतारोहण दल ने माउंट मणिरंग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। माउंट मणिरंग किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) सिक्किम

प्रश्नः विश्व मच्छर दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मच्छरों से होने वाली बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 19 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2. सर रोनाल्ड रॉस द्वारा मादा मच्छरों और मलेरिया के बीच संबंध की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः डीआरडीओ ने एक उन्नत चैफ प्रौद्योगिकी ( advanced chaff) विकसित किया है:
(a) सीमा पर बाड़ लगाने की निगरानी के लिए
(b) विस्फोटक वस्तुओं का पता लगाने के लिए
(c) लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए
(d) ठंडे रेगिस्तान में सुरक्षा बलों की सुरक्षा के लिए

प्रश्न: ओ.एम. नांबियार, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किसके कोच थे?
(a) दुती चंद
(b) अंजू बॉबी जॉर्ज
(c) पी.टी. उषा
(d) दीपा कर्माकर

प्रश्नः चंबल एक्सप्रेसवे के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह 404 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है।
2. इसे भारतमाला परियोजना में भी शामिल किया गया है।
3. यह मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों से होकर गुजरती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और  3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः देश का पहला इलेक्ट्रिक-वाहन अनुकूल राजमार्ग कौन सा बन गया है?
(a) यमुना एक्सप्रेसवे
(b) बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे
(c) दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग
(d) कोलकाता-सिलीगुड़ी राजमार्ग

प्रश्नः संस्कृत सप्ताह 2021 मनाया गया:
(a) 16 अगस्त से 22 अगस्त तक
(b) 18 अगस्त से 24 अगस्त तक
(c) 19 अगस्त से 25 अगस्त तक
(d) 20 अगस्त 26 अगस्त तक

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस राज्य में पार्वती माता मंदिर की आधारशिला रखी?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः किस देश की लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी ने परमाणु संलयन अनुसंधान में सफलता हासिल की है?
(a) स्वीडन
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) यूनाइटेड किंगडम

प्रश्नः ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की 5वीं बैठक के दौरान, भारत ने प्रस्ताव दिया है कि न्यू डेवलपमेंट बैंक के संसाधनों का उपयोग निम्न के लिए किया जाना चाहिए:
(a) सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए
(b) कृषि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए
(c) सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए
(d) सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए

20 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः आरओडीटीईपी योजना (RoDTEP) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक नई योजना है जो 1 जनवरी, 2021 से लागू है

2. यह योजना मौजूदा मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) को बदलने के लिए बनाई गई है।
3. विभिन्न क्षेत्रों के लिए कर वापसी की दर 2.5 प्रतिशत से 8.3 प्रतिशत तक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नःकौन सा आदिवासी समुदाय भरपूर फसल के लिए वांचुवा उत्सव में भाग लेने के दौरान  पारंपरिक नृत्य के द्वारा  प्रार्थना करते हैं?
(a) राभा
(b) तिवा
(c) देओरी
(d) दिमासा

प्रश्नः किस देश का एकमात्र बचा हुआ पर्वतीय हिमनद “केबनेकाइस मासिफ” जलवायु परिवर्तन के कारण दो मीटर और ऊंचाई खो चुका है?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) डेनमार्क
(d) आइसलैंड

प्रश्नः आईसीएमआर ने किस देश के जीएआरडीपी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन
(d) डेनमार्क

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल में किगाली संशोधन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत सरकार ने 18 अगस्त, 2021 को इस संशोधन समझौते के अनुसमर्थन के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
2. अक्टूबर, 2018 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के पक्षकारों द्वारा किगाली संशोधन को अपनाया गया था।
3. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल में किगाली संशोधन के तहत क्लोरोफ्लोरोकार्बन के उत्पादन और खपत को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1 और 3

प्रश्नः एनएमईओ-ओपी योजना ( NMEO-OP) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 तक पाम ऑयल के लिए 6.5 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र को कवर करने का प्रस्ताव है।
2. भारत सरकार पाम तेल किसानों को ताजे फलों के गुच्छों के लिए मूल्य आश्वासन देगी।
3. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य में अनानस आधारित कृषि वानिकी का पारंपरिक रूप से जातीय “हमार” जनजाति द्वारा अभ्यास किया जा रहा है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने आधिकारिक संचार माध्यमों में ‘गोरख धंधा’ शब्द के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा

प्रश्नः उस न्यायाधीश का क्या नाम है जो अब से कुछ वर्ष बाद भारत की पहली महिला सीजेआई बन सकती है?
(a) न्यायमूर्ति हिमा कोहली
(b) न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी
(c) न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना
(d) न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल

प्रश्नः भारतीय नौसेना ने किस देश की नौसेना के साथ अगस्त 2021 में दक्षिण चीन सागर में समुद्री अभ्यास किया?
(a) फिलीपींस
(b) सिंगापुर
(c) मलेशिया
(d) वियतनाम

प्रश्नः हाल में किस संगठन ने गुड्स ट्रेड बैरोमीटर इंडिकेटर जारी किया है?
(a) जी -20
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) अंकटाड

प्रश्नः आरबीआई के हालिया दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक कर्मचारियों की लापरवाही, आग, चोरी, सेंधमारी, डकैती, डकैती, इमारत ढहने या धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के मामले में लॉकर धारक को कितनी राशि मिलेगी?
(a) सुरक्षित जमा लॉकर का कुल मौद्रिक मूल्य
(b) शून्य राशि
(c) सुरक्षित जमा लॉकर के मौजूदा वार्षिक किराए का 100 गुना
(d) अधिकतम  5 पांच लाख रूपये

प्रश्नः विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किस वर्ष से फोर्टिफाइड चावल वितरित किए जाएंगे?
(a) 2024 तक
(b) 2023 तक
(c) 2027 . तक
(d) 2030 . तक

GS TIMES AUGUST 2021 कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

19 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI-Index) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग द्वारा जारी किया गया ।
2. मार्च 2021 को समाप्त अवधि के लिए एफआई-सूचकांक 53.9 था।
3. एफआई-सूचकांक में तीन व्यापक मानदंड शामिल हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस बैंक ने एचएसबीसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ भारत का पहला स्वैप्शन’ (swaption) सौदा किया है ?
(a) एसबीआई
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) यस बैंक

प्रश्नः कोंकण अभ्यास 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय नौसेना और ब्रिटिश रॉयल नेवी के बीच एक अभ्यास था।
2. भारतीय नौसेना के आईएनएस तबर ने अभ्यास में भाग लिया।
3. यह अरब सागर में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः छात्र उद्यमिता कार्यक्रम (SEP 3.0) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. एसईपी 3.0 की थीम ‘मेड इन 3डी – सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम’ पर आधारित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य ने ‘कैटल आइलैंड’ में ‘आइलैंड ओडिसी’ शुरू करने की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः सुडोकू पहेली निर्माता, जिनका हाल में निधन हो गया, का क्या नाम है?
(a) तदाशी यानाई
(b) मीजी टेनो
(c) काजी
(d) योशिनोरी मुनेमुरा

प्रश्नः भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को फास्ट ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी शुरू की गई है। इस वीजा का नाम क्या है?
(a) e-Emergency X-Misc Visa
(b) e-Instant A­Misc Visa
(c) e-Emergency IndMisc वीज़ा
(d) e-Instant IndMisc Visa

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. हरियाणा और पंजाब में कृषि के तहत उपलब्ध भौगोलिक क्षेत्र की अधिकतम मात्रा है।
2. कृषि के लिए उपलब्ध भौगोलिक क्षेत्र का राष्ट्रीय औसत 55.03 प्रतिशत था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस देश में  पावलोफ, ग्रेट सिटकिन और सेमिसोपोचनॉय नामक तीन ज्वालामुखियों में  एक साथ विस्फोट हुआ ?
(a) आइसलैंड
(b) इटली
(c) नॉर्वे
(d) यूएसए

प्रश्नः 2020-21 में भारत में कितने पेटेंट प्रदान किए गए?

(a) 17, 321
(b) 21,435
(c) 26,234
(d) 28,391

18 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः गुआरेक्स (Guarex) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कृषि वस्तुओं के वर्ग में भारत का पहला सेक्टोरल सूचकांक है।
2. इसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स), मुंबई द्वारा लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाकैंडे हिचिलेमा को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है?
(a) रवांडा
(b) जाम्बिया
(c) सेनेगल
(d) चाड

प्रश्नः पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए ‘ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट्स’ शुरू करने की घोषणा किसने की है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) एचडीएफसी
(d) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस

प्रश्नः हाल की एक खबर के अनुसार, 25 मार्च, 2020 के बाद पहली बार एनआईबीआरआई (NIBRI) ने मनोवैज्ञानिक स्तर 100 के स्तर को पार कर लिया है। NIBRI का क्या अर्थ है?
(a) निक्केई इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स
(b) नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स
(c) निक्केई इंडिया बिजनेस रिव्यू इंडेक्स
(d) नोमुरा इंडिया बिजनेस रिव्यू इंडेक्स

प्रश्नः हाल में घोषित एप्रीकॉट उपसागरिय केबल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी घोषणा माइक्रोसॉफ्ट और टेस्ला ने की है।

2. यह सिंगापुर, जापान, गुआम, फिलीपींस, ताइवान और इंडोनेशिया को जोड़ेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अगस्त 2021 में “कथा क्रांतिवीरों की” नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया था?
(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय

प्रश्नः दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत अत्याधुनिक नेशनल जीन बैंक का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जोधपुर
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज 2021’ लॉन्च किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) जनजातीय मामलों के मंत्रालय

प्रश्नः भारतीय वायुसेना के किस विमान ने काबुल स्थित दूतावास से राजदूत और कर्मचारियों को हटाया?
(a) C-17 ग्लोबमास्टर
(b) E-27 ग्लोबमास्टर
(c) F-18 ग्लोबमास्टर
(d) L-18 ग्लोबमास्टर  

प्रश्नः ‘रग रग में गंगा’, जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) एक टीवी श्रृंखला
(b) एक एनजीओ
(c) गंगा को साफ करने के लिए एक सरकारी योजना
(d) प्लास्टिक मुक्त गंगा अभियान

प्रश्नः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों से राष्ट्र के विकास के मंत्र के रूप में किस आदर्श वाक्य को आत्मसात करने का आह्वान किया है?
(a) अपना जीवन देश को दान
(b) हर काम देश के नाम
(c) हाथ बढ़ायें सबको साथ लाएं
(d) मेरा काम भारत के नाम

प्रश्नः किस देश के प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन ने पद छोड़ दिया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) मलेशिया
(c) ओमान
(d) कतर

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य में सभी दलों ने मिलकर सर्वदलीय सरकार बनाई है ?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस देश ने ऐतिहासिक सूखे के कारण कोलोराडो नदी बेसिन के लिए जल संकट की घोषणा की?
(a) कनाडा
(बी) दक्षिण अफ्रीका
(c) मिस्र
(d) यूएसए

प्रश्नः किस राज्य में अगस्त 2021 में पुलिस अभियान में चेरिश्टरफील्ड थंगख्यू  की मौत के कारण हिंसा हुई?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर

प्रश्नः केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर रखे गए पौधों की प्रजातियां “इम्पेतिन्स अच्युदानंदानी” और “आई.शैलाजाए” संबंधित हैं:
(a) बालसम परिवार से
(b) आर्किड परिवार से
(c) अरेलिया परिवार से
(d) अमरिलिस परिवार से

17 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः ‘पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।
2. यह 100 लाख करोड़  रुपये की एक परियोजना है।
3. यह एक ‘कृषि समग्र विकास’ परियोजना है।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गेर्ड मुलर, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) एक महान हॉकी खिलाड़ी
(b) एक महान टेनिस खिलाड़ी
(c) एक महान रग्बी खिलाड़ी
(d) एक महान फुटबॉल खिलाड़ी

प्रश्नः ‘पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।
2. यह 100 लाख करोड़  रुपये की एक परियोजना है।
3. यह एक ‘कृषि समग्र विकास’ परियोजना है।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः गेर्ड मुलर, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) एक महान हॉकी खिलाड़ी
(b) एक महान टेनिस खिलाड़ी
(c) एक महान रग्बी खिलाड़ी
(d) एक महान फुटबॉल खिलाड़ी

प्रश्नः किस राज्य में ‘रबडोफिस बिंदी’ (‘Rhabdophis bindi) नामक सांप की नई प्रजाति खोजी गई है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘देशभक्ति पाठ्यचर्या’ (‘Deshbhakti Curriculum) शुरू करने की मंजूरी दी है?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः  अगस्त 2021 में किस देश में 7.2 तीव्रता के भूकंप में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
(a) बहामासी
(b) बेलीज
(c) हैती
(d) क्यूबा

प्रश्नः लियोनेल मेसी ने अगस्त 2021 में किसके साथ दो वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?
(a) ट्रॉयस
(b) ब्रेस्टो
(c) पीएसजी
(d) लिली

प्रश्नः किस देश में “स्पार्टा” नामक 28,000 वर्ष पुराना एक अच्छी तरह से संरक्षित शेर का शावक पाया गया?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) आइसलैंड
(d) रूस

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR) IN HINDI

प्रश्नः वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधान मंत्री ने 15 अगस्त, 2021 को 100 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की।
2. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः अगस्त 2021 में किस राज्य सरकार ने पहली बार कृषि के लिए अलग बजट पेश किया है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः किस राज्य ने स्थानीय रूप से ‘गरुड़’ के नाम से जाने जाने वाले संकटापन्न ग्रेटर एडजुटेंट स्टोर्क्स (greater adjutant storks) को टैग करने का निर्णय लिया है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) हरियाणा

प्रश्नः किस राज्य ने अपने कर्मचारियों को अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए हर साल अतिरिक्त एक सप्ताह की छुट्टी देने का फैसला किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 13 विशेष “अमृत कार्यक्रमों” की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. देश में पिछले तीन वर्षों में जल-मौसम संबंधी आपदाओं (hydro-meteorological calamities) के कारण लगभग 6,800 लोगों की जानें  चली गई।
2. ओडिशा ने पिछले तीन वर्षों में जल-मौसम संबंधी आपदाओं के कारण सभी राज्यों में सबसे अधिक मौतें दर्ज की हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य के परिवहन विभाग ने 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन पर एक मोबाइल संग्रहालय का शुभारंभ किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस वर्ष तक भारत को ‘ऊर्जा स्वतंत्र’ राष्ट्र बनाने के नए लक्ष्य की घोषणा की है?
(a) 2030
(b) 2045
(c) 2047
(d) 2050

GS TIMES AUGUST 2021 कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

15-16 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः नए रामसर आर्द्रभूमि स्थलों के सन्दर्भ में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) थोल झील वन्यजीव अभयारण्य-गुजरात
(b) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान-उत्तर प्रदेश
(c) भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य-हरियाणा
(d) वाधवाना आर्द्रभूमि-गुजरात  

प्रश्नः चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं की खोज के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. चंद्रयान-2 ऑर्बिटर के पेरेग्रीन आयन-ट्रैप मास स्पेक्ट्रोमीटर (PITMS) ने चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं की खोज की है।
2. चंद्रयान-2 ने 29 डिग्री उत्तर और 62 डिग्री उत्तरी अक्षांश के बीच चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं की खोज की है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः तापस (TAPAS) पहल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसका उद्देश्य विषय विशेषज्ञों, अध्ययन सामग्री और अन्य द्वारा व्याख्यान तक पहुंच प्रदान करना है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सीएटीएटी 2021 (SEACAT) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व वाला सामुद्रिक अभ्यास था जिसमें भारतीय नौसेना ने भी भाग लिया।
2. यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय स्थापित करने की नीति की घोषणा की है?

(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पहचान की गई एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं को प्रतिबंधित करता है जिनकी उपयोगिता कम होती है और कचरा फैलाने की क्षमता अधिक होती है।
2. नियम के तहत प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
3. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 के माध्यम से “विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व” के दिशा-निर्देशों को कानूनी ढांचा प्रदान किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः थॉमस  डेनेर्बी  को किसके मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम
(b) महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम
(c) महिला राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम
(d) महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

प्रश्नः प्रथम ‘प्रो सीआर राव शताब्दी स्वर्ण पदक’ किन्हें दिया गया है?
(a) के. सिवन और सी. रंगराजन
(b) एम स्वामीनाथन और के कस्तूरीरंगन
(c) सी रंगराजन और जगदीश भगवती
(d) जगदीश भगवती और के कस्तूरीरंगन

प्रश्नः अगस्त 2021 में किस देश ने आईबीएसए ( IBSA) पर्यटन मंत्रियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ किससे संबंधित है?
(a) सियाचिन ग्लेशियर के लिए एक अभियान
(b) अंटार्कटिका के लिए एक अभियान
(c) उत्तरी सागर के लिए एक अभियान
(d) गहरे समुद्र के लिए एक अभियान

प्रश्नः राज्य एवं केंद्रीय करों एवं शुल्कों में छूट की योजना (RoSCTL), जिसे हाल ही में 2024 तक बढ़ा दिया गया है, किसके लिए है?
(a) जैविक उत्पाद निर्यातक
(b) जीआई उत्पाद निर्यातक
(c) जनजातीय उत्पाद निर्यातक
(d) परिधान निर्यातक

प्रश्नः देशी मवेशियों की नस्ल की शुद्ध किस्मों के संरक्षण के लिए भारत की पहली कैटल जीनोमिक चिप का क्या नाम है?
(a) इंडीरत्न
(b) इंडिगौ
(c) इंडीधेनु
(d) इंडीकल्प

प्रश्नः ‘सोन चिरैया’ ब्रांड और लोगो के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे शहरी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) उत्पादों के विपणन के लिए लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) 15 वर्ष से अधिक पुराने वाणिज्यिक वाहनों को स्वचालित फिटनेस परीक्षण में विफल होने पर स्क्रैपिंग के लिए चिह्नित किया जाएगा।
(b) 20 वर्ष से अधिक पुराने व्यक्तिगत वाहनों को स्वचालित फिटनेस परीक्षण में विफल होने पर स्क्रैपिंग के लिए चिह्नित किया जाएगा।
(c) भारी वाणिज्यिक वाहनों का अनिवार्य परीक्षण अप्रैल 2023 में शुरू होगा।
(d) यदि कोई वाहन स्वचालित फिटनेस परीक्षण में विफल रहता है, तो मालिक को अपने वाहन को अनिवार्य रूप से स्क्रैप करना होगा।

प्रश्नः किस दिन को  विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा?
(a) 3 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 14 अगस्त
(d) 15 अगस्त

14 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः जीएम सोयामील से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केंद्र सरकार ने पोल्ट्री उद्योग को जीएम सोयामील आयात करने की अनुमति दी है।
2. जीएम सोयामील में कोई भी सजीव संवर्धित जीव नहीं होता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार की हालिया रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर है।
2. भारत सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में  में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
3. भारत पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः पहली बार किस राज्य से निर्जलित महुआ के फूल की एक खेप समुद्र के रास्ते फ्रांस से निर्यात किया गया?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने ‘आत्मानिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ के दौरान किनके साथ बातचीत की?
(a) महिला सांसद और विधायक
(b) पूरे भारत की महिला डॉक्टर
(c) महिला एसएचजी सदस्य
(d) महिला पंचायत प्रतिनिधि

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने किस रिपोर्ट को “मानवता के लिए कोड रेड” करार दिया है?
(a) कोविड -19 उत्पति पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट
(b) जूनोटिक रोग पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट
(c) आईपीसीसी जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट
(d) जैव विविधता हानि पर आईपीबीईएस रिपोर्ट

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इम्प्लीमेंटेशन के लिए हैंडबुक जारी की है?
(a) नीति आयोग
(b) एनएचएआई
(c) एनटीपीसी
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्न: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी), किन जानवरों की संख्या की गणना वर्ष 2022  में पहली बार एक साथ कर रहा है?  
(a) शेर और हाथी की संख्या की गणना
(b) शेर और बाघ की संख्या की गणना
(c)  हाथी और बाघ की संख्या की गणना
(d)  तेंदुए और बाघों की संख्या की गणना

प्रश्नः जीएसएलवी-एफ10 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह EOS-03 पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा।
2. यह मिशन विफल हो गया क्योंकि क्रायोजेनिक द्वितीय चरण तकनीकी विसंगति के कारण प्रज्वलित नहीं हो सका।
3. जीएसएलवी-एफ10 स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ इसरो की आठवीं उड़ान थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः अगस्त 202 में, पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसका नाम है:
(a) गोरी
(b) बाबर
(c) गजनवी
(d) लोदी
 
प्रश्नः किस देश की सेना ने महिला कैडेटों के कौमार्य परीक्षण की प्रथा को समाप्त कर दिया है?
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) श्रीलंका
(d) कंबोडिया

13 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः सेकेंडरी लोन मार्केट एसोसिएशन (SLMA) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एसएलएमए की स्थापना के लिए दस निजी बैंक एक साथ आए हैं।
2. एसएलएमए एक स्व-नियामक निकाय है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “बुजुर्गों के लिए जीवन का गुणवत्ता सूचकांक” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. वृद्ध राज्यों में राजस्थान को सर्वाधिक स्कोर प्राप्त हुआ है।
3. अपेक्षाकृत वृद्ध राज्यों में  हरियाणा को सर्वाधिक स्कोर प्राप्त हुआ है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(डी) 1, 2 और 3

प्रश्नः सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा बन गया है?
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(c) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
(d) दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR) IN HINDI

प्रश्नः किस राज्य बोर्ड ने पाठ्यक्रम के क्षेत्र में वैश्विक प्रथाओं को अपनाने के लिए  इंटरनैशनल बैकलॉरिएट (IB) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) तमिलनाडु राज्य बोर्ड
(b) दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन
(c) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी

प्रश्नः शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौन बना है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः “वृक्षका बंधन परियोजना” के तहत किस जिले में 1100 आदिवासी महिलाओं ने स्वदेशी वृक्षों के बीजों से रक्षा बंधन के लिए राखियां बनाईं?
(a) कोडरमा, झारखंड
(b) कंधमाल, ओडिशा
(c) औरंगाबाद, महाराष्ट्र
(d) बस्तर, छत्तीसगढ़

प्रश्नः किस राज्य ने “सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी पुरस्कार” नामक एक नए पुरस्कार की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान

प्रश्नः कौन सा शहर भारत का पहला ‘वाटर प्लस’  शहर बन गया है?
(a) इंदौर
(b) वायनाड
(c) हरिद्वार
(d) शिलांग

प्रश्नः वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख कृषि फसलों के उत्पादन के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार कुल खाद्यान्न उत्पादन कितना था?
(a) 304.65 मिलियन टन
(b) 308.65 मिलियन टन
(c) 317.65 मिलियन टन
(d) 321.65 मिलियन टन

प्रश्नः किस देश के वनाच्छादित कबाइल प्रांतीय क्षेत्र में जंगल की आग में 50 से अधिक नागरिक मारे गए?
(a) यूनान
(b) ब्राजील
(c) नाइजीरिया
(d) अल्जीरिया

प्रश्नः राणा पुंजा भील की प्रतिमा, जो हाल में चर्चा में रही, कहां स्थित है?
(a) उदयपुर जिला, राजस्थान
(b) रायगढ़ जिला, महाराष्ट्र
(c) जैसलमेर जिला, राजस्थान
(d) बीजापुर जिला, छत्तीसगढ़

12 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः मरबर्ग वायरस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. अगस्त 2021 में गिनी में पश्चिम अफ्रीका में मारबर्ग वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई।
  2. यह एक अत्यंत संक्रामक और घातक वायरस है।
  3. वायरस का प्राकृतिक मेजबान वर्वेट बंदर है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कौन सा केंद्रीय मंत्रालय “सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण (CBSP)” की योजना लागू कर रहा है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय।

प्रश्नः एमएनआरई ने अगस्त 2021 में यूएनआईडीओ और जीईएफ के सहयोग से निम्नलिखित में से किसके लिए “लोन इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम” शुरू की है?
(a) बायोमेथेनेशन परियोजनाएं
(b) सौर पैनल निर्माण परियोजनाएं
(c) फ्लाई ऐश प्रबंधन परियोजनाएं
(d) चिकित्सा अपशिष्ट निपटान परियोजनाएं

प्रश्नः दुध दुरंतो विशेष ट्रेनों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. इसे 26 मार्च, 2020 को शुरुआत की गई थी ।
  2. इन विशेष ट्रेनों का संचालन दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा किया गया।
  3. ये विशेष ट्रेनें आंध्र प्रदेश के रेनीगुंटा से राष्ट्रीय राजधानी के लिए दूध लाती हैं।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः विश्व जैव ईंधन दिवस 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. सर रुडोल्फ डीजल के सम्मान में 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  2. भारत में तेल और गैस कंपनियों ने विश्व जैव ईंधन दिवस 2021 को ‘टिकाऊ और ग्रामीण आय के लिए जैव ईंधन’ थीम के साथ मनाया।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने आधिकारिक कार्यक्रमों में माला, गुलदस्ते, शॉल और फलों को भेंट के रूप में देने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

प्रश्नः ‘काकोरी ट्रेन साजिश’ का नया नाम क्या है?
(a) काकोरी ट्रेन बहादुरी
(b) काकोरी वीरता प्रदर्शन
(c) काकोरी ट्रेन कार्रवाई
(d) काकोरी ट्रेन सत्याग्रह

प्रश्नः अल-मोहद अल-हिंदी 2021 (Al-Mohed Al-Hindi 2021) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह भारत और ओमान के बीच एक अभ्यास था।
  2. इस अभ्यास में आईएनएस कोच्चि ने भाग लिया।
  3. यह गोवा के तट पर आयोजित किया गया।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित करना चाहिए:
(a) उनके चयन के 48 घंटों के भीतर
(b) उनके चयन के पांच दिनों के भीतर
(c) उनके चयन के 10 दिनों के भीतर
(d) उनके चयन के 20 दिनों के भीतर

प्रश्नः वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत 138वें स्थान पर है।
  2. इसे लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी किया गया ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत का पहला क्रिप्टोकरंसी यूनिकॉर्न कौन सा बन गया है?
(a) CoinDCX
(b) Eruditus
(c) BlackBuck
(d) OfBusiness

प्रश्नः “हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी” नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) सुनीता नारायण
(b) मेनका गांधी
(c) सुमैरा अब्दुलालिक
(d) सुधा मूर्ति

11 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः अगस्त 2021 में आयोजित यूएनएससी समुद्री सुरक्षा सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. श्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।
  2. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक समुद्री सुरक्षा निकाय के निर्माण का सुझाव दिया।
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सम्मेलन में भाग लिया।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम (एनएमईओ-ओपी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र इस नए मिशन पर 11,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
  2. नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-ऑयल पाम (एनएमईओ-ओपी) के लिए वित्तीय परिव्यय पांच साल की अवधि में होगा।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः आईपीसीसी रिपोर्ट 2021 के सन्दर्भ में कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का पेरिस समझौते का लक्ष्य 2030 के आसपास ही पार होने की आशंका है।
  2. 2010 और 2019 के बीच पृथ्वी 1850-1900 के पूर्व-औद्योगिक औसत तापमान से 1.29 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म थी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः कौन सा केंद्रीय मंत्रालय “सीखो और कमाओ” योजना लागू कर रहा है?
(a) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

प्रश्नः भारत में किस दिन को नेशनल जेवलिन दिवस के रूप में मनाया जाएगा?
(a) 5 अगस्त
(b) 6 अगस्त
(c) 7 अगस्त
(d) 8 अगस्त

प्रश्नः लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (संशोधन) विधेयक 2021 के अनुसार किस कॉरपोरेट व्यवसाय को लघु एलएलपी माना जाएगा?
(a) 5 करोड़ रुपये साझेदार का अंशदान और रु. 50 करोड़ का टर्नओवर
(b) 50 लाख रुपये साझेदार का अंशदान और रु. 5 करोड़ का टर्नओवर
(c) 1 करोड़ रुपये साझेदार का अंशदान और रु. 10 करोड़ का टर्नओवर
(d) 2 करोड़ रुपये साझेदार का अंशदान और रु. 20 करोड़ का टर्नओवर

प्रश्नः प्रथम इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की थीम क्या है?
(a) समावेशी विकास के लिए इंटरनेट एक्सेस
(b) डिजिटल इंडिया के लिए समावेशी इंटरनेट
(c) डिजिटल डिवाइड को कम करने के लिए इंटरनेट तक सार्वभौमिक पहुंच
(d) इंटरनेट और निजता का अधिकार

प्रश्नः विश्व शेर दिवस 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह 8 अगस्त को मनाया गया ।
  2. विश्व शेर दिवस- 2021 की थीम ‘एशियाई शेर का धीमा उन्मूलन’ थी।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः राष्ट्रीय व्यापारी दिवस कब मनाया गया?
(a) 6 अगस्त  2021
(b) ९ अगस्त  2021
(c) 24 जुलाई 2021
(d) 16 जुलाई 2021

10 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्न: उज्ज्वला 2.0 के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 10 अगस्त, 2021 को महोबा में लॉन्च किया गया।
(b) इसका लक्ष्य दो करोड़ अतिरिक्त पीएमयूवाई कनेक्शन देना है
(c) इसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।
(d) एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड या पते का प्रमाण जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रश्नः किन तीन देशों ने सुरक्षा सहयोग के चार स्तंभों (फोर पिल्लर्स) पर काम करने पर सहमति जताई है?
(a) भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका
(b) भारत, म्यांमार और बांग्लादेश
(c) भारत, श्रीलंका और मालदीव
(d) भारत, बांग्लादेश और मालदीव

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने इनर लाइन परमिट (ILP) प्रतिबंध हटा दिए हैं?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) लद्दाख

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 32वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल था।
2. समापन समारोह में एथलीटों की परेड के दौरान नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल का नेतृत्व किया।
3. समापन समारोह की थीम थी “दुनिया जिसे हम साझा करते हैं”।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पदक तालिका में चीन शीर्ष पर रहा।
2. भारत पदक तालिका में 48वें स्थान पर  रहा  ।
3. संयुक्त राज्य अमेरिका ने सबसे अधिक पदक जीते।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीते।
2. भारत ने अब तक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में सबसे अधिक पदक जीते हैं।
3. भारत ने अब तक के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में किसने कोई भी पदक नहीं जीता?
(a) रवि दहिया
(b) लवलीना बोर्गोहिन
(c) दीपक पुनिया
(d) बजरंग पुनिया

प्रश्नः ‘उज्ज्वल अबाहन’ परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक ओएनजीसी समर्थित गैर-नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना है।
2. यह परियोजना असम के लिए शुरू की गई है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः टांगी-दीघा तटीय राजमार्ग परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह परियोजना पश्चिम बंगाल के तांगी को ओडिशा के दीघा से जोड़ेगी।
2. तटीय राजमार्ग 11 नदियों को पार करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) उत्तर भारत में अपनी पहली इकाई की स्थापना कहाँ करेगी ?
(a) जोधपुर
(b) मुरादाबाद
(c) झांसी
(d) भोपाल

प्रश्नः अगस्त 2021 में किस अर्धसैनिक बल ने अपनी पहली दो महिला अधिकारियों को कॉम्बैट में शामिल किया?
(a) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(b) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(c) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(d) सीमा सुरक्षा बल

प्रश्नः किस देश का “एविया द्वीप” जंगल की आग के कारण चर्चा में रहा?
(a) यूएसए
(b) ब्राजील
(c) यूनान
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी  ने किसे देश का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया है?
(a) मोहम्मद मोखबेर
(b) अली लारिजानी
(c) इशाक जहांगीरी
(d) मोहम्मद जवाद ज़रीफ़  

प्रश्नः हाल में ‘ओलंपियन बैट’ कहे जाने वाले एक चमगादड़ ने किन दो जगहों दोनों के बीच 2,000 किमी से अधिक की दूरी की?
(a) अटलांटा से लंदन
(b) लंदन से पस्कोव
(c) अटलांटा से पस्कोव
(d) मनौस से पेरिस

प्रश्नः जलवायु परिवर्तन पर आईपीसीसी की रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. छठी मूल्यांकन रिपोर्ट अगस्त 2021 में जारी की गई।
2. पहली मूल्यांकन रिपोर्ट 1990 में जारी की गई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः 8 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की ———-वर्षगांठ का उद्घाटन किया गया।
(a) 77वीं
(b) 78वीं
(c) 79वीं
(d) 80वीं

प्रश्नः संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021 किससे संबंधित है?
(a) लद्दाख को विशेष शक्तियां
(b) राज्यों द्वारा ओबीसी की सूची तैयार करना
(c) स्थानीय निकायों में महिला आरक्षण
(d) खनिज रॉयल्टी

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR) IN HINDI

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सेना खेल 2021  कहां आयोजित होगा?
(a) स्वीडन
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) रूस

प्रश्नः वर्ष 2020-21 में भारत का रक्षा निर्यात कितना था?
(a) 2,059.18 करोड़ रुपये
(b) 9,115.55 करोड़ रुपए
(c) 10,7465.77 करोड़ रुपए
(d) रुपये 8,434.84 करोड़

प्रश्नः टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
(a) स्टुअर्ट ब्रॉड
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) जेम्स एंडरसन
(d) मिशेल स्टार्क

प्रश्नः ‘जायद तलवार 2021’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह भारतीय नौसेना और सऊदी अरब नौसेना के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास था।
2. यह गोवा के तट पर आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः कड़किडका वावु बलि (Karkkidaka Vavu bali) अनुष्ठान अगस्त 2021 में किस राज्य में आयोजित किया गया ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अगस्त 2021 में ई-नगर (eNagar) मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः नई शिक्षा नीति को लागू करने का आदेश जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) मध्य प्रदेश
(d) गोवा

8-9 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY (CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK)

प्रश्नः अवनींद्रनाथ टैगोर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. उनके 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत अगस्त 2021 में हुई।
  2. वह रवींद्रनाथ टैगोर के भाई थे।
  3. वह प्रतिष्ठित ‘भारत माता’ पेंटिंग के निर्माता थे।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASWSWC) परियोजना के पहले युद्धपोत का निर्माण कौन सी कंपनी कर रही है?
(a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. श्रीमती ममता शर्मा को 7 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाले राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में तीन साल का विस्तार दिया गया है।
  2. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा का कार्यकाल तीन वर्ष या 62 वर्ष की आयु,जो भी पहले हो, तक होता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस संस्था ने भारत में पहली बार एक लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है?
(a) कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम

प्रश्नः देश में पहले नेशनल हार्ट फेल्योर बायोबैंक (एनएचएफबी) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) चेन्नई
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) हैदराबाद

प्रश्नः हाल की रिपोर्ट के अनुसार तापमान में वृद्धि के कारण पेनसिलुंगपा ग्लेशियर पिघल रहा है। पेनसिलुंगपा ग्लेशियर कहां स्थित है?
(a) मार्खा घाटी में
(b) नुब्रा घाटी में
(c) कुल्लू घाटी में
(d) ज़ांस्कर घाटी में

प्रश्नः किस देश की धाविका क्रिस्टीना त्सिमानौस्काया अपने देश के अधिकारियों को चकमा देकर टोक्यो से भाग गईं?
(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) सर्बिया
(d) बेलारूस

प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए चार कारकों को सूचीबद्ध किया है। उन चार कारकों में से कौन सा शामिल नहीं है?
(a) विनिर्माण कई गुना बढ़ाना
(b) लॉजिस्टिक्स समस्याओं को दूर करना
(c) निर्यात सब्सिडी प्रदान करना
(d) निर्यातकों और सरकार के बीच समन्वय

प्रश्नः स्टार्टअपब्लिंक द्वारा देशों के लिए वैश्विक कोरोनावायरस इनोवेशन रैंकिंग में भारत का स्थान क्या है?
(a) 10वां
(b) 23वां
(c) 32वां
(d) 47 वां

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम (ओएएलपी) बिड राउंड VI लॉन्च किया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(d) कोयला मंत्रालय

प्रश्नः भारत की पहली “राउंड द क्लॉक” नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए किस कंपनी ने बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए?
(a) रिन्यू पावर
(b) एनटीपीसी
(c) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(d) अदानी गैस

प्रश्नः किस संस्थान की टीम अवेरा ने पहली शेल इको-मैराथन वर्चुअल लीग 2021 जीती?
(a आईआईटी रोपड़
(b) आईआईटी रुड़की
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) आईआईटी बीएचयू

प्रश्नः अगस्त 2021 में किस देश ने जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) चीन
(d) भारत

7 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY ( CLICK HERE FOR HINDI E-BOOK )

प्रश्नः पीएम-दक्ष पोर्टल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह कपड़ा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। 
  2. यह पोर्टल पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाता है।

ऊपर दिए गए कौन सा/से कथन सही हैं/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कपड़ा मंत्रालय द्वारा तीन हथकरघा शिल्प गांव कहां स्थापित किए जा रहे हैं?

  1. कोवलम, केरल
  2. मोहपारा, असम
  3. कनिहामा, जम्मू-कश्मीर
  4. दरियापुर, पश्चिम बंगाल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 2021 में कितने फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालयों को जारी रखने की मंजूरी दी?
(a) 1023
(b) 1032
(c) 1234
(d) 1243

प्रश्नः कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. विधेयक में आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2012 में संशोधन किया गया है।
  2. यह विधेयक 2014 में पेश किए गए पूर्वव्यापी कर प्रावधान ( retrospective tax clauses) को रद्द कर दिया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शपथ समारोह के अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) श्री एम वेंकैया नायडू
(b) श्री राजनाथ सिंह
(c) श्री एस जयशंकर
(d) श्रीमती मीनाक्षी लेखी

प्रश्नः किस देश में भीड़ ने भोंग शहर में गणेश मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और उसके कुछ हिस्सों को जला दिया?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः किस देश ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है कि उसने अपने अगालेगा द्वीप (island of Agalega) पर भारत को सैन्य अड्डा बनाने की अनुमति दी है?
(a) मालदीव
(b) सेशेल्स
(c) मॉरीशस
(d) मेडागास्कर

प्रश्नः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(a) रमेश सोम
(b) मिनी आईपे
(c) शिल्पी शरण
(d) नम्रता छिब्बर

प्रश्नः जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं?
(a) अरुणा भंसाली
(b) धृति बनर्जी
(c) निमिषा सुरेश
(d) सुलेखा गोपालन

प्रश्नः भारत ने बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (DRIP Phase II) के दूसरे चरण के लिए किस संगठन के साथ 250 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) आईएमएफ
(b) विश्व बैंक
(c) एडीबी
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक

प्रश्नः केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्वीकृत केंद्रीय विश्वविद्यालय का क्या नाम है?
(a ज़ांस्कर केंद्रीय विश्वविद्यालय
(b) हेमिस केंद्रीय विश्वविद्यालय
(c) कुशोक बकुला रिनपोछे केंद्रीय विश्वविद्यालय
(d) सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय

प्रश्नः नीरज चोपड़ा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।
  2. वह ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।
  3. पहले प्रयास में 87.58 मीटर के थ्रो ने चोपड़ा को टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक दिलाया।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः 2020-21 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा कितना था?
(a) 53.57 अरब अमेरिकी डॉलर
(b) 44.02 अरब अमेरिकी डॉलर
(c) 58.12 अरब अमेरिकी डॉलर
(d) 74.34 अरब अमेरिकी डॉलर

प्रश्नः खेल रत्न पुरस्कार का नया नाम क्या है?
(a) भारत खेल रत्न पुरस्कार
(b) नीरज चोपड़ा खेल रत्न पुरस्कार
(c) मिल्खा सिंह खेल रत्न पुरस्कार
(d) ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

6 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः राज्यसभा के किस नियम के तहत सदन का कोई सदस्य किसी अलग मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए सभापति से किसी विशेष दिन पर चर्चा के लिए सूचीबद्ध मुद्दों को निलंबित करने का अनुरोध कर सकता है?
(a) नियम 137
(b) नियम 167
(c) नियम 237
(d) नियम 267

प्रश्नः वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इस निकाय में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है।
  2. इस निकाय के कई सदस्य हैं जिनमें कई मंत्रालयों के प्रतिनिधि और साथ ही स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल हैं।
  3. नया संगठन पूरे भारत में वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए एक ‘स्थायी’ निकाय होगा।

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राज्यपाल की शक्ति पर उच्चतम न्यायालय के हाल के निर्णय के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) एक राज्य का राज्यपाल किसी कैदी के कम से कम 14 साल की जेल की सजा काटने से पहले भी क्षमा कर करता है ।
(b) एक राज्य का राज्यपाल मौत की सजा पाए कैदियों को कम से कम 14 साल की जेल की सजा काटने से पहले क्षमा नहीं कर करता है ।
(c) राज्यपाल की क्षमा करने की शक्ति दंड प्रक्रिया संहिता – धारा 433 ए के प्रावधान को ओवरराइड करती है।
(d) एक कैदी को क्षमा करने के लिए राज्यपाल की संप्रभु शक्ति वास्तव में राज्य सरकार द्वारा प्रयोग की जाती है, न कि राज्यपाल अपने दम पर।

प्रश्न: एआईसीटीई ने बी.टेक कार्यक्रमों की अनुमति दी है:
(a) 5 भाषाओं में
(b) 7 भाषाओं में
(c) 9 भाषाओं में
(d) 11 भाषाओं में

प्रश्नः आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह केंद्र सरकार को आवश्यक रक्षा सेवाओं में लगी इकाइयों में हड़ताल, तालाबंदी और छंटनी पर रोक लगाने की अनुमति देता है।
  2. यह सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं के तहत आवश्यक रक्षा सेवाओं को शामिल करने के लिए औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1967 में संशोधन करता है।

ऊपर दिए गए विकल्पों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सीमा सड़क संगठन ने विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण कहां किया है?
(a) खारदुंग-ला
(b) कंगलाजल ला
(c) उमलिंग ला
(d) बारालाचा ला

प्रश्नः लवलीना बोर्गोहेन ने किस बॉक्सिंग वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता?
(a) 49 किग्रा
(b) 57 किलो
(c) 69 किलो
(d) 65 किग्रा

प्रश्नः डीयू के पूर्व कुलपति दीपक पेंटल के नाम पर किस जानवर की एक नई प्रजाति का नाम ‘मिनरवर्या पेंटाली’ (Minervarya Pentali) रखा गया है?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) छिपकली
(d) स्पाइडर

प्रश्नः किस राज्य की अबोर जनजाति को उस राज्य में चिन्हित अनुसूचित जनजातियों की सूची से हटा दिया गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

प्रश्नः समग्र शिक्षा योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
  2. यह केवल सरकारी स्कूलों के लिए एक एकीकृत योजना है।
  3. इसमें केंद्र और अधिकांश राज्यों के बीच फंडिंग में 75:25 अनुपात में विभाजन शामिल है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता।
  2. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस वर्ग में रजत पदक जीता?
(a) 49 किग्रा वर्ग में
(b) 57 किग्रा वर्ग में
(c) 69 किग्रा वर्ग में
(d) 65 किग्रा वर्ग में

प्रश्नः द्वितीय इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रेंज टेक्नोलॉजी (ICORT-2021) का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) DIHAR लद्दाख
(b) एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर
(c) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी)
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान – बेंगलुरु

प्रश्नः ऑक्टेव (OCTAVE) किस क्षेत्र का त्योहार है?
(a) उत्तर पूर्व भारत
(b) पश्चिमी भारत
(c) दक्षिण भारत
(d) उत्तर भारत

प्रश्नः अगस्त 2021 में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में एक महीने तक चलने वाला अभियान- ‘पानी माह’ (जल माह) शुरू किया गया?
(a) राजस्थान
(b) लद्दाख संघ शासित प्रदेश
(c) गोवा
(d) पंजाब

प्रश्नः हाल में खबरों में रही “पहचान पहल” किसकी पहल है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(d) कपड़ा मंत्रालय

प्रश्नः ई-कार लॉन्च करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह कौन सा बन गया है?
(a) दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट
(c) चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट
(d) वीओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट

प्रश्नः भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ने किस देश के डेल्फ़्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (टीयू डेल्फ़्ट) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) नीदरलैंड
(d) यूएसए

प्रश्नः इंद्र 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह अगस्त 2021 में बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया।
  2. यह भारतीय और रूसी सेनाओं के बीच एक अभ्यास था।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य ने अपनी तरह का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्लिकेशन ‘भूकैम्प अलर्ट’ नाम से लॉन्च किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) असम
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः नए नियमों के अनुसार, बैंकों को उन ग्राहकों का चालू खाते खोलने की अनुमति नहीं है जहां:
(a) लोन लेने वाले का उसी बैंक में उसकी कुल उधारी का 10 फीसदी से कम हिस्सा हो।
(b) लोन लेने वाले का उसी बैंक में उसकी कुल उधारी का 5 फीसदी से कम हिस्सा हो।
(c) लोन लेने वाले का उसी बैंक में उसकी कुल उधारी का 15 फीसदी से कम हिस्सा हो।
(d) लोन लेने वाले का उसी बैंक में उसकी कुल उधारी का 20 फीसदी से कम हिस्सा हो।

प्रश्नः अगस्त 2021 में किस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से कोरल को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों वाले सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंडोनेशिया
(c) थाईलैंड
(d) कंबोडिया

प्रश्नः कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर (CDRI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. कनाडा हाल ही में इस पहल में शामिल हुआ है।
  2. सीडीआरआई को भारत द्वारा सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था।
  3. केवल राष्ट्रीय सरकारें ही सीडीआरआई में शामिल हो सकती हैं।

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस संगठन ने दुनिया भर में 100 भारतीय मिशनों/दूतावासों में आत्मानिर्भर भारत कॉर्नर स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) नीति आयोग
(b) ट्राइफेड
(c) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
(d) कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण

प्रश्नः स्मार्ट आंगनवाड़ी परियोजना किसकी पहल है?
(a) केरल सरकार
(b) तमिलनाडु सरकार
(c) आंध्र प्रदेश सरकार
(d) कर्नाटक सरकार

GS TIMES AUGUST 2021 कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

5 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. लंदन को निर्यात किए गए ड्रैगन फ्रूट की एक खेप गुजरात के कच्छ क्षेत्र के किसानों से मंगवाई गई थी।
  2. बहरीन को निर्यात किए गए ड्रैगन फ्रूट की एक खेप पश्चिम मिदनापुर के किसानों से मंगवाई गई थी।
  3. ड्रैगन फ्रूट की एक खेप जो महाराष्ट्र के सांगली के किसानों से ली गई थी, दुबई को निर्यात की गई थी।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत सरकार के हाल के आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता 2031 तक 22,480 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है।
  2. देश में कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी 2020-21 में लगभग 3.1 प्रतिशत है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2021 में एसोसिएट पर्यवेक्षक के रूप में भारत किस भाषाई देशों के समुदाय में शामिल हुआ है?
(a) फिनिश भाषा
(b) स्पेनिश भाषा
(c) फ्रेंच भाषा
(d) पुर्तगाली भाषा

प्रश्नः आईएसी विक्रांत से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. इसे भारतीय नौसेना के लिए कोचीन शिपयार्ड द्वारा स्वदेशी रूप से बनाया गया है।
  2. देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विमानवाहक पोत के आकार का जहाज पूरी तरह से 3डी में तैयार किया गया है।
  3. ‘विक्रांत’ की लगभग 28 समुद्री मील की शीर्ष गति और लगभग 7,500 समुद्री मील की एंड्योरेंस के साथ 18 समुद्री मील की परिभ्रमण गति है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः “सबकी योजना सबका विकास” अभियान किससे संबंधित है?
(a) ग्राम पंचायत विकास योजना
(b) महात्मा गांधी नरेगा
(c) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
(d) प्रधान मंत्री गरीब कल्याण

प्रश्न: उत्तर प्रदेश सरकार ने “झांसी रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर क्या करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है?
(a) रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
(b) वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
(c) मणिकर्णिका लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
(d) मनु लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

प्रश्न: म्यांमार में वार्ता प्रक्रिया की मध्यस्थता के लिए आसियान के विशेष दूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रेटनो मार्सुडो
(b) सेरी हिशामुद्दीन तुन हुसैन
(c) एरीवान यूसुफ
(d) डॉन प्रमुदविनई

प्रश्नः आईएमएफ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने अगस्त 2021 में किस माध्यम से आरक्षित निधि में 650 अरब डॉलर के आवंटन को मंजूरी दी है?
(a) यूएस डॉलर
(b) यूरो
(c) एसडीआर
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः किस देश में एप्लाइड ज्योमेट्री क्ले टैबलेट का सबसे पुराना ज्ञात उदाहरण Si.427 खोजा गया है?
(a) मिस्र
(b) इराक
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) केन्या

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भुगतान बैंकों को निवेश बैंकर की गतिविधियों को अंजाम देने की अनुमति है ।
  2. भुगतान बैंकों को “स्व-प्रमाणित सिंडिकेट बैंकों” के रूप में कार्य करने की अनुमति है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: स्व-प्रमाणित सिंडिकेट बैंक कौन से हैं?

  1. वे बैंक जो सेबी से प्रमाणित हैं।
  2. बैंक जो स्टार्ट-अप के संबंध में सेवाएं प्रदान करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में संशोधन के बाद हस्ताक्षर करने वाला पांचवां देश बन गया है?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी

प्रश्नः “सफोआम” (Safoam) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसका गठन अगस्त 2021 में हुआ था।
  2. इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में वंचित किसानों को मृदा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ‘एजेंसी बैंक’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. इंडसइंड बैंक को सेबी द्वारा ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में कार्य करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
  2. उन बैंकों को ‘एजेंसी बैंक’ कहा जाता है जो सरकारी कारोबार के संचालन में शामिल होते हैं ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा नीलम (एक कीमती रत्न) का एक क्लस्टर किस देश में पाया गया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) श्रीलंका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः स्टीवन वेनबर्ग, जिनका हाल में निधन हो गया, को उनके किस काम के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(a) क्वांटम इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में खोज के लिए
(b) परमाणु शेल संरचना पर खोज के लिए
(c) होलोग्राफिक पद्धति के आविष्कार के लिए
(d) प्रकृति के दो मौलिक बलों को एकजुट करने पर खोज के लिए

4 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः फेसबुक ने मेटावर्स पर काम करने के लिए एक कार्यकारी टीम बनाई है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘मेटावर्स’ (metaverse) शब्द को परिभाषित करता है?

  1. यह एक साझा ऑनलाइन मंच पर फिजिकल , ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी के अभिसरण को संदर्भित करता है।
  2. यह एक अवधारणा है जिसमें ऐसी डिजिटल दुनिया बनाना शामिल है जिसमें एक ही समय में कई लोग रह सकते हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने “ट्विस्टीज” (twisties) के मामले का सामना करने के बाद कई ओलंपिक स्पर्धाओं से अपना नाम वापस ले लिया। “ट्विस्टीज” क्या है?
(a) भावनाओं को नियंत्रित करने में असमर्थता
(b) शरीर पर नियंत्रण खोना
(c) मानसिक थकान की स्थिति
(d) पिछली घटनाओं को भूलना

प्रश्नः मद्रास विधान परिषद के 100वीं वर्षगांठ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. मद्रास विधान परिषद के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे।
  2. इस अवसर पर तमिलनाडु विधान सभा के परिसर में सी. एन. अन्नादुरई के चित्र का अनावरण किया गया।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस संस्थान ने वर्चुअल रियलिटी के लिए देश का पहला कंसोर्टियम ‘कंसोर्टियम फॉर वीआर/एआर/एमआर इंजीनियरिंग मिशन इन इंडिया’ (CAVE) लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार वर्ष 2020-21 में छुड़ाए गए कुल बच्चों में से आधे बच्चे किस राज्य में हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा

प्रश्नः क्रू स्पेस ट्रांसपोर्टेशन-100 (CST-100) किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है?
(a) स्पेसएक्स
(b) ब्लू ओरिजिन
(c) बोइंग
(d) वर्जिन गैलेक्टिक

प्रश्नः किस बैंक ने अपने योनो ऐप के लिए एक नया सुरक्षा फीचर-‘सिम बाइंडिंग’ लॉन्च किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2021 में किस कंपनी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) अमेज़ॅन
(b) एप्पल
(c) सीवीएस हेल्थ
(d) वॉलमार्ट

प्रश्नः इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक, 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

  1. यह विधेयक इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 में संशोधन करता है।
  2. यह विधेयक एमएसएमई के लिए एक वैकल्पिक दिवाला समाधान प्रक्रिया पेश करता है।
  3. कम से कम एक लाख रुपये के डिफॉल्ट की स्थिति में पूर्व-पैकेज्ड दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन दायर किया जा सकता है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1. 2 और 3

प्रश्नः ओडिशा के गोपालपुर के हेरिटेज कोस्टल पोर्ट पर पहुंचने वाला भारतीय नौसेना का पहला जहाज कौन सा है?
(a) आईएनएस खंजर
(b) आईएनएस तलवार
(c) आईएनएस त्रिकंद
(d) आईएनएस तबर

प्रश्नः टोक्यो पैरालिंपिक के लिए थीम सॉन्ग क्या है?
(a) हम तैयार हैं
(b) हम जीतेंगे
(c) कर दे कमाल तू
(d) हम दिखा देंगे

प्रश्नः टैलिसमैन सेबर 2021 (Talisman Sabre 2021) अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह एक बहुपक्षीय अभ्यास था जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने भी भाग लिया।
  2. यह कोरल सागर के ऊपर आयोजित किया गया था।
  3. भारत का प्रतिनिधित्व आईएनएस तबर ने किया।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस राज्य को उसकी ‘शिल्पसाथी ’ योजना के लिए स्कोच पुरस्कार मिला है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) राजस्थान
(d) असम

प्रश्नः किस देश का नखचिवन स्वायत्त क्षेत्र हाल में सैन्य हमले के कारण चर्चा में रहा?
(a) अज़रबैजान
(b) यमन
(c) इरिट्रिया
(d) यूक्रेन

प्रश्नः कोविड-19 के खिलाफ अपने लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा बन गया है?
(a) नागपुर
(b) कोच्चि
(c) भुवनेश्वर
(d) शिलांग

3 AUGUST 2021 (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः “हंगर हॉटस्पॉट” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. दुनिया में 23 ग्लोबल हंगर हॉटस्पॉट हैं।
  2. विश्व आर्थिक मंच द्वारा “हंगर हॉटस्पॉट्स” पर रिपोर्ट जारी की गई है।
  3. भारत  ग्लोबल हंगर हॉटस्पॉट में शामिल  है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः गोवा भूमिपुत्र अधिकारिणी विधेयक, 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह राज्य में 50 वर्षों तक रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘भूमिपुत्र ‘ के रूप में मान्यता देता है।
  2. एक बार भूमिपुत्र के रूप में मान्यता प्राप्त होने के बाद, एक व्यक्ति 250 वर्ग मीटर से अनधिक  के अपने घर के स्वामित्व का दावा कर सकता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने डिस्कवर्ड स्मॉल फील्ड (डीएसएफ) बिड राउंड-III लॉन्च किया है?
(a) खान मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
(d) संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः 3 लाख 3000 करोड़ रुपये की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना किससे संबंधित है?
(a) उर्वरक सब्सिडी
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(c) टीकाकरण
(d) बिजली क्षेत्र

प्रश्नः पी.वी. सिंधु के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

  1. पी.वी. सिंधु लगातार दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
  2. पी.वी. सिंधु सिंधु ने चेन युफेई को हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता।
  3. ओलंपिक खेलों में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधु एकमात्र भारतीय एथलीट हैं ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः असम और मिजोरम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) असम और मिजोरम  164.6 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं।
(b) असम और मिजोरम  134.4 किलोमीटर की  सीमा साझा करते हैं।
(c) असम और मिजोरम 216.3 किलोमीटर की  सीमा साझा करते हैं।
(d) असम और मिजोरम 187.2 किलोमीटर की  सीमा साझा करते हैं।

प्रश्नः आयुष मंत्रालय ने किस हर्बल पादप के अध्ययन करने के लिए ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के साथ  सहयोग किया है?
(a) मुलेथिस
(b) वज्रदंती
(c) अश्वगंधा
(d) अगरकस्थी  

प्रश्नः हाल में मीडिया में ‘ग्रीन स्वान रिस्क्स’ (green swan risks) शब्द का उल्लेख किसके मामलों के संदर्भ में किया गया?
(a) संरक्षित क्षेत्रों में जैव विविधता का नुकसान
(b) फसल रोग और खाद्य सुरक्षा
(c) वित्तीय प्रणालियों पर जलवायु जोखिम
(d) मुद्रास्फीति पर उच्च खाद्य कीमतों के जोखिम

प्रश्नः भारतीय सेना और चीन के पीएलए के बीच किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के कोंगरा ला में एक हॉटलाइन स्थापित की गई है?
(a) सिक्किम
(b) लद्दाख
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः किस देश के व्यापार आयोग ने “राइट-टू-रिपेयर” प्रदान करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडन
(c) यूएसए
(d) भारत

प्रश्नः सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1972 में संशोधन करता है।
  2. यह कुछ बीमा कंपनियों में केंद्र सरकार की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अनिवार्य प्रावधान को हटाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2  

प्रश्नः यूएसएफडीए ने किस कंपनी के सेमग्ली को पहले इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर इंसुलिन उत्पाद के रूप में मंजूरी दी है?
(a) ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स
(b) एबट इंडिया
(c) भारत बायोटेक
(d) बायोकॉन

प्रश्नः “सैटनव नीति – 2021” ((SATNAV Policy – 2021)) किसने जारी की है?
(a) सेबी
(b) सीएसआईआर
(c) इसरो
(d) आरबीआई

प्रश्नः ओलंपिक खेलों में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक कौन बनीं हैं ?
(a) एम्मा मैककेन
(b) जैक मैकलॉघलिन
(c) केट कैंपबेल
(d) केली मैककेन

प्रश्नः टोक्यो ओलिंपिक में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व का सबसे तेज धावक कौन बना है?
(ए) एफ केर्ली
(बी) ए डी ग्रासे
(सी) लेमंट जैकब्स
(डी) अकानी सिम्बिन

प्रश्नः लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(a) कृष्णा एला
(b) साइरस पूनावाला
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) चानू सैखोम मीराबाई

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस जगह फोरेंसिक विज्ञान संस्थान की नींव रखी?
(a) भोपाल
(b) नोएडा
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी

प्रश्नः नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह अध्यक्ष के पद को गैर-कार्यकारी बनाता है।
  2. विधेयक के द्वारा बोर्ड के सदस्यों की संख्या को मौजूदा चार से बढ़ाकर आठ कर दिया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

1-2 AUGUST 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः कुथिरन सुरंग के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह केरल की पहली सड़क सुरंग है।
  2. सुरंग मथिकेतन शोला राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने के लिए डिजाइन किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ई-रूपी (E-RUPI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है।
  2. इसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकसित किया गया है।
  3. इसका उपयोग योजनाओं के तहत सब्सिडी देने के लिए भी किया जा सकता है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) द्वारा 2021 में आयोजित समर बूटकैंप का क्या नाम था?
(a) एटीएल टिंकरप्रेन्योर
(b) एटीएल इनोवेप्रेन्योर
(c) एटीएल इंडोप्रेन्योर
(d) एटीएल टेलीप्रेन्योर

प्रश्नः मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह पूरे देश में 1 अगस्त, 2021 को मनाया गया।
  2. यह दिवस तीन तलाक के खिलाफ कानून के अधिनियमन का जश्न मनाने के लिए मनाया गया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः यूटेलसैट क्वांटम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे 30 जुलाई, 2021 को एरियन 6 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था।
  2. यह दुनिया का पहला वाणिज्यिक पूर्णतः पुन: प्रोग्राम योग्य उपग्रह है।
  3. 3.5 टन के क्वांटम मॉडल में आठ संचार बीम हैं।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः देसोई घाटी वन/सुरंगकोंग नामक दो स्थानों पर व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए किन दो राज्यों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) असम और मिजोरम
(b) असम और नागालैंड
(c) मिजोरम और नागालैंड
(d) मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः 30 जुलाई, 2021 को जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक को किसने संबोधित किया?
(a) मीनाक्षी लेखी
(b) अनुराग ठाकुर
(c) जी किशन रेड्डी
(d) प्रह्लाद सिंह पटेल

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘के-शेप्ड’ रिकवरी (K-shaped recovery) की व्याख्या करता है?
(a) मंदी के बाद, अर्थव्यवस्था को ठीक होने में दो साल से अधिक समय लगता है
(b) मंदी के बाद, अर्थव्यवस्था तेज गति से ठीक हो जाती है
(c) मंदी के बाद, अर्थव्यवस्था के विभिन्न हिस्सों में समान दरों पर सुधार होने लगता है।
(d) मंदी के बाद, अर्थव्यवस्था के विभिन्न हिस्से अलग-अलग दरों पर रिकवरी करते हैं

प्रश्नः किस शिपयार्ड ने अपनी बिल्डिंग डॉक से एक बार में पांच जहाजों को लॉन्च करके एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स

प्रश्नः फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट वेसल्स (FBOP) को किसके लिए लॉन्च किया गया है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय तट रक्षक
(c) सीमा सुरक्षा बल
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः पर्यावरण सामाजिक शासन (ESG) रिपोर्ट प्रकाशित करने वाला भारत का पहला घरेलू विमान सेवा कौन-सी है?
(a) एयर इंडिया
(b) विस्तारा
(c) स्पाइसजेट
(d) इंडिगो

प्रश्नः भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किनके लिए ‘नेशनल एग्जिट टेस्ट (NeXT)’ प्रस्तावित किया है?
(a) आईआईटी छात्र
(b) एमबीबीएस छात्र
(c) आईआईएम छात्र
(d) एलएलबी छात्र

प्रश्नः हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक के माध्यम से बजरी ले जाने वाली पहली मालगाड़ी दमदीम स्टेशन से रवाना हुई।
  2. हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक का उद्घाटन 17 फरवरी 2021 को किया गया था।
  3. हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक असम और पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश में माल के पारगमन के लिए एक छोटा मार्ग प्रदान करेगा।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत सरकार ने किसे महालेखा नियंत्रक (सीजीए) नियुक्त किया है?
(a) श्री रोमेश आचार्य
(b) श्री अभिषेक दत्त
(c) श्री दीपक दास
(d) श्री शिव मोहन झा

प्रश्नः भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का पदभार कब ग्रहण किया है?
(a) 1 जुलाई, 2021
(b) 1 अगस्त, 2021
(c) 1 जनवरी, 2021
(d) 20 जुलाई, 2021

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा विकसित बायोटेक-प्राइड क्या है?
(a) दर्द निवारक उत्पाद
(b) फोर्टिफाइड खाद्य
(c) दिशानिर्देश
(d) कीटाणुनाशक

प्रश्नः भारत में जैविक खेती के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. प्रमाणित जैविक क्षेत्र के मामले में भारत पांचवें स्थान पर है।
  2. जैविक किसानों की संख्या के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किसने ‘तक्षशिला’ नामक एक समर्पित प्रौद्योगिकी मंच विकसित किया है?
(a) सीबीएसई
(b) एनएसडीसी
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) नीति आयोग

प्रश्नः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चिनसुरा में किस यूरोपियन की १७वीं शताब्दी के एक कब्रिस्तान का जीर्णोद्धार किया है?
(a) डेन कब्रिस्तान
(b) डच कब्रिस्तान
(c) फ्रेंच कब्रिस्तान
(d) अंग्रेजी कब्रिस्तान

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी एंबेसडर-एट-लार्ज के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) रशद हुसैन
(b) शुजात हुसैन
(c) अकबर हुसैन
(d) राहत हुसैन

प्रश्नः किस राज्य में कृषिकर्ण परियोजना शुरू की गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) कर्नाटक

GS TIMES AUGUST 2021 कर्रेंट अफेयर्स PCS क्विज, साथ में उत्तर और विस्तृत व्याख्या PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (AUGUST 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *