फ्रेंच ओपन 2021 विजेताओं की सूची

  • पुरुष एकल: नोवाक जोकोविच (सर्बिया) ने स्टेफानोस सितसिपास (ग्रीस) को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर 13 जून को रोलैंड गैरो में फ्रेंच ओपन पुरुष एकल ट्रॉफी जीता। यह जोकोविच का 19वां ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी है। इसके साथ ही जोकोविच ओपन युग में कम से कम दो बार प्रत्येक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।
  • महिला एकल: चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी बारबरा क्रेजसिकोवा (Barbora Krejcikova) ने इतिहास रचते हुए फ्रेंच ओपन का महिला एकल का खिताब जीता। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची और रूस की एनास्तासिया पावल्युचेनकोवा (Anastasia Pavlyuchenkova) को तीन सेट के मुकाबले में 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर चैंपियन बनीं। फ्रेंच ओपन का महिला एकल का खिताब जितने वाली वह प्रथम चेक महिला है।
  • पुरुष युगल: फ्रांसीसी जोड़ी पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत (Pierre-Hugues Herbert and Nicolas Mahut) ने कज़ाख अलेक्जेंडर बुब्लिक और एंड्री गोलुबेव को 4-6, 7-6 (1) 6-4 से पराजित कर पुरुष युगल का ख़िताब जीता।
  • महिला युगल: चेक बारबोरा क्रेजसिकोवा और हमवतन कतेरीना सिनियाकोवा (Barbora Krejcikova and Katerina Siniakova) ने इगा स्विएटेक और बेथानी माटेक-सैंड्स को 6-4 6-2 से हराकर महिला युगल ट्रॉफी जीती। विगत 21 वर्षों में क्रेजिसिकोवा पेरिस में महिला एकल और युगल दोनों खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। इससे पहले फ्रांसीसी महिला मैरी पियर्स ने 2000 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • मिक्स डबल्स: जो सैलिसबरी (ब्रिटेन) और अमेरिकी देसीरा क्रॉज़िक (Joe Salisbury and Desirae Krawczyk) ने फ्रेंच ओपन मिक्स डबल्स (मिश्रित युगल) का ख़िताब जीतने के लिए रूसी जोड़ी एलेना वेस्नीना और असलान करात्सेव को 2-6, 6-4, 10-5 से हराया।

CLICK HERE FOR UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, RPSC, MPPSC DAILY CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *