करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-31 मई, 2020

ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

31 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 7.75 प्रतिशत बचत बॉण्ड स्कीम 2018, जिसे केंद्र सरकार बंद कर दिया है, के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसमें अप्रवासी भारतीयों को निवेश की अनुमति नहीं थी।
(b) बॉण्ड की परिपक्वता अवधि सात वर्ष थी।
(c) ब्याज दरों में गिरावट की वजह से इस बॉण्ड को बंद कर दिया गया।
(d) यह बचत बॉण्ड स्कीम कर मुक्त थी।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मीडिया में अक्सर ‘सेक्शन 230 ऑफ द कम्युनिकेशंस डिसेंसी एक्ट’ पद का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) व्यापार विवाद निपटान-विश्व व्यापार संगठन
(c) सुरक्षा परिषद् में किसी प्रस्ताव का पारित होना
(c) सोशल मीडिया कंपनियों को उन्मुक्ति-यूएस
(d) कॉपीराइट उल्लंघन-ट्रिप्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पिलैजिक पक्षी’ को पश्चिम बंगाल की कुछ जगहों पर पहली बार देखा गया है। पिलैजिक पक्षियों की क्या विशिष्टता है?
(a) ये पक्षी केवल रात्रि में दिखाई देते हैं।
(b) ये पक्षी केवल जंगलों में दिखाई देते हैं।
(c) ये हिमालय में अधिक ऊंचाई पर प्राप्त होते हैं।
(d) ये पक्षी खुले समुद्र में प्राप्त होते हैं।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में टिड्डियों की किस प्रजाति ने हमले किये जिससे बड़ी मात्र में फसल बर्बाद हुये?
(a) लोकस्टा माइग्रेटोरिया
(b) शिस्टोसेरका ग्रिगारिया
(c) नोमैडक्रिस सुकिंक्टा
(d) एनाक्रिडियम एसपी-
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वाधिक कमाई वाले एथीलटों की फोर्ब्स सूची 2020 में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लियोनल मेस्सी
(c) रोजर फेडरर
(d) टाइगर वूड्स

कोविड-19 लॉकडाउन में भी हम सेवा दे रहे हैं. हमे आपका सपोर्ट चाहिए ताकि हम अपना प्रयास जारी रख सके. आपका छोटा प्रयास भी हमें आधार प्रदान कर सकता है. कृपया 9818187354 पर Paytm, Google Pay or Phone Pe पर योगदान दें. आप pdf खरीद कर हमारे प्रयास को जारी रखने में सहायता दें

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

30 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘दक्षिण अटलांटिक विसंगति’ (साउथ अटलांटिक एनोमैली) पद मीडिया में किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ था?
(a) हरिकेन की आवृत्ति में वृद्धि
(b) वैश्विक तापवृद्धि
(c) पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
(d) ओजोन छिद्र

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘इकाबॉग’ पुस्तक की लेखिका कौन हैं?
(a) वर्जिनिया वूल्फ
(b) टोनी मॉरीसन
(c) जे.के.रॉलिंग
(d) माग्रेट अटवूड

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘द ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ किस संगठन की पहल है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) जी-20
(d) जी-7

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मानव कोशिका का कौन सा प्रोटीन नोवेल कोरोनावायरस के लिए रिसेप्टर की भूमिका निभाता है?
(a) एफओएक्सपी3
(b) सीडीएच2
(c) सीसीएल5
(d) एसीई-2

प्रश्नः निम्नलिखित में से कहां पर 28 मई, 2020 को मिसाइल पार्क अग्निप्रस्थ की नींव रखी गई है?
(a) आईएनएस गरूड़
(b) आईएनएस बाज
(c) आईएनएस कलिंग
(d) आईएनएस हंसा

प्रश्नः राज्यसभा सांसद एम.पी. वीरेंद्र कुमार, जिनका हाल में निधन हो गया, किस दैनिक के प्रबंध निदेशक थे?
(a) तुगलक
(b) मलयालम मनोरमा
(c) मातृभूमि
(d) दक्कन हेरॉल्ड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में ‘नोयाल कायाकल्प परियोजना’ की नींव रखी गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने ‘रोजगार सेतु’ स्कीम आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
उत्तरः b

प्रश्नः अजीत जोगी, जिनका हाल में निधन हो गया, थेः
(a) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री
(b) छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री
(c) छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री
(d) छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

1-31 मई 2020 के करेंट अफेयर्स क्विज की उत्तर व व्याख्या सहित पीडीएफ 5 जून से उपलब्ध है। इसे आप पेटीएम/गूगल पे/फोन पे से 50 रुपये का भुगतान (Mob 9818187354) कर अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। हमें कॉल करें (07428811251) या ईमेल ([email protected]) करें।

29 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के ‘माय सोन’ विरासत स्थल के चाम मंदिर परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 9वीं शताब्दी का एक शिवलिंग प्राप्त हुआ है?
(a) लाओस
(b) थाईलैंड
(c) वियतनाम
(d) म्यांमार

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चीन का कूटनीतिक सिद्धांत ‘अपनी ताकत छिपाओ, अपने समय का इंतजार करो’, जो हाल में चर्चा में रहा, का प्रतिपादक कौन है?
(a) माओत्से तुंग
(b) डेंग शिआओपिंग
(c) जियांग जेमिन
(d) शी जिनपिंग

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ओलिवर विलियमसन, जिनका हाल में निधन हो गया, को किस विषय में नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(a) अर्थशास्त्र
(b) भौतिकी
(c) चिकित्सा
(d) रसायनविज्ञान

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः चारू मुसेल, जिसने केरल के तट पर हमलावर रूप ले लिया है, कहां की स्थानिक (नेटिव) प्रजाति है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
उत्तरः b (दक्षिण और मध्य अमेरिकी तटों की स्थानिक मुसेल प्रजाति (Charru mussel) इन दिनों हमलावर रूप लेते हुए केरल के बैकवाटर में तेजी से फैल रही है और अन्य मुसेल और क्लैम प्रजातियों को बाहर कर रही है साथ ही सीपी (मोलस्क) मत्स्य पालन में लगे मछुआरों की आजीविका को खतरा पहुंचा रही है।  जर्नल ऑफ एक्वाटिक बायोलॉजी एंड फिशरीज में प्रकाशित एक पत्र के अनुसार, चारु मुसेल (माइटेला स्ट्रिगाटा) का तेजी से प्रसार ओखी चक्रवात से हो सकता है, जिसने 2017 में इस क्षेत्र को प्रभावित किया था। सर्वेक्षण में कडिनमकुलम, परावुर, एडवा-नादायरा, अष्टमुडी, कायमकुलम, वेम्बनाड, चेतुवा और पोन्नानी एस्चुअरी / बैकवाटर्स में चारु मुसेल की उपस्थिति दर्ज की गई है। कोल्लम जिले का रामसर स्थल अष्टमुडी झील सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसने एशियाई हरी मुसेल (पर्ना विरिडिस) और खाद्य सीपी मैग्लाना बिलिनैटा (स्थानीय रूप से मुरिंगा के रूप में जाना जाता है) का स्थान ले लिया है। बाहरी से, चारु मुसेल हरे और भूरे रंग के मुसेल जैसा दिखता है, लेकिन आकार में बहुत छोटा है। अष्टमुडी झील में, चारु मूसल ने 2018 और 2019 में प्रजनन आबादी की स्थापना की थी और ‘वरनाथन कक्का ’ (varathan kakka) (एलियन मोलस्क) का उपनाम प्राप्त कर लिया था.)

प्रश्नः लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के समानांतर भारत द्वारा निर्मित किस सड़क की वजह से चीन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है?
(a) डुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी
(b) मुलबेख-न्योमा-दौलत बेग ओल्डी
(c) चांगथांग-श्योक-न्योमा
(d) डुरबुक-मुलबेख-दौलत बेग ओल्डी

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसे ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) सुशील कुमार
(c) अंजू बॉबी जॉर्ज
(d) नरिंदर बत्रा

प्रश्नः जलासांगी का ईश्वरा मंदिर, जो अक्सर मीडिया में दिखाई देता है, किस काल के वास्तुकाल का उदाहरण है?
(a) इक्ष्वाकु वंश
(b) राष्ट्रकूट वंश
(c) उत्तर चालुक्य
(d) पल्लव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने आठ सौ किलोमीटर सड़कों को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः विश्व डुगोंग दिवस कब मनाया गया?
(a) 24 जनवरी, 2020
(b) 18 फरवरी, 2020
(c) 20 अप्रैल, 2020
(d) 28 मई, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तेजस एमके-1 एफओसी विमान को भारतीय वायुसेना के किस स्क्वैड्रन में शामिल किया गया है?
(a) स्क्वैड्रन संख्या 14
(b) स्क्वैड्रन संख्या 18
(c) स्क्वैड्रन संख्या 72
(d) स्क्वैड्रन संख्या 26
उत्तरः b

प्रश्नः एलजीआर, सोनासाल एवं बिंदली किस फसल की भारतीय जीनोटाइप है?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) मक्का
(d) सरसो

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

27 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने घोषणा की है कि ‘फसल विनियमन’ का अनुपालन करने वाले किसानों को ही रयुतु बंधु का लाभ प्राप्त होगा?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) तेलंगाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस फसल/फल की बीमारी के संदर्भ में ‘ट्रॉपिकल रेस-4’ चर्चा में रही?
(a) संतरा
(b) टमाटर
(c) केला
(d) गेहूं
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खोजी गई ‘पुंटियस सैंक्टस’ निम्नलिखित में से किसकी नई प्रजाति है?
(a) मेढ़क
(b) सांप
(c) अदरख
(d) मछली
उत्तरः d (कोल्लम (तमिलनाडु) में बीवीएम गवर्नमेंट कॉलेज के जंतुविज्ञान विभाग के एक शोधकर्ता ने मेलनकन्नी में की मीठे पानी की साइप्रिनिडे परिवार की छोटी मछली की एक नई प्रजाति की खोज की है। सिल्वर रंग की इस नयी मछली प्रजाति का नाम पुंटियस सैन्क्टस (Puntius sanctus) रखा गया है, जो कि लोकप्रिय धर्म स्थली है। शोधकर्ता मैथ्यूज प्लमूटिल ने मछली की नई प्रजाति की पहचान की और उनका नाम रखा। मछली 7 सेमी की लंबाई तक बढ़ सकती है। इसका उपयोग भोजन के रूप में और एक्वेरियम के रूप में किया जाता है। पुंटियस प्रजाति को स्थानीय रूप से केरल में ‘पराल’ और तमिलनाडु में ‘केंडे’ के नाम से जाना जाता है। )

प्रश्नः भारत ने किस देश को टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम के लिए मैलाथियान टेक्निकल निर्यात किया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मालदीव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के कातकारी समुदाय द्वारा गिलोय नामक चिकित्सकीय पौधा के विपणन की खबर आयी थी?
(a) उत्तराखंड
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संदर्भ में ‘ई-मस्टर रोल’ मीडिया में अक्सर दिखाई देता है?
(a) सीएजी की कार्यप्रणाली
(b) सर्वोच्च न्यायालय में अपील
(c) मनरेगा
(d) सरकारी कर्मचारियों की प्रोन्नति
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आमतौर पर ‘मेडे’ (MayDay) संचार का उपयोग कब किया जाता है?
(a) किसी विमान के संकट में होने पर
(b) अंतरिक्षयात्रियों द्वारा किसी बड़ी उपलब्धि पर
(c) दो राष्ट्राध्यक्षों द्वारा सीधे संवाद पर
(d) किसी संकटग्रस्त वन्यजीव को बचाने के लिए
उत्तरः a

प्रश्नः किस राज्य में ‘सोलर फेंस फार्मलैंड प्रोटेक्शन’ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बलबीर सिंह, जिनका हाल में निधन हो गया, किस तीन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के हिस्सा रहे, जिनमें भारत को स्वर्ण पदक हासिल हुआ?
(a) 1952, 1956 व 1960
(b) 1948, 1952 व 1956
(c) 1956, 1960 व 1964
(d) 1960, 1964 व 1968
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘बोस-आइंस्टाइन कंडेंसेंट’ (बीईसी), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) हाल में खोजा गया एक नया ग्रह
(b) वायु शोधक उपकरण
(c) पदार्थ की पांचवीं अवस्था
(d) वायु गति सिद्धांत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रामकिंकर बैज, जिन पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय द्वारा वर्चुअल टूर का आयोजन किया, किस राज्य के रहने वाले थे?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पुरदंर दास, जिनके जन्म स्थान को लेकर हाल में विवाद सामने आया, निम्नलिखित में से किसके प्रणेता माने जाते हैं?
(a) विशिष्टाद्वैतवाद
(b) वरकरी संप्रदाय
(c) कर्नाटक संगीत
(d) हिंदुस्तान संगीत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस वजह से कर्नाटक सरकार ने 1 जून से 31 जुलाई तक गहन समुद्र में मछली मारने पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए
(b) मछली जनन को बढ़ावा देने के लिए
(c) चक्रवात की आशंका को देखते हुए
(d) हरित शैवाल में बढ़ोतरी को देखते हुए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2019 का संयुक्त राष्ट्र संघ मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) सुमन गावनी
(b) अनुराधा शुक्ला
(c) शिरिन चंद्रन
(d) वसुंधरा चौकसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रवासी आयोग’ के गठन की घोषणा की है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तरः c

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

25 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ओपन स्काई ट्रीटी’ (ओएसटी), जिससे अमेरिका ने छोड़ने की घोषणा की है, के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इस संधि पर 1992 में हस्ताक्षर हुआ था और 2002 में यह लागू हुयी।
2. इस संधि को 34 देशों ने अनुमोदन (रैटिफाय) किया है जिनमें भारत भी शामिल है।
3. यह संधि सदस्य देशों की शस्त्र विकास की विमान से सशस्त्र निगरानी की अनुमति प्रदान करती है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डिजिटल करेंसी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट (डीसीईपी) किस देश की डिजिटल करेंसी है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) सिंगापुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किन दो देशों के बीच के संबंधों को कूटनीतिज्ञों ने ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता की संज्ञा दी?
(a) भारत-नेपाल
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान-अफगानिस्तान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने एमएसएमई सेक्टर के पुनरूद्धार के लिए ‘रिस्टार्ट’ (ReStart) कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एश्ले कूपर, जिनका हाल में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) फुटबॉल
(d) बॉक्सिंग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर
(b) 25 मार्च
(c) 17 अप्रैल
(d) 23 मई
उत्तरः d
पूरे विश्व में 23 मई, 2020 को विश्व कछुआ दिवस मनाया गयौ। कछुआ के संरक्षण में मदद करने तथा इसके नष्ट होते पर्यावास को संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रतिवर्ष 23 मई को कछुआ दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1990 में स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन अमेरिकन टॉरट्वाइज रेस्क्यू (एटीआर) इस दिवस का प्रायोजक है। यह संगठन कछुओं की सभी प्रजातियों के संरक्षण के लिए उपायों को समर्थन प्रदान करता है।

प्रश्नः लगभग पांच दशकों के पश्चात किस राज्य के वंसदा नेशनल पार्क में दुर्लभ एशियाई जंगली कुत्ते, जिन्हें ढ़ोल भी कहा जाता है, देखा गया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अम्फान चक्रवात, जिसे थाइलैंड ने नाम दिया था, का थाई भाषा में क्या मतलब होता है?
(a) तेज पवन
(b) ईश्वरीय अभिशाप
(c) आकाश
(d) महासागरीय लहर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मई 2020 में किस राज्य ने खेल को उद्योग का दर्जा प्रदान किया है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

JOIN OUR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS GS-1 MONTHLY TEST SERIES

23 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) डॉ. हर्षवर्धन एक साल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सक्युटिव बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं।
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सक्युटिव बोर्ड के 147वें अधिवेशन के दौरान डॉ. हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सक्युटिव बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं।
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व एक्सक्युटिव बोर्ड में होता है।
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सक्युटिव बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया?
(a) 18 फरवरी, 2020 को
(b) 24 मार्च, 2020 को
(c) 26 अप्रैल, 2020 को
(d) 21 मई, 2020 को
उत्तरः d

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने हाल में किस फसल में पाये जाने वाले दो बौना जीनों ‘आरएचटी 14’ एवं ‘आरएचटी 18’ का मानचित्रण किया है?
(a) धान
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) सरसों
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘सोनिक बूम’ क्या है?
(a) नासा का एक अंतरिक्षयान
(b) महासागरों में पानी के भीतर पनडूब्बी के प्रवेश से उत्पन्न आवाज
(c) ध्वनि की गति से भी तेज गति से उड़ान भरने वाले विमान की आवाज
(d) हवा की गति से भी तेज गति से उड़ान भरने वाले विमान की आवाज

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य
(b) जैव विविधता एवं सतत पर्यटन
(c) हमारे समाधान प्रकृति में हैं
(d) सतत विकास के लिए जैव विविधता
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ब्राडिनोपिगा कोंकणेंसिस (Bradinopyga konkanensis), जिसे हाल में खोजा गया है, किसकी प्रजाति है?
(a) ड्रैगनफ्लाई
(b) माइग्रैंट हॉकर
(c) ग्रीन डार्मर
(d) ब्लैक डार्टर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना आरंभ किया गया है?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘टूर ऑफ द ड्यूटी’ टर्म का प्रयोग किया गया था?
(a) सरकारी कर्मचारियों का विदेशों में प्रशिक्षण
(b) स्वास्थ्यकर्मियों का अस्पतालों में तैनाती
(c) चिकित्सा पर्यटन
(d) आम नागरिकों को सेना में सेवा देने का मौका
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘एनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण’ परियोजना आरंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) त्रिपुरा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की किन दो कंपनियों ने मई 2020 में एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) पावरग्रिड एवं इंडियन ऑयल
(b) ओएनजीसी एवं एनटीपीसी
(c) गेल एवं पावरग्रिड
(d) एनटीपीसी एवं इंडियन ऑयल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया?
(a) 11 मई, 2020 को
(b) 24 अप्रैल, 2020 को
(c) 20 मई, 2020 को
(d) 23 मई, 2020 को

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

21 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्री श्री नीतिन गडकरी की 19 मई, 2020 की घोषणा के अनुसार किन उद्यमों को ‘मध्यम’ श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा?
(a) ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 30 करोड़ रुपये का निवेश एवं 120 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो
(b) ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 40 करोड़ रुपये का निवेश एवं 150 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो
(c) ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 50 करोड़ रुपये का निवेश एवं 200 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो
(d) ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 70 करोड़ रुपये का निवेश एवं 250 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मई 2020 में नेपाल द्वारा जारी नया मानचित्र में किन तीन भारतीय क्षेत्रों को नेपाली क्षेत्र के रूप में दर्शाया गया है?
(a) रूपनदेही, लिपुलेख एवं कालापानी
(b) कालापानी, लिंपियाधुरा एवं रूपनदेही
(c) मिरिक, कालापानी एवं लिपुलेख
(d) लिपुलेख, कालापनी एवं लिंपियाधुरा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘स्कीम फॉर फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज’ (एफएमई) की क्या-क्या विशेषताएं हैं?
1. यह एक केद्रीय प्रायोजित स्कीम है जिसमें केंद्र एवं राज्यों के बीच 60ः40 के अनुपात में व्यय का वहन किया जाएगा।
2. इस स्कीम का क्रियान्वयन 2020-21 से 2024-25 के बीच की जाएगी।
3. सूक्ष्म उद्यमों को अर्ह परियोजना लागत के 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये होगी।
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 3 सत्य है।
(c) केवल 2 व 3 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत योग्य एमसएएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड की 100 प्रतिशत गारंटी कवरेज किस संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा?
(a) नाबार्ड
(b) सिडबी
(c) एनसीजीटीसी
(d) एनएसडीएल
उत्तरः c (केंद्र सरकार ने 20 मई 2020 को योग्य एमएसएमई और इच्छुक मुद्रा कर्जदारों को तीन लाख करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग के लिए ‘आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना’ (Emergency Credit Line Guarantee Scheme : ECLGS) को मंजूरी दी। योजना के तहत, राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) द्वारा योग्य एमएसएमई और इच्छुक कर्जदारों को गारंटी युक्त आपातकालीन क्रेडिट लाइन सुविधा के रुप में तीन लाख रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग के लिए 100 फीसदी गारंटी कवरेज उपलब्ध कराई जाएगी। इस उद्देश्य के लिए भारत सरकार द्वारा मौजूदा और अगले तीन वित्तीय वर्षों के लिए 41,600 करोड़ रुपय की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कैबिनेट ने यह भी मंज़ूरी दी कि यह योजना जीईसीएल सुविधा के तहत इस योजना की घोषणा की तारीख से लेकर 31.10.2020 की अवधि में स्वीकृत सभी कर्जों या जीईसीएल के तहत 3,00,000 करोड़ रुपये तक की कर्ज राशि की स्वीकृति, इनमें से जो पहले हो, पर लागू होगी। )

प्रश्नः बूई (Buoys) नामक उपकरण का इस्तेमाल आमतौर पर किसमें किया जाता है?
(a) पहाड़ों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता मापने में
(b) खनिजों के अन्वेषण में
(c) महासागरीय तापमान मापने में
(d) वन्यजीवों की गतिविधि पर निगरानी करने में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न अम्फान चक्रवात की अत्यधिक ऊर्जा की क्या वजह रही?
(a) एल नीनो एवं पश्चिमी विक्षोभ
(b) अधिक उष्मा एवं पैंडेमिक लॉकडाउन
(c) एल नीनो एवं अधिक उष्मा
(d) पश्चिमी विक्षोभ एवं पैंडेमिक लाकडाउन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘सुपर साइक्लोन’ किसे कहा जाता है?
(a) न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाला चक्रवात
(b) न्यूनतम 200 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाला चक्रवात
(c) न्यूनतम 220 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाला चक्रवात
(d) न्यूनतम 350 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाला चक्रवात
उत्तरः c

प्रश्नः नाबार्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) के.वी. साजी
(b) राजेश कोटेचा
(c) गोविंद आर. चिंताला
(d) एम. वैद्यनाथन
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा/रही ‘अगापे-चित्रा मग्ना’ क्या है?
(a) आरएनए निष्कर्षण किट
(b) केरल में जनजातीय कला
(c) आयुर्वेदिक दवा
(d) पश्चिमी घाट में एक पौधा प्रजाति
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किस मंदिर के 100 प्रतिशत सोलराइजेशन की योजना का शुभारंभ किया है?
(a) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
(b) वैष्णोदवी मंदिर, जम्मू
(c) वेंकटेश्वर मंदिर, तिरूमला
(d) कोणार्क सूर्य मंदिर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के दो घटक कौन से हैं?
(a) केेंद्रीय योजना एवं राज्य योजना
(b) कृषि घटक एवं गैर-कृषि घटक
(c) केंद्रीय क्षेत्र एवं केंद्र प्रायोजित घटक
(d) स्व-वित्त पोषित एवं संस्थागत वित्त पोषित घटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

JOIN OUR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS GS-1 MONTHLY TEST SERIES

20 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत एवं चीन सीमा विवाद के संदर्भ में चर्चा में आया ‘गलवान घाटी क्षेत्र’ किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में है?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) उत्तराखंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दक्षिण अंडमान की एंडेमिक ‘पिनंगा अंडमानेंसिस’ हैः
(a) एक दुर्लभ केकड़ा
(b) एक दुर्लभ सांप
(c) एक दुर्लभ ताड़
(d) एक दुर्लभ आम

CLICK HERE FOR UPSC GS MAINS CURRENT TEST MODEL QUESTIONS

प्रश्नः माउंट हैरियट नेशनल पार्क किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) अंडमान-निकोबार
(d) लक्षद्वीप
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभतम पिग्मी हॉग को छोड़े जाने की खबर मीडिया में आयी थी?
(a) नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान
(b) भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान
(c) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(d) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पर्यावरणविदों ने किस राज्य में एटालिन जल विद्युत परियोजना को पर्यावणीय मंजूरी नहीं देने की अपील केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मांग की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने अपने उपग्रहों की रक्षा के लिए मई 2020 में ‘स्पेश ऑपरेशंस स्क्वाड्रन’ आरंभ करने की घोषणा की?
(a) जापान
(b) इजरायल
(c) चीन
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने मई 2020 में छह शहरों को फाइव स्टार कचरा मुक्त शहर घोषित किया है। कौन सा शहर इन छह शहरों में शामिल नहीं है?
(a) नवी मुंबई
(b) राजकोट
(c) इंदौर
(d) पुणे
उत्तरः d

प्रश्नः भारतीय रेलवे की सबसे शक्तिशाली मेड इन इंडिया रेल इंजन ‘12000 एचपी’ का निर्माण कहां हुआ है?
(a) वाराणसी
(b) राय बरेली
(c) कपुरथला
(d) मधेपुरा

JOIN OUR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS GS-1 MONTHLY TEST SERIES

19 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के ‘किरूना लौह अयस्क खान’ में खान से संबंधित अब तक का सबसे बड़ा भूकंप दर्ज किया गया?
(a) नॉर्वे
(b) आईसलैंड
(c) स्वीडेन
(d) स्विटजरलैंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘आर्टेमिस एकॉर्ड’, जिसकी घोषणा मई 2020 में की गई, क्या है?
(a) अंटार्कटिका में खनिजों के खनन संबंधी सिद्धांत
(b) कोरोनावायरस वैक्सिन विकास पर अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देश
(c) मंगल ग्रह अन्वेषण में भाग लेने वाले देशों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत

(d) चंद्रमा पर अन्वेषण में भाग लेने वाले देशों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों की उधार सीमा 3 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) जीएसडीपी का 4 प्रतिशत
(b) जीएसडीपी का 5 प्रतिशत
(c) जीएसडीपी का 6 प्रतिशत
(d) जीएसडीपी का 7 प्रतिशत
उत्तरः b
केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों की मांग को देखते हुए 17 मई, 2020 को राज्यों की उधार सीमा को राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया। परंतु यह बढ़ोतरी केवल वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किया गया है। हालांकि वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि आलोच्य वित्त वर्ष में 6.41 लाख करोड़ (जीएसडीपी का 3 प्रतिशत) की अनुमत सीमा में से मार्च 2020 तक महज 14 प्रतिशत ही उपयोग किया जा सका था।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किन क्षेत्रों में सुधार के आधार पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्यों की उधार सीमा को बढ़ाने का निर्णय किया है?
1. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड
2. व्यवसाय में सुगमता
3. बिजली वितरण
4. शहरी स्थानीय निकाय राजस्व
5. शहरी स्थानीय निकाय राजस्व
(a) केवल 1, 2, 3 व 4
(b) केवल 2, 3, 4 व 5
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) केवल 2, 4 व 5
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राजनीतिक अस्थिरता की समाप्ति के लिए किस देश में ‘राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद्’ का गठन किया गया है?
(a) सीरिया
(b) इराक
(c) अफगानिस्तान
(d) नेपाल
उत्तरः c

प्रश्नः किस देश की वायुसेना ने मई 2020 में ‘एक्स-37बी’ नामक रहस्यमयी अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया?
(a) चीन
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) पहली से 12वीं कक्षा के लिए एक-एक टीवी चैनल
(b) सभी ग्रेड के लिए क्यूआर कोडेड टैक्स्टबुक
(c) विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्स संचालित करने की अनुमति
(d) ऑनलाईन प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करना

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः राष्ट्रीय बुनियादी साक्षरता और गणना मिशन के तहत किस कक्षा तक के बच्चों में सीखने के स्तर व परिणाम प्राप्त करने पर बल दिया गया है?
(a) पांचवीं कक्षा तक
(b) छठी कक्षा तक
(c) चौथी कक्षा तक
(d) आठवीं कक्षा तक

प्रश्नः चीनी राजदूत डु वेई की मई 2020 में किस देश में मौत हो गई?
(a) यूएसए में
(b) आस्ट्रेलिया में
(c) इजरायल में
(d) यूनाइटेड किंगडम में
उत्तरः c

प्रश्नः आत्मनिर्भर भारत को समर्पित ‘जयतु भारतम’ नामक गीत किसने गाया है?
(a) श्रेया घोषाल
(b) लता मंगेशकर
(c) सोनू निगम
(d) ए.आर.रहमान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रत्नाकर मतकरी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस भाषा के लेखक व रंगकर्मी थे?
(a) ओडिया
(b) कोंकणी
(c) मणिपुरी
(d) मराठी

प्रश्नः किस राज्य में चरण पादुका अभियान आरंभ किया गया?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया गया?
(a) 18 मई, 2020
(b) 20 मई, 2020
(c) 15 मार्च, 2020
(d) 30 अप्रैल, 2020

प्रश्नः ‘ट्रोग्लोमाइसेस ट्विटरी’ क्या है?
(a) एक कंप्यूटर वायरस
(b) ट्विटर से चिपके रहने की आदत
(c) एक प्रकार की दवा
(d) एक नई प्रजाति

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

18 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एससीपीएफसी (scPFCAs), जो हाल में खबरों में रहा क्या है?
(a) आर्गेनिक प्रदूषक
(b) एक निश्चेतक
(c) एक औषधि
(d) शरीर में उत्पन्न प्रोटीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS), जिसे हाल में मंजूरी प्रदान की गई, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. इस स्कीम का कुल परिव्यय 400 करोड़ रुपये है।
2. इस स्कीम के तहत घरेलू रक्षा के साथ घरेलू एयरोस्पेश विनिर्माण पर भी बल दिया जाएगा।
3. इस स्कीम के तहत परियोजनाओं को 50 प्रतिशत सरकारी फंड अनुदान के रूप में तथा शेष 50 प्रतिशत लागत स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) द्वारा वहन किया जाएगा।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘आईएनएलसीयू 57’ (INLCU L57) जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) एमके-4 श्रेणी का सातवीं पोत है।
(b) इसका निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है।
(c) यह एक एम्फिबियस पोत है।
(d) इसे पोर्ट ब्येलर में 15 मई, 2020 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत ने किस देश/संस्था के साथ 15 मई, 2020 को कोविड-19 ‘सोशल प्रोटेक्शन रिस्पॉन्स प्रोग्राम’ के लिए एक अरब डॉलर के कर्ज समझौता पर हस्ताक्षर किया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) विश्व बैंक
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) यूरोपीय संघ
उत्तरः b

प्रश्नः वैश्विक ‘एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स 2020’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह सूचकांक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी किया गया।
2. सूचकांक में भारत 74वें स्थान पर है और भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
3. सूचकांक में न्यूजीलैंड को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2020 कब आयोजित किया गया?
(a) 12 मई, 2020
(b) 16 फरवरी, 2020
(c) 28 अप्रैल, 2020
(d) 16 मई, 2020
उत्तरः b

प्रश्नः शांति में साथ रहने का अंतरराष्ट्रीय दिवस 2020 कब मनाया गया?
(a) 16 मई, 2020
(b) 11 मई, 2020
(c) 24 अप्रैल, 2020
(d) 12 अप्रैल, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

JOIN OUR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS GS-1 MONTHLY TEST SERIES

16 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मीडिया में अक्सर दिखाई देने वाला ‘डबल ग्लास’ क्या है?
(a) संतरा की एक किस्म
(b) चेरी की एक किस्म
(c) नींबू की एक किस्म
(d) केला की एक किस्म
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दियामर-भाषा बांध के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह गिलगित-बाल्तिस्तान में स्थित है।
2. यह सिंधु नदी पर प्रस्तावित है।
3. बांध बन जाने के पश्चात यह विश्व का सबसे बड़ा लंबा रॉलर कॉम्पैक्ट कंक्रीट बांध होगा।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंजुम मोदगिल, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न देने की अनुशंसा की गई है, किस खेल से संबंधित हैं?
(a) हॉकी
(b) बॉक्सिंग
(c) शूटिंग
(d) क्रिकेट
उत्तरः c

प्रश्नः भारत-चीन विवाद के संदर्भ में चर्चा में आयी ‘पांगोंग झील’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह संपूर्ण झील भारत के अधिकार क्षेत्र में है और यह लद्दाख में स्थित है।
2. यह खारे पानी की झील है और सर्दियों में पूरी तरह जम जाती है।
3. यह एक प्रकार की एंडोरिक बेसिन है और नदी या महासागर में अपना पानी नहीं छोड़ती।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कृषि उत्पाद बाजार कमेटी (एपीएमसी) पर कर्नाटक सरकार के मई 2020 के अध्यादेश का क्या उद्देश्य है?
(a) किसानों को सीधे सरकार को उत्पाद बेचने का अधिकार प्रदान करना
(b) किसानों को ई-नाम के जरिये उत्पाद बेचना अनिवार्य करना
(c) किसानों को उनके पसंद के बिक्रेताओं को उत्पाद बेचने की अनुमति देना
(d) न्यूनतम मूल्य से कम मूल्य पर कृषि उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध लगाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रलय/संस्थान ने ‘गोल’ (गोईंग ऑनलाईन एज लीडर्स) नामक कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) जनजातीय मामलों का मंत्रालय
(d) नीति आयोग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 10,000 करोड़ रुपये
(b) 15,000 करोड़ रुपये
(c) 20,000 करोड़ रुपये
(d) 30,000 करोड़ रुपये
उत्तरः c

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘फ्रॉम टॉप टू टोटल’ घोषणा किस संदर्भ में की है?
(a) एक राशन कार्ड देश सभी के हिस्सों में मान्य
(b) प्रवासी श्रमिकों को भी मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना
(c) देश के ग्रामीण क्षेत्रें में ई-लर्निंग सुविधा प्रदान करना
(d) ऑपरेशन ग्रींस में सभी सब्जियों एवं फलों को शामिल करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में ‘मिशन ग्रांड केयर’ लॉन्च किया गया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईसीजीएस सचेत, जिसका जलावतरण 15 मई, 2020 को हुआ, का निर्माण किसने किया है?
(a) मझगाव डॉक लिमिटेड
(b) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(c) कोचिन शिपयाड लिमिटेड
(d) गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

15 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने विश्व का पहला ‘सी-ककंबर कंजरवेशन रिजर्व’ स्थापित किया है?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सी-ककंबर क्या है?
(a) समुद्री शैवाल
(b) कशेरूकी प्रजाति
(c) अकशेरूकी प्रजाति
(d) एक प्रकार की सब्जी

प्रश्नः किस संस्थान के ‘प्रोजेक्ट 39ए’ नामक शोध संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार समुदाय के सामूहिक अंतःकरण पर सदमा एवं प्रभाव की वजह से दिल्ली की नीचली अदालतों द्वारा फांसी की सजा अधिक दी गई?
(a) बार काउंसिल ऑफ इंडिया
(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(c) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(d) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 13 मई, 2020 को एमएसएमई सेक्टर के लिए जिन उपायों की घोषणा की, उनमें क्या शामिल हैं?
1. 3 लाख करोड़ रुपये का कॉलेटरल मुक्त कर्ज
2. 50,000 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स
3. 300 करोड़ रुपये तक की सरकारी निविदा भारतीयों के लिए आरक्षित
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा मई 2020 की एमएसएमई घोषणाओं के अनुसार सूक्ष्म इकाइयों की संशोधित परिभाषा क्या है?
(a) एक करोड़ रुपये तक का निवेश और 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले फर्म को ‘सूक्ष्म इकाई कहा जाएगा।
(b) दो करोड़ रुपये तक का निवेश और एक करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले फर्म को ‘सूक्ष्म इकाई कहा जाएगा।
(c) 50 लाख रुपये तक का निवेश और 50 लाख रुपये के टर्नओवर वाले फर्म को ‘सूक्ष्म इकाई कहा जाएगा।
(d) 50 लाख रुपये तक का निवेश और 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले फर्म को ‘सूक्ष्म इकाई कहा जाएगा।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मन्नार मरीन नेशनल पार्क इको-सेंसिटिव जोन में निम्नलिखित में से किस संयंत्र/परियोजना की केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालयद्वारा अनुमति देने की पर्यावरणविदों ने आलोचना की है?
(a) पेट्रोलियम रिफायनरी
(b) समुद्री उत्पाद प्रसंस्करण संयंत्र
(c) फुड पार्क
(d) विलवणीकरण संयंत्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ताईवान की वैश्विक स्थिति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य है?
(a) यह विश्व स्वास्थ्य संगठन का सदस्य है।
(b) यह संयुक्त राष्ट्र संगठन का सदस्य है।
(c) भारत एवं ताईवान के बीच औपचारिक कूटनीतिक संबंध नहीं है।
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं ताईवान के बीच औपचारिक कूटनीतिक संबंध है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘बालगोकुलम’ निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(a) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर)
(b) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)
(c) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
उत्तरः b

प्रश्नः किस संस्थान ने कोविड-19 से लड़ने के लिए ‘आपदा सहायता कार्यक्रम लोन’ के तहत भारत को एक अरब डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूएसए
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

14 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से देश के चुनिंदा जिलों में आबादी आधारित ‘सीरो सर्वे’ की घोषणा की है?
(a) लोगों में विभिन्न बीमारियों का इतिहास जानने हेतु
(b) कमजोर आबादी में पोषण स्थिति का पता लगाना
(c) लोगों में एंटीबॉडी विकास का पता लगाना
(d) विभिन्न आबादी समूह में प्रवासी स्थिति का पता लगाना
उत्तरः c
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) तथा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने विभिन्न हितधारकों एवं राज्य स्वास्थ्य विभागों के सहयोग से देश के चुनिंदा जिलों में जनसंख्या आधारित ‘सीरो-सर्वे’ आरंभ करने की घोषणा की है। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर कोविड-19 संक्रमण की मौजूदगी की निगरानी है। उल्लेखनीय है कि सीरो-सर्वे व्यक्तियों के समूह के रक्त लसा यानी ब्लड सीरम का टेस्ट करता है। यह एक प्रकार से खून परीक्षण है जिसमें किसी संक्रमण के खिलाफ विकसित एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है। सीरोलॉजिक टेस्ट से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति किसी संक्रमण की चपेट में आया था या नहीं। भारत सरकार के जनसंख्या आधारित सीरो सर्वे के तहत प्रति सप्ताह प्रति जिला 200 नमूनों तथा प्रति माह प्रति जिला 800 नमूनों का सर्वेक्षण किया जाएगा। जनसंख्या समूह में शामिल हैंः आउटपेशेंट कर्मी, गर्भवती महिला एवं आशाकर्मी।

प्रश्नः फिलामेंट बार्ब, जो पश्चिमी घाट में दावकिंसिया परिवार से संबंधित है, निम्नलिखित में किसकी प्रजाति है?
(a) मछली
(b) मेढ़क
(c) सांप
(d) चमगादड़
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति ने यूनान, साइप्रस, मिस्र, फ्रांस और यूएई को ‘बुराइयों का गठबंधन’ (एलायंस ऑफ एविल) की संज्ञा दी है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) तुर्की
(d) सीरिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मेकांग नदी पर किस देश द्वारा ‘सानाखाम बांध’ नामक विध्वंसक बांध बनाने के प्रस्ताव की विश्व भर में आलोचना हुयी है?
(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) लाओस
(d) कंबोडिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ग्लोबल न्यूट्रिशन रिपोर्ट द्वारा ‘विश्व पोषण रिपोर्ट 2020’ जारी किया गया, जो हैः
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक पहल
(b) विश्व आर्थिक मंच की एक पहल
(c) एक बहुहितधारक पहल
(d) यूनिसेफ की एक पहल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के बाको किरो गुफा में मिली हड्डियों से वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि आधुनिक मानव होमोसेपियंस यूरोप में काफी पहले आ गये थे?
(a) रूस
(b) स्वीडेन
(c) बुल्गारिया
(d) स्पेन

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच स्तंभों की घोषणा की है। इन पांच स्तंभों में क्या शामिल नहीं है?
(a) अर्थव्यवस्था
(b) अधोसंरचना
(c) समावेशी
(d) जनांकिकी
उत्तरः c

प्रश्नः पीएम केयर्स फंड से किन तीन क्षेत्रों को 3100 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं?
(a) वेंटिलेटर्स खरीद, एमएसएमई सेक्टर व प्रवासी कामगार राहत
(b) वैक्सिन विकास, वेंटिलेटर्स खरीद व पीपीई खरीद
(c) एमएसएमई सेक्टर व प्रवासी कामगार राहत व स्वास्थ्यकर्मी बीमा
(d) वेंटिलेटर्स खरीद, प्रवासी कामगार राहत व वैक्सिन विकास
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट में प्रधानमंत्री के अलावा और कौन शामिल हैं?
(a) वित्त मंत्री, गृह मंत्री एवं एमएसएमई मंत्री
(b) रक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं वित्त मंत्री
(c) वित्त मंत्री, विदेश मंत्री एवं एमएसएमई मंत्री
(d) गृह मंत्री, वित्त मंत्री एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ‘चैंपियंस’ पोर्टल आरंभ किया गया?
(a) खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय
(b) कौशल विकास मंत्रालय
(c) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में रिकॉर्ड 16.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) किसके द्वारा जारी किया जाता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
(c) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ)
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय

प्रश्नः किस संस्थान ने गैर-हमलावर ‘बिपैप वेंटिलेटर-स्वस्थवायु’ का विकास किया है?
(a) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)
(b) नेशनल एयरोस्पेश लैबोरटरीज (एनएएल)
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(d) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली

प्रश्नः किस संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष दर वर्ष के आधार पर विगत 40 वर्षों में भारत में कार्बन उत्सर्जन में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है?
(a) यूएनईपी (UNEP)
(b) विश्व आर्थिक मंच (WEF)
(c) सीआरईए (CREA)
(d) सीएसई (CSE)
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय कौन हैं?
(a) पी.वी.सिंधु
(b) लिएंडर पेस
(c) सानिया मिर्जा
(d) सोमदेव देववर्मन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय एवं चीनी सेना के बीच मई 2020 में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के नाकु ला क्षेत्र में आंशिक झड़प हुयी?
(a) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मनमीत सिंह वालिया, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके थे?
(a) बैडमिंटन
(b) बॉक्सिंग
(c) टेबल टेनिस
(d) लॉन टेनिस
उत्तरः c

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

12 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किसकी सिफारिश पर मई 2020 में राज्यों को ‘पोस्ट डिवोल्युशन रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट’ प्रदान किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) 15वें वित्त आयोग
(d) अंतर-राज्यीय परिषद्
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) मई व नवंबर के दूसरे शनिवार को
(b) अप्रैल व अक्टूबर के दूसरे शनिवार को
(c) मई व अक्टूबर के दूसरे शनिवार को
(d) अप्रैल व नवंबर के दूसरे शनिवार को

प्रश्नः किस नगरीय निकाय द्वारा ‘प्राणवायु कार्यक्रम’ आरंभ किया गया?
(a) बंगलुरू महानगर पालिका
(b) मुंबई महानगर पालिका
(c) दिल्ली नगर निगम
(d) लखनऊ नगर निगम
उत्तरः a

प्रश्नः साल वन कछुआ (sal forest tortoise), जो हाल में अखबारों में दिया, को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) पांगशुरा टेंटोरिया
(b) चित्रा इंडिका
(c) जियोकेलोने एलीगैंस
(d) इंडोटेस्ट्युडो एलोंगाटा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में दुर्लभ ‘भारतीय भूरा भेडि़या’ (इंडियन ग्रे वोल्फ) कावेरी वन्यजीव अभ्यारण्य में देखा गया है। कावेरी वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु में
(b) कर्नाटक में
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु में
(d) कर्नाटक, तमिलनाडु एवं गोवा में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रॉक एन रॉल’ संगीत बैंड के आविष्कारक, जिनका मई 2020 में निधन हो गयाः
(a) जॉन लेनॉन
(b) रिंगो स्टार
(c) पॉल मैकाटर्ने
(d) लिटल रिचर्ड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ‘देखो अपना देश’ वेबिनार श्रृंखला के तहत किस राज्य में स्थित ‘नीला नदी’ पर एक सेशन आयोजित किया?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः किस/किन संगठनों द्वारा आईसीजी एलिसा टेस्ट ‘कोविड कवच एलिसा’ का विकास किया गया है?
(a) सीएसआईआर-डीआरडीओ
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान-आईआईटी चेन्नई
(c) आईसीएमआर-एनआईवी पुणे
(d) सीएसआईआर-भारतीय विज्ञान संस्थान

प्रश्नः विश्व में सर्वाधिक समय तक दिखाई जाने वाला एनिमेटेड कार्टून टीवी शो के हाल में कुछ पुराने अंश दिखाने का निर्णय किया गया। इस एनिमेटेड कार्टून टीवी शो का क्या नाम है?
(a) शिन चान
(b) टॉम एंड जेरी
(c) सजाई-सान
(d) बैटमैन बियोंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने मई 2020 में ‘एफआईआर आपके द्वार योजना’ आरंभ की गई?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तरः c
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 11 मई, 2020 को भोपाल में देश का पहला ‘एफआईआर आपके द्वार योजना’ लॉन्च किया। राज्य के गृह मंत्री के अनुसार मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस तरह की अनूठी पहल शुरू हुयी है। अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना को राज्य के 23 पुलिस थानों में आरंभ की गई है जिनमें 11 डिवजिनल मुख्यालयों के एक शहरी व एक ग्रामीण पुलिस स्टेशन शामिल हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के लिए डायल 100 वाहनों में प्रशिक्षित पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात किये जाएंगे।

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2020 मनाया गया?
(a) भारत के दवाइयों का सबसे बड़ा निर्माता होने के उपलक्ष्य में
(b) सुनामी पूर्व चेतावनी प्रणाली स्थापना के उपलक्ष्य में
(c) पोखरण परमाणु परीक्षण के उपलक्ष्य में
(d) इसरो की स्थापना के उपलक्ष्य में

प्रश्नः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किस विश्वविद्यालय के लिए ‘भरोसा’ हेल्पलाईन आरंभ किया है?
(a) नॉर्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
(b) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
(c) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
(d) ओडिशा विश्वविद्यालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हरि शंकर वासुदेवन, जिनका निधन हो गया, किस क्षेत्र से जुड़े थे?
(a) समाजशास्त्री
(b) पर्यावरण कार्यकर्त्ता
(c) साहित्यकार
(d) इतिहासकार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

10 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूएन पोस्टल एजेंसी ने किसके उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर मई 2020 में स्मारक डाक टिकट जारी किया?
(a) रिंडरपेस्ट
(b) रूबेला
(c) लिम्फैटिक फाइलेरियासिस
(d) चेचक
उत्तरः d

प्रश्नः 8 मई, 2020 के सुपरमून को ‘फ्लावर मून’ की संज्ञा क्यों दी गई थी?
(a) चंद्रमा का रंग लाल होने के कारण
(b) चंद्रमा की आकृति फूल जैसा होने के कारण
(c) वर्ष का अंतिम सुपरमून होने के कारण
(d) पौधों में प्रजनन बढ़ने के कारण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘प्लेसिड’ परीक्षण (PLACID) की अनुमति दी है। प्लेसिड परीक्षण में किस उपचार के परीक्षण की अनुमति दी गई?
(a) टीका के द्वारा उपचार
(b) एंटी वायरल दवाइयां
(c) कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा
(d) आयुर्वेद औषधियों का परीक्षण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बिहार सरकार ने राज्य में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की जिस ‘ट्रुनैट मशीन’ से कोविड-19 का रैंडम परीक्षण का आदेश दिया, उसका उपयोग आमतौर पर किस बीमारी के परीक्षण में किया जाता है?
(a) टायफायड
(b) तपेदिक
(c) ट्यूमर
(d) मलेरिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘कठोर दायित्व’ बनाम ‘पूर्ण दायित्व’ का मुद्दा मीडिया में दिखाई दिया?
(a) चीन से कोरोनावायरस की उत्पति
(b) अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला
(c) ब्रेक्जिट
(d) विशाखापट्टनम गैस रिसाव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर्स गैर रिसाव मामले की जांच के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति बी. शेषासयाना रेड्डी
(b) न्यायमूर्ति वी. सूरी अप्पा राव
(c) न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी
(d) न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी
उत्तरः a

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने मध्य पूर्व से अपनी ‘पैट्रियट मिसाइल’ को वापस ले लिया है। इस मिसाइल की क्या खासीयत है?
(a) यह शत्रु देश की मिसाइल को मार गिरा सकती है।
(b) यह मिसाइल उपग्रह से छोड़ी जा सकती है।
(c) यह मिसाइल शत्रु देशों के प्रतिष्ठानों पर हमला के लायक डिजाइन की गई है।
(d) यह मिसाइल पानी के भीतर से हमला कर सकती है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

9 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ‘राइट्स इसू’ जारी करने की घोषणा की। ‘राइट्स इसू’ (Rights issue) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह केवल कर्ज को कम करने के लिए ही जारी किया जा सकता है।
2. इसके तहत शेयर खरीद में कंपनी के शेयरधारक ही हिस्सा ले सकते हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ऑपरेशन गाइडियोन’ किस संदर्भ में चर्चा में रहा?
(a) उत्तर कोरिया संकट
(b) वेनेजुएला संकट
(c) चीन-अमेरिका संकट
(d) अमेरिका-ईरान संकट

प्रश्नः विशाखापट्टनम के एलजी पॉलीमर्स संयंत्र में किसके रिसाव से 7 मई, 2020 को 11 लोगों को मृत्यु हो गयी?
(a) हाइड्रोजन सल्फाइड
(b) मिथाइल आइसोसाइनाट
(c) स्टाइरिन मोनोमर
(d) प्रोपीलाइन ग्लाइकोल
उत्तरः c

प्रश्नः विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर्स संयंत्र में हुये गैस रिसाव को निष्क्रिय करने के लिए गुजरात से कौन सा रसायन लाया गया था?
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) फेनोलफ्थालेइन सॉल्युशन
(c) पारा-टर्शियरी ब्युटाइल कैटेकोल
(d) हाइड्रोक्साइनाफ्थोल ब्लू
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान संगठन ने 5 मई, 2020 से अपने किस मौसम पूर्वानुमान में पाक अधिकृत कश्मीर के जिलों गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्राबाद का पूर्वानुमान जारी करना आरंभ किया है?
(a) राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन
(b) क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन
(c) अंतरराष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन
(d) दक्षिण एशिया मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

प्रश्नः लुहमैन-16ए (Luhman 16 A), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) एक उल्कापिंड
(c) ब्राउन ड्वार्फ
(d) ईरान की मिसाइल

प्रश्नः मई 2020 में पृथ्वी से सबसे नजदीकी ब्लैक होल की खोज की घोषणा की गई है। इस ब्लैक होल का क्या नाम है?
(a) एचएम 2020
(b) एचआर 6819
(c) एचडी 7620
(d) एचएक्स 9767

प्रश्नः ‘कोविपट्टी कदलई मिठाई’ के लिए किस राज्य को जीआई टैग प्राप्त हुआ है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तरः d
मुंगफली एवं गुड़ से स्नैक का आकार की तमिलनाडु की मिठाई को ‘कोविपट्टी कदलई मिठाई’ कहा जाता है। इसे हाल में भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्राप्त हुआ है। इसे 1920 एसएस पोन्नाम्बलम, कोविलपट्टी एवं आसपास के इलाकों में आरंभ किया गया था। इस तरह यह उद्योग आज सौ वर्ष पूरे कर चुका है।

प्रश्नः किस राज्य में मई 2020 में ‘हॉग कोलरा’ (Hog cholera) से सूअरों के मरने की खबर आई थी?
(a) मेघालय
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्रः रियाज नायकू, जिसकी भारतीय सुरक्षा बलों ने हत्या कर दी, निम्नलिखित में किस आतंकवादी संगठन का जम्मू-कश्मीर में कमांडर था?
(a) लश्कर-ए-तैयबा
(b) जैश-ए-मोहम्मद
(c) हरकत-उल-मुजाहिदीन
(d) हिजबुल मुजाहिदीन
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन’ चर्चा में रहा?
(a) अमेरिका-चीन संबंध
(b) भारत-पाकिस्तान संबंध
(c) विदेशों से भारतीयों को वापस लाना
(d) आर्थिक रिकवरी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एयर फील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण (एमएएफआई) के दूसरे चरण के लिए रक्षा मंत्रालय ने मई 2020 में किस कंपनी के साथ करार पर समझौता किया?
(a) अदानी डिफेंस
(b) टाटा पावर एसईडी
(c) एलएंडटी
(d) भेल
उत्तरः b

प्रश्नः कैलाश-मानसरोवर तीर्थ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिस धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग का उद्घाटन किया गया, उसकी लंबाई कितनी है?
(a) 60 किलोमीटर
(b) 80 किलोमीटर
(c) 100 किलोमीटर
(d) 120 किलोमीटर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्री ने किस जगह स्थित गिफ्ट-अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में 8 मई, 2020 को भारतीय रुपया-अमेरिकी डॉलर वायदा एवं विकल्प अनुबंध लॉन्च किया?
(a) बड़ौदा
(b) सूरत
(c) गांधीनगर
(d) जामनगर

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

7 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की मुद्रा की नई इकाई का नाम ‘तोमान’ है?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) मलेशिया
(d) सीरिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस ग्रह के ‘हेलास बेसिन’ में वैज्ञानिकों ने एक लाख वर्षों तक बहने वाली प्राचीन नदी का प्रथम साक्ष्य प्राप्त किया है?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘द रेसिटैंस फोर्स’ (टीआरएफ) क्या है?
(a) सीरिया का विद्रोही समूह
(b) यमन में विद्रोही समूह
(c) जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन
(d) रूस में पुतिन विरोधी समूह
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘नोक्टिलुका साइंटिलांस’ (Noctiluca scintillans) क्या है?
(a) समुद्री शैवाल
(b) चमगादड़ की एक प्रजाति
(c) एक औषधीय पौंधा
(d) एक नया ग्रह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘ब्योइज लॉकर रूम’ मामला क्या है?
(a) एक विवादित टीवी धारावाहिक
(b) भारतीय रक्षा प्रणाली की सूचनाएं सार्वजनिक होना
(c) महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला इंस्टाग्राम समूह
(d) आतंकवादी कार्रवाई की साजिश

प्रश्नः विश्व के 12 देशों में फंसे 14800 भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने कौन सा मिशन चलाया?
(a) भारत सेवा मिशन
(b) वंदे भारत मिशन
(c) इंडिया थिंक मिशन
(d) भारत महान मिशन
उत्तरः b

प्रश्नः किस राज्य ने शराब पर ‘कोविड उपकर’ आरोपित किया?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

6 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संगठन द्वारा मई 2020 में ‘लॉस्ट एट होम’ रिपोर्ट प्रकाशित किया गया है?
(a) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(b) यूनिसेफ
(c) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्च आयुक्त
(d) विश्व बैंक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस न्यूज एजेंसी के तीन फोटोग्राफर डार यासिन, मुख्तार खान तथा चन्नी आनंद की कश्मीर पर फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफी श्रेणी का पुलित्जर पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है?
(a) रॉयटर्स
(b) पीटीआई
(c) एसोसिएटेड प्रेस
(d) एएफपी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 1 सितंबर, 2020 से सभी तंबाकू उत्पादों के पैक पर कौन सा सावधानी संदेश चित्र के साथ दर्शाना अनिवार्य किया है?
(a) तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
(b) कोई भी तंबाकू उत्पाद घातक है।
(c) तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है।
(d) तंबाकू आपके और आपके परिवार को बर्बाद कर देगा।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने नीलाम्बर पिताम्बर जल समृद्धि योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास स्कीम आरंभ किया है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तरः a
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 के पश्चात राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 4 मई, 2020 को तीन योजनाएं आरंभ की। ये तीन योजनाएं हैंः बिरसा हरित ग्राम योजना (बीएचजीवाई), नीलाम्बर पिताम्बर जल समृद्धि योजना (एनपीजेएसवाई) तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास स्कीम (वीएसपीएचकेवीएस)। इन तीनों योजनाआ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रें में मजदूरी वाला रोजगार सृजित करना है। बिरसा हरित योजना के तहत दो लाख एकड़ से अधिक की सरकारी बंजर भूमि का वनीकरण किया जाएगा। एनपीजेएसवाई के तहत कृषि जल भंडारण इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। वहीं वीएसपीएचकेवीएस के तहत 500 से अधिक खेल मैदानों का विकास किया जाएगा।

प्रश्नः हाल में कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। किसी उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्य उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्य का राज्यपाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एक अधिसूचना के द्वारा केंद्र सरकार ने ‘कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण’ (सीडब्ल्यूएमए) को आधिकारिक तौर पर किसके अधीन ला दिया है?
(a) भारत के सर्वोच्च न्यायालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) तमिलनाडु सरकार
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बलूचिस्तान टाइम्स के संपादक पाकिस्तान के मुखर आलोचक साजिद हुसैन की किस देश में मौत हो गयी थी?
(a) तुर्की
(b) अफगानिस्तान
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) स्वीडेन
उत्तरः d

प्रश्नः प्रतिवर्ष 5 मई को ‘किन्को डी मायो’, जिसे पुएब्ला का संघर्ष दिवस भी कहा जाता है, फ्रांस के ऊपर किस देश की विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) स्पेन
(c) मैक्सिको
(d) नाइजीरिया

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सीएसआईआर द्वारा विकसित एवं टाटा संस द्वारा वाणिज्यिक रूप से उत्पादित ‘फेलुदा’ टेस्टिंग किट का नामकरण किस भाषा के मिथकीय गुप्तचर के नाम पर हुआ है?
(a) मराठी
(b) गढ़वाली
(c) बंगाली
(d) ओडिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ऑपरेशन ‘समुद्र सेतु’ के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए भारतीय नौसेना ने किन दो जहाजों को तैनात किया था?
(a) आईएनएस सहयाद्रि व आईएनएस घडि़याल
(b) आईएनएस जलाश्व व आईएनएस मगर
(c) आईएनएस घडि़याल एवं आईएनएस जलाश्व
(d) आईएनएस मगर एवं आईएनएस केसरी

प्रश्नः क्या होती है ‘जूमबॉम्बिंग’?
(a) आतंकवादियों के अड्डे पर विमान से बमबारी
(b) शरीर में अवांछित कोशिका को लक्षित कर नष्ट कर देना
(c) आर्कटिक में जहाजों के लिए मार्ग बनाना
(d) जूम वीडियो ऐप में अनामंत्रित सदस्य का प्रवेश हो जाना

प्रश्नः हाल में गरूड़ पोर्टल किस उद्देश्य से आरंभ किया गया?
(a) विदेशों में रह रहे भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए
(b) ड्रोन संचालन नियमों में छूट देने के लिए
(c) आवश्यक वस्तुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए
(d) विदेशों में रह रहे भारतीयों को वापस लाने के लिए

प्रश्नः निगाह कार्यक्रम किस राज्य में आरंभ किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तरः d

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के अशोक माइकल पिंटो को किस पद पर नियुक्त किया है?
(a) विश्व व्यापार संगठन में अमेरिकी प्रतिनिधि
(b) यूरोपीय संघ में अमेरिकी दूतावास
(c) आईबीआरडी में अमेरिकी दूतावास
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिकी प्रतिनिधि
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

5 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘बे ऑफ बंगाल बाउंड्री लेयर एक्सपेरिमेंट’ (BoBBLE) परियोजना किन दो देशों द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित परियोजना है?
(a) भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत एवं फ्रांस
(c) भारत एवं यूनाइटेड किंगडम
(d) भारत एवं आस्ट्रेलिया

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2020 में किस शहर में स्थित सीकेपी कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया?
(a) चेन्नई
(b) बंगलुरू
(c) तिरूवनंतपुरम
(d) मुंबई
उत्तरः d

प्रश्नः अप्रैल 2020 स्थिति के मुताबिक किसी बैंक के लाइसेंस रद्द होने पर जमाकर्त्ता को ‘डिपोजिट इंसुरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन’ (डीआईसीजीसी) से अधिकतम कितनी राशि प्राप्त होती है?
(a) एक लाख रुपया
(b) तीन लाख रुपये
(c) पांच लाख रुपये
(d) दस लाख रुपये

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके विकास के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रोजेक्ट डेवलपमेंट यूनिट’ की स्थापना की है?
(a) बुलेट ट्रेन
(b) स्वदेशी स्वास्थ्य उपकरण
(c) कोयला खान
(d) नवीकरणीय ऊर्जा
उत्तरः c
भारत सरकार ने कोयला खानों के विकास तथा घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की है। इसका मूल लक्ष्य कोयला आयात पर निर्भरता को समाप्त करना है। उल्लेखनीय है कि भारत विश्व में कोयला का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक तथा तापीय कोयला का आयातक भी है। भारत में भूगर्भिक कोयला का विशाल भंडार भी है परंतु सरकारी व पर्यावरणीय अनुमति में देरी की वजह से कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है।

प्रश्नः 10वें दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंटरी का पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘चि लुपो’ अरुणाचल प्रदेश के किस समुदाय द्वारा मधुमक्खीपालन पर आधारित है?
(a) मिशिंग
(b) मोनपा
(c) शेर्दुकपेन
(d) खामयांग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) स्वस्थ विश्व के लिए स्वतंत्र प्रेस
(b) बिना भय व पक्षपात की पत्रकारिता
(c) लोकतंत्र का अस्तित्व प्रेस से
(d) 21वीं सदी की मीडिया-नयी सीमाएं नई बाधाएं

प्रश्नः किस घोषणपत्र की वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
(a) हेलंसिकी घोषणापत्र
(b) फिलाडेल्फिया घोषणापत्र
(c) जेनेवा घोषणापत्र
(d) विंडहोक घोषणापत्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘द सरस कलेक्शन’ किसके लिए आरंभ किया गया है?
(a) जनजातीय उत्पाद
(b) जीआई टैग प्राप्त उत्पाद
(c) स्वयं सहायता समूह उत्पाद
(d) दिव्यांग जनों के उत्पाद

प्रश्नः किस संगठन/देश ने भारत को ‘पार्टनरशिप फॉर अफॉर्डेबल हेल्थकेयर एक्सेस एंड लान्गेविटी’ (पहल) प्रोजेक्ट के तहत 3 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूएसए
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) यूके

प्रश्नः किस पद पर रहते हुए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ए.के. त्रिपाठी का निधन हो गया?
(a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य
(b) असम के लोकायुक्त
(c) लोकपाल के सदस्य
(d) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य
उत्तरः c

प्रश्नः अफ्रीन स्वाइन फीवर, जो हाल में खबरों में रहा, के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) वर्ष 2020 में भारत में पहला मामला केरल में दर्ज किया गया।
(b) सूअरों की यह बीमारी वायरस से होता है जिसका मानव में भी संक्रमण होता है।
(c) इसका टीका विकसित कर लिया गया है।
(d) यह एक ट्रांसबाउंड्री बीमारी है जो जीवित या मृत, घरेलू या जंगली सूअरों से संक्रमित होता है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः के.एस.निसार अहमद, जिनका हाल में निधन हो गया, किस भाषा के कवि थे?
(a) मलयालम
(b) तेलुगु
(c) तमिल
(d) कन्नड़

प्रश्नः ‘बैट वुमेन’ के नाम से प्रख्यात उस चीनी महिला वैज्ञानिक का नाम क्या है जिन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोनावायरस के बारे में बहुत सारी जानकारी अमेरिका को दे दी हैं?
(a) चेन साजिउआन
(b) यिलांग डिंग
(c) फांग फांग कुलांदर
(d) शी झेंगली

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

प्रश्नः कोविड-19 के गंभीर मामलों में इलाज के लिए यूएसएफडीए द्वारा मंजूरी दी गई ‘रेमडिसिवियर’ दवा का विकास किस कंपनी ने किया है?
(a) गिलियड साइंसेज
(b) फाइजर
(c) ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन
(d) एबॉट
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में भारत सरकार ने प्रोफेसर बी-बी-लाल की जन्म शताब्दी पर ‘प्रो. बी.बी.लाल-इंडिया रिडिस्कवर्ड’ नामक ई-बुक प्रकाशित किया। प्रोफेसर बी.बी. लाल किस क्षेत्र में महान उपलब्धियों के लिए प्रख्यात हैं?
(a) पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणाली
(b) वैदिक गणित
(c) पुरातत्व
(d) भाषाविज्ञान
उत्तरः c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘भारतमार्केट’ नाम से राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) सीआईआई
(b) फिक्की
(c) सीएआईटी
(d) एआईटीयूसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘यूवी-ब्लास्टर’ नाम से अल्ट्रा वायलेट डिसइन्फेक्शन टॉवर विकसित किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) डीआरडीओ
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आर्कटिक के जलवायु पर निगरानी रखने के लिए किस देश ने ‘आर्कतिका-एम’ नामक उपग्रह प्रक्षेपित करने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडेन
(c) नॉर्वे
(d) रूस

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

3 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के केंद्रीय बैंक ने ‘डीसी/ईपी’ नामक वर्चुअल/डिजिटल करेंसी का परीक्षण आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) डेनमार्क
(b) इंगलैंड
(c) चीन
(d) कनाडा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘कश्मीरी केसर’ जिसे हाल में जीआई टैग प्रदान किया गया, तीन प्रकार हैं। निम्नलिखित में से कौन सा कश्मीरी केसर का एक प्रकार नहीं है?
(a) मोंगरा
(b) लाछा
(c) गुच्छी
(d) दस्तेह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केसर शोध स्टेशन (सैफ्रॉन रिसर्च स्टेशन) कहां स्थित है?
(a) गंदेरबाल
(b) नागरोटा
(c) पॉम्पोर
(d) उधमपुर
उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य में उगाये जाने वाले चाक-हाव नामक काला चावल को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्राप्त हुआ है?
(a) ओडिशा
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बनरघट्टा जैविक उद्यान ने जानवरों के गोद लेने की अनूठी पहल आरंभ की है ताकि इन्हें संरक्षित किया जा सके। बनरघट्टा जैविक उद्यान कहां स्थित है?
(a) तिरूवनंतपुरम में
(b) मंगलुरू में
(c) बंगलुरू में
(d) औरंगाबाद में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गोरखपुर के किस उत्पाद को अप्रैल 2020 में जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) चावल
(b) आम
(c) टेराकोटा
(d) पुस्तक
उत्तरः c

प्रश्नः ‘मध्याह्न भोजन राशन’ प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने मई 2020 में 49 ‘लघु वनोउत्पादों’ के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को संशोधित किया। कितने सालों पर लघु वनोत्पादों (माइनर फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है?
(a) एक वर्ष पर
(b) दो वर्षों पर
(c) तीन वर्षों पर
(d) पांच वर्षों पर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व के सबसे महान ड्रमर व ‘एफ्रोबीट’ के खोजकर्त्ता टॉनी एलेन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के थे?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मोजाम्बिक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह में ‘फीमेल जेनिटल म्युटेशन’ को प्रतिबंधित कर दिया गया?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) सूडान
(d) सोमालिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

1 MAY, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रेणी में ‘निक्केई एशिया प्राइज 2020’ प्रदान किया गया है?
(a) जी. सुरेश
(b) टी. प्रदीप
(c) एम. लोकेश
(d) आर. सुरेश्वरन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संगठन द्वारा ‘1प्वाइंट5’ ऐप लॉन्च किया गया?
(a) यूएसएफडीए
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर
(d) गूगल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फिल्म अभिनेता इरफान खान, जिनका हाल में निधन हो गया, के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) उनका जन्म जयपुर में हुआ था।
(b) उन्होंने अपने फिल्म में अभिनय कॅरियर की शुरूआत ‘एक डॉक्टर की मौत’ फिल्म से किया था।
(c) उन्हें पान सिंह तोमर फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था।
(d) उन्हें 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फिल्म अभिनेता इरफान खान, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस फिल्म में अभिनय नहीं किया था?
(a) स्लमडॉग मिलियनैर
(b) द एमेजिंग स्पाइडरमैन
(c) जूरासिक वर्ल्ड
(d) द हेटफुल एट
उत्तरः d

प्रश्नः किस मनोरंजन कार्यक्रम ने 16 अप्रैल, 2020 को 7.7 करोड़ लोगों द्वारा एक दिन में देखे जाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) अमेरिकाज गॉट टैलेंट
(d) शक्तिमान
उत्तरः a

प्रश्नः किस नदी को चीन में ‘लानकांग’ भी कहा जाता है, जिस पर बांध बनाने का कई देशों ने विरोध जताया है?
(a) इरावदी नदी
(b) थानलिन नदी
(c) मेकांग नदी
(d) कापुआस नदी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डोडा एवं त्स्रापलिंगति चु नदियां, जो हाल में चर्चा में रहीं, किसकी सहायक नदियां हैं?
(a) श्योक नदी
(b) शिंगो नदी
(c) जांस्कर नदी
(d) तावी नदी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चुन्नी गोस्वामी, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) फिल्म अभिनेता
(b) फुटबॉलर
(c) मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
(d) हॉकी कोच
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 1 मई, 2020 को गुजरात दिवस मनाया गया। किस वर्ष मुंबई को विभाजित कर महाराष्ट्र एवं गुजरात नामक दो राज्य अस्तित्व में आये थे?
(a) 1960
(b) 1956
(c) 1965
(d) 1971
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत ‘पदेन’ क्षमता के रूप में निम्नलिखित में से कौन नेशनल एक्सक्युटिव कमेटी का अध्यक्ष है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) केंद्रीय गृह मंत्री
(c) केंद्रीय कैबिनेट सचिव
(d) केंद्रीय गृह सचिव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 1 मई, 2020 को पांच नए राज्य ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुए। कौन सा राज्य इस इन पांच राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल नहीं है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 पैंडेमिक लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों व छात्रों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए भारतीय रेलवे ने किस नाम से विशेष रेलगाडि़यां चलायी?
(a) प्रवासी एक्सप्रेस
(b) विशेष गरीब रथ एक्सप्रेस
(c) श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी
(d) भारत सेवा स्पेशल रेलगाड़ी

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये प्रश्न (मई 2020) इनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक One Month पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

केवल इस माह (1-31 May 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *