करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) जून 2021

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

30 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः आईएमडी की रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारत में 2004 से बिजली गिरने से हर साल लगभग 2,000 लोगों की मौत हो गयी।
  2. चक्रवातों की तुलना में बिजली गिरने से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जलविद्युत स्टेशन ‘बैहेतन” (Baihetan) का संचालन शुरू किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) स्वीडन
(c) यूएसए
(d) चीन

प्रश्नः किस कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पाइकवैक्स’ ब्रांड नाम से उपलब्ध है?
(a) फाइजर
(b) मॉडेर्ना
(c) जॉनसन एंड जॉनसन
(d) सिनोफार्म

प्रश्नः फुकुओका पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) पी साईनाथ
(b) रणदीप गुलेरिया
(c) अदार पूनावाला
(d) एम एस स्वामीनाथन

प्रश्नः काला सागर में “सी ब्रीज ड्रिल्स” नामक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) रूस और चीन
(b) तुर्की और रूस
(c) यूक्रेन और यूएसए
(d) चीन और तुर्की

प्रश्नः भारत ने किस ईंधन आधारित ‘फ्लेक्स-इंजन’ को अनुमति देने का निर्णय लिया है?
(a) प्राकृतिक गैस
(b) सौर ऊर्जा
(c) इथेनॉल
(d) हाइड्रो पावर

प्रश्नः टी20 विश्व कप कहां आयोजित होगा?
(a) इंग्लैंड
(b) श्रीलंका
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः भारत के राजदूत ने हाल ही में किस फोरम के महासचिव को आधुनिक भारतीय साहित्य के 10 अद्वितीय संग्रहों का अनुवादित संस्करण प्रस्तुत किया?
(a) शंघाई सहयोग संगठन
(b) आसियान
(c) ब्रिक्स
(d) राष्ट्रमंडल

प्रश्नः भारत रत्न डॉ. भीमराव मेमोरियल एंड कल्चरल सेंटर की नींव किस स्थान पर रखी गई?
(a) भोपाल
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ

प्रश्नः आत्मानिर्भर कृषि ऐप किस संगठन ने लांच किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय

प्रश्नः इलायची ई-नीलामी केंद्र बोडीनायकनूर, किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः पेरिस में विश्व कप के तीसरे चरण में किस भारतीय तीरंदाज ने तीन स्वर्ण पदक जीते?
(a) डोला बनर्जी
(b) अंकिता भकत
(c) कोमलिका बारी
(d) दीपिका कुमारी

प्रश्नः जून 2021 में किसने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड 51.90 सेकेंड के समय के साथ तोड़ा?
(a) कैरोल क्विंटन
(b) नेविन यांटो
(c) ओलेना क्रसोवस्का
(d) सिडनी मैकलॉघलिन

प्रश्नः कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया के पहले दिव्यांग को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजने की घोषणा की है ?
(a) नासा
(b) ईएसए
(c) जाक्सा
(d) इसरो

प्रश्न: किस संगठन ने देश में गैर-लाभकारी अस्पताल मॉडल पर एक व्यापक अध्ययन जारी किया है?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
(c) आईसीएमआर
(d) आईआईटी दिल्ली

जून 2021 के सभी करेंट अफेयर्स प्रश्न, उत्तर और व्याख्या (300 MCQ) पीडीएफ में उपलब्ध है। आप गूगल पे/फ़ोन पे या पेटीएम से मोबाइल नंबर 9818187354 पर 55 रूपये का भुगतान कर अपनी ईमेल पर इसे प्राप्त कर सकते हैं. CLICK HERE TO DOWNLOAD JUNE 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ ANS AND EXPLANATION PDF HINDI

29 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः एनर्जी कॉम्पेक्ट लक्ष्यों की घोषणा करने वाली भारत में एनर्जी डोमेन में पहली एनर्जी कंपनी कौन बन गई है?
(a) एनटीपीसी
(b) एनएचपीसी
(c) एनपीसीआईएल
(d) पावरग्रिड

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन LiDAR प्रौद्योगिकी बारे में सही है/हैं?

  1. दस राज्यों में वन क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के लिए इस प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया था।
  2. यह न क्षेत्रों में पानी और चारे की उपलब्धता बढ़ाने में मदद करेगा ।
  3. यह एक सुदूर संवेदन प्रविधि है जो स्पंदित लेजर के रूप में प्रकाश का उपयोग करती है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य कौन सा बन गया है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) गोवा
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए टर्नओवर सीमा 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये कर दी है।
  2. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए उधार लेने की सीमा को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः शोधकर्ताओं ने किस देश में ‘होमो लोंगी’ (Homo longi) नामक मानव की नई प्रजाति खोजा है?
(a) इज़राइल
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) स्वीडन

प्रश्नः सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, चार राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ‘हर घर जल’ बन गए हैं। कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल नहीं है?
(a) गोवा
(b) तेलंगाना
(c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(d) लक्षद्वीप

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में केंद्र सरकार का कुल कर्ज कितना था?
(a) सकल घरेलू उत्पाद का 48.64 प्रतिशत
(b) सकल घरेलू उत्पाद का 53.43 प्रतिशत
(c) सकल घरेलू उत्पाद का 58.73 प्रतिशत
(d) सकल घरेलू उत्पाद का 64.56 प्रतिशत

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का राजकोषीय घाटा कितना था?
(a) सकल घरेलू उत्पाद का 7.6%
(b) सकल घरेलू उत्पाद का 8.1%
(c) सकल घरेलू उत्पाद का 9.2%
(d) सकल घरेलू उत्पाद का 10.3%

प्रश्न: 2020-21 के लिए भारत का संशोधित खाद्य-सब्सिडी बिल किस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है?
(a) 4 ट्रिलियन रुपये
(b) 5 ट्रिलियन रुपये
(c) 5.5 ट्रिलियन रुपये
(d) 2 ट्रिलियन रुपये

प्रश्नः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 2001 की जनगणना के आधार पर अधिक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करने के लिए गठित परिसीमन आयोग का नेतृत्व कौन कर रहा/रही है/हैं ?
(a) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(b) न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई
(c) न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे
(d) न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सीकरी

प्रश्नः नाविक दिवस-2021 (Day of the Seafarer-2021) कब मनाया गया?
(a) 20 जून
(b) 25 जून
(c) 11 जून
(d) 27 जून

प्रश्नः स्मार्ट और सुव्यवस्थित कृषि के लिए किसान इंटरफेस विकसित करने के लिए छह भारतीय राज्यों के 100 गांवों में कृषि मंत्रालय के एग्रीस्टैक के लिए कौन पायलट योजना चलाएगा?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) इंफोसिस
(d) माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्नः किस देश में आवासीय विद्यालय के पास 200 से अधिक मूलवासी बच्चों की अचिह्नित कब्रों ने दुनिया को हिला कर रख दिया है?
(a) यूएसए
(b) कनाडा
(c) यूके
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार” से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) गुरदीप सिंह
(b) शशि शंकर
(c) श्रीकांत माधव वैद्य:
(d) श्री आरके सभरवाल

CLICK HERE TO DOWNLOAD JUNE 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ ANS AND EXPLANATION PDF HINDI

27-28 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता देश की कुल क्षमता का लगभग 37 प्रतिशत है।
2. भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता दुनिया में चौथी सबसे बड़ी है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना निगम (NJIC) का प्रस्ताव किसने रखा है?
(a) पीएम नरेंद्र मोदी
(b) कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
(c) सीजेआई एन वी रमना
(d) पूर्व सीजेआई एस ए बोबडे

प्रश्नः स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत किस राज्य को उसके कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत किन दो शहरों को उनके कार्यों के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया?
(a) इंदौर और सूरत
(b) वाराणसी और बेंगलुरु
(c) इंदौर और कोच्चि
(d) सूरत और बेंगलुरु

प्रश्नः भारत से फिनलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) किन देशों से होकर गुजरती है?
(a) पोलैंड, रूस और ईरान
(b) बेलारूस, तुर्की और अफगानिस्तान
(b) रूस, अजरबैजान और ईरान
(d) तुर्की, अजरबैजान और यूक्रेन

प्रश्नः निर्भय मिसाइल के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
(b) यह 200 किलो तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
(c) यह भारत की पहली स्वदेश निर्मित क्रूज मिसाइल है।
(d) इसकी रेंज 1500 KM है।

प्रश्नः किस देश में “नेशेर रामला होमो टाइप” नामक नई मानव प्रजाति की पहचान की गई है?
(a) श्रीलंका
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) मिस्र
(d) इज़राइल

प्रश्नः राज्य स्तर पर संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण की सुविधा प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

प्रश्नः किस राज्य ने अपने टाइगर रिजर्व को वर्ष भर आगंतुकों के लिए खुला रखने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इस पोत को विक्रांत नाम दिया जायेगा
2. इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में बनाया जा रहा है।
3. यह 2022 में नौसेना के बेड़े में शामिल होगा।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः चीन ने ल्हासा को किस स्थान से जोड़ते हुए तिब्बत में पहली बुलेट ट्रेन लाइन का संचालन शुरू किया है?
(a) चांगटांग
(b) नक्चु
(c) शन्नान
(d) न्यिंगची

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा कैटाटुम्बो क्षेत्र कहां स्थित है?
(a) वेनेजुएला
(b) इक्वाडोर
(c) स्पेन
(d) कोलंबिया

प्रश्नः विश्व के सबसे मजबूत होटल ब्रांड का दर्जा किसे दिया गया है?
(a) पार्क हयात
(b) जुमेराह
(c) ताज
(d) एस्कॉट

प्रश्नः भारत ने अगले पांच वर्षों के लिए अरहर की दाल और उड़द की दाल का आयात करने के लिए किन देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) केन्या और श्रीलंका
(b) बांग्लादेश और केन्या
(c) म्यांमार और मलावी
(d) बांग्लादेश और मलावी

प्रश्नः हाल में शुरू किया गया ‘ई आईटीएटी ई-द्वार’ (itat e-dwar)  क्या है?
(a) उर्वरक सब्सिडी वितरण पोर्टल
(b) पीएम किसान योजना पंजीकरण पोर्टल
(c) ई-फिलिंग पोर्टल
(d) जीएसटी पंजीकरण पोर्टल

प्रश्नः गन्ना, अंगूर, अनार और हल्दी की खेती के लिए मशहूर किस जिले के किसानों ने दुबई को ड्रैगन फ्रूट का निर्यात किया है?
(a) अनंतनाग
(b) वलसाड
(c) सांगली
(d) नागपुर

प्रश्नः वित्तीय वर्ष 2021 में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़कर भारत के दूसरे सबसे बड़े निर्यात गंतव्य के रूप में उभरा है?
(a) यूएसए
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) चीन

प्रश्नः बेनिग्नो एक्विनो III, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
(a) स्पेन
(b) थाईलैंड
(c) फिलीपींस
(d) कम्बोडिया

प्रश्नः ‘एनोमलीज इन लॉ एंड जस्टिस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) न्यायमूर्ति आर वी रवींद्रन
(b) न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय
(c) न्यायमूर्ति आर.के. अग्रवाल
(d) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष

प्रश्नः पिनाका रॉकेट सिस्टम का उन्नत रेंज संस्करण कितनी दूरी तक लक्ष्य कोभेद सकता है?
(a) 45 किमी.
(b) 75 किमी.
(c) 115 किमी.
(d) 165 किमी.

आज के प्रश्नों (27-28 June, 2021) के उत्तर और व्याख्या की पीडीऍफ़ (PDF) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए). सब्सक्राइब कराकर आप भी प्रतिदिन इसे देख सकते हैं.

26 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ‘अग्नि प्राइम’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह ‘अग्नि-1’ मिसाइल का उन्नत संस्करण है।
  2. यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 1500 किमी है।
  3. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट, जो हाल में चर्चा में रहा, किसका एक कानून है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) यूनिडो
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) यूएसए

प्रश्नः किस राज्य का रामगढ़ विषधारी अभयारण्य देश का नया बाघ अभयारण्य होगा?
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः भारत में स्थित किस देश के सांस्कृतिक केंद्र ने भारत की “60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस” द्वारा दिए गए योगदान का स्मरण किया?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया

प्रश्नः डीआरडीओ द्वारा विकसित स्विफ्ट ( SWiFT) है:
(a) एक बैलिस्टिक मिसाइल
(b) एक रडार
(c) एक स्टील्थ ड्रोन
(d) एक स्टील्थ टैंक

प्रश्नः किस देश के “द एप्पल डेली” (The Apple Daily) ने अपना अंतिम संस्करण 24 जून को प्रकाशित किया?
(a) फ्रांस
(b) हांगकांग (चीन)
(c) ताइवान
(d) म्यांमार

प्रश्नः भारत के टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के आधिकारिक थीम सॉन्ग “लक्ष्य तेरा सामने है” को किसने संगीतबद्ध किया है ?
(a) ए आर रहमान
(b) कैलाश खेर
(c) मोहित चौहान
(d) शंकर महादेवन

प्रश्न: किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि विवाहित जोड़ों के लिए एक ही उपनाम रखने वाला कानून संवैधानिक हैं?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) सिंगापुर

प्रश्नः हाल में मीडिया में दिखाई देने वाली “एम्बरग्रीस” (Ambergris) क्या है?
(a) व्हेल उल्टी
(b) एक समुद्री शैवाल
(c) आम की एक किस्म
(d) एक नई महासागर धारा

प्रश्नः लंदन स्थित प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के अनुसार विश्व में सबसे अधिक तितलियों की प्रजाति का पर्यावास कौन सा देश है?
(a) म्यांमार
(b) कोलंबिया
(c) चीन
(d) भारत

प्रश्नः निम्नलिखित में से किनकी प्रसिद्ध “स्नान यात्रा” (Snana Yatra) का आयोजन जून 2021 में किया गया था?
(a) भगवान वेंकटेश्वर
(b) भगवान अयप्पा
(c) भगवान पद्मनाभस्वामी
(d) भगवान जगन्नाथ

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने नारगोल बंदरगाह ( Nargol port) के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः विश्व की पहली विशिष्ट ग्रीन रेटिंग प्रणाली किसके लिए तैयार की गई है?
(a) गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी
(b) नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) डायमंड चतुर्भुज परियोजना
(d) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन  

प्रश्नः किस बैंक ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए नई व्यवसाय ऋण योजना ‘आरोग्यम ऋण’ शुरू की है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक

प्रश्नः हाल के आंकड़ों के अनुसार भारतीय प्याज का सबसे बड़ा खरीदार कौन सा देश है?
(a) बांग्लादेश
(b) मलेशिया
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः विश्व का सबसे ऊंचा लग्जरी होटल किस देश में 2,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर आरम्भ हुआ है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) भारत

प्रश्नः किस राज्य की तडांग मीनू अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की कोच समिति की सदस्य नियुक्त होने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश

25 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः टैक्स इंस्पेक्टर विदाउट बॉर्डर्स के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

  1. यह विश्व बैंक और ओईसीडी की संयुक्त पहल है।
  2. भूटान में इस पहल के लिए भारत को भागीदार क्षेत्राधिकार के रूप में चुना गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल ही में तस्करी के कारण खबरों में रहा ‘बंगाल मॉनिटर’ या ‘कॉमन इंडियन मॉनिटर’ क्या है?
(a) कछुए की एक प्रजाति
(b) छिपकली की एक प्रजाति
(c) पैंगोलिन की एक प्रजाति
(d) मर्मोट की एक प्रजाति

प्रश्नः सीमा सड़क संगठन द्वारा ‘किमिन’ (Kimin) को असम के शहर के रूप में दिखाने पर किस राज्य ने विरोध दर्ज कराया है?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः भारत का पहला सामुद्रिक मध्यस्थता केंद्र कहां स्थापित जा रहा है?
(a) गुरुग्राम
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) गांधीनगर

प्रश्नः सरकार ने किस क्षेत्र के लिए ‘मार्केट बेस्ड इकनोमिक डिस्पैच’ (MBED) का प्रस्ताव रखा है?
(a) बिजली क्षेत्र
(b) फार्मास्युटिकल उद्योग
(c) इलेक्ट्रिक वाहन
(d) स्टार्ट अप फंडिंग

प्रश्न: जून 2021 में 9वां मास्को सम्मेलन किस विषय पर आयोजित किया गया था?
(a) हिंदुकुश हिमालय
(b) नेविगेशन की स्वतंत्रता
(c) चरम मौसमी परिघटना
(d) अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जी20 ब्रिस्बेन लक्ष्य’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) व्यापार के लिए गैर-टैरिफ बाधाओं को समाप्त करना
(b) कुशल श्रम आवाजाही को सुनिश्चित करना
(c) श्रम बल में लैंगिक अंतर को कम करना
(d) हरित व्यापार को बढ़ावा देने और सुविधाजनक बनाना

प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के अनुसार भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान कौन सा है?
(a) आईआईटी इंदौर
(b) आईआईटी रोपड़
(c) आईआईटी पलक्कड
(d) आईआईटी गांधीनगर

प्रश्नः जून 2021 में ग्रीन हाइड्रोजन पर दो दिवसीय ब्रिक्स कार्यशाला का आयोजन किस संगठन ने किया?
(a) एचपीसीएल
(b) ओएनजीसी
(c) गेल
(d) एनटीपीसी

प्रश्नः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभार्थी कौन नहीं है?
(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थी
(b) अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों के तहत कवर किए गए लाभार्थी
(c) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी
(d) अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

प्रश्नः भारत में कितने दिव्यांग खेल केंद्र स्थापित किए जाएंगे?
(a) दो
(b) पांच
(c) आठ
(d) दस

प्रश्नः एडेलगिव हूरुन फिलैंथ्रोपिस्ट्स ऑफ द सेंचुरी में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) बिल गेट्स
(b) जे एन टाटा
(c) वॉरेन बफेट
(d) अजीम प्रेमजी

प्रश्नः किस देश ने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः “ट्रस्ट इन न्यूज” रिपोर्ट 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 45वीं
(b) 31वीं
(c) 18 वीं
(d) 42 वें

प्रश्नः आगामी दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) कपिल देव
(c) कर्णम मल्लेश्वरी
(d) मैरी कोम

प्रश्नः किस संस्थान ने नवाचार में अकादमिक और विचार नेतृत्व प्रदान करने के लिए ‘स्टार्टअप और जोखिम वित्तपोषण पर अनुसंधान केंद्र’ (CREST) शुरू किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(डी) आईआईटी कानपुर

प्रश्न : मैकेफी एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर से जुड़े जॉनमैकेफी ने किस देश में खुद को मार डाला?
(a) रूस
(b) स्पेन
(c) यूके
(d) ब्राजील

CLICK HERE TO DOWNLOAD JUNE 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ ANS AND EXPLANATION PDF HINDI

24 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः कैप्टिव-ब्रीड रेयर पिग्मी हॉग को जून 2021 में किस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया?
(a) नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(b) केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
(c) भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान
(d) मानस राष्ट्रीय उद्यान
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व का पहला आनुवंशिक रूप से संवर्धित (जीएम) रबर पौधा का परिक्षण रोपण कहां कहाँ किया है?
(a) कुट्टनाड, केरल
(b) जोवाई, मेघालय
(c) गुवाहाटी, असम
(d) तवांग, अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः पारासाला बी. पोन्नमल, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) यक्षगान नृत्य
(b) कर्नाटक संगीत
(c) आयुर्वेद उपचार
(d) कन्नड़ साहित्य

प्रश्नः जून 2021 में किस देश का संपर्क अधिकारी हिंद महासागर क्षेत्र के लिए नौसेना के सूचना संलयन केंद्र (IFC-IOR) में शामिल हुआ है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूनाइटेड किंगडम

प्रश्नः नेराडी बैराज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह वंशधारा नदी पर प्रस्तावित है।
  2. आंध्र प्रदेश और ओडिशा इस बैराज के लाभार्थी राज्य हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः कौन सा देश 2020/21 में भारत में कच्चा पाम तेल (सीपीओ) सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया

प्रश्नः किस देश में लगातार भटक रहे 15 एशियाई हाथियों के झुंड ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है?
(a) म्यांमार
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) श्रीलंका

प्रश्नः एनआईसीई लिमिटेड (NICE Limited) को ‘प्रतिष्ठा की हानि’ के लिए 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश किसे दिया गया है?
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) श्री एच.डी. देवेगौड़ा
(c) श्रीमती सोनिया गांधी
(d) श्री शशि थरूर

प्रश्नः “पीटर पैन सिंड्रोम” क्या है, जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया?
(a) हमेशा सपनों की दुनिया में रहना
(b) परिपक्व नहीं होने का व्यवहार
(c) बचपन में परिपक्व व्यवहार
(d) अत्यधिक आत्म उपेक्षा व्यवहार

प्रश्नः किस राज्य के हयग्रीव माधव मंदिर ने निल्सोनिया निगरिकन्स के संरक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. लॉरेल हबर्ड, जो कि स्वीडन की हैं, ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बन जाएंगी।
  2. ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली पहली अरब महिला हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः आईसीएमआर ने निपाह वायरस के खिलाफ किस स्थान के चमगादड़ों में एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया है?
(a) एलीफेंटा गुफाएं
(b) ताबो गुफाएं
(c) उंडावल्ली गुफाएं
(d) महाबलेश्वर गुफा

प्रश्नः ऐसा कौन सा राज्य है, जहां तीनों प्रजातियां- मीठे पानी के घड़ियाल, मगर और खारे पानी के क्रोकोडाइल पायी जाती है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) असम

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस हर साल 22 जून को मनाया जाता है।
  2. विश्व संगीत दिवस हर साल 22 जून को मनाया जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा शिर खान बंदर (Shir Khan Bandar,) किस देश में स्थित है?
(a) अफगानिस्तान
(b) सीरिया
(c) ईरान
(d) बांग्लादेश

TODAY’S (24th JUNE) QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION PDF ON THIS LINK (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. गंगा क्वेस्ट 2021 का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किया गया था।
  2. इस वर्ष गंगा दशहरा 22 जून, 2021 को मनाया गया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सूखे पर वैश्विक आकलन रिपोर्ट (GAR) 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह रिपोर्ट मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के सचिवालय द्वारा प्रकाशित की गई थी।
  2. रिपोर्ट में भारत के सकल घरेलू उत्पाद पर लगभग 2-5% प्रति वर्ष गंभीर सूखे के प्रभाव का अनुमान लगाया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस कंपनी ने भारत में पहली बार पीले तरबूज की किस्म येलो गोल्ड 48 को व्यावसायिक रूप से पेश किया है?
(a) सिनजेन्टा
(b) बेयर
(c) मोनसेंटो
(d) डॉव कृषि विज्ञान

प्रश्नः जून 2021 में किस देश ने एयरबोर्न लेजर सिस्टम से ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराने का परिक्षण किया?
(a) रूस
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) इज़राइल

प्रश्नः सेंट्रल ट्यूबर क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बायोएथेनॉल उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में कसावा के उपयोग की वकालत क्यों की है?
(a) इसमें शर्करा उच्च मात्रा में पायी जाती है।
(b) इसमें स्टार्च उच्च मात्रा में पायी जाती है।
(d) इसमें प्रोटीन उच्च मात्रा में पायी जाती है।
(d. उपरोक्त सभी

प्रश्नः किस देश के बुशेहर में स्थित एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र को जून 2021 में अस्थायी आपातकालीन के तहत बंद किया गया था?
(a) पाकिस्तान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) तुर्की

प्रश्नः सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में किस राज्य के लाखा लाल ग्रेनाइट का उपयोग किया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

प्रश्न: भारत में कपास उत्पादन के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) एचटीबीटी कपास एकमात्र ट्रांसजेनिक फसल है जिसे भारत में व्यावसायिक खेती के लिए अनुमोदित किया गया है।
(b) बीटी कपास एकमात्र ट्रांसजेनिक फसल है जिसे भारत में व्यावसायिक खेती के लिए अनुमोदित किया गया है।
(c) एचटीबीटी कपास और बीटी कपास, दोनों को भारत में व्यावसायिक खेती के लिए अनुमोदित किया गया है।
(d) भारत में व्यावसायिक खेती के लिए न तो एचटीबीटी कपास और न ही बीटी कपास को मंजूरी दी गई है।

प्रश्नः निकोल पशिनयान को किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) बेलारूस
(b) मंगोलिया
(c) अर्मेनिया
(d) किर्गिस्तान

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है?
(a) टेस्ला
(b) एप्पल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) आमेजन

प्रश्नः किस राज्य ने नोबेल पुरस्कार विजेता एस्थर डुफ्लो की आर्थिक सलाहकार परिषद की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

प्रश्‍न : भारत ने एस्‍वातिनी में एक नए संसद भवन के निर्माण के लिए वित्‍त पोषण की घोषणा की है। एस्वातिनी किस देश का नया नाम है?
(a) लाइबेरिया
(b) टोगो
(c) स्वाजीलैंड
(d) केप वर्दे

प्रश्नः राजौरी जिले से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी हैं?
(a) हीना शेख
(b) रुबीना बाजवा
(c) माव्या सूदन
(d) आयशा खान

प्रश्नः आईटीएटी के हाल के एक आदेश के अनुसार, विमुद्रीकरण के दौरान एक गृहिणी द्वारा कितनी राशि तक जमा करने पर आयकर विभाग को कोई कार्रवाई नहीं करेगी ?
(a) 1.5 लाख रुपये तक
(b) 2.5 लाख रुपये तक
(c) 3.5 लाख रुपये तक
(d) 5.5 लाख रुपये तक

22 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारत में 2019 से 2020 में एफडीआई प्रवाह 27 प्रतिशत बढ़कर 64 बिलियन डॉलर हो गया।
  2. भारत दुनिया में एफडीआई प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश है।
  3. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई थी।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में किस राज्य में मायरमेसीना परिवार (Myrmecina ) की दुर्लभ चींटी की दो नई प्रजातियों की खोज की गई है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

प्रश्नः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की शिकायतों की जांच के लिए किस समिति का गठन किया है?
(a) अभिलाषा शर्मा समिति
(b) पी शिव कुमार समिति
(c) राजीव जैन समिति
(d) दिलबाग सिंह समिति

प्रश्नः स्टीफन लोफवेन किस देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में हार के पश्चात पद से हटना पड़ा है?
(a) नॉर्वे
(b) नीदरलैंड
(c) डेनमार्क
(d) स्वीडन

प्रश्नः भारत में किस देश से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ क्रिवाक श्रेणी के स्टील्थ जहाज बनाए जा रहे हैं?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) इज़राइल
(d) रूस

प्रश्नः सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) शांति के लिए योग
(b) स्वस्थ जीवन के लिए योग
(c) प्रतिरक्षा बूस्टर के लिए योग
(d) तंदुरुस्ती के योग

प्रश्नः सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कौन सा मोबाइल एप लांच किया गया?
(a) मेरा योग
(b) भारत एच-योग
(c) डब्ल्यूएचओ एम-योग
(d) योग से होगा

प्रश्नः पूसा सांबा 1850 निम्नलिखित में से किस फसल की नई किस्म है?
(a) गेहूं
(b) सरसों
(c) चावल
(d) मक्का

प्रश्नः उस फ्रांसीसी राजनेता का क्या नाम है, जिन्हें “यूरोप के पिता” के रूप में भी जाना जाता है, जिन्हें कैथोलिक चर्च द्वारा संत की उपाधि देने की ओर अग्रसर किया गया है?
(a) सैमुअल गौमैन
(b) रॉबर्ट शुमान
(c) जोसेफ डारनान्दो
(d) गिल्बर्ट ऑब्रीयू

प्रश्नः किस देश ने भारत पर कपास के लिए 10% की सब्सिडी सीमा (डी मिनिमिस) को तोड़ने का आरोप लगाया है?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) यूके
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः आईआईटी खड़गपुर के एक अध्ययन के अनुसार, चेतलाट और अमिनी भविष्य में समुद्र के पानी में डूब जाएंगे। ये द्वीप कहाँ स्थित हैं?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र

प्रश्न: चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का क्या नाम है?
(a) लांग मार्च
(b) शुडोंग
(c) शांगचेंग
(d) तियांगोंग

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून को मनाया गया।
  2. यूएनएचसीआर की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की दुनिया में शरणार्थियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 21 जून 2021 को “जान है तो जहाँ है” जागरूकता अभियान शुरू किया है?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

प्रश्नः 21वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किस नेता पर बनी डॉक्यूमेंट्री को सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर का पुरस्कार मिला है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सुभाष चंद्र बोस
(d) विनोबा भावे
(d) एपीजे अब्दुल कलामी

20-21 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ‘कोविड 19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम’ को किस योजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में डिजाइन किया गया है?
(a) आयुष्मान भारत योजना
(b) मानक प्रशिक्षण मूल्यांकन और पुरस्कार योजना
(c) प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
(d) आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने बायोटेक-किसान के तहत एक विशेष कॉल जारी की है जो विशेष रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र पर केंद्रित है?
(a) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(b) उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

प्रश्नः डब्ल्यूएचओ ने जून 2019 में आधिकारिक तौर पर किस देश में दूसरे इबोला प्रकोप की समाप्ति की घोषणा की?
(a) लाइबेरिया
(b) सिएरा लियोन
(c) गिनी
(d) चाड

प्रश्नः पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के अधिग्रहण का मार्ग प्रशस्त करते हुए किस संस्थान को एक लघु वित्त बैंक स्थापित करने की मंजूरी दी गई है?
(a) एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
(b) टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
(c) सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
(d) बजाज फाइनेंस लिमिटेड

प्रश्न: GPTW द्वारा भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में लगातार शामिल होने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है?
(a) ओएनजीसी
(b) एनटीपीसी
(c) कोल इंडिया
(d) इंडियन ऑयल

प्रश्नः वाटर टॉक के 27वें संस्करण में किस विषय पर बल दिया गया?
(a) जल संरक्षण और जल पहुंच में सामुदायिक भूमिका
(b) जल संचयन और जल संरक्षण में आदिवासियों की भूमिका
(c) जल क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और योगदान
(d) कृषि क्षेत्र में जल उपयोग दक्षता

प्रश्नः विश्व सिकल सेल रोग दिवस किस तिथि को आयोजित किया गया?
(a) 11 जून 2021
(b) 27 अप्रैल 2021
(c) 19 जून 2021
(d) 24 मई 2021

प्रश्नः कैपिटल जहाजों में से किसे पूर्वी बेड़े का सर्वश्रेष्ठ जहाज घोषित किया गया?
(a) आईएनएस सह्याद्रि
(b) आईएनएस कमोर्ता
(c) आईएनएस किल्टन
(d) आईएनएस खुकरी

प्रश्नः विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG) के सदस्य के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) जगदीश भगवती
(c) अरविंद सुब्रमण्यम
(d) मोंटेक सिंह अहलूवालिया

19 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा संगठन श्रीलंका को दिए गए जीएसपी+ (GSP +) दर्जे को अस्थायी रूप से वापस लेने पर विचार कर रहा है?
(a) ओईसीडी
(b) यूएसए
(c) आसियान
(d) यूरोपीय संघ आयोग
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एथलीट मिल्खा सिंह, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) उन्होंने चार एशियाई स्वर्ण पदक जीते।
(b) वह 1960 के लंदन ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे।
(c) उनका पुत्र एक महान गोल्फर है।
(d) उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

प्रश्न: ICMED 13485 PLUS क्या है?
(a) डॉक्टरों के लिए नैतिक मानक
(b) क्लीनिकल ट्रायल नैतिक नियम
(c) चिकित्सा उपकरणों का प्रमाणन
(d) अनुसंधान प्रयोगशालाओं के लिए सुरक्षा मानक

प्रश्नः देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झंडा सत्याग्रह का आयोजन कहां किया गया?
(a) साबरमती
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) जबलपुर

प्रश्नः IN– EUNAVFOR संयुक्त नौसेना अभ्यास 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया।
  2. भारतीय नौसेना के जहाज त्रिकंद ने प्रथम IN– EUNAVFOR में भाग लिया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का ‘व्यूआन’ (Viewan) कोविड-19 के खिलाफ भारत का पहला पूर्ण टीकाकरण वाला गांव बन गया है?
(a) नागालैंड
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) गोवा
(d) गुजरात

प्रश्नः एंटोनियो गुटेरेस के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल जनवरी 2022 से दिसंबर 2026 तक है।
(b) उनका पहला पांच साल का कार्यकाल जनवरी 2017 में शुरू हुआ था।
(c) एंटोनियो गुटेरेस को शपथ संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव द्वारा दिलाई गई ।
(d) संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें उनके मूल देश पुर्तगाल द्वारा नामित किया गया था।

प्रश्नः किस राज्य के पारिवारिक वानिकी (Familial Forestry) ने संयुक्त राष्ट्र का लैंड फॉर लाइफ अवार्ड 2021 जीता है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) ओडिशा

प्रश्नः किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह “विसा वुडसैट” (WISA Woodsat) लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) नासा
(b) जाक्सा
(c) ईएसए
d) इसरो

प्रश्नः डिफेंस थ्रेट रिडक्शन एजेंसी (DTRA), जो हाल ही में खबरों में रही, निम्नलिखित में से किसकी एक एजेंसी है:
(a) यूरोपीय संघ
(b) अमेरिकी रक्षा विभाग
(c) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
(d) नाटो

प्रश्न: चुनाव परिणाम की तारीख से कितने दिनों के भीतर उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की जा सकती है?
(a) 25 दिन
(b) 35 दिन
(c) 45 दिन
(d) 65 दिन

प्रश्नः जून 2021 में हुए ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसने जीत हासिल की है?
(a) महमूद अहमदीनेजाद
(b) अब्दोलनासर हेममती
(c) मोहसिन रेज़ाई
(d) इब्राहिम रायसी

प्रश्नः सीबीआईसी के हालिया आदेश के अनुसार, निम्नलिखित में से किस/ किन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लगेगा?
(a) केंद्रीय बोर्ड द्वारा संगृहीत परीक्षा शुल्क
(b) मिड डे मील स्कीम के तहत भोजन की सेवा
(c) आंगनबाड़ियों को भोजन की सेवा
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः भारत के सबसे बड़े सोलर कारपोर्ट का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) मानेसर
(b) पुणे
(c) नोएडा
(d) चेन्नई

प्रश्नः किस राज्य ने ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा

प्रश्नः गोवा क्रांति दिवस कब मनाया गया?
(a) 28 मई, 2021
(b) 18 जून, 2021
(c) 21 मई, 2021
(d) 11जून, 2021

प्रश्नः किस संगठन ने अंतरिक्ष में हमलों के लिए सामूहिक जवाब को शामिल करने के लिए पारस्परिक रक्षा क्लॉज़ में ‘एक के लिए एक, सभी के लिए सभी’ के उपयोग का विस्तार किया है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) जी -7
(c) नाटो
(d) एससीओ

18 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ग्लोबल पीस इंडेक्स 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इंडेक्स एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया था।
  2. भारत को 135वें स्थान पर रखा गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा किस देश में प्राप्त हुआ है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) बोत्सवाना
(c) केन्या
(d) चिली

प्रश्नः विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इंडेक्स स्विट्जरलैंड स्थित इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट द्वारा जारी किया गया है।
  2. सूचकांक में भारत 43वें स्थान पर है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः साइबर धोखाधड़ी के कारण वित्तीय नुकसान की रिपोर्ट करने के लिए कौन सा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है?
(a) 155660
(b) 155260
(c) 155360
(d) 155460

प्रश्न: पहली बार चीनी नागरिक अपने स्वयं के अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया है। चीनी अंतरिक्ष स्टेशन मॉड्यूल का नाम क्या है?
(a) शेनझोउ मॉड्यूल
(b) जिउक्वान मॉड्यूल
c) तियानहे मॉड्यूल
(d) तियानवेन मॉड्यूल

प्रश्नः पहला राज्य कौन सा है जहां कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) कोल बेड मीथेन (सीबीएम) का उत्पादन शुरू करेगा?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड

प्रश्नः जापानी मियाजाकी, जो हाल में भारत में चर्चा में रही, किसकी किस्म है?
(a) केला
(b) आम
(c) सेब
(d) अमरूद

प्रश्नः स्टाइगारक्टस केरालेंसिस (Stygarctus keralensis), जिसे हाल ही में केरल में खोजा गया, किसकी नई प्रजाति है?
(a) टार्डीग्रेड
(b) केकड़ा
(c) स्पाइडर
(d) सांप

प्रश्नः हाल में खबरों में रही हेब्बल-नागवाड़ा घाटी परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

प्रश्नः ऐसे कौन से दो भौगोलिक क्षेत्र हैं जहां एनएमडीसी लौह अयस्क का निर्यात करता है?
(a) चीन और बांग्लादेश
(b) जापान और दक्षिण कोरिया
(c) चीन और जापान
(d) दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में एथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल की आपूर्ति शुरू करने वाली पहली तेल कंपनी कौन सी बन गई है?
(a) एचपीसीएल
(b) बीपीसीएल
(c) इंडियन ऑयल
(d) गेल

प्रश्नः सरकार ने निम्नलिखित में से किसे ‘खनिज तेल’ (मिनरल आयल) की परिभाषा में शामिल करने का प्रस्ताव किया है?
(a) इथेनॉल
(b) हाइड्रोजन
(c) पाम तेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस ऑफ इंडिया का नवीनतम संस्करण किसने प्रकाशित किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय वन सर्वेक्षण
(c) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान
(d) अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र

प्रश्नः मरुस्थलीकरण एवं सूखा दिवस कब मनाया गया?
(a) 8 जून, 2021
(b) 29 मई, 2021
(c) 21 मई, 2021
(d) 17 जून, 2021

प्रश्नः हाल में किस देश के प्रथम राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का निधन हुआ है?
(a) नामीबिया
(b) जाम्बिया
(c) नाइजीरिया
(d) इथियोपिया

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘आदि प्रशिक्षण पोर्टल’ लॉन्च किया है?
(a) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

प्रश्नः केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों में हालिया संशोधन के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) सरकार ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 2002 में संशोधन किया है।
(b) संशोधन के तहत टेलीविजन चैनलों के स्व-विनियामक संस्थाओं को वैधानिकता प्रदान की गयी है।
(c) टेलीविजन चैनलों के कंटेंट के  स्व-विनियामक संस्थाएं सरकार के पास पंजीकृत होगी। 
(d) संशोधन ने प्रसारकों और उनके स्व-नियामक निकायों पर जवाबदेही और जिम्मेदारी रखी है।

17 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः आसियान रक्षा मंत्रियों की प्लस बैठक (एडीएमएम) में कौन सा देश शामिल नहीं है?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जून 2021 में पहला शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ था?
(a) लंदन
(b) जिनेवा
(c) पेरिस
(d) वाशिंगटन

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के नए मुख्य अभियोजक के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) हरीश साल्वे
(b) करीम खान
(c) मेरिक गारलैंड
(d) शाहिद अंसारी

प्रश्नः केंद्र ने किस उद्देश्य से जून 2021 में आईटी आधारित स्मार्ट एनफोर्समेंट ऐप (Smart Enforcement App) का अनावरण किया?
(a) उर्वरक सब्सिडी की निगरानी के लिए
(b) खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए
(c) रसद लागत को कम करने के लिए
(d) जीएसटी कार्यान्वयन की निगरानी के लिए

प्रश्नः माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) सुंदर पिचाई
(b) इंद्र नूयी
(c) सत्या नडेला
(d) अजीत सिंह

प्रश्नः भारत ने सौर ऊर्जा कवरेज के विस्तार के किस देश के प्रयासों को समर्थन देने के लिए 10 करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की है?
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका

प्रश्नः जून 2021 में किस संस्थान ने ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालयों के आभासी सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी चेन्नई
(d) आईआईटी रोपड़

प्रश्नः ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (ECEC) के विकास में भारत सरकार का प्रमुख भागीदार कौन सा संस्थान है?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बैंक

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका में, किस अवसर/स्मृति में “जूनटीन्थ” (Juneteenth) को नए राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया गया है?
(a) गुलामी के अंत की स्मृति में
(b) जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु की स्मृति में
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में
(d) मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या की स्मृति में

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के शीर्ष पांच निर्यात गंतव्यों में कौन सा देश शामिल था?
(a) सऊदी अरब
(b) फ्रांस
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

प्रश्नः सरकार ने ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board) को कितने अलग-अलग कॉर्पोरेट संस्थाओं में विभाजित करने का निर्णय लिया है?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) दस

16 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः वीवाटेक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक है, जो 2016 से हर साल रोम में आयोजित किया जाता है।
  2. जून 2021 में आयोजित वीवाटेक के 5वें संस्करण में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य भाषण दिया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः डीप ओशन मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक मिशन है।
  2. डीप ओशन मिशन में छह प्रमुख घटक शामिल हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी द्वारा निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी पर पांचवें महासागर के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) दक्षिणी महासागर
(b) दक्षिण चीन महासागर
(c) दक्षिण-पश्चिमी महासागर
(d) मध्य महासागर

प्रश्नः किन देशों को G7 शिखर सम्मेलन 2021 में अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था?
(a) भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत, चीन और ब्राजील
(c) भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका।

प्रश्नः जून 2021 में किन पांच नए देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 2022-2023 के कार्यकाल के लिए अस्थायी सदस्य चुना गया?
(a) अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात
(b) अल्बानिया, ब्राजील, माली, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात
(c) नाइजीरिया, माली, स्वीडन, सऊदी अरब और स्पेन
(d) नाइजीरिया, सऊदी अरब, स्वीडन, कनाडा और घाना

प्रश्नः कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI) की वैज्ञानिक सलाहकार समिति में किसे/किन्हें चुना गया है?
(a) विनीता बल
(b) कृष्ण मोहन
(c) रणदीप गुलेरिया
(d) (ए) और (बी) दोनों

प्रश्नः किस संदर्भ में समाचारों में ‘बर्गश्रुन्ड’ (bergschrund) टर्म का उल्लेख किया गया था?
(a) जीनोम अनुक्रमण
(b) ग्लेशियर गति
(c) महासागर धाराओं की गति
(d) चक्रवात गति

प्रश्नः कितनी राशि का सालाना कारोबार करने वाले ज्वैलर्स के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है?
(a) 20 लाख रुपये से अधिक
(b) 40 लाख रुपये से अधिक
(c) 60 लाख रुपये से अधिक
(d) 80 लाख रुपये से अधिक

प्रश्नः वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 के अनुसार भारत है:
(a) 10वां सबसे परोपकारी देश
(b) 14 वां सबसे परोपकारी देश
(c) 20 वां सबसे परोपकारी देश
(d) 24वां सबसे परोपकारी देश

प्रश्नः ज़ियोन-अ चाना या जिओंघाका, जो विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया थे, का हाल ही में किस राज्य में निधन हो गया?
(a) लद्दाख
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम

प्रश्नः जलगांव से कौन सा जीआई प्रमाणित उत्पाद दुबई को निर्यात किया गया है?
(a) संतरा
(b) अंगूर
(c) आम
(d) केला

प्रश्नः मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ( UNCCD) के पक्षकारों के सम्मेलन के 14वें सत्र के अध्यक्ष कौन थे?
(a) श्री जो बाइडेन
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री बोरिस जॉनसन
(d) शी जिनपिंग

प्रश्नः किस संस्थान ने सीपीएपी के विकल्प के रूप में ‘जीवन वायु’ उपकरण विकसित किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी चेन्नई
(d) आईआईटी रोपड़

प्रश्नः हाल में किन दो राज्यों में तुलु को राजभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर एक ट्विटर अभियान शुरू किया गया?
(a) मणिपुर और मिजोरम
(b) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
(c) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
(d) कर्नाटक और केरल

प्रश्नः ‘बिलीव’ किसकी आत्मकथा है?
(a) राहुल द्रविड़
(b) सुरेश रैना
(c) हरभजन सिंह
(d) सचिन तेंदुलकर

प्रश्नः फेम इन इंडिया किस मंत्रालय की एक योजना है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय

प्रश्नः केंद्रीय एथलीट इंजरी मैनेजमेंट सिस्टम (सीएआईएमएस) किस केंद्रीय मंत्रालय ने लॉन्च किया?
(a) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम में ‘मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज’ को किस श्रेणी के रूप में अनुमति देने का निर्णय लिया है?
(a) कस्टमर
(b) फास्ट
(b) बिलर
(d) नेक्स्ट

प्रश्नः नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज काम्प्लेक्स कहां विकसित किया जाएगा?
(a) कांचीपुरम
(b) कन्याकुमारी
(c) लोथल
(d) पारादीप

प्रश्न: फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे ट्राइफेड द्वारा लॉन्च किया गया है।
(b) इसमें ट्रांस-फैट की मात्रा कम होती है।
(c) डब्ल्यूएचओ द्वारा इस तेल की सिफारिश अन्य खाद्य तेलों के सर्वोत्तम विकल्प के रूप में की गयी है।
(d) इसमें विटामिन ई की उच्च मात्रा होती है।

TODAY’S (16TH JUNE) QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION PDF ON THIS LINK (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः कॉफी परिवार का 15 मीटर लंबा पेड़ “पायरोस्ट्रिया लालजी” (Pyrostria laljii) हाल ही में कहां खोजा गया है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) अंडमान द्वीप समूह
(d) लक्षद्वीप
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: PASIPHAE अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(a) दुर्लभ पृथ्वी तत्व सर्वेक्षण
(b) आकाश सर्वेक्षण
(c) हिमनदों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सर्वेक्षण
(d) जूनोटिक रोग सर्वेक्षण

प्रश्नः iDEX के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय ने बजटीय सहायता को मंजूरी दी है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
(c) जैव प्रौद्योगिकी की रक्षा
(d) भारतीय वन सर्वेक्षण

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन के रॉकेट सिस्टम को “न्यू शेफर्ड” नाम दिया गया है?
(a) स्पेस एक्स
(b) नासा
(c) ब्लू ओरिजिन
(d) ईएसए

प्रश्नः किस देश का टाइग्रे क्षेत्र अकाल की स्थिति के कारण चर्चा में था?
(a) नाइजीरिया
(b) यमन
(c) सीरिया
(d) इथियोपिया

प्रश्नः नफ्ताली बेनेट किस देश के नए प्रधानमंत्री हैं?
(a) स्पेन
(b) इज़राइल
(c) स्वीडन
(d) डेनमार्क

प्रश्नः अंकटाड की पहली महिला महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) फुमज़िले म्लाम्बो-न्गकुका
(b) ओसा रेगनेरो
(c) रेबेका ग्रिनस्पैन
(d) लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड

प्रश्नः जून 2021 में सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित पहली एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान को किस दर्रे के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
(a) देबसा दर्रा
(b) खारदुंग दर्रा
(c) उमलिंगला दर्रा
(d) मार्सिमिक दर्रा

प्रश्नः “होम इन द वर्ल्ड” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अभिजीत बनर्जी
(b) अमर्त्य सेन
(c) शशि थरूर
(d) झुम्पा लाहिड़ी

प्रश्नः ‘एनएसजी काउंटर-आईईडी एंड काउंटर टेररिज्म इनोवेटर अवार्ड 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) शैलेश गणपुले
(b) अमृतांश पाठक
(c) अमलेंदु झा
(d) नीरा शलभ

प्रश्नः संस्कृति मंत्रालय ने जून 2021 में किस स्थान पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया?
(a) गोरखपुर
(b) वाराणसी
(c) शाहजहांपुर
(d) अमृतसर

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “नमस्ते योग” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(a) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय

13-14 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: G7 समिट 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह 47वां जी-7 शिखर सम्मेलन था।
  2. यह फ्रांस के कॉर्नवाल में आयोजित किया गया था।
  3. शिखर सम्मेलन की थीम ‘बिल्ड बैक बेटर’ थी।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में अखबारों में किस संदर्भ में ‘गेन ऑफ फंक्शन रिसर्च’ का उल्लेख किया गया था?
(a) जलवायु परिवर्तन प्रभाव
(b) हाइब्रिड फसल विकास
(c) सार्स-कोरोनावायरस की उत्पति
(d) जंगली जानवरों की आवाजाही निगरानी

प्रश्नः एक ग्लोबल स्टिंग ऑपरेशन के तहत किस मैसेजिंग एप के जरिए दुनियाभर में 800 से ज्यादा संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है?
(a) Monak
(b) Naomi
(c) Anom
(d) Ponam

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘बक्सवाहा प्रस्तावित हीरा खनन परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः जून 2021 में जीएसटी परिषद के फैसलों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) एम्बुलेंस पर जीएसटी घटाकर 12% कर दिया गया।
(b) टेम्परेचर चेकिंग इक्विपमेंट्स पर 5% जीएसटी लगेगा।
(c) रेमडेसिविर पर GST की दर १२% से घटाकर ५% कर दी गई है।
(d) कोरोना वायरस के टीकों पर जीएसटी दर को घटाकर 0% कर दिया गया है।

प्रश्नः ओलिव रिडले कछुओं की सुरक्षा में मदद के लिए निम्नलिखित में से किसने ‘ऑपरेशन ओलिविया’ शुरू किया है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
(c) भारतीय तट रक्षक बल
(d) आईयूसीएन

प्रश्नः भारतीय आम संवर्धन कार्यक्रम जून 2021 में कहां आयोजित किया गया था?
(a) बहरीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने किसे ‘चेफ डी कैबिनेट’ नामित किया है ?
(a) हर्षवर्धन श्रृंगला
(b) के नागराज नायडू
(c) विकास स्वरूप
(d) सतवंत खनालिया

प्रश्नः ‘भरितालासुचस तपानी’ (Bharitalasuchus tapani) नामक सरीसृप के जीवाश्म किस संरचना से प्राप्त हुए हैं?
(a) झुरन संरचना
(b) टिकी संरचना
(c) येरापल्ली संरचना
(d) गंगा संरचना

प्रश्नः प्रोफेसर राधामोहन, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) एक परमाणु वैज्ञानिक
(b) एक कल्याणकारी अर्थशास्त्री
(c) एक आनुवंशिक वैज्ञानिक
(d) एक पारिस्थितिक अर्थशास्त्री

प्रश्नः फ्रेंच ओपन 2021 महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) एम सक्कारी
(b) सेरेना विलियम्स
(c) बारबरा क्रेजसिकोवा
(d) एनास्तासिया पावल्युचेनकोवा

प्रश्नः फ्रेंच ओपन 2021 पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) स्टेफानोस सितसिपास
(b) राफेल नडाल
(c) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(d) नोवाक जोकोविच

प्रश्नः श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के निर्माण की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) पुरी
(b) वाराणसी
(c) जम्मू
(d) भोपाल

12 JUNE 2021 (CLICK HERE TO DOWNLOAD MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः बाल श्रम पर आईएलओ की रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. दुनिया भर में काम पर लगाए जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 160 मिलियन हो गई है।
  2. पूरी दुनिया में सेवा क्षेत्र में 70 प्रतिशत बाल श्रमिक हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्र ग्रह के लिए एनविजन मिशन (EnVision) की घोषणा की है?
(a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
(b) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)
(c) चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन
(d) राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (NASA)

प्रश्नः किस घटना को कवर करने के लिए “ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग” के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2021 दिया गया?
(a) चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप
(b) जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या
(c) चीन के सामूहिक निरोध शिविर
(d) महामारी के दौरान वैश्विक प्रवासन

प्रश्नः भारतीय मूल की किस पत्रकार को चीन के सामूहिक नजरबंदी शिविरों पर अंतरराष्ट्रीय जांच रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2021 मिला है?
(a) योगिता लिमये
(b) फरीद रफीक जकारिया
(c) मेघा राजगोपालन
(d) मनु राजू

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2021 में किस संगठन को 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी?
(a) इसरो
(b) एयर इंडिया
(c) भारतीय रेलवे
(d) आईएमडी

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा आई-एसटीईएम (I-STEM) किसकी पहल है?
(a) नीति आयोग
(b) सीएसआईआर
(c) पीएम-एसटीआईएसी
(d) जैव प्रौद्योगिकी विभाग

प्रश्नः वर्ष 2020-21 के दौरान भारत से कृषि और संबद्ध उत्पादों (समुद्री तथा बागान उत्पादों सहित) का निर्यात मूल्य कितना था?
(a) 38.43 अरब डालर
(b) 41.25 अरब डालर
(c) 35.16 अरब डालर
(d) 20.64 अरब डालर

प्रश्नः भारत किस देश से भारतीय नौसेना के लिए एमएच-60 “रोमियो” मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर प्राप्त कर रहा है?
(a) इज़राइल
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) फ्रांस

प्रश्नः एआईएसएचई 2019-20 (AISHE) रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा जारी की गई है ।
  2. उच्च शिक्षा में लैंगिक समानता सूचकांक (जीपीआई) 2019-20 में 1.01 था।
  3. 2019-20 में उच्च शिक्षा में छात्र-शिक्षक अनुपात 26 था।

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः जून 2021 में, भारत और किस देश ने भारतीय डोमेस्टिक वर्कर्स की भर्ती को कारगर बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान
(d कुवैत

प्रश्नः किस राज्य में ऑयल पीएसयू ने प्राचीन धातु ढलाई शिल्प “ढोकरा” के कारीगरों के लिए एक परियोजना शुरू की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रारनर (आईएयू) कांग्रेस 2021 में एशिया-ओशिनिया प्रतिनिधि के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नागराज अडिग
(b) आदिल सुमरिवाला
(c) नरिंदर बत्रा
(d) हिमंत बिस्वा सरमा

प्रश्नः जून 2021 के पहले सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार किस आंकड़ा को पार किया?
(a) 500 अरब डालर
(b) 600 अरब डालर
(c) 700 अरब डालर
(d) 800 अरब डालर

प्रश्नः फोर्ब्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में भारत के 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से किस बैंक को प्रथम स्थान दिया गया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) डीबीएस बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्नः सूरत सिंह माथुर, जिनका हाल में निधन हो गया, ओलंपिक में किस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाला स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्ति थे?
(a) तीरंदाजी
(b) मुक्केबाजी
(c) भारोत्तोलन
(d) मैराथन

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

11 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः CHIME सहयोग हाल में किस कारण से चर्चा में रहा?
(a) परमाणु संलयन परीक्षण के कारण
(b) मानव क्लोनिंग के कारण
(c) फास्ट रेडियो बर्स्ट के कारण
(d) जीनोम अनुक्रमण के कारण
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली पर संयुक्त राष्ट्र दशक” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. इसने तिहरा पर्यावरणीय आपात का मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः महाराष्ट्र सरकार के अनुसार किन पेड़ों को ‘विरासत वृक्ष’ माना जाएगा?
(a) 20 वर्ष या उससे अधिक की अनुमानित आयु वाले वृक्ष
(b) 30 वर्ष या उससे अधिक की अनुमानित आयु वाले वृक्ष
(c) 50 वर्ष या उससे अधिक की अनुमानित आयु वाले वृक्ष
(d) 70 वर्ष या उससे अधिक की अनुमानित आयु वाले वृक्ष

प्रश्नः किन दो देशों ने ‘नए अटलांटिक चार्टर’ पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है?
(a) यूएसए और रूस
(b) रूस और चीन
(c) यूएसए और यूके
(d) यूएसए और जर्मनी

प्रश्नः एफएसएसएआई (FSSAI) ने अन्य खाद्य वनस्पति तेल (एमएसईवीओ) के उत्पादन के लिए सरसों के तेल के सम्मिश्रण पर रोक लगा दी है, जो प्रभावी हुई है:
(a) 25 मई 2021 से
(b) 1 जून 2021 से
(c) 8 जून 2021 से
(d) 1 जुलाई 2021 से

प्रश्नः ब्रूड एक्स (Brood X), जिसे हाल में मीडिया में देखा गया, क्या है?
(a) एक ड्रोन
(b) कीड़ों का एक झुण्ड
(c) एक कंप्यूटर वायरस
(d) अमेरिकी अंतरिक्ष सेना का नाम

प्रश्नः ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021 में किस शहर को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है?
(a) सिडनी
(b) ओसाका
(c) ऑकलैंड
(d) ज्यूरिख

प्रश्नः यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे मिला है?
(a) रुद्रानी घोष
(b) रिधि सेनो
(c) नंदिता दास
(d) तिलोत्तमा शोम

प्रश्नः दूध उत्पादकों के लिए माइक्रो एटीएम प्रणाली किस राज्य में शुरू की गई है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा

प्रश्नः स्वीडिश सरकार ने पर्यावरण पर कार्रवाई के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सलाहकार समूह में किसे नियुक्त किया है?
(a) नोर्मा अल्वारेस
(b) सुनीता नारायण
(c) मेनका गांधी
(d) वंदना शिवा

प्रश्नः डिंग्को सिंह, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल से जुड़े थे?
(a) हॉकी
(b) भारोत्तोलन
(c) मुक्केबाजी
(d) कुश्ती

प्रश्न : SARS-CoV2 जीनोमिक निगरानी को बढ़ाने के लिए किस चार शहर समूहों का एक क्लस्टर स्थापित किया गया है?
(a) बेंगलुरु, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे
(b) बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली और चेन्नई
(c) हैदराबाद, चंडीगढ़, कोलकाता और पुणे
(d) हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई

प्रश्न: बुद्धदेव दासगुप्ता, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किससे संबंधित थे?
(a) राजनीति
(b) फिल्म
(c) जल संरक्षण
(d) वैज्ञानिक अनुसंधान

प्रश्न: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में दूसरा सबसे अधिक सक्रिय गोल करने वाला खिलाड़ी कौन बन गया है?
(a) अली मबखौत
(b) लियोनेल मेस्सी
(c) ईशान पंडिता
(d) सुनील छेत्री

10 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः किस राज्य ने दिहिंग पटकाई को अपना सातवां नेशनल पार्क घोषित किया है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पेन पिंटर पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(a) वोले सोयिंका
(b) त्सित्सी डांगरेम्बगा
(c) एलेन माबनकौ
(d) मेजा मवांगिक

प्रश्नः स्क्लेटर मोनाल और हिमालयी मोनाल को एक साथ किस राज्य में देखा गया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम

प्रश्नः किस एयरलाइन ने वर्ष 2029 में 15 नए सुपरसोनिक एयरलाइनर खरीदने और सुपरसोनिक गति वाले विमानन की ओर लौटने की योजना की घोषणा की है?
(a) कतर एयरवेज
(b) सिंगापुर एयरलाइंस
(c) यूनाइटेड एयरलाइंस
(d) क्वांटास एयरलाइंस

प्रश्नः किस संस्थान ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वित्तीय प्रणाली की क्षमता के पहले व्यापक स्ट्रेस टेस्ट की घोषणा की है?
(a) फेडरल रिजर्व
(b) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(c) बैंक ऑफ इंग्लैंड
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्नः केंद्र सरकार के किस विभाग ने यूडीआईडी (UDID) परियोजना शुरू की है?
(a) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
(b) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
(c) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
(d) उच्च शिक्षा विभाग

प्रश्नः रिचर्ड अर्न्स्ट, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने किस चीज़ के विकास करने के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था ?
(a) फुलेरेंस
(b) क्वांटम रसायन विज्ञान में कम्प्यूटेशनल तरीके
(c) न्युक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस
(d) कंडक्टिव पॉलीमर्स

प्रश्नः फसल मौसम 2021-22 के लिए सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) क्या तय किया गया है?
(a) 1,868 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 1,940 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 2,021 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 2,077 रुपये प्रति क्विंटल

प्रश्नः हाल के आंकड़ों के अनुसार पांच भारतीय कंपनियों में न्यूनतम दो लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। कौन सी कंपनी इस सूची में नहीं है?
(a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(b) कोल इंडिया
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) विप्रो

प्रश्नः कौन सा राज्य अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच केले का देश का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार

प्रश्नः किस देश में ‘कूपर’ नाम के सबसे बड़े डायनासोरों में से एक की खोज की गई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) यूएसए

प्रश्नः किस परिवार से संबंधित एक नई पौधे की प्रजाति ‘अर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना’ (Argostemma quarantena) केरल में पाई गई है?
(a) इलायची
(b) अदरक
(c) चाय
(d) कॉफी

प्रश्नः किस राज्य के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने “होपः संघर्ष से उत्कर्ष तक हम आपके साथ हैं” परियोजना शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘प्लास्टिक हैकाथॉन 2021’ का शुभारंभ किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

9 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है।
  2. IIT बॉम्बे भारत का सबसे अच्छा संस्थान है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः यूएसएफडीए ने किस बीमारी के लिए 2003 के बाद पहली बार “एडुकानुमाब” नाम से नयी दवा को मंजूरी दी है?
(a) एड्स
(b) मलेरिया
(c) अल्जाइमर
(d) मेनिनजाइटिस

प्रश्नः बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन है?
(a) होंडुरास
(b) निकारागुआ
(c) अल साल्वाडोर
(d) कोस्टा रिका

प्रश्नः “फास्टली” की वजह से 8 जून को दुनिया भर की कई बड़ी वेबसाइटें डाउन हो गईं। “फास्टली” क्या है?
(a) एक कंप्यूटर वायरस
(b) एक डार्क वेब
(c) एक बग
(d) क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा

प्रश्नः परफॉर्म अचीव एंड ट्रेड (PAT) योजना को कौन सा केंद्रीय मंत्रालय लागू कर रहा है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) विद्युत मंत्रालय
(c) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
(d) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा हाल ही में निर्यात किए गए जीआई टैग उत्पाद सही ढंग से सुमेलित नहीं हैं?
(a) जरदालू: बिहार
(b) खिर्सापति: मध्य प्रदेश
(c) लक्ष्मणभोग: पश्चिम बंगाल
(d) बंगनपल्ली: आंध्र प्रदेश

प्रश्नः नीति आयोग ने किस संगठन के साथ “सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान” शुरू किया है?
(a) टाटा ट्रस्ट्स
(b) इंफोसिस फाउंडेशन
(c) पीरामल फाउंडेशन
(d) रिलायंस फाउंडेशन

प्रश्नः पहला अंतरराष्ट्रीय मेरीटाइम सर्विसेज क्लस्टर किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः भारत की पहली सीएआर-टी सेल (CAR-T) थेरेपी कहां की गई?
(a) मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम
(b) टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई
(c) नारायण हेल्थ, बेंगलुरु
(d) एम्स, दिल्ली

प्रश्नः रेंगमा नागा पीपुल्स काउंसिल (RNPC) ने किस राज्य में एक स्वायत्त जिला परिषद की मांग की है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः जून 2021 में चुनाव आयुक्त का पदभार किसने ग्रहण किया?
(a) नरेश चंद्र
(b) अनूप चंद्र पांडे
(c) रमेश प्रताप सिंह
(d) अरविंद कुमार सिंह

प्रश्नः विश्व महासागर दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) महासागर बचाओ जीवन बचाओ
(b) महासागर जीवन का समर्थन करता है
(c) महासागर: जीवन और आजीविका
(d) महासागर: जैव विविधता की जीवन रेखा

8 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः हाल में कौन सा समुद्र ‘ ‘सी-स्नोट’ (Sea snot) ’ की समस्या के कारण चर्चा में रहा?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) मरमरा सागर
(d) बाल्टिक सागर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘इंडियाज पावर एलीटः कास्ट, क्लास एंड ए कल्चरल रेवोल्यूशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) संजय बारू
(b) स्वपन दासगुप्ता
(c) महेश जेठमलानी
(d) एस जयशंकर

प्रश्नः महिलाओं की 10,000 मीटर में 29 मिनट 6.82 सेकेंड में दौड़ पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) दीना आशेर-स्मिथ
(b) ऐलेन थॉम्पसन-हेराह
(c) शौने मिलर
(d सिफान हसन

प्रश्नः स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट रिपोर्ट 2021 में सतत विकास लक्ष्यों में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 111वीं
(b) 98वीं
(c) 74वीं
(d) 117वीं

प्रश्नः किस संगठन ने “आई-फैमिलिया” नामक एक नया वैश्विक डेटाबेस लॉन्च किया है?
(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) इंटरपोल
(d) सीबीआई

प्रश्नः जंगी थोपन पोवारी जलविद्युत परियोजना का किस राज्य के निवासी विरोध कर रहे हैं?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

प्रश्नः किस राज्य ने रायमोना रिजर्व फॉरेस्ट को अपना छठा नेशनल पार्क घोषित किया है?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर

प्रश्नः 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) ज़लमई रसूल
(b) अब्दुल्ला शाहिद
(c) रेटनो मार्सुडी
(d) शाह महमूद कुरैशी

प्रश्नः स्वदेश निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके III हेलीकॉप्टरों को नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस डेगा में शामिल किया गया, जो स्थित है:
(a) चेन्नई में
(b) कारवार में
(c) विशाखापत्तनम में
(d) कोच्चि में

प्रश्नः कौन सा देश जून 2021 में ओपन स्काई संधि से आधिकारिक रूप से बाहर हो गया है?
(a) चीन
(b) यूके
(c) रूस
(d) फ्रांस

प्रश्न: हाल ही में लॉन्च किया गया E-100 पायलट प्रोजेक्ट किससे संबंधित है?
(a) इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन और वितरण
(b) इथेनॉल उत्पादन और वितरण
(c) ऊर्जा दक्षता
(d) निर्यात संवर्धन और गुणवत्ता

प्रश्नः भारत जून 2021 में किस अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के लिए निर्वाचित हुआ है
(a) 2021-23
(b) 2022-24
(c) 2022-25
(d) 2021-24

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

7 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स2019-20 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया।
  2. इंडेक्स में केरल को उच्चतम स्कोर प्राप्त हुआ है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा संगठन संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट का हस्ताक्षरकर्ता बन गया है?
(a) ओएनजीसी
(b) नीति आयोग
(c) एनटीपीसी
(d) सीएसआईआर

प्रश्नः ग्लोबल मिनिमम कॉर्पोरेट कर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. G7 देश वैश्विक न्यूनतम कॉर्पोरेट कर दर 15 प्रतिशत रखने पर सहमत हुए हैं।
  2. वैश्विक न्यूनतम कर की दर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विदेशी मुनाफे पर लागू होगी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना और ऑक्सी वन योजनाएं शुरू की हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा

प्रश्नः किस राज्य ने रसोई के आधुनिकीकरण के लिए “स्मार्ट किचन प्रोजेक्ट” शुरू करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः किस देश में “डिफेंस ऑफ द मदरलैंड (वीडीपी)” जिहादी विरोधी सिविल डिफेन्स फोर्स सक्रिय है?
(a) यमन
(b) बुर्किना फासो
(c) रवांडा
(d) इराक

प्रश्नः ‘द मेकिंग ऑफ ए प्रोटेस्टः ए डिप्लोमैट लुक्स बैक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शिव शंकर मेनन
(b) विजय केशव गोखले
(c) निरुपमा राव
(d) रंजन मथाई

प्रश्नः विश्व के किस नेता का फेसबुक एकाउंट दो सालों के लिए निलंबित कर दिया गया है?
(a) बोरिस जॉनसन
(b) शी जिनपिंग
(c) डोनाल्ड ट्रम्प
(d) जैर बोल्सोनारो

प्रश्नः टीटीएल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार किसने जीता है?
(a) राधिका रामासामी
(b) डब्बू रतनानी
(c) थॉमस विजयन
(d) विक्रम बावा

5-6 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. फ्रांसीसी लेखक डेविड डियोप अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 के विजेता हैं।
  2. डेविड डियोप ने अपने उपन्यास “इन मेमोरी ऑफ मेमोरी” के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 जीता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नासा के CIBER-2 उपकरण मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) अंतरिक्ष कचरे की निगरानी करना
(b) जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करना
(c) ब्रह्मांड में सितारों की गणना करना
(d) सौर चमक का अध्ययन करना

प्रश्नः विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम थी “रीइमेजिन, रिक्रिएट, रिस्टोर”।
  2. पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के महत्व को उजागर करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का वैश्विक मेजबान श्रीलंका था।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत के पहले स्वदेशी ट्यूमर एंटीजन का ट्रेडमार्क क्या है?
(a) ASPAGIND
(b) ASPAGNIITM
(c) INDASPAGEN
(d) SPAG9IND

प्रश्नः किस राज्य ने नॉलेज इकोनॉमी मिशन शुरू किया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

प्रश्नः लिटोरिया मीरा (Litoria mira), जो चॉकलेट से निर्मित प्रतीत होती है, क्या है ?
(a) सांप की एक प्रजाति
(b) मेंढक की एक प्रजाति
(c) मछली की एक प्रजाति
(d) पक्षी की एक प्रजाति

प्रश्नः प्रो. वाई.पी. अबरोल स्मृति पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) जलीय कृषि प्रबंधन
(b) मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन
(c) नाइट्रोजन प्रबंधन
(d) जल उपयोग दक्षता

प्रश्नः किस समिति ने आईएफएससी में कानूनी संरचना जैसी वेरिएबल कैपिटल कम्पनीज (VCC) को अपनाने की सिफारिश की है?
(a) केपी कृष्णन समिति
(b) अशोक चंद समिति
(c) श्यामला गोपीनाथ समिति
(d) उदय कोटक समिति

प्रश्नः “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना’ ” के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 30 मार्च 2020 से लॉन्च किया गया था।
(b) यह योजना जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बीमा पॉलिसी के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
(c) यह योजना स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को 50 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर प्रदान करती है।
(d) सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और निजी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं।

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) जेवियर बेसेरा
(b) ज़्वेली मखिज़े
(c) मैट हैनकॉक
(d) पैट्रिक अमोथ

प्रश्नः विश्वामित्री नदी कार्य योजना, जिसे हाल ही में एनजीटी द्वारा मंजूरी दी गई है, किस राज्य से संबंधित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक

प्रश्नः जून 2021 में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने प्रोजेक्ट-75आई के तहत किस निर्माण को मंजूरी दी है?
(a) छह विमान वाहक
(b) छह उभयचर परिवहन डॉक
(c) छह पारंपरिक पनडुब्बियां
(d) छह लैंडिंग जहाज टैंक

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने छात्रों के लिए यूनटैब (YounTab scheme) योजना शुरू की है?
(a) सिक्किम
(b) लद्दाख
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

4 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
1. इसे नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. केरल ने सूचकांक में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
3.————-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिकी कांग्रेस में पेश किए गए “ईगल एक्ट” (EAGLE Act) का क्या उद्देश्य है?
(a) विकासशील देशों में वैक्सीन निर्माण पर आईपीआर माफ करना
(b) अमेरिका में चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाना
(c) ———-
(d) ———-

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले का हवाला देते हुए 3 जून, 2021 को शिमला में एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले को खारिज कर दिया?
(a) नवतेज सिंह जौहर बनाम भारत संघ, 2018
(b) ———-
(c) ———-
(d) इंद्रा साहनी बनामर भारत संघ, 1992

प्रश्नः किस देश के एक्सपेरिमेंटल सुपरकंडक्टिंग टोकामक (ईएएसटी) ने 101 सेकेंड के लिए 216 मिलियन डिग्री फारेनहाइट (120 मिलियन डिग्री सेल्सियस) पर चलने के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाया?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) चीन

प्रश्नः किस राज्य में त्रिरश्मी बौद्ध गुफाओं में तीन और गुफाएं मिलीं खोजी गयीं हैं?
(a) ———-
(b) ———-
(c) झारखंड
(d) ———-

प्रश्नः अनिरुद्ध जगन्नाथ, जिनका हाल में देहांत हो गया, के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वह मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति थे।
(b) वह मॉरीशस के पूर्व प्रधान मंत्री थे।
(c) उन्हें भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
(d) ———-

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा एसएजीई (SAGE) परियोजना किनके लिए शुरू की गई है?
(a) वनवासी
(b) सिंगल मदर
(c) अनाथ बच्चे
(d) बुजुर्ग नागरिक

प्रश्नः भारत और किस देश ने सीईएम-आईडीडीआई के तहत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए नई वर्कस्ट्रीम शुरू की है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ———-
(c) ———-
(d) डेनमार्क
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने मार्केट बेस्ड इकोनॉमिक डिस्पैच (MBED) पर चर्चा पत्र प्रसारित किए हैं?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) विद्युत मंत्रालय
(d) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय

प्रश्नः एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में आग लगने की घटना के संभावित पर्यावरणीय खतरे से निपटने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच कौन सा संयुक्त अभियान चलाया गया?
(a) महासागर सुरक्षा-I
(b) सागर श्री-इनदेव
(c) सागर आरक्षा-II
(d) महासागर सुरक्षा-III

प्रश्नः देविका पुल किस राज्य में बनाया जा रहा है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) सिक्किम

प्रश्नः न्यूनतम मजदूरी और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी के निर्धारण पर सिफारिशें हेतु गठित विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) ———-
(b) ———-
(c) सुश्री विभा भल्ला
(d) डी.पी.एस. नेगी

प्रश्नः जून 2021 में किस राज्य में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया?
(a) पंजाब
(b) ———-
(c) मध्य प्रदेश
(d) ———-

प्रश्नः शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्हक प्रमाणपत्र की वैधता अवधि बढ़ा दी गई है:
(a) 3 साल से 7 साल तक
(b) 7 साल से आजीवन
(c) 5 साल से 10 साल तक
(d) 5 साल से आजीवन

प्रश्नः आईएनएस संध्याक, जिसे हाल ही में सेवामुक्त किया गया, क्या था ?
(a) ———-
(b) भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण जहाज
(c) ———-
(d) महासागर संसाधन सर्वेक्षण जहाज

प्रश्नः किस संगठन ने लघु फिल्मों के “हिसाब की किताब” मॉड्यूल लॉन्च किया है?
(a) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण
(d) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण

प्रश्नः कौन सा देश भारत से फ्रोजन झींगा (Frozen shrimp) का सबसे बड़ा आयातक है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) जापान

प्रश्नः किस उत्पाद के लिए GeM पर ग्रीन गोल्ड कलेक्शन समर्पित विंडो लॉन्च की गई है?
(a) चाय
(b) बांस
(c) मसाले
(d) शहद
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जून 2021 में आईयूसीएन की रेड लिस्ट में ब्लू-फिन्ड माहसीर का क्या दर्जा है?
(a) निकट संकटापन्न
(b) न्यूनतम चिंता
(c) संकटापन्न
(d) गंभीर रूप से संकटापन्न

पिछले एक वर्ष की करेंट अफेयर्स क्विज व्याख्या सहित PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

3 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः बीज मिनीकिट कार्यक्रम किसके/किनके लिए शुरू किया गया है?
(a) केवल दाल
(b) केवल तिलहन
(c) बीटी कपास
(d) दलहन और तिलहन, दोनों
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: नासा ने किस ग्रह पर DAVINCI+ और VERITAS मिशन भेजने की घोषणा की है?
(a) शुक्र
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि

प्रश्नः किस देश के सबसे बड़े युद्धपोत “खर्ग” में आग लग गई और बाद में ओमान की खाड़ी में डूब गया?
(a) रूस
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) ईरान

प्रश्नः नर कोकलास फिजेंट की पुक्रासिया मैक्रोलोफा मायेरी (Koklass pheasant Pucrasia macrolopha meyeri ) नामक दुर्लभ उप-प्रजाति का भारत में पहली बार किस राज्य में फोटो खींचा गया है?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः केंद्र सरकार ने जून 2021 में किस संगठन के सभी सदस्य राज्यों के बीच “मास मीडिया के क्षेत्र में सहयोग” पर एक समझौते की पुष्टि की?
(a) ब्रिक्स
(b) क्वाड
(c) एससीओ
(d) जी -20

प्रश्नः केंद्र ने जून 2021 में किस देश के साथ लिथियम के निष्कर्षण, खनन और लाभ हासिल करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
(a) चिली
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस वर्ष तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथेनॉल-मिश्रण प्राप्त करने का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 2023
(b) 2025
(c) 2028
(d) 2024

प्रश्नः किस देश ने विदेशी आय अर्जित करने वाली स्थानीय कंपनियों पर ग्लोबल मिनिमम टैक्स (global minimum tax) लगाने का प्रस्ताव किया है?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति ने पहली बार 1921 के तुलसा नस्लीय नरसंहार (Tulsa Race Massacre ) को आधिकारिक रूप से मान्यता दी है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ईरान
(d) यूएसए

प्रश्नः भारत की 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमियों के लिए पांच हवाई अड्डों का चयन किया गया है। इन पांच हवाई अड्डों में कौन सा स्थान शामिल नहीं है?
(a) बेलगावी,
(b) जलगांव,
(c) खजुराहो
(d) कांचीपुरम

प्रश्न: कौन सा संगठन मानक विकास संगठन (SDO) घोषित होने वाला भारत का पहला संस्थान बन गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) आरडीएसओ
(c) सीएसआईआर
(d) इफको

प्रश्नः एपीडा ने किस उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए निर्यात संवर्धन फोरम (EPF) की स्थापना की है?
(a) लीची
(b) आम
(c) डेयरी
(d) शहद

प्रश्नः इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के बोर्ड में किस भारतीय को चुना गया है?
(a) आर एस सोढ़ी
(b) संग्राम चौधरी
(c) सुरेश नारायणन
(d) वर्षा जोशी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सीएसआईआर-एनसीएल पुणे ने स्वास्तिक (SWASTIIK) हाइब्रिड तकनीक किस उद्देश्य से विकसित की है?
(a) यूरिया के इष्टतम उपयोग के लिए
(b) हवा को शुद्ध करने के लिए
(c) पानी कीटाणुरहित करने के लिए
(d) ऑक्सीजन उत्पन्न करने के लिए

प्रश्नः प्रथम एशिया-प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद का शुभारंभ किसने किया?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) ट्विटर
(d) माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में किस विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईएससी बैंगलोर
(b) पेकिंग विश्वविद्यालय
(c) सिंघुआ विश्वविद्यालय
(d) सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय

CLICK HERE TO DOWNLOAD LAST ONE YEAR CURRENT AFFAIRS MCQ IN HINDI PDF (MORE THAN 3600 MCQ IN HINDI WITH EXPLANATION)

2 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः हाल में सिक्किम में पाई गई दुर्लभ ऊनी उड़ने वाली गिलहरी (वूली फ्लाइंग स्क्विरेल ) प्रजाति को क्या नाम दिया गया है?
(a) इंडियन वूली फ्लाइंग स्क्विरेल
(b) चुंबी वूली फ्लाइंग स्क्विरेल
(c) हिमालयी वूली फ्लाइंग स्क्विरेल
(d) तिब्बती वूली फ्लाइंग स्क्विरेल
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल (आईएनआई) का आठवां त्रैवार्षिक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) जिनेवा
(d) सिडनी

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. विश्व दुग्ध दिवस 1 जून को मनाया जाता है।
  2. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन (डीएम) अधिनियम 2005 की किस धारा के तहत पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया?
(a) धारा 21
(b) धारा 31
(c) धारा 41
(d) धारा 51

प्रश्नः किस कंपनी ने “विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड” लॉन्च किया है?
(a) टाटा केमिकल्स
(b) इफको
(c) गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक
(d) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

प्रश्नः 2021-22 के लिए सीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) टी वी नरेंद्रन
(b) नटराजन चंद्रशेखरन
(c) आनंद महिंद्रा
(d) डॉ कृष्णा एला

प्रश्नः किस देश में H10N3 एवियन इन्फ्लुएंजा से संक्रमित मानव का दुनिया का पहला मामला दर्ज किया गया?
(a) भारत
(b) दक्षिण कोरिया
(c) मंगोलिया
(d) चीन

प्रश्नः जून 2021 में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) कार्लोस अल्बर्टो फ्रैंको फ्रैंका
(b) ग्रेस नलेदी मंडिसा पंडोर
(c) वांग यी
(d) डॉ एस जयशंकर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा आर्कटिक नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूजी किस देश में स्थित है?
(a) नॉर्वे
(b) रूस
(c) यू.एस.
(d) डेनमार्क

प्रश्नः इसाक हर्जोग किस देश के 11वें राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(a) स्पेन
(b) आइसलैंड
(c) डेनमार्क
(d) इज़राइल

प्रश्न: उत्तर-पूर्व भारत के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले किस समूह के एक वर्ग का मानना है कि वे बनेई मेनाशे (Bnei Menashe) नामक इजरायल की दस खोई हुई जनजातियों में से एक हैं?
(a) नागा
(b) अपातानी
(d) कुकी
(d) मिश्मी

प्रश्नः भारत में इथेनॉल नीति के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) ऑटोमोबाइल के लिए एक स्वतंत्र ईंधन के रूप में इथेनॉल की प्रत्यक्ष बिक्री की अनुमति नहीं है।
(b) गन्ने से इथेनॉल के प्रत्यक्ष उत्पादन की अनुमति है।
(c) सरकार ने इथेनॉल उत्पादन के लिए अधिशेष चावल के रूपांतरण की अनुमति दी है।
(d) इथेनॉल की आधिकारिक परिभाषा में रासायनिक उद्योगों में प्रयुक्त रेक्टिफाइड स्पिरिट भी सम्मिलित है।

1 JUNE 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः डब्ल्यूएचओ द्वारा भारत में सबसे पहले पहचाने जाने वाले कोरोनावायरस वेरिएंट को कौन से नए नाम दिए गए हैं?
(a) अल्फा और कप्पा
(b) डेल्टा और अल्फा
(c) कप्पा और डेल्टा
(d) अल्फा और बीटा
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता
(b) न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सीकरी
(c) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(d) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा

प्रश्नः चीन की जनसंख्या नीति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. चीन ने 1979 में वन चाइल्ड पालिसी लागू की थी ।
  2. चीन ने 2008 में अपनी दशकों पुरानी वन चाइल्ड पालिसी को खत्म कर दो बच्चों की पालिसी के साथ बदल दिया।
  3. मई 2021 में चीन ने दंपत्तियों को अधिकतम तीन बच्चे रखने की अनुमति दी ।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः हाल में शुरू किए गए बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम (HCDP) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
(b) एक पायलट चरण में, कार्यक्रम को 12 बागवानी क्लस्टर में लागू किया जाएगा।
(c) यह एक सेंट्रल सेक्टर कार्यक्रम है।
(d) यह कार्यक्रम आईसीएआर द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

प्रश्नः मई 2021 में जारी आंकड़ों के अनुसार 2020-21 में भारत का राजकोषीय घाटा कितना था?
(a) 8.3 प्रतिशत
(b) 7.7 प्रतिशत
(c) 9.3 प्रतिशत
(d) 8.8 प्रतिशत

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर क्या थी?
(a) – 6.6 प्रतिशत
(b) – 7.3 प्रतिशत
(c) – 8.4 प्रतिशत
(d) – 9.2 प्रतिशत

प्रश्न: हिमाचल प्रदेश के एक किसान ने किस फल की अभिनव स्व-परागण किस्म “HRMN-99” विकसित की है:
(a) संतरा
(b) आम
(c) सेब
(d) अंगूर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः आईआईटी रोपड़ द्वारा विकसित एंबीटैग (AmbiTag) क्या है?
(a) इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइस
(b) एक एआई नियंत्रित प्रदूषण नियंत्रण उपकरण
(c) दूरदराज के इलाकों में दवाएं पहुंचाने के लिए एक ड्रोन
(d) व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य संकेतकों की निगरानी के लिए एक उपकरण

प्रश्न: सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम, जिसने 25 साल पूरे किए, का बेस कहाँ स्थित है?
(a) हिंडन, यूपी
(b) अंबाला, हरियाणा
(c) सलुआ, पश्चिम बंगाल
(d) बीदर, कर्नाटक

प्रश्नः हाल में किस क्षेत्र में ‘कृतज्ञ’ नामक हैकथॉन का आयोजन किया गया?
(a) कृत्रिम बुद्धि
(b) कृषि
(c) जल पहुंच
(d) सैनिटेशन और हाइजीन

प्रश्नः नासा के किस मिशन ने मंगल पर दिखने वाले बादलों की खूबसूरत तस्वीर ली हैं?
(a) मार्स 2020
(b) इनसाइट
(c) परसेविअरेंस
(d) क्यूरोसिटी

प्रश्नः ब्रिटेन में हाल की घटना के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) बोरिस जॉनसन सत्ता में रहते हुए शादी करने वाले प्रथम ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं।
(b) बोरिस जॉनसन सत्ता में रहते हुए शादी करने वाले केवल दूसरे ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं।
(c) बोरिस जॉनसन सत्ता में रहते हुए शादी करने वाले केवल तीसरे ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं।
(d) बोरिस जॉनसन सत्ता में रहते हुए शादी करने वाले केवल चौथे ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं।

प्रश्नः श्रीलंका ने हिंद महासागर में एमवी एक्स-प्रेस पर्ल (MV X-Press Pearl) जहाज अग्निकांड के लिए किस देश पर मुकदमा करने की घोषणा की है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) सिंगापुर
(d) थाईलैंड

प्रश्न: किस देश का “कैली” (Cali) शहर बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के कारण चर्चा में था?
(a) मेक्सिको
(b) कोलंबिया
(c) पेरू
(d) क्यूबा

प्रश्नः किस क्लब ने दूसरी बार यूईएफए चैंपियंस लीग जीती है?
(a) मैनचेस्टर सिटी
(b) चेल्सी
(c) जुवेंटस
(d) बार्सिलोना

प्रश्नः आईबीएफ की “डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल” (DMCRC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन
(b) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(c) न्यायमूर्ति आर भानुमति
(d) न्यायमूर्ति मदन लोकुर

प्रश्नः किस राज्य ने नागरिकों को पेड़ लगाने के लिए पुरस्कृत करने हेतु “अंकुर योजना” शुरू की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा

प्रश्नः भारतीय संविधान सभा के अंतिम जीवित पूर्व सदस्य का क्या नाम था जिनकी मई 2021 में मृत्यु हो गई?
(a) के.एल. नरसिम्हान
(b) सी.आर.के. आचार्य
(c) टी.एम. कलियानन गौंडर
(d) के.टी. माधवन गौंडर

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (JUNE 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *