ईज ऑफ डुईंग बिजनेस 2019-भारत की 77वीं रैंकिंग

  • विश्व बैंक द्वारा 31 अक्टूबर, 2018 को जारी ‘ईज ऑफ डुईंग बिजनेस’ यानी व्यवसाय करने में आसानी सूचकांक 2018 (Ease of Doing Business 2019) में विश्व के 190 देशों में भारत को 77वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। भारत का डुईंग बिजनेस स्कोर 67.23 है।
  • विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में 23 स्थानों का सुधार हुआ है और लगातार दूसरे वर्ष विश्व के सर्वोच्च दस सुधार करने वाले देशों की सूची में शामिल है।
  • दक्षिण एशियाई देशों में भारत अब सर्वोच्च स्थान पर पहुंच गया है। वर्ष 2014 में दक्षिण एशियाई देशों में भारत छठे स्थान पर था।
  • विगत चार वर्षों में भारत की रैंकिंग 142 से सुधरकर 77वें स्थान पर आ गया है।
  • विगत वर्ष भारत को 100वीं रैंकिंग प्राप्त हुई थी।
  • विश्व बैंक के अनुसार निर्माण परमिट प्राप्त करने व निर्माण गुणवत्ता नियंत्रण सुधार में भारत ने उल्लेखनीय सुधार में किया है। जीएसटी लाने तथा बहु-आवेदनों की समन्वित करने के साथ त्वरित गति से बिजली प्राप्त करने से भारत में व्यवसाय आरंभ करने में आसानी हुई है।
  • भारत ने सबसे बेहतर प्रदर्शन निर्माण परमिट प्राप्त करने में हासिल की है जहां विगत वर्ष के 181वें स्थान से इस वर्ष 52वें स्थान पर आ गया है।
  • ब्रिक्स देशों में भारत में तीसरे स्थान पर है।
  • दिल्ली में सिंगल विंडो क्लियरेंस स्थापित करने तथा मुंबई में ऑनलाइन बिल्डिंग परमिट एप्रुवल सिस्टम स्थापित करने से भी सुधार आया है।
  • ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के लिए प्रयोग किए दस मापदंडों में से छह में भारत ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
  • इस सूचकांक में सर्वोच्च रैंकिंग न्यूजीलैंड को प्राप्त हुई है। उसके पश्चात सिंगापुर, डेनमार्क व हांगकांग का स्थान है। यूएसए आठवें स्थान पर तथा चीन 46वें स्थान पर है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *