पॉल बिया-लगातार सातवें कार्यकाल के लिए कैमरून के राष्ट्रपति निर्वाचित

  • पॉल बिया-लगातार सातवें कार्यकाल के लिए कैमरून के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। वे पहली बार वर्ष 1982 में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
  • राष्ट्रपति चुनाव 7 अक्टूबर, 2018 को हुआ था। चुनाव में बिया को 71.3 प्रतिशत मत मिले।
  • 85 वर्षीय पॉल बिया उप-सहारा अफ्रीका के सबसे वृद्ध नेता हैं।
  • हालांकि उनके निर्वाचन पर विवाद आरंभ हो गया है। इसी कारण दो बड़े शहरों याओंदे (राजधानी) व दोआला में विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया।
  • कैमरून की निर्वाचन संस्था ‘एलीकैम’ के अनुसार बिया के निकटतम प्रतिद्वंदी एमआरसी/सीआरम के मॉरिस काम्तो को 14.2 प्रतिशत मत मिले।

Photo: Africanews

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *