सागर संवाद 2.0 सम्मेलन 2018

  • उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने 23 अक्टूबर, 2018 को गोवा के बम्बोलिम में आयोजित ‘सागर’ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रिजन) संवाद-2 सम्मेलन (Maritime Conference SAGAR Discourse 2.0) को संबोधित किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन समन्वित राष्ट्रीय सुरक्षा मंच (Forum for Integrated National Security) द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में 22 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
  • ‘सागर’ (Security And Growth for All in the Region) अवधारणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की देन है। उन्होंने वर्ष 2015 में भारत के हिंद महासागरीय पड़ोसी के लिए यह शब्द गढ़ा था।
  • यह अवधारणा भारत की हिंद महासागरीय देशों के साथ संबंधों को परिभाषित करता है जो सभी देशों की सुरक्षा व विकास में सहयोग व समन्वय पर आधारित है। आर्थिक पुनर्सुधार, कनेक्टिविटी, सुरक्षा, संस्कृति व पहचान से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए खाका तैयार करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *