पीएम मोदी ने किया भारतीय सिनेमा का प्रथम राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी, 2019 को मुंबई में भारतीय सिनेमा का पहला राष्ट्रीय संग्रहालय (first National Museum of Indian Cinema (NMIC) का उद्घाटन किया।
  • इसका निर्माण मुंबई स्थित भारतीय फिल्म डिविजन के परिसर के गुलशन महल में किया गया है।
  • लगभग 141 करोड़ रुपये की लागत से बने इस म्युजियम को नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम द्वारा क्यूरेट किया गया है।इसका निर्माण एनबीसीसी ने किया है।
  • इस संग्रहालय को नौ खंडों में विभाजित किया गया है। इसमें भारतीय सिनेमा की उत्पति, सिनेमा का मूक दौर, स्टूडियो दौर, न्यू वेव सिनेमा व क्षेत्रीय सिनेमा खंड हैं।
  • इस संग्रहालय में चार प्रदर्शनी हॉल हैं। पहला हाल महात्मा गांधी एवं उनका भारतीय सिनेमा पर प्रभाव, दूसरा चिल्ड्रेन फिल्म स्टूडियो, तीसरे में सिनेमा में भारतीय फिल्म निर्माताओं द्वारा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तथा चौथे में भारत भर में विविध सिनेमेटोग्राफिक से संबंधित है।
  • फिल्म्स डिवीजन के परिसर में स्थित विरासत इमारत, गुलशन महल में कलाकृतियां, पुराने उपकरण, फोटो, वेशभूषा, टेप और विभिन्न यादगार वस्तुओं का एक दुर्लभ संग्रह प्रदर्शित होगा।
  • इस संग्रहालय से न सिर्फ फिल्‍म समीक्षकों को फायदा होगा बल्कि इसमें उपलब्‍घ दृश्‍यसामग्री, चित्रों, मल्‍टीमीडिया प्रदर्शनियों का आनंद फिल्‍म प्रेमी भी उठा सकेंगे।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन राठौड़ के अनुसार इस तरह का म्‍यूजियम ये केवल भारत में पहली बार नहीं है, पूरे साउथ एशिया में पहली बार है। किसी और देश में फिल्‍म जगत के ऊपर इस तरह का म्‍यूजियम नहीं है। किस तरह की तस्‍वीरें हमें चाहिए, किस तरह से साइलेंट फिल्‍म अराह से लेकर जहां रंगीनसिनेमा आया और किस तरह से थ्री डी और डिजीटल सिनेमा में गया वह पूरा इतिहास यहां परहै। किस तरह से सबसे पहले कैमरे है और उसके बाद एडिटिंग किस तरह से होती है वो सारीजानकारी यहां पर मिल सकती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *