श्री वीरेंद्र कुमार-17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

  • राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लोकसभा सांसद श्री वीरेंद्र कुमार को 17 जून, 2019 को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी।
  • श्री वीरेंद्र कुमार सात बार लोकसभा के सांसद् रह चुके हैं। वे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रोटेम स्पीकर के बारे में

  • भारतीय संविधान की व्यवस्था के तहत विगत लोकसभा के अध्यक्ष को नई लोकसभा की प्रथम बैठक के पूर्व पद त्याग करना पड़ता है। नई लोकसभा के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष का चुनाव होने तक राष्ट्रपति द्वारा प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है।
  • प्रोटेम स्पीकर आमतौर लोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य होता है। उसका मुख्य कार्य नव-निर्वाचित सदस्यों को नई लोकसभा की प्रथम बैठक के आरंभ में शपथ दिलाना है। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भी वह मदद करता है।
  • प्रोटेम स्पीकर को शपथ राष्ट्रपति दिलाते हैं।
  • भारतीय संसदीय प्रणाली में प्रथम प्रोटेम स्पीकर श्री जी.वी.मावलंकर थे।
  • 14वीं लोकसभा के दौरान श्री सोमनाथ चटर्जी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था। परंतु उन्हें लोकसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर राष्ट्रपति ने श्री बाला साहेब बिखे पाटिल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।
  • 16वीं लोकसभा में श्री कमलनाथ प्रोटेम स्पीकर थे।
प्रोटेम स्पीकर
नाम लोक सभा
श्री जी.वी. मावलंकर: पहली लोक सभा

श्री बी. दास: पहली लोक सभा

श्री हुकम सिंह: पहली लोक सभा

सेठ गोविन्‍द दास: दूसरी, तीसरी, चौथी और पाँचवीं लोक सभा

श्री एन.डी. तिवारी: छठी लोक सभा

श्री जगजीवन राम: सातवीं और आठवीं लोक सभा

प्रो. एन.जी. रंगा: नवीं लोक सभा

श्री इंद्रजीत गुप्‍त: दसवीं, ग्‍यारहवीं, बारहवीं और तेरहवीं लोक सभा

श्री सोमनाथ चटर्जी: #चौदहवीं लोक सभा

श्री बालासाहेब विखे पाटील: चौदहवीं लोक सभा

श्री श्री माणिकराव होडल्या गावित: पन्द्रहवीं लोक सभा

श्री कमलनाथ: सोलहवीं लोक सभा

श्री वीरेंद्र कुमार: 17वीं लोकसभा

  • 14वीं लोक सभा के गठन पर, राष्‍ट्रपति द्वारा श्री सोमनाथ चटर्जी को 2 जून, 2004 को 14वीं लोक सभा की बैठक के प्रारंभ से लोक सभा अध्‍यक्ष के पद के कर्तव्‍य निर्वहन के लिए समसामयिक अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया था, वे 4 जून, 2004 की बैठक के प्रारंभ होने तक इस पद पर रहे। चूँकि श्री सोमनाथ चटर्जी लोक सभा अध्‍यक्ष के पद के उम्‍मीदवार बन गए थे, इसलिए राष्‍ट्रपति ने अपने एक अन्‍य आदेश द्वारा श्री बालासाहेव विखे पाटील को 4 जून, 2004 से प्रारंभ होने वाली बैठक से लेकर अध्‍यक्ष के निर्वाचन तक लोक सभा अध्‍यक्ष के पद के कर्तव्‍य निर्वहन के लिए समसामयिक अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया.

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *