साल नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना

    • केंद्र सरकार ने गोवा के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नई परियोजना को मंजूरी दी।
    • इस परियोजना को मंजूरी राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दी।
    • इस परियोजना की लागत 61.74 करोड़ रुपये होगी।
    • केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों 60ः40 के अनुपात के आधार पर परियोजना लागत साझा करेंगे।
    • इस परियोजना के तहत, लगभग 32 किमी लंबाई की सीवर डाली जाएगी एवं 3 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) का सीवेज उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा।
    • इस परियोजना को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
    • इस परियोजना से नदी में प्रदूषण के बोझ को कम करने एवं इसकी जल गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरित्तफ़, शहर के पर्यावरण एवं स्वच्छता में सुधार लाने में भी सहायता मिलेगी।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *