फाल्कन हेवीः विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट

  • अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी ‘स्पेश-एक्स’ के प्रमुख एलन मस्क ने जनवरी 2018 में ‘फाल्कन हेवी’ (Falcon Heavy) नामक विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट प्रक्षेपित करने की घोषणा की है।
  • इसे मंगल ग्रह के लिए प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • फाल्कन हेवी मेगारॉकेट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केन कैनवेरल स्थित केन्नेडी अंतरिक्ष सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा। इसे उसी लॉन्चपैड से प्रक्षेपित किया जाएगा जहां से अपोलो-11 चंद्रमा राकेट प्रक्षेपित किया गया था।यह एक मानव रहित मिशन होगा।
  • इस पर विशिष्ट पेलोड ‘टेस्ला रोडस्टर’ भी होगा जिसे मंगल ग्रह की ओर फायर किया जाएगा।
  • इस रॉकेट में 27 इंजन तथा दोबारा प्रयोग होने वाले तीन कोर भी लगे होंगे जो प्रक्षेपण के पश्चात जमीन पर वापस आ जाएगा।
  • इस रॉकेट का थ्रस्ट 2500 टन का होगा जो कि 18 बोईंग-747 वायुयान के बराबर है।
  • यह सबसे शक्तिशाली रॉकेट दो कारणों से होगा:
    1. 27 मर्लिन इंजनों के द्वारा 5.1 मिलियन पांड का थ्रस्ट सृजित होगा।
    2. इसमें तीन फाल्कन-9 रॉकेट एक-दूसरे से जुड़े होंगे और अंतरिक्ष में 140,000 पाउंड (63,500 किलोग्राम) का कार्गो को प्रक्षेपित करेगा।
    स्पेश एक्स (Space-X) के बारे में
    -दक्षिण अफ्रीकी मूल के अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने स्पेश-एक्स नामक अंतरिक्ष कंपनी की स्थापना 2002 में की थी।
    -इसका उद्देश्य अंतरिक्ष उड़ानों की लागत को कम करना तथा मंगल ग्रह का औपनिवेशीकरण करना है।
    -एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ के भी मालिक हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *